बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कम ही ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जो वाकई बेहतरीन हों । ज्यादातर फिल्में या तो रीमेक हैं या एक ही ढर्रे पर बनाई गई हैं जैसे लगता हों कि स्क्रिप्ट पर कोई काम ही नहीं किया है । उन ‘चुनिंदा फिल्मों’ की सूची में Andhadhun भी शामिल है जिसकी समीक्षा इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे ।
अंधाधुन फिल्म कुछ ऐसा है जिसे देखकर आपके मुंह से बस वाह ही निकलेगा । जब आप उम्मीद भी नहीं कर रहे होंगे, उस समय आपको फिल्म चौंका कर रख देगी । श्रीराम राघवन की अंधाधुन उनकी अबतक की सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म है ।
Andhadhun Movie
Andhadhun एक Crime Thriller Film है जिसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है । भारत में फिल्म 5 October 2018 को रिलीज की गई थी जिसकी कुल अवधि 2 घंटे 18 मिनट है । फिल्म को IMDb पर 8.2/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं Rotten Tomatoes पर फिल्म 100% Fresh है ।
फिल्म की कहानी का नायक आकाश है जो पुणे, मुंबई में रहता है । दूसरों के लिए वह अंधा है जिसे कुछ दिखाई नहीं देता । एक दिन वह एक व्यक्ति के यहां पियानो बजाने जाता है जहां उसके सामने एक हत्या होती है । आकाश को अंधा समझकर हत्यारे उसे जाने देते हैं लेकिन आकाश से रहा नही जाता । वह हत्या की रिपोर्ट पुलिस में लिखवाना चाहता है । पर कैसे ?
Andhadhun Cast
फिल्म के सभी किरदारों ने अपनी अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । खासकर कि आयुष्मान खुराना और तबु की Acting ने फिल्म में जान डाल दी है । फिल्म के सभी किरदार वास्तविक जीवन से उठाए गए हैं जिस वजह से दर्शक फिल्म से जुड़ाव महसूस कर पाते हैं । चलिए एक नजर डालते हैं Andhadhun Cast पर:
Cast | Character |
---|---|
Ayushmann Khurrana | Akash |
Tabu | Simi |
Radhika Apte | Sophie |
Manav Vij | Inspector Manohar |
Anil Dhawan | Pramod Sinha |
Ashwini Kalsekar | Rasika Jawanda |
फिल्म में Manav Vij का किरदार भी महत्वपूर्ण है और इनकी एक्टिंग हमेशा की तरह आकर्षक है । अन्य सभी किरदारों ने भी फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है ।
Andhadhun Review in Hindi
Suspense Movies बनाना आज के दौर में सबसे मुश्किल का काम है । ज्यादातर दर्शक हजारों सस्पेंस से भरी फिल्में देख चुके हैं इसलिए उन्हें हर फिल्म में कुछ नयापन चाहिए । सस्पेंस फिल्म कहकर कुछ भी परोसना फिल्म मेकर्स के लिए बिल्कुल भी फायदे का सौदा नहीं है । हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म Forensic को भी सस्पेंस फिल्म कहकर मार्केट किया गया लेकिन फिल्म का सस्पेंस ‘काफी अजीब’ था ।
परंतु Andhadhun फिल्म की शुरुआत, मध्य और अंत सिर्फ और सिर्फ सस्पेंस और डार्क ड्रामा से भरा पड़ा है । न सिर्फ फिल्म की कहानी डार्क है बल्कि इसमें आपको Dark Comedy भी देखने को मिलेगी । इस Genre में बॉलीवुड डायरेक्टर्स ने कम ही हाथ डाला है लेकिन श्रीराम राघवन ने कमाल का काम किया है ।
दर्शकों को सलाह दी जाती है कि फिल्म के Prologue को बिल्कुल भी Skip न करें । फिल्म के शुरुआती दृश्यों को श्रीराम राघवन ने बड़ी ही चालाकी से फिल्म के अंत में जोड़ा है जो वाकई लाजवाब है । इसके साथ ही फिल्म में कॉमेडी के नाम पर आपको ब्लैक कॉमेडी मिलती है यानि फिल्म के सबसे खतरनाक और वीभत्स दृश्यों को हंसी के माध्यम से पेश करने की कोशिश की गई है ।
फिल्म की Cinematography को पूरे अंक देना पूरी तरह से उचित होगा क्योंकि सस्पेंस और थ्रिलर को बनाने में इसका बहुत योगदान रहा है । फिल्म की सिनेमेटोग्राफी दर्शकों को भ्रम में डालकर अचानक से कुछ चौंकाने वाले दृश्य दिखाती है । फिल्म में K. U. Mohanan ने सिनेमेटोग्राफर के तौर पर दृश्यों के माध्यम से सस्पेंस बरकरार रखने की कोशिश की है जिसमें वे सफल भी हुए हैं ।
फिल्म में Background Score की जितनी तारीफ की जाए, कम है । Cinematography की ही तरह Andhadhun Movie में म्यूजिक ने सस्पेंस और थ्रिलर को बरकरार रखने का काम किया है । इसकी शुरुआत आप Murder Scene से ही देख सकते हैं जब आकाश अपने ठीक सामने होने वाली हत्या के वक्त Intense Music प्ले करता है । Cinema Lovers को फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और साउंड का एक साथ बेहतरीन इस्तेमाल अवश्य पसंद आएगा ।
Andhadhun में आयुष्मान खुराना हमेशा की तरह लाजवाब हैं बल्कि इस फिल्म में उन्होंने पहली बार Suspense Genre के साथ खेलने की कोशिश की है और वे जीत भी गए । तबू ने फिल्म में एक्टिंग के सारे पत्ते खोल दिए हैं । ऐसा लगता है मानों अंधाधुन फिल्म ने उनकी एक्टिंग की परीक्षा ली हो और उसमें वह सौ प्रतिशत खरा उतरती हैं ।
फिल्म का नकारात्मक पहलू Average VFX, Average Editing और सस्पेंस थ्रिलर में जबरदस्ती रोमांस को घुसाना है । सोफी के किरदार में राधिका आप्टे कमाल करती हैं लेकिन पूरी फिल्म देखने के पश्चात ऐसा लगता है कि फिल्म में अगर रोमांस न भी होता तो कोई दिक्कत नहीं होती । फिल्म के कई सीन जबरदस्ती खींचे से लगते हैं लेकिन Overall फिल्म काफी अच्छी है । फाइनल स्कोर:
[yasr_multiset setid=1]
Where to Stream Andhadhun
इंटरनेट पर बार बार Andhadhun Movie Download in Hindi सर्च किया जाता है । लेकिन आपको किसी भी पायरेटेड साइट या प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत यह फिल्म देखने के लिए नहीं पड़ेगी । आप फिल्म को JioCinema पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं । अगर आपके पास जियो सिम है तो आप जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करके फिल्म बड़े ही आसानी से देख सकते हैं ।
इसके अलावा अगर आपने पहले से ही Netflix का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो नेटफ्लिक्स की मदद से भी फिल्म को देख सकते हैं । दोनों ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फिल्म आपको हाई क्वालिटी में मिल जायेगी । अगर आप रूपए खर्च नहीं करना चाहते हैं तो जियो सिनेमा की मदद से फिल्म देख सकते हैं । इसके साथ ही अगर आपको सस्पेंस फिल्में पसंद हैं तो मास्टरपीस Shutter Island का रिव्यू अवश्य पढ़ें:
Final Words
अगर आप बॉलीवुड की कुछ बढ़िया Suspense Thriller Movies की तलाश में हैं तो आपको Andhadhun अवश्य देखनी चाहिए । शुरू से लेकर अंत तक फिल्म में सस्पेंस बरकरार रहता है जिस वजह से आप बिल्कुल भी उबाऊ महसूस नहीं करेंगे । कुछ हिस्सों में फिल्म के कुछ सीन जबरदस्ती थोपे हुए से लगते हैं लेकिन Overall फिल्म आपको अवश्य पसंद आयेगी ।
आपने अगर फिल्म देख ली है तो अपनी सुझबुझ के हिसाब से rating दे सकते हैं । इसके अलावा, आप फिल्म के बारे में क्या राय रखते हैं या आपको फिल्म कैसी लगी यह भी कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं । Andhadhun Movie Review पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ।