दुनियाभर में कुछ ही फिल्म डायरेक्टर्स ऐसे हैं जिनकी फिल्में देखना एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है । इनकी Storytelling, Film Making Techniques, Visual Appeal सबसे अलग और अनूठी होती है । इस आर्टिकल में हम उन चुनिंदा फिल्म डायरेक्टर्स में से एक Christopher Nolan की बात करेंगे ।
न सिर्फ आपको इनकी फिल्मों की जानकारी दी जायेगी बल्कि साथ ही आपका इनसे परिचय भी कराया जायेगा । अगर आपने क्रिस्टोफर नोलन की कोई एक भी फिल्म देखी है तो आप अवश्य ही इनकी अन्य बेहतरीन फिल्मों को देखने के लिए उतावले हो रहे होंगे ।
इन्होंने अबतक कुल 16 फिल्में बनाई हैं और इनमें से ज्यादातर फिल्मों को दुनियाभर के दर्शकों का भरपुर प्यार मिला है । सभी फिल्मों को एक क्रम में नीचे अंकित किया गया है, OpCritic के हिसाब से सबसे ऊपर सूचीबद्ध की गई फिल्म सबसे बेहतरीन है । आप इन फिल्मों को कैसे देख सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी जायेगी ।
Christopher Nolan के बारे में
Hollywood Industry में क्रिस्टोफर नोलन का नाम बहुत बड़ा है । ऐसा माना जाता है कि अगर कोई फिल्म Christopher Nolan द्वारा निर्देशित रिलीज की जा रही है तो उसका बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करना लगभग जरूरी सा हो जाता है । ये एक British-American Film Director है जिनका जन्म 30 जुलाई 1970 को हुआ था ।
इनकी फिल्में अबतक Worldwide Box Office पर US$5.7 billion की कमाई कर चुकी हैं । क्रिस्टोफर नोलन की फिल्में इतनी Detailed और Mind Bending होती हैं कि इन्हें कुल 11 Academy Awards मिल चुके हैं । इसके साथ ही इनकी फिल्मों को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए 36 बार नॉमिनेट भी किया गया है ।
वे न सिर्फ हॉलीवुड और विदेशी दर्शकों के पसंदीदा रहे हैं बल्कि भारतीय दर्शक भी इन्हें खूब पसंद करते हैं । जैसे कि आप खुद को ही देख लीजिए, क्रिस्टोफर नोलन की बेहतरीन फिल्मों पर OpCritic की जानकारी को आप कितने चाव से पढ़ रहे हैं । वर्ष 2023 में इनकी फिल्म Oppenheimer आ रही है और इस फिल्म को लेकर चर्चाएं अभी से शुरू हो चुकी हैं । तो अब चलिए एक बार Christopher Nolan Must Watch Movies पर भी नजर डाल लेते हैं ।
1. The Dark Knight
Christopher Nolan Best Movies की चर्चा जब भी की जाती है तो सबसे पहला नाम The Dark Knight का आता है । फिल्म को भारी सफलता इसके हीरो किरदार से नहीं बल्कि इसके विलेन किरदार की वजह से मिली । कम ही ऐसी फिल्में होती हैं जिनमें लोग हीरो से भी ज्यादा विलेन को पसंद करने लगते हैं, The Dark Knight उनमें से एक है ।
फिल्म की शुरुआत Batman से होती है जो Gotham के द्वारा किए जा रहे संगठित आपराधिक कार्यों पर रोक लगाने और इसमें शामिल लोगों को पकड़ना शुरू करता है । इससे गोथम को भारी नुकसान होता है और इसलिए वे एक जोकर को काम पर लगाते हैं ।
जोकर उन्हें दिलासा देता है कि वह बैटमैन को मार देगा और इस शहर को घुटने पर ला कर रहेगा । फिल्म में विलेन किरदार जोकर Psychopathic Criminal Mastermind है जो आपको नकारात्मक तरीके से ही सही, लेकिन खूब पसंद आयेगा । तो क्या जोकर अपने किए वादे को निभा पाएगा ? क्या बैटमैन जोकर को हरा पाएगा ? फिल्म देखकर इन प्रश्नों का उत्तर आपको मिल जायेगा ।
2. The Prestige
The Prestige फिल्म उन लोगों को अवश्य देखनी चाहिए जिन्हें सस्पेंस और थ्रिलर पसंद है । जादुई दुनिया से भरपूर Christopher Nolan की यह फिल्म storytelling का एक बढ़िया उदाहरण है । दो जादूगर जो एक दूसरे के दुश्मन हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, किस प्रकार मुसीबतों में पड़ते हैं यह देखना काफी रोचक है ।
Christopher Nolan ने फिल्म को कुछ यूं डायरेक्ट किया है कि फिल्म के कई हिस्से आपको काफी चौंका देते हैं । पूरी फिल्म में उन्होंने कई जगहों पर संकेत छोड़े हैं जिन्हें आसानी से देखा/समझा जा सकता है लेकिन फिर भी फिल्म का Climax आपको अपने सीट से उठने पर अवश्य मजबूर कर देगी । द प्रेस्टीज को क्रिस्टोफर नोलन ने कुछ इस प्रकार तैयार किया है कि आप खुद को इसे दोबारा देखने से नहीं रोक पाएंगे ।
3. Interstellar
Interstellar Movie को Christopher Nolan की अबतक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है । फिल्म का अंत भले ही उदासी से भरा हो लेकिन इसकी कहानी काफी दमदार है । Science Fiction में रुचि रखने वाले दर्शकों को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए ।
Interstellar कहानी है Matthew McConaughey और Anne Hathaway की जो वार्महोल की मदद से दूसरी दुनिया में जाने का प्रयास करते हैं ताकि वे पता लगा सकें कि पृथ्वी के अलावा अन्य कहीं जीवन संभव है या नहीं । फिल्म की शुरुआत में ही देखा जा सकता है कि धरती अब रहने लायक ग्रह नहीं रह गई है और दुनियाभर में लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं । ऐसा लगता है कि मानवता का अंत हो जाएगा ।
Christopher Nolan ने फिल्म में कई वैज्ञानिक सिद्धांतों का जिक्र किया है लेकिन आपको अंत तक कोई भी plot hole दिखाई नहीं देगा । यानि फिल्म बड़ी ही सावधानी से तैयार की गई है और इसके Visual Effects के साथ ही Cinematography कमाल की है । फिल्म सिर्फ एक नए जिंदा रहने लायक ग्रह की तलाश करने के बारे में नहीं बल्कि मानवीय भावनाओं और रिश्तों के बारे में भी है ।
4. Inception
फिल्म की कहानी जानकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Christopher Nolan कैसी फिल्मों का चुनाव करते हैं और उन्हें किस प्रकार निर्देशित करते हैं कि दर्शक दांतों तले अंगुलियों दबाने को मजबूर हो जाएं । तो फिल्म की कहानी कुछ High Tech चोरों की है जो लोगों के सपने में जाते हैं और उनके सपनों से महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करते हैं ।
अब उन्हें एक नया प्रोजेक्ट मिला है जिसमें उन्हें एक व्यक्ति के दिमाग में सबसे पहले विचार डालना है । इसके बाद उन्हें उस व्यक्ति के सपने के ढेरों परतों के अंदर जाना होगा ताकि उन्हें कोई पकड़ न सके क्योंकि अन्य हाई टेक लोग भी इनपर नजर बनाए हैं । यानि इन्हें व्यक्ति के अंदर एक सपने का निर्माण करना है, उस सपने में एक अन्य सपने का निर्माण करना है और ठीक ऐसा ही कई बार करते रहना है ।
लेकिन इस बीच उन्हें दुश्मनों की चालों के साथ ही साथ सपने की गहराई से भी बचना होगा अन्यथा वे सभी मारे जायेंगे या सपने में ही फंस कर हमेशा के लिए रह जायेंगे । ऐसी बेहतरीन कहानियों का चुनाव करना, उन्हें सच में बदलना और बॉक्स ऑफिस पर $825 million से भी ज्यादा की कमाई करना Christopher Nolan के ही बस की बात है ।
5. Memento
क्या आपने कभी गजनी फिल्म देखी है, आमिर खान वाली ? अगर हां तो बस समझ लीजिए कि दोनों फिल्मों की कहानी लगभग एक जैसी ही है । बल्कि गजनी फिल्म मीमेंटो से ही प्रेरित होकर बनाई गई थी । फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो Anterograde Amnesia से पीड़ित है । इस बीमारी सी पीड़ित होने पर व्यक्ति नई यादें नहीं बना सकता और पुरानी यादें भी उसके लिए धुंधली हो जाती हैं ।
यह व्यक्ति Leonard Shelby है जो इंश्योरेंस इन्वेस्टिगेटर के तौर पर काम करता है । अचानक से एक दिन उसकी पत्नी को कुछ लोग मिलकर मार देते हैं और लियोनार्डो शेल्बी के पास मात्र उसकी पत्नी की मौत की कुछ धुंधली यादें ही बचती हैं । अब वह अपने शरीर पर बने टैटू और तस्वीरों के ही सहारे उन लोगों की तलाश करता है जिन्होंने उसकी पत्नी की हत्या की थी ।
यह फिल्म Christopher Nolan Best Movies की सूची में गिना जाता है क्योंकि इसकी कहानी तो एकदम अलग और रोचक है ही, साथ ही दर्शकों के सामने इसे पेश करने का तरीका भी बेहद खास है । मेमेंटो फिल्म की मुख्य समस्या ही कुछ ऐसी है जिसे कम ही डायरेक्टर हाथ लगाना चाहेंगे लेकिन यहां भी क्रिस्टोफर नोलन कमाल करते हैं ।
6. Tenet
क्या आपने कभी Netflix पर मौजूद Dark Web Series देखी है ? जितनी complexity डार्क वेब सीरीज में हैं, लगभग उतनी ही ज्यादा जटिलता आपको Tenet में भी देखने को मिलेगी । फिल्म का कॉन्सेप्ट आपको एकदम अलग भले न लगे लेकिन इसकी Storytelling और Climax वाकई कमाल का है । हालांकि आपको फिल्म देखते समय इसकी छोटी छोटी जानकारियों पर विशेष ध्यान देना होगा ।
ठीक Dark की ही तरह अगर आप हर बारीकी को ध्यान से समझते हुए नहीं चलते हैं तो आपको फिल्म नहीं समझ आएगी । फिल्म में Time Travel के कांसेप्ट को बड़ी ही बारीकी के साथ बुना गया है और इसके विजुअल्स वाकई कमाल के हैं ।
Christopher Nolan की पिछली दो फिल्में Inception और Interstellar भी दिमाग को घुमाने वाली फिल्में हैं और ऐसी फिल्मों में क्रिस्टोफर नोलन को महारत हासिल हो चुकी है । हालांकि कई क्रिटिक्स ने फिल्म को कम रेटिंग्स दी हैं लेकिन फिर भी एक बार फिल्म अवश्य देखी जा सकती है ।
7. Man of Steel
Man of Steel क्रिस्टोफर नोलन की अगली मास्टरपीस है जिसमें Superhero के कांसेप्ट को इंट्रोड्यूस किया गया है । फिल्म का Cinematic Experience वाकई लाजवाब है और जिस प्रकार के कहानी आगे बढ़ती है वह रोमांचक है । फिल्म आपको बिल्कुल भी उबाऊ महसूस नहीं कराती और कहीं न कहीं फिल्म वास्तविक जीवन से जुड़ाव भी महसूस कराती है ।
फिल्म Clark के बारे में है जिसे एकदिक अचानक से अपनी अद्भुत शक्तियों का पता चलता है । शक्तियां प्राप्त होने के बाद वह इस सोच में पड़ जाता है कि आखिर वह है कौन और यह शक्तियां उसके पास कैसे आईं ? वह अपने मूल के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाता है । वह पृथ्वी पर जीवन जीने और अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करता है ।
लेकिन उसके जैसी ही अदभुत शक्तियों वाले अन्य लोग पृथ्वी और Clark पर हमला कर देते हैं । वे पृथ्वी पर कब्जा करने के उद्देश्य से हमला करते हैं । अब Clark की प्रतिक्रिया क्या होगी और वह किस प्रकार से फिल्म को बचाएगा, यह देखना काफी रोचक है । इसे हम Christopher Nolan Best Movie So Far का दर्जा तो नहीं दे सकते, लेकिन आप एक बार फिल्म जरूर देख सकते हैं ।
Conclusion
30 July 1970 को जन्मे 52 वर्षीय Christopher Nolan दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़े नाम हैं । कुल 11 Academy Awards प्राप्त क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म Oppenheimer वर्ष 2023 में रिलीज होने वाली है, जिसका भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है । यह एक War फिल्म होगी और इसके केंद्र में एटॉमिक बॉम्ब और युद्ध होगा ।
Interesting Reads:
- Satyajit Ray की जीवनी और निर्देशन
- Cannes Film Festival क्या है ?
- What is Feature Film in Hindi
- Acting क्या है ?
- What is Biopic in Hindi
- Cinematography Explained in Hindi
OpCritic ने जितनी फिल्मों को ऊपर लिस्ट किया है, इन्हें आप Netflix और Amazon जैसे प्लेटफार्म पर बड़े ही आसानी से देख सकते हैं । हालांकि इनकी फिल्में देखने का असली मजा थिएटर में ही आता है तो अगर आपके आसपास कभी Christopher Nolan Movies दिखाई जाए तो उन्हें बिल्कुल भी मिस नहीं कीजिएगा ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।