मनोरंजन जगत में आपने अक्सर सुना होगा कि कोई फिल्म फ्लॉप होने की वजह से प्रोड्यूसर का करोड़ों रूपया डूब गया । इसके अलावा आपने यह भी सुना होगा कि किसी एक्टर ने एक्टिंग के साथ साथ अब फिल्म प्रोडक्शन में भी कदम रखा है । पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये Film Producer क्या होता है और कैसे बनें ?
आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि एक फिल्म प्रोड्यूसर पूरी फिल्म का बॉस होता है । हो सकता है कि आपने अभी तक फिल्म डायरेक्टर को फिल्म का मुखिया माना हो, लेकिन सबकुछ असल में एक प्रोड्यूसर के ही इशारे पर होता है । पर क्यों ? फिल्म प्रोड्यूसर क्या कार्य करते हैं, इनकी सैलरी कितनी होती है और कोर्स कौनसा करें ?
इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको विस्तारपूर्वक दिया जायेगा । अगर आप एक फिल्म प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा । अंत में आपको भारत के Top Film Producer की सूची के साथ ही डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में क्या अंतर होता है, इसकी भी जानकारी दी जायेगी ।
Film Producer क्या है ?
Film Producer किसी भी फिल्म के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है और फिल्म की कहानी को तैयार करने से लेकर उसकी मार्केटिंग तक का सारा जिम्मा उठाता है । फिल्म की सही स्क्रिप्ट तलाशना, डायरेक्टर्स और एक्टर्स को हायर करना और फिल्म निर्माण में लगने वाले सभी खर्चे को वहन करने की जिम्मेदारी फिल्म निर्माता की ही होती है ।
खासकर कि एक Film Director और Screenwriter को हायर करना फिल्म प्रोड्यूसर के ही जिम्मे होता है । कई बार एक प्रोड्यूसर भी किसी Production Company के लिए काम कर रहे होते हैं तो कई बार स्वतंत्र रूप से । फिल्म से जुड़े सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेने की क्षमता इन्हीं के हाथों में होती है क्योंकि फिल्म निर्माण में सारा पैसा इन्हीं का लगा होता है ।
उदाहरण के तौर पर, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Pathaan को ही ले लीजिए । इस फिल्म के प्रोड्यूसर का नाम आपने अवश्य सुना होगा, आदित्य चोपड़ा । Yash Raj Films देश की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी में से एक है और इसी कंपनी के सीईओ हैं आदित्य चोपड़ा । फिल्म में लगा सारा पैसा इन्हीं का है और इसलिए फिल्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय भी इन्होंने ही लिए होंगे ।
Types of Film Producer
एक Film Producer के भी कई प्रकार होते हैं और जब बड़ी फिल्में बनाई जाती हैं तो कई अलग प्रकार के प्रोड्यूसर एक साथ काम करते हैं । खासकर कि जिन फिल्मों को बनाने में बहुत पैसा खर्च होता है और ज्यादा समय लगता है, ऐसी फिल्मों में कई फिल्म प्रोड्यूसर होते हैं । चलिए संक्षेप में इनके बारे में समझते हैं और यह भी जानते हैं कि फिल्म प्रोड्यूसर का क्या काम होता है:
1. Co-producer
एक Co-producer का कार्य मुख्य फिल्म निर्माता के साथ मिलकर प्रोजेक्ट को पूरा करना होता है । यानि जो कार्य एक प्रोड्यूसर को मिले होते हैं, उन्हीं कार्यों को एक को प्रोड्यूसर भी करता है । कह सकते हैं कि ये तरह से सलाहकार की तरह फिल्म निर्माता के साथ रहते हैं और फिल्म निर्माण से जुड़ी हर प्रक्रिया में मदद करते हैं ।
आमतौर पर ये फिल्म के Finance और Casting में मुख्य Film Producer की मदद करते हैं । इन्हें second line producers भी कहा जाता है । कई बार ऐसा होता है कि फिल्म को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक ही प्रोड्यूसर काफी नहीं होता है, ऐसे में एक Co-producer फाइनेंशियर की तरह ही काम करते हैं ।
2. Field Producer
एक Field Producer का कार्य मुख्य रूप से स्टूडियो के बाहर होने वाले शूटिंग्स को अरेंज करना होता है । वे स्टूडियो से बाहर होने वाले शूटिंग की सभी जरूरतों का ख्याल रखते हैं । इसे आसान से उदाहरण की मदद से समझिए, मान लेते हैं कि कोई फिल्म है जिसकी शूटिंग स्टूडियो से बाहर किसी पहाड़ पर होनी है ।
ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र में स्टूडियो से बाहर होने वाली शूटिंग के लिए स्टूडियो की ही तरह ढेर सारी व्यवस्थाएं करनी होंगी जैसे लाइट्स, कैमरा, रहने खाने का व्यवस्था इत्यादि ।
3. Line Producer
Film Producer Types की सूची में अगला नाम लाइन प्रोड्यूसर का है । एक लाइन प्रोड्यूसर का कार्य फिल्म के निर्माण में आने वाली किसी भी दिक्कत का समाधान करना और जरूरी मानव संसाधन की व्यवस्था करना होता है । इसके अलावा एक प्रोड्यूसर के पास करोड़ों रुपए हो सकते हैं लेकिन कई बार Film Making के हर तत्व की जानकारी नहीं होती है ।
इसलिए एक Line Producer फिल्म निर्माण की हर बारीकियों पर नजर रखता है और यह सुनिश्चित करता है कि निर्माण प्रक्रिया में कोई बाधा न आ सके । कई बार फिल्म क्रेडिट्स में एक लाइन प्रोड्यूसर को Produced By की कैटेगरी में रखा जाता है ।
4. Executive Producer
किसी फिल्म निर्माण में कई बार legal issues हो जाते हैं तो वहीं फाइनेंस का सही ढंग से इस्तेमाल हो रहा हो इसके लिए accounting भी की जाती है, इन सबका जिम्मेदार एक Executive Producer ही होता है । फंड्स का सही तरीके से इस्तेमाल करना और उसे सुरक्षित करने से लेकर फिल्म निर्माण के दौरान Royalties और Copyrights का भी ध्यान रखना एक एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का ही कार्य होता है ।
कई बार ये scripting और marketing में भी अपना हाथ लगाते हैं । एक फिल्म में एक्जीक्यूट प्रोड्यूसर बेहद ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि कई बार पूरी फिल्म निर्माण प्रक्रिया को सुपरवाइज करना इन्हीं की जिम्मेदारी होती है ।
Film Producer कैसे बनें ?
उम्मीद है कि अबतक आप समझ चुके होंगे कि फिल्म प्रोड्यूसर क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते हैं । अगर आप खुद एक फिल्म प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ बेहद ही जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा । तो चलिए जानते हैं कि Film Producer कैसे बनें:
1. Film Making की कला सीखना जरूरी
अगर आप एक बेहतरीन फिल्म प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं तो आपको फिल्म मेकिंग भी सीख लेनी चाहिए । इससे आपको फिल्म निर्माण के पहले, निर्माण के दौरान या उसके पश्चात कोई भी बेवकूफ नहीं बना सकेगा । इसके साथ ही आप जब फिल्म निर्माण के महत्वपूर्ण तत्वों की जानकारी रखेंगे तो बेहतर फिल्म निर्माण में भी फाइनेंस के इतर सहयोग देंगे ।
आखिरकार फिल्म हिट होती है तो फायदा आपका ही है और अगर फ्लॉप होती है तो भी नुकसान आपका ही है । इसलिए अगर आप खुद एक डायरेक्टर के समान फिल्म निर्माण की समझ विकसित करेंगे तो आपको ही फायदा होगा । इसके लिए आप NSD में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं या किसी अन्य फिल्म स्कूल से फिल्म निर्माण में डिग्री हासिल कर सकते हैं ।
2. शूटिंग सेट पर समय बिताएं
Film Producer बनने के क्रम में सबसे पहले आपको दूसरों को देखकर सीखना चाहिए । जब आप किसी अच्छे फिल्म स्कूल से फिल्म निर्माण से संबंधित कोर्स करेंगे तो अवश्य ही आपके कनेक्शन बनेंगे । इससे संभव है कि आपको शूटिंग सेट पर समय बिताने और एक फिल्म निर्माता के काम को समझने का भी मौका मिले ।
इसके अलावा अगर आप सीधे शूटिंग सेट पर समय बिताना या एक फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर Field Experience प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Internship भी कर सकते हैं । आप Internshala जैसी अन्य कई साइटों की मदद से Film Producer Internship की तलाश कर सकते हैं । इससे आपको फिल्म निर्माण में काफी सहायता मिलेगी ।
3. किसी शॉर्ट फिल्म को प्रोड्यूस करें
अब जबकि आपने Film Production की ठीकठाक जानकारी प्राप्त कर ली है तो अब बारी है उस जानकारी को व्यवहार में बदलने का । आपकी फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर शुरुआत एक Short Film से होनी चाहिए । यह आप अपने कॉलेज के दिनों में भी कर सकते हैं और अपने पोर्टफोलियो में वृद्धि कर सकते हैं ।
एक शॉर्ट फिल्म तैयार करने की वजह से न सिर्फ आपका पोर्टफोलियो बेहतर बनेगा बल्कि आप फील्ड अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे । दुनियाभर में कई शार्ट फिल्म से संबंधित प्रतियोगिताएं और अवार्ड्स शो रखे जाते हैं । ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप एक बेहतरीन शॉर्ट फिल्म बनाकर इन प्रतियोगिताओं में भाग लें । इससे न सिर्फ आपका कनेक्शन मजबूत होगा बल्कि इससे आपके पोर्टफोलियो में जबरदस्त इजाफा होगा जिसका फायदा आपको काम ढूंढने में होगा ।
4. Film City की ओर रुख करें
अगर आपने Entertainment की दुनिया में कदम रखने का मन बना लिया है तो एक बात तय मानिए, आपको वास्तविक ग्रोथ वहीं होगी जहां सिनेमा जगत से जुड़ी लगभग सभी घटनाएं घटती हों । भारत में जब ऐसे शहर के बारे में हम सोचते हैं तो एक ही नाम सामने आता है और वह है मुंबई । सिनेमा जगत में काम करने के इच्छुक मुंबई इसलिए ही जाते हैं क्योंकि वहां संभावनाएं और सीख दोनों मिलती है ।
इसलिए अगर आप एक Film Producer बनने की इच्छा रखते हैं तो आपको सुझाव दिया जाता है कि मुंबई अवश्य जाएं । यहां न सिर्फ आपको एक फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर कई मौके मिल सकते हैं बल्कि आपका कनेक्शन भी बनेगा और आपका पोर्टफोलियो भी । सिनेमा जगत में सबसे जरूरी है कनेक्शंस यानि अगर आपका कनेक्शन नहीं तो आपका कैरियर नहीं ।
5. Production Assistant का काम खोजना शुरू करें
अबतक आप फिल्म निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां और अनुभव प्राप्त कर चुके होंगे । अब बारी है उस अनुभव को काम पर लगाने की यानी फिल्म निर्माण में एक सहायक के तौर पर काम ढूंढने की । एक प्रोडक्शन असिस्टेंट फिल्म निर्माण में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जैसे स्क्रिप्ट प्रिंटिंग करना, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की सभी जरूरतों का ख्याल रखना, शूटिंग सुचारू रूप से चले इसके लिए जरुरी चीजें सप्लाई करना इत्यादि ।
ध्यान रखें कि फिलहाल आप सिनेमा जगत में पैठ बनाने की फिराक में हैं इसलिए यह कभी न दिमाग में आने दें कि यह काम छोटा है । किसी भी क्षेत्र में शुरुआत छोटे स्तर से ही होती है और खासकर कि फिल्म जगत में एंट्री करने का सबसे बढ़िया तरीका एक आम इंसान के लिए यही है कि वे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को मक्खन लगाएं और उनको एसिस्ट करें ।
6. अंत में खुद Film Production शुरू कर दें
एक समय बाद अगर आपको अच्छा काम मिलना शुरू हो गया तो आप financially stable हो जायेंगे । एक फिल्म प्रोड्यूसर बनने के लिए सबसे जरूरी है पैसा अगर आप स्वतंत्र होकर काम करना चाहते हैं तो । इसलिए जब आपकी फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर हो जाए तो आपको छोटे मोटे फिल्म प्रोजेक्ट्स को प्रोड्यूस करना भी शुरू कर देना चाहिए ।
इसके लिए सबसे पहले आपको एक फिल्म डायरेक्टर की तलाश करनी होगी और साथ ही Screenwriters की भी, ताकि आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर सकें । एक बात का ध्यान रखें कि आप अकेले डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी, एक्टिंग, कोरियोग्राफी, स्क्रीनराइटिंग आदि नहीं कर सकते । आप ज्यादा से ज्यादा फिल्म निर्माण और निर्देशन एक साथ कर सकेंगे, इसलिए कुछ लोगों को प्रोजेक्ट से जोड़ना काफी महत्वपूर्ण है ।
Director और Producer क्या अंतर है ?
एक Film Director का मुख्य कार्य किसी फिल्म के कलात्मक तत्वों को नियंत्रित करने और फिल्म निर्माण की पूरी देखरेख करता है । फिल्म में सिनेमेटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, एक्टिंग, कोरियोग्राफी आदि की जिम्मेदारी भी एक डायरेक्टर का ही होता है तो वहीं एक प्रोड्यूसर फिल्म बनाने वाले कुल खर्च की जिम्मेदारी लेता है और फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को हायर करता है ।
एक डायरेक्टर मुख्य रूप से फिल्म बनाने के लिए जिम्मेदार होता है, उसे फिल्म निर्माण से जुड़ी हर बारीकियों पर ध्यान देना होता है । लेकिन वह फिल्म में खुद का फंड नहीं लगाता और न ही वह फिल्म के मुनाफे या नुकसान से सीधे तौर पर जुड़ा होता है । लेकिन एक प्रोड्यूसर का सारा पैसा फिल्म निर्माण में लगता है इसलिए वह फिल्म के हिट या फ्लॉप होने पर सीधे तौर पर प्रभावित होता है ।
Film Production Course in Hindi
अगर आप एक अनुभवी और समझदार Film Producer बनना चाहते हैं तो आवश्यक है कि इसके लिए कोई कोर्स करें । यहां ध्यान देने वाली बात है कि एक फिल्म प्रोड्यूसर और एक फिल्म डायरेक्टर के कोर्स में कुछ खास अंतर नहीं होता है, बस Finance और Law क्षेत्र से कुछ पाठ जुड़ जाते हैं । एक फिल्म निर्माता बनने के लिए आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:
- Diploma in Video Production & Editing
- Diploma in TV Production & Basics in Film Making
- PG Diploma in Media Studies: Film and Television
- PG Diploma in Indian Film Studies
- BA Film Production
- B.Sc. Digital Filmmaking
कोर्स और कॉलेज के हिसाब से आपको प्रतिवर्ष 10,000 रुपए से लेकर 15,00,000 रुपए भी देने पड़ सकते हैं । इसके अलावा अगर आप कम खर्च में फिल्म निर्माता कोर्स करना चाहते हैं तो Udemy, Coursera, StudioBinder की मदद से कर सकते हैं ।
Top Indian Film Producers List
भारत में ढेरों Film Producers और Film Production Companies हैं जो फिल्मों में ढेर सारा पैसा खर्च करते हैं । चलिए भारत के कुछ सबसे बेहतरीन फिल्म निर्माताओं और फिल्म निर्माता कंपनियों की सूची पर नजर डालते हैं:
- Karan Johar
- Ekta Kapoor
- Rajkumar Hirani
- Archana Kalpathi
- Subaskaran Allirajah
- Rajkumar Hirani
- Vijay Kirgandur
- Yash Raj Films
- Dharma Productions
- Reliance Entertainment
FAQs
1. फिल्म प्रोड्यूसर का क्या काम होता है ?
एक Film Producer का मुख्य काम फिल्म निर्माण में लगने वाले सभी खर्चों का वहन करने के साथ ही फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर्स को हायर करना होता है । वह फिल्म के कहानी फाइनलाइज करने के साथ ही फिल्म की मार्केटिंग करने तक का पूरा खर्च उठाता है ।
2. फिल्म में प्रोड्यूसर कैसे बनें ?
Film Producer बनने के लिए आपको सबसे पहले फिल्म निर्माण से संबंधित कोर्स जैसे BA Film Production, B.Sc. Digital Filmmaking, PG Diploma in Media Studies: Film and Television कर सकते हैं । इसके अलावा शॉर्ट फिल्म बनाना और असिस्टेंट प्रोडक्शन के तौर पर काम करना भी आपको फिल्म प्रोड्यूसर बनने में मदद करेगा ।
3. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में क्या अंतर होता है ?
एक डायरेक्टर जहां फिल्म निर्माण के कलात्मक तत्वों को नियंत्रित करता है तो वहीं एक प्रोड्यूसर स्वयं डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर को हायर करता है और उनकी सैलरी देता है । एक फिल्म के बारे में अहम निर्णय एक प्रोड्यूसर ही लेता है क्योंकि उसका सारा पैसा फिल्म में लगा होता है ।