हाल के वर्षों में Korean Drama ने पूरी दुनिया में गज़ब की लोकप्रियता हासिल की है । Moon Lovers से लेकर Crash Landing on You तक, कोरियन ड्रामा को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं । इसकी सबसे बड़ी वजह रोचक कहानी के साथ ही रोचक किरदार भी हैं जिनसे दर्शक जुड़ाव महसूस कर पाते हैं ।
अगर आप K-Drama Lover हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी मददगार साबित होगा । इसके साथ ही, अगर आप कोरियन ड्रामा देखने की शुरुआत करना चाहते हैं तो सूची में सिर्फ Best Korean Drama Of All Time जिनसे आप शुरुआत कर सकते हैं । इन्हें आप Netflix, Amazon Prime, Hulu, MX Player पर देख सकते हैं ।
1. Vincenzo
Korean Drama देखने की यात्रा पर निकलना चाहते हैं ? तो इसकी शुरुआत आपको Vincenzo से करनी चाहिए जिसे IMDb पर 8.4/10 की स्टार रेटिंग मिली है । विनसेंजो को Netflix के सबसे Memorable और Popular K-dramas में से एक माना जाता है । इस ड्रामा सीरीज में वह सब कुछ है जिसकी तलाश एक दर्शक करता है – दमदार कहानी, जबरदस्त एक्टिंग और शानदार किरदार ।
Vincenzo कहानी है Korean-Italian Mafia वकील Vincenzo Cassano की । अपने बॉस की मृत्यु के पश्चात वह कोरिया वापस आता है । कोरिया वापस वह सोना की तस्करी के लिए आता है लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है । कोरिया में परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि उसे Babel के खिलाफ युद्ध करना पड़ता है जो कई भ्रष्ट कंपनियों का समूह है ।
2. W: Two Worlds Apart
कम ही ऐसी फिल्में या वेब सीरीज आपको देखने को मिलेंगी जिनमें Romance, Mystery और Science Fiction, तीनों साथ मौजूद हों । इन तीनों का मिश्रण आपको फिल्म W: Two Worlds Apart में देखने को मिलेगा । इस Famous Korean Drama की कहानी Yeon Joo और Kang Chul की है जो एक ही समय में एक ही जगह पर मौजूद होते हुए भी अलग अलग दुनिया में हैं ।
Yeon Joo के पिता एक फेमस कॉमिक बुक क्रिएटर हैं जो एक दिन अचानक से गायब हो जाते हैं । कुछ दिनों बाद Yeon Joo को भी एक व्यक्ति द्वारा किडनैप कर लिया जाता है और उसे दूसरी दुनिया में डाल दिया जाता है । दूसरी तरफ है Kang Chul जो एक करोड़पति होने के साथ ही Shooting में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट है । इन दोनों की कहानियां किस प्रकार एक दूसरे से टकराती हैं, यह देखना दिलचस्प है ।
3. It’s Okay to Not Be Okay
It’s Okay to Not Be Okay अबतक की सबसे सर्वश्रेष्ठ कोरियन ड्रामा सीरीज में से एक है । अगर आप K dramas के प्रति अपनी राय बदलना चाहते हैं तो इस ड्रामा सीरीज को जरूर देखें । कहानी के दो मुख्य किरदार हैं Gang-tae और Moon-young । Gang-tae एक केयरटेकर के रूप में एक हॉस्पिटल में काम करता है । वहां उसकी मुलाकात एक प्रसिद्ध बालकथा लेखक Moon-young से होती है ।
माना जाता है कि Moon-young को Antisocial Personality Disorder है । यह एक ऐसा डिसऑर्डर है जिसमें व्यक्ति बाहरी दुनिया की भावनाओं या अधिकारों की कद्र नहीं करता है और कई बार दूसरों के साथ बुरा बर्ताव करने के बावजूद उसे पछतावा नहीं होता ।
जहां Gang-tae के पास प्यार करने का समय नहीं तो वहीं Moon-young प्यार के बारे में कुछ नहीं जानती । इन दोनों की कहानियां किस प्रकार एक दूसरे से टकराती हैं, यह देखकर आपकी नम हो जायेंगी ।
4. The Legend of the Blue Sea
Park Ji-un द्वारा लिखी The Legend of the Blue Sea की कहानी Unique और Compelling है । लेखक ने कहानी में कुछ नयापन लाने की कोशिश की है जिसमें उन्हें सफलता भी मिली है । इस Korean Drama की कहानी दो किरदार Se-hwa और Joon-jae पर आधारित है । कहानी में थोड़ा बहुत Fantasy इसलिए है क्योंकि Se-hwa एक जलपरी है ।
दूसरी तरफ Joon-jae एक धोखेबाज व्यक्ति है जो शुरुआत में Se-hwa की मदद करता है । लेकिन Se-hwa को Joon-jae से प्यार हो जाता है और वह जलपरी से इंसान बनने की ख्वाहिश व्यक्त करती है । लेकिन क्या यह संभव है ? दोनों की प्रेम कहानी का अंत क्या होगा ? क्या दोनों की प्रेम कहानी पिछले जन्म से जुड़ी हुई है ? इन रोचक प्रश्नों का जवाब आपको Netflix पर मिलेगा ।
5. Start-Up
बढ़िया Drama Script और Character Development से सुसज्जित कोरियन ड्रामा Start-Up आपके वॉच लिस्ट में अवश्य होनी चाहिए । Start-Up के किरदार और उन्हें निभाने वाले एक्टर भी लाजवाब हैं जिस वजह से स्ट्रीम करने का मजा दोगुना हो जाता है । इस Korean Drama की कहानी टेक इंडस्ट्री की दुनिया में संघर्षरत स्टार्ट अप और उनके फाउंडर्स पर आधारित है ।
Seo Dal-mi एक तेज तर्रार लड़की है जो साउथ कोरिया का Steve Jobs बनना चाहती है। उसका सपना है कि उसकी कम्पनी दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कम्पनी में से एक हो । दूसरी तरफ Dal-mi है जिसे पार्ट टाइम नौकरियां करने का अनुभव है और उसके Seo Dal-mi जैसे ख्वाब नहीं हैं । तीसरा किरदार है Do-san जो अब बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका एक बिजनेसमैन है ।
इन तीनों की कहानियां एक दूसरे से किस प्रकार टकराती हैं, यह देखना काफी दिलचस्प है । खासकर कि Do-san और Dal-mi के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है । इस Korean Drama का अंत आपको चौंका कर रख देगा । सीरीज Netflix की मदद से आप देख सकते हैं ।
6. My Name
The Empress Ki, Juvenile Justice, Remarriage & Desires, Mine जैसे कई Korean Drama Series ऐसी हैं जिनमें मुख्य किरदार एक औरत है । My Name कोरियन ड्रामा उनमें से एक है । कहानी है Yoon Ji-woo की जिसके पिता की अचानक मौत हो जाती है । पिता की मौत पर क्रोधित Yoon Ji-woo हत्यारों से बदला लेने के लिए दिन रात तड़पने लगती है ।
Yoon Ji-woo की मदद Dongcheonpa नाम का एक अपराधी समूह करता है जिसका मुखिया Choi Moo-jin है । Choi Moo-jin की मदद से वह पुलिस डिपार्टमेंट ज्वाइन करती है और अपने पिता के हत्यारों की तलाश करने के लिए इन्वेस्टिगेशन शुरू करती है । इस इन्वेस्टिगेशन से चौंकाने वाली बातें पता चलती हैं । यह Thriller Korean Drama आप नेटफ्लिक्स की मदद से देख सकते हैं ।
7. Flower of Evil
अगर आपको Suspenseful Korean Drama देखना पसंद है तो Flower of Evil आपके वॉच लिस्ट में अवश्य होना चाहिए । खुशखबरी की बात तो यह है कि यह कोरियन ड्रामा आप MX Player पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं । कहानी दो किरदारों Baek Hee-sung और Cha Ji-won की है जो पति पत्नी है । Baek Hee-sung अपने बीते हुए कल को Cha Ji-won से छिपाता है जोकि एक डिटेक्टिव है ।
बाहर से देखने में इनका परिवार PERFECT Family के समूह में आता है लेकिन Baek Hee-sung की सच्चाई सबको चौंका कर रख देती है । Cha Ji-won और उसके साथ मिलकर एक केस के सिलसिले में इन्वेस्टिगेशन शुरू करते हैं लेकिन उन्हें जो परिणाम प्राप्त होता है वह साधारण से दिखने वाले Baek Hee-sung के गहरे राज से पर्दाफाश करता है । इस ड्रामा की Opening Scene ही आपको पूरी सीरीज देखने के लिए प्रोत्साहित करेगी ।
8. Sweet Home
Zombies और Monsters की फिल्में और सीरीज पसंद करने वाले दर्शकों को Sweet Home खूब पसंद आयेगी । इस K-Drama की कहानी का मुख्य किरदार Hyun है जिसने एक भयानक एक्सीडेंट में अपने पूरे परिवार को खो दिया है । परिवार को खोने के बाद वह घर छोड़कर एक अपार्टमेंट में रहने लगता है । जल्द ही उसे पता चलता है कि मनुष्य राक्षस में तब्दील हो रहे हैं ।
Interesting Reads:
- Best Turkish Series in Hindi
- Best Biopic Movies in Hindi
- Best Hindi Short Film
- Best Documentary Movies in Hindi
इनका उद्देश्य धरती से मनुष्यता को समाप्त करने का है । अपार्टमेंट्स में रह रहे सभी लोग अंदर ही फंस कर रह जाते हैं क्योंकि बाहर खुलेआम राक्षस घूम रहे हैं । Hyun के साथ ही अन्य लोग अपार्टमेंट में खुद को राक्षसों से छिपाकर रखने की कोशिश करते हैं । लेकिन आखिर जब तक ? कब तक एक ही अपार्टमेंट में रहकर सबकी जरूरतें पूरा हो सकेंगी ? Hyun का अगला कदम क्या होगा ? इन प्रश्नों का जवाब Netflix पर मौजूद है ।
9. Hellbound
Squid Game के बाद अगर किसी Korean Drama को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है तो वह है Hellbound । Dark fantasy Korean Drama देखना अगर आपको पसंद है तो यह सीरीज आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा । क्या हो अगर भविष्यवाणी हो कि आपकी एक निश्चित समय बाद मृत्यु हो जायेगी और मौत की घाट उतारने के लिए आकाश से 3 खूंखार राक्षस पृथ्वी पर आएंगे ।
बिल्कुल ऐसा ही होता है Hellbound कोरियन ड्रामा सीरीज में, जिसका फायदा उठाकर एक धार्मिक संस्था कुकुरमुत्ते की तरह उग आती है । धार्मिक संस्था लोगों के बीच यह संदेश फैला देती है कि राक्षस उन्हें ही मारकर नर्क पहुंचाते हैं जिन्होंने पाप किया है । लेकिन तब लोगों के पास क्या संदेश जाएगा जब यही भविष्यवाणी एक नवजात शिशु के लिए होगी जिसका जन्म अभी अभी हुआ है ? क्या बड़े राज से पर्दा उठेगा ?
10. Descendants of the Sun
8.3/10 की स्टार रेटिंग के साथ Descendants of the Sun ड्रामा सीरीज Korean Drama Lovers का लंबे समय से पसंद बना हुआ है । ड्रामा और रोमांस से भरपूर यह सीरीज प्रेमी जोड़ों को एक साथ देखनी चाहिए । इसकी कहानी दो ऐसे किरदारों पर आधारित है जो एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन साथ रह नहीं सकते ।
यह कोरियन ड्रामा सीरीज एक सेना के जवान और सर्जन के बीच प्यार को खूबसूरती से दर्शकों के सामने रखता है । एक हॉस्पिटल में दोनों एक दूसरे से मिलते हैं और Yoo Shi Jin को Kang Mo Yeon से प्यार हो जाता है । दोनों के बीच प्यार की सुगबुगाहट शुरू ही हुई होती है कि दोनों को एक दूसरे से दूर जाना पड़ता है ।
एक सेना का जवान जिसका कर्तव्य ही दुश्मनों को मौत के घाट उतारना है तो दूसरी तरफ सर्जन जो किसी भी हालत में दूसरों की जान बचाती है । ऐसे में दोनों के बीच कैसे प्यार पनपता है, यह देखना काफी रोमांचक है । यह Romantic Korean Drama आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जायेगी ।
11. Hell Is Other People
ज्यादातर Korean Drama रोमांस और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं । लेकिन कुछेक कोरियन ड्रामा ही ऐसी हैं जिनमें Horror और Thriller का मिश्रण है, Hell Is Other People उनमें से एक है । 7.8/10 की IMDb रेटिंग के साथ यह ड्रामा सीरीज हॉरर कंटेंट देखने वालों को अवश्य पसंद आयेगी । कहानी है Yoon Jong Woo की जो 20 वर्ष का है जो सिओल में एक कंपनी में इंटर्नशिप करने के लिए शिफ्ट होता है ।
सिओल में Eden Studio नाम के एक हॉस्टल में रहने के लिए वह एक कमरा देखता है क्योंकि यह काफी सस्ता था । हॉस्टल सस्ता होने की वजह से यहां की सर्विस काफी खराब है और यहां के लोगों का बर्ताव भी काफी अजीब है । खासकर कि जोंग वू की पड़ोसी Seo Moon Jo काफी डरावनी और अजीबोगरीब है । जल्द ही उसके साथ भी अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगी ।
Conclusion
Korean Drama को दुनियाभर के दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है । Squid Game और All of us are Dead जैसी बेहतरीन वेब सीरीज ने दर्शकों पर सबसे ज्यादा प्रभाव डाला । इसकी सबसे मुख्य वजह Unique Story, Interesting Characters और Talented Cast है । अगर आप Korean Drama Lover हैं तो ऊपर दी गई सीरीज आपको अवश्य पसंद आएंगी ।
निकट भविष्य में अन्य Best Korean Drama 2022 को जोड़ा जाएगा । अगर आप चाहते हैं कि आपकी पसंदीदा कोरियन ड्रामा को इस सूची में स्थान दिया जाए तो कॉमेंट सेक्शन में नाम जरूर ड्रॉप करें । आप सूची में शामिल किसी भी सामग्री का कॉमेंट सेक्शन में समीक्षा भी कर सकते हैं ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।