पारिवारिक फिल्में एक समय में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री, खासकर कि बॉलीवुड की पहचान हुआ करती थीं । एक दौर था जब सिर्फ और सिर्फ पारिवारिक फिल्में बनाई जाती थी और उन्हें दर्शकों का खून सारा प्यार भी मिलता था । 1990 और 2000 के दशक में पारिवारिक फिल्में बनाने का एक ट्रेंड चल पड़ा था, जिसमें ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलता था । परिवार से शुरू हुई कहानी परिवार पर खत्म हो जाती थी ।
सबसे अच्छी बात कि इन फिल्मों को पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता था । बच्चे, बूढ़े, औरत सभी इन फिल्मों को बेझिझक एक साथ बैठकर देख सकते थे । लेकिन फिर अचानक से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का पूरा ध्यान फैमिली मूवीज से हटकर मसाला फिल्मों और एडल्ट फिल्मों की तरफ चला गया । अब पारिवारिक फिल्मों के नाम पर मसाला कंटेंट जानबूझकर भर दिया जाता है ।
ऐसे में हमने आप सभी प्यारे पाठकों के लिए कुछ सबसे बेहतरीन हिन्दी पारिवारिक फिल्में लेकर आए हैं । इस आर्टिकल में सिर्फ और सिर्फ उन्हीं फिल्मों की बात होगी जिन्हें पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है । सभी फिल्में सिर्फ और सिर्फ U Certificate की हों, यह हमारी कोशिश रहेगी ।
1. English Vinglish (2012)
Where to Watch: Jio Cinema
श्रीदेवी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा थीं और इन्होनें कई पारिवारिक फिल्में बनाई हैं, English Vinglish उनमें से एक है । श्रीदेवी ने इसी फिल्म से लगभग 15 वर्षों बाद फिल्मी जीवन में कमबैक किया था और यह कमबैक काफी स्पेशल था, खासकर कि शुद्ध पारिवारिक फिल्में देखना पसंद करन वाले लोगों के लिए ।
तो फिल्म के केंद्र में हैं शशि, जो हाउसवाइफ के तौर पर पूरे परिवार को ध्यान रखती हैं । सबकुछ परफेक्ट है लेकिन इन्हें अंग्रेजी भाषा नहीं आती । इनका खुद का परिवार ही अंग्रेजी न आने के लिए इनका मजाक उड़ाता है । ऐसे में शशि ठान लेती है कि वह इंग्लिश सीख कर रहेगी । इंग्लिश सीखने के क्रम में शशि को अपना वास्तविक वजूद पता चलता है । यह फिल्म आपको सिखाएगी कि औरत का सम्मान क्यों जरूरी है ।
2. Shiv Shastri Balboa (2023)
Where to Watch: Theatre
अगर आप Latest Family Movies की तलाश में हैं तो आपको सुझाव है कि Shiv Shastri Balboa फिल्म जरूर देखें । वर्ष 2023 की अनुपम खेर की यह पहली फिल्म है जिसमें उन्होंने सपोर्टिंग एक्ट्रेस नीना गुप्ता के साथ मिलकर काफी अच्छा काम किया है । इस नई परिवार फिल्म की कहानी के केंद्र में हैं शिव शास्त्री, जो रिटायर हो चुके हैं । रिटायरमेंट के बाद वे अमेरिका जाते हैं जहां उनका बेटा रहता है ।
वहां जाने के पश्चात उन्हें यह एहसास होता है कि उन्होंने पूरी जिंदगी सिर्फ अपने बच्चे के सपनों को पूरा करने में निकाल दिया । पूरी जिंदगी परिवार के लिए काम करते करते उन्हें यह एहसास होता है कि उन्होंने खुद के लिए तो कभी जिया ही नहीं । फिल्म आपको पूरे परिवार के साथ एकबार जरूर देखनी चाहिए और यह भी समझना चाहिए कि रिटायरमेंट जिंदगी का पूर्ण विराम नहीं, बल्कि कॉमा है ।
3. Drishyam (2015)
Where to Watch: Jio Cinema
अगर आप नई पारिवारिक फिल्में तलाश रहे हैं तो अजय देवगन की दृश्यम फिल्म का दोनों पार्ट जरूर देखें । फिल्म का पूरा कंटेंट पारिवारिक है इसलिए इसे आसानी से पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है । दृश्यम फिल्म की कहानी एक परिवार पर आधारित है जिसका मुखिया है विजय । विजय फिल्मों का बड़ा शौकीन है और फिल्मों के इसी शौक की वजह से वह अपने परिवार को एक बड़ी मुसीबत से निकाल पाता है ।
परिवार के प्रति विजय का समर्पण और उन्हें बचाने के लिए किसी भी हद तक जाना, यह फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने के लायक बनाता है । साथ ही फिल्म में आपको भरपूर सस्पेंस भी मिलता है, खासकर कि इसके दूसरे पार्ट का अंत आपको हिला कर रख देगा । फिल्म में कोई भी एडल्ट कंटेंट नहीं है इसलिए आप इसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं ।
4. Taare Zameen Par (2007)
Where to Watch: Netflix
चाहे आप एक अभिभावक हों या कोई नवयुवक, आपको फिल्म तारे जमीं पर अवश्य पूरे परिवार के साथ बैठकर देखनी चाहिए । फिल्म अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक बहुत बड़ा संदेश देती है कि हर बच्चा अपने आप में अलग है, खास है और उसके साथ उसी तरह से व्यवहार किया जाना चाहिए । फिल्म की कहानी है ईशान की, जो डिस्लेक्सिया की बीमारी से जूझ रहा है और उसे लिखने पढ़ने में दिक्कत होती है ।
लेकिन उसकी इस परेशानी को समझना कोई नहीं चाहता, न ही उसके परिवार वाले और न ही उसका स्कूल । लेकिन तभी एंट्री होती है एक नए आर्ट टीचर राम की, जो ईशान की परेशानी को समझते हैं और उसे खुद को तराशने, समझने में मदद करते हैं । यह फिल्म ख्याल करने का सही अर्थ भी समझाती है तो वहीं एजुकेशन सिस्टम को आइना भी दिखाती है ।
5. Hindi Medium (2017)
Where to Watch: Amazon Prime Video
हमारा मानना है कि इरफान खान की ज्यादातर फिल्में परिवारिक फिल्में हैं, जिन्हें परिवार के साथ बैठकर आराम से देखा जा सकता है । वार्स 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम भी एक नई पारिवारिक फिल्म है जो भारत के एजुकेशन सिस्टम पर बात करती है । साथ ही फिल्म बात करती है भारतीय अभिभावकों के माइंडसेट पर, अंग्रेजी और हिंदी भाषा पर ।
तो फिल्म की कहानी है राज और मिता की, जो Upper Middle Class से आते हैं और अपनी बेटी पिया को एक बड़े स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं । लेकिन स्कूल में एडमिशन बंद हो चुका है और प्रवेश का एक ही तरीका है, गरीब बनकर दिखाओ । ऐसे में दोनों किस प्रकार मिलकर अपने ऐशो आराम की जिंदगी छोड़कर एक बस्ती में गरीब की जिंदगी जीने के लिए मजबूर होते हैं, यह देखन काफी रोचक है ।
6. Piku (2015)
Where to Watch: Sony LIV
Family Movies Hindi की सूची में अगला नाम फिल्म पीकू का है, जिसमें इरफान खान, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने काफी अच्छा काम किया है । पारिवारिक फिल्में प्लेलिस्ट में यह फिल्म आपको जरूर जोड़ना चाहिए जो बूढ़े होते माता पिता और जवान होते बच्चों के बीच के रिश्ते को बड़ी ही खूबसूरती से सामने रखती है । जो हमें जीवन देते हैं, एक दिन जीवित रहने के लिए हम पर निर्भर हो जाते हैं इस पंक्ति का सार यह फिल्म समझाती है ।
तो फिल्म की कहानी पीकू की है, जिसके पिता भास्कर बनर्जी अब बूढ़े हो चले हैं और उनका हाजमा खराब रहता है । परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि वे दोनों कार से कोलकाता पूरे सामान के साथ निकलते हैं, और यह यात्रा बाप बेटी को करीब ले आता है जबकि दोनों की सोच और विचारधारा अलग अलग है ।
7. Pink (2016)
Where to Watch: Disney Hotstar
अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक आपके Family Movies Hindi वाचलिस्ट में अवश्य होना चाहिए । पिंक फिल्म आपको अपने बच्चों और खासकर कि बड़े बच्चों के साथ बैठकर जरूर देखना चाहिए । फिल्म लड़कियों को लेकर समाज की सोच पर आधारित है और इसके डायलॉग आपको काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर देंगे ।
पारिवारिक फिल्में सिर्फ और सिर्फ फैमिली ड्रामा पर ही नहीं बल्कि परिवार को जागरूक करने पर भी आधारित होती हैं । तो इस फिल्म की कहानी तीन लड़कियों की है जिनके साथ छेड़खानी हुई है, और वे एक पॉलिटीशियन के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराती हैं । लेकिन उन्हें न्याय आसानी से नहीं मिलता और कई महत्वपूर्ण बातें निकलकर सामने आती हैं ।
8. Do Bigha Zameen (1953)
Where to Watch: Jio Cinema
अगर आप Old Family Movies की तलाश में हैं तो आपको दो बीघा जमीन फिल्म अवश्य देखना चाहिए । फिल्म रविन्द्र नाथ टैगोर की कविता पर आधारित है जिसे कई फिल्मफेयर अवार्ड्स प्राप्त हो चुके है । फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार पर आधारित है जो बहुत गरीब है । वे जमींदार से ऋण लेते हैं लेकिन उसे चुका नहीं पाते, जिससे उन्हें जमींदार धमकियां देने लगता है ।
ऐसे में परिवार का मुखिया शंभू कलकत्ता जाकर एक रिक्शा चालक के तौर पर काम करता है । उम्मीद यही कि वह जमींदार का कर्ज चुकाकर परिवार को बेहतर जिंदगी दे पाएगा । फिल्म परिवार के सामूहिक संघर्ष को दिखाता है और मुश्किल वक्त में वे कैसे एकसाथ रहते हैं, यह देखना काफी प्रेरक है । अगर आप पुरानी परिवारिक फिल्में खोज रहे हैं तो इस फिल्म को देख सकते हैं ।
9. Ghar Ho To Aisa (1990)
Where to Watch: Voot
बात हिंदी परिवारिक फिल्में की हो रही है और घर हो तो ऐसा का जिक्र न आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है । अगर आप शुद्ध पारिवारिक फिल्में देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आप Voot की मदद से मुफ्त में देख सकते हैं । फिल्म में अनिल कपूर, कादर खान, मीनाक्षी शेषाद्री ने काफी अच्छा काम किया है । फिल्म की कहानी अमर और उसके परिवार पर आधारित है ।
अमर की मां घर पर तानाशाह जैसे हुक्म चलाती है और अपनी बहु शारदा पर खूब अत्याचार करती है । अत्याचार की ही वजह से शारदा और उसकी बेटी की मृत्यु हो जाती है । इससे द्रवित होकर अमर सीमा की मदद से अपनी मां को सबक सिखाने का निश्चय करता है । फिल्म अहंकार से दूर रहने और सबके साथ प्यार मोहब्बत से रहने की सीख देती है, जोकि आज के परिवारों में गायब है ।
10. Bade Ghar Ki Beti (1989)
Where to Watch: Disney Hotstar
Old Family Movies की सूची में अगला नाम बड़े घर की बेटी है जिसे वर्ष 1989 में रिलीज किया गया था । ऋषि कपूर ने भी कई पारिवारिक फिल्में बनाई हैं, जिनमें बड़े घर की बेटी फिल्म काफी लोकप्रिय हुई । पूरी फिल्म काफी में सिर्फ और सिर्फ शुद्ध देसी ड्रामा है, यानि पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है । फिल्म की कहानी माला की है ।
माला एक गरीब परिवार से आती है जिसका कुछ परिस्थितियों की वजह से एक अमीर परिवार में शादी हो जाती है । जबतक परिवार का मुखिया जिंदा रहता है, तब तक सबकुछ ठीक ठाक चलता है । लेकिन फिर अचानक से उसकी मृत्यु हो जाती है और गरीब होने की वजह से उसे कई प्रकार के ताने परिवार के अन्य सदस्यों की वजह से सुनने पड़ते हैं । इन विषम परिस्थितियों में भी कैसे वह घर को समेटने का प्रयत्न करती है, यह देखना रोचक है ।
11. Bawarchi
Where to Watch: MX Player
वर्ष 1972 में बनी फिल्म बावर्ची अबतक की सबसे बेहतरीन पुरानी हिन्दी पारिवारिक फिल्मों में से एक है । बॉलीवुड कई बार ऐसा ही कुछ दोबारा बनाने के लिए कोशिश कर चुका है, लेकिन असफल रहा है । फिल्म में राजेश खन्ना, जया बच्चन, असरानी, एके हंगल जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने काम किया है और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं ।
फिल्म की कहानी शर्मा परिवार की है, जो एक रसोइएं की तलाश में हैं । एक दिन उन्हें रघु नाम का एक बावर्ची मिलता है जो खाना बनाने के अलावा अन्य ढेरों काम जानता है जिससे शर्मा परिवार की खूब मदद हो जाती है । लेकिन अचानक से एक दिन शर्मा परिवार के गहने गायब हो जाते हैं और साथ ही रघु भी गायब हो जाता है । फिल्म में कई ऐसे डायलॉग हैं जो आपको काफी अच्छा महसूस कराएंगे ।
12. Baghban
Where to Watch: Disney Hotstar
माता पिता के प्रति आदर और सम्मान का भाव इसलिए भी रखना चाहिए क्योंकि एक न एक दिन आप भी माता पिता बनेंगे, आप भी बूढ़े होंगे । आदर और सम्मान इसलिए भी क्योंकि वे पूरी जिंदगी आपके लिए ही खपा देते हैं और इसलिए उनके त्याग और समर्पण का सम्मान करना महत्वपूर्ण है । फिल्म बागबान यही आपको सिखाती है, जो आपको अवश्य देखना चाहिए ।
अगर आप क्लासेज हिंदी पारिवारिक फिल्में तलाश रहे हैं तो बागबान फिल्म डिज्नी हॉटस्टार की मदद से जरूर देखें । फिल्म में आपको शुद्ध फैमिली ड्रामा मिलेगा, इसलिए इसे पूरे परिवार के साथ देखा जाना चाहिए । अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है ।
13. Hum Hum Saath Hain
Where to Watch: Netflix
Melodrama Old Family Movies की सूची में अगला नाम हम हम साथ हैं फिल्म का है, जिसे Sooraj Barjatya ने डायरेक्ट किया है । फिल्म 5 November 1999 को रिलीज हुई यह फिल्म आप जब भी देखेंगे, आपको बिल्कुल ही फ्रेश लगेगी । सलमान खान, सैफ अली खान और मोहनीश बहल ने वाकई काफी लजवाह काम किया है और कहानी भी कहीं से उबाऊ महसूस नहीं होती ।
फिल्म की कहानी एक परिवार की है, जिसमें तीन बेटे हैं । लेकिन दो बेटे ही वास्तव में परिवार के अपने हैं, तीसरा बेटा यानि विवेक, परिवार का सौतेला बेटा है । सौतेला होने की वजह से उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता है लेकिन विवेक इस बात का बुरा नहीं मानता । पर आखिर कब तक ? बिल्कुल शुद्ध पारिवारिक फिल्में तलाश रहे हैं जिसमें फैमिली ड्रामा भरपूर हो तो इसे जरूर देखें ।
14. Khandan (1965)
Where to Watch: Jio Cinema
वर्ष 1965 में आई फिल्म खानदान आपको अपने पूरे खानदान के साथ बैठकर देखनी चाहिए । नहीं बिल्कुल मजाक नहीं कर रहा हूं, फिल्म का विषय और पूरी कहानी ही संयुक्त परिवारों और इनके महत्व के इर्द गिर्द घूमती है । आज के समय में जहां संयुक्त परिवार धड़ाधड़ खत्म हो रहे हैं, ऐसे में फिल्म उनका महत्व समझाती है । ये 90 के दशक की पुरानी पारिवारिक फिल्में एक समय में परिवारों के साथ खुब देखी जाती थी ।
तो फिल्म की कहानी गोविंद और राधा की है, राधा को लकवा मार गया है और उसके शरीर के कुछ हिस्से काम नहीं करते हैं । उसकी शादी राधा से होती है, जो दिल की साफ है और गोविंद को हीन भावना का शिकार बनाने के बजाय उसकी सभी खूबियों खामियों को स्वीकार करते हुए उसका दिल से ख्याल रखती है । लेकिन गोविंद के अपने चाचा चाची गोविंद और इसके परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं ।
15. Kabhi Khushi Kabhi Gham
Where to Watch: Netflix
वर्ष 2001 में आई फिल्म कभी खुशी कभी गम आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं । फिल्म अपने शीर्षक के साथ न्याय करती है और समझाती है कि एक परिवार का सही अर्थ क्या है । दोबारा से इस फिल्म में भी सौतेले बेटे/गोद लिए बेटे का कांसेप्ट है । कहानी है एक अमीर घराने की, जिसमे दो बेटे हैं । पहला बेटा गोद लिया हुआ तो वहीं दूसरा बेटा खुद का ।
बड़ा बेटा राहुल एक मिडिल क्लास परिवार की लड़की से शादी कर लेता है, इससे घरवाले नाराज हो जाते हैं । नाराजगी की हद तो देखिए, उसे घर से निकाल दिया जाता है । इसके कई वर्षों पश्चात घर का छोटा बेटा रोहन अपने बड़े भाई की तलाश में जुट जाता है । वह परिवार को फिर से एक करना चाहता है, लेकिन क्या यह मुमकिन हो पायेगा ?
16. Raksha Bandhan
Where to Watch: Zee5
नई पारिवारिक फिल्में देखना चाहते हैं तो अक्षय कुमार की वर्ष 2022 में आई फिल्म रक्षा बंधन जरूर देखें । यह एक पूरे फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे Aanand L. Rai ने डायरेक्ट किया है । फिल्म की कहानी ही परिवार आधारित है जिसके केंद्र में हैं अक्षय कुमार यानि लाला केदारनाथ । लाला केदारनाथ की चार बहने हैं जिनकी शादियां अभी नहीं हुई है ।
लाला लाजपतराय यह प्रण लेते हैं कि खुद की शादी तबतक नहीं करेंगे जबतक कि खुद की नहीं हो जाती । लेकिन उनका यह निश्चय लेकर आता है कई मुश्किलें, जिनका सामना पूरा परिवार मिलकर करता है । खासकर कि भाई बहनों को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए क्योंकि इसमें भाई बहन का प्यार, समर्पण और त्याग सबकुछ है ।