Capitalist Mindset के विरोध में बनी फिल्म Fight Club न सिर्फ अपना पक्ष सही ढंग से रखती है बल्कि क्लाइमैक्स में हैरान करके भी रख देती है । डायरेक्टर David Fincher का यह कमाल ही है कि फिल्म वर्ष 1999 में रिलीज होने के बावजूद आज भी एकदम नई लगती है । फाइट क्लब नाम से ही एक उपन्यास Chuck Palahniuk लिखी गई थी जिसे आधार बनाकर फिल्म तैयार की गई ।
यह डेविड फिंचर का ही जादू है कि फिल्म देखने और उपन्यास पढ़ने के पश्चात आपको दोनों में कोई खास अंतर नहीं नजर आता । रोचक किरदार, बढ़िया डायलॉग और अच्छी स्टोरीटेलिंग से भरपूर यह फिल्म उम्मीद है कि आपको भी खूब पसंद आयेगी । हालांकि बस आपसे एक ही अनुरोध है कि फाइट क्लब को अपने नजरिए से नहीं बल्कि किरदारों के नजरिए से देखने की कोशिश कीजिएगा ।
Fight Club (1999)

Fight Club वर्ष 1999 में रिलीज हुई एक Thriller Movie है जिसे हॉलीवुड के महान डायरेक्टर डेविड फिंचर ने डायरेक्ट किया है । यह फिल्म Chuck Palahniuk द्वारा इसी नाम से लिखी गई उपन्यास पर आधारित है । 2 घंटे 19 मिनट की इस फिल्म में Brad Pitt और Edward Norton मुख्य भूमिका में हैं ।
फाइट क्लब बिल्कुल भी किसी फाइट क्लब या मारपीट पर आधारित फिल्म नहीं है । बल्कि यह फिल्म दिखाती है कि किस प्रकार हम सभी मॉडर्न माइंडसेट के गुलाम बन चुके हैं और पूंजीवादी व्यवस्था द्वारा शोषित किए जा रहे हैं । इसके इतर फिल्म कभी हार न मानने, अंतिम समय तक अपना बेस्ट देने और खुद को समझने की सीख भी देती है । फाइट क्लब की अहम जानकारियां:
फिल्म | फाइट क्लब |
डायरेक्टर | डेविड फिंचर |
फिल्म अवधि | 2 घंटे 19 मिनट |
शैली | Thriller/Drama |
रिलीज तिथि | 11 नवंबर 1999 |
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | 10.12 करोड़ डॉलर |
Fight Club Storyline in Hindi
Fight Club की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो Automobile Recall Specialist का काम करता है । वह अपने काम से बिलकुल खुश नहीं है और घिसी पीटी जीवन व्यतीत करता है । सबसे मुख्य बात यह है कि उसे insomnia है । यह ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति को नींद नहीं आती है चाहे वह कितनी भी कोशिशें कर ले । इस बीमारी को सही करने के लिए वह Self Help Groups को ज्वाइन करता है ।
ये सेल्फ हेल्प उन लोगों को अपने यहां स्थान देते हैं जिन्हें कई बीमारियां हैं यानी Edward झूठ बोलकर इस ग्रुप को ज्वाइन करता है । लेकिन एक दिन उसे एक गायिका मिलती है जो एडवर्ड की ही तरह झूठ बोलकर सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी है । इससे एडवर्ड को दिक्कत होने लगती है और वे दोनों अलग अलग ग्रुप चुन लेते हैं और एक दूसरे को परेशान न करने का वादा करते हैं ।
फिर एक दिन वह फ्लाइट में Tylor नाम के एक व्यक्ति से मिलता है जिसके बाद उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है । उसके अगले ही दिन Edward का पूरा घर एक ब्लास्ट में बर्बाद हो जाता है । ऐसे में वह अपने जीवन की नई पारी Tylor के साथ रहने से शुरू करता है । दोनों ही Consumerism और Capitalist Mindset के खिलाफ हैं और इसलिए वे मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई छेड़ते हैं । लेकिन फिल्म का अंत कुछ इस तरह से होता है जो आपको चौंका कर रख देगा ।
Fight Club Review in Hindi
फिल्म 21 वर्ष पहले रिलीज की गई थी लेकिन कई दर्शक आज भी फिल्म को सही तरीके से समझने में असफल हो जाते हैं । यह फिल्म बिल्कुल भी किसी Fight Club या WWE जैसे कांसेप्ट पर आधारित नहीं है । फिल्म का मुख्य केंद्र Consumerism और Capitalism के खिलाफ लड़ाई है । फिल्म का मुख्य संदेश वे कार्य करना है जिन्हें करना नामुमकिन लगता हो और अपने कंफर्ट जोन से निकलना हो ।
सबसे पहले हम बात करेंगे Fight Club में Acting की जोकि वाकई काफी अच्छी है । खासकर कि Brad Pitt की एक्टिंग और टायलर का किरदार आपको काफी पसंद आयेगा । इसके अलावा Edward Nortan भी अपनी भूमिका को काफ़ी बेहतरीन तरीके से निभाते हैं । फिल्म में कम से कम किरदारों को ही रखा गया है और ज्यादा फोकस कहानी की मूल भावना को समझाने पर केंद्रित है ।
Direction के नजरिए से देखें तो David Fincher की अबतक की सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में फाइट क्लब एक है । अक्सर ऐसा होता है कि डायरेक्टर जब किसी उपन्यास को परदे पर उतारने की कोशिशें करते हैं तो कुछ न कुछ खामी रह ही जाती है । लेकिन डेविड फिंचर ने बड़ी ही बारीकी से सभी किरदारों और कहानियों को बिल्कुल उपन्यास जैसे ही गढ़ा है । उन्होंने Characterisation पर काफी ध्यान दिया है जिसकी वजह से इसके किरदार काफी appealing लगने लगते हैं ।
इसके बाद Jeff Cronenweth की Cinematography की बात करें तो वह भी कमाल की है । बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग कहानी की मूल भावना को दर्शकों तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करते हैं । इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक और क्लाइमैक्स में बजता Where is my mind वाकई खूबसूरत है । कई दर्शकों को फिल्म की कहानी और मैसेज देने का तरीका अजीब भी लगा । लेकिन OpCritic की तरफ से हम फिल्म को 4.3/5 की रेटिंग देते हैं ।
Where to Stream Fight Club in Hindi
अगर आप इंटरनेट पर Fight Club Movie Download in Hindi कीवर्ड खोज रहे हैं तो इसका उत्तर है Amazon Prime Video । आप अमेजन प्राइम वीडियो की मदद से फिल्म को देख सकते हैं या डाउनलोड भी कर सकते हैं । आप बेहद ही कम दाम में अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेकर Fight Club online stream कर सकते हैं ।
- Shutter Island Movie Review in Hindi
- Don’t Breathe Movie Review in Hindi
- Bird Box Story Explained in Hindi
- Parasite Movie Review & Storyline
- Pursuit of Happyness Review in Hindi
फिल्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है इसलिए आप आसानी से इसे देख सकेंगे । साथ ही अगर आपको जरूरत है तो Subtitles भी ऑन कर सकते हैं लेकिन फाइट क्लब हिंदी डबिंग वाकई कमाल की है । आप नीचे दिए स्ट्रीम बटन से सीधे अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म की मदद से फिल्म देख सकते हैं ।
Watch Fight Club on Amazon Prime Video
Conclusion
अगर आप फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो आपसे अनुरोध है कि कृपया किरदारों के नजर से इसे देखें । इससे आपको फिल्म बिल्कुल भी फालतू या इसका मैसेज बिल्कुल भी अजीब नहीं लगेगा । अगर आपने फिल्म देख ली है तो आप कॉमेंट करके बता सकते हैं कि आपका फाइट क्लब देखने का अनुभव क्या रहा ।
इसके साथ ही अगर आपको यह रिव्यू आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें । अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो अभी Amazon Prime की मदद से इसे देख सकते हैं ।