Kolar Gold Fields यानि KGF के हीरो यश कुमार ने अपने जन्मदिन पर अपने फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी दी है । केजीएफ चैप्टर 1 और 2 की अपर सफलता के पश्चात अब Hombale Films KGF Chapter 3 भी रिलीज करने वाली है । जबसे कर्नाटक के फिल्म प्रोडक्शन हाउस Hombale Films ने इसकी जानकारी फैंस को दी है, तबसे सोशल मीडिया पर लगातार #KGFChapter3 ट्रेंड कर रहा है ।
दरअसल केजीएफ चैप्टर 1 लोगों को इतनी पसंद आई थी कि 80 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने Box Office पर 250 करोड़ रुपए की कमाई की । पहले चैप्टर की सफलता को देखते हुए केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज किया गया और इसने तो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ 1,000 करोड़ से लेकर 1,200 करोड़ की कमाई की ।
इसे देखते हुए होंबले फिल्म्स ने ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से आधिकारिक रूप से यह घोषणा कर दिया कि KGF Chapter 3 जल्द ही दर्शकों के सामने होगा । उम्मीद है कि पिछली फिल्मों की तरह चैप्टर 3 भी बॉक्स ऑफिस और लोगों के दिलों पर खूब धूम मचाएगी ।
KGF Chapter 3
KGF Chapter 3 एक अपकमिंग भारतीय कन्नड़-भाषा की गैंगस्टर फिल्म है जिसके रिलीज की आधिकारिक घोषणा इसके प्रोडक्शन हाउस Hombale Films की तरफ से कर दी गई है । यह फिल्म Kolar Gold Fields पर आधारित होगी जिसमें यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे । होम्बले फिल्म्स और विजय किरागंदूर मिलकर तीसरे चैप्टर को बनाने के लिए काम करेंगे ।
यश और केजीएफ के दीवाने सांसे रोककर इसके तीसरे चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं । होम्बले फिल्म्स के पहले भी कई मौकों पर यह संकेत मिल रहे थे कि केजीएफ चैप्टर 3 रिलीज होने की पूरी संभावना है । फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि पिछली फिल्मों की तरह ही चैप्टर 3 भी Kolar Gold Fields के ही इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी ।
KGF Chapter 3 Release Date
KGF Chapter 3 Release Date की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि वर्ष 2025 तक फिल्म रिलीज कर दी जायेगी । हालांकि यह तय हो चुका है कि केजीएफ चैप्टर 3 अवश्य रिलीज किया जाएगा और जल्द ही इसपर काम भी शुरू होगा । होम्बले फिल्म्स और विजय किरागंदूर मिलकर तीसरे चैप्टर को तैयार करेंगे ।
वर्ष 2023 की शुरुआत में इसके तीसरे चैप्टर के रिलीज को लेकर संकेत दिए गए हैं ऐसे में कम से कम 2 वर्ष फिल्म को तैयार करने में अवश्य ही लग जायेंगे । हालांकि अगर केजीएफ चैप्टर 1 और चैप्टर 2 के रिलीज के बीच की अवधि को देखें तो यह 3 वर्ष से ज्यादा का समय लगा था । लेकिन इसका मुख्य कारण विश्वव्यापी कोरोनावायरस था । इस बार स्तिथि सामान्य है इसलिए फिल्म 2 वर्षों में बनकर रिलीज होने की संभावना है ।
KGF Chapter 3 रिलीज कब होगा या इसके रिलीज की निश्चित तारीख क्या है, इसपर कुछ भी यश या प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है । लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने प्रशंसकों को एक ट्वीट के माध्यम से यह जरूर बतला दिया कि तीसरा चैप्टर अवश्य रिलीज किया जाएगा । आप ट्वीट नीचे देख सकते हैं:
KGF Chapter 3 Story
KGF Chapter 3 की कहानी को लेकर फिल्म के मुख्य कलाकार यश और प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है । लेकिन पिछली फिल्मों को मद्देनजर कहा जा सकता है कि तीसरा चैप्टर भी Kolar Gold Fields के ही इर्द गिर्द घूमेगा । उम्मीद है कि दोबारा से फिल्म सोना, माफिया, सरकार के इर्द गिर्द घूमती नजर आए ।
फिलहाल कहानी को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन एक बात तो तय है कि आपको चैप्टर 3 में भी यश जरूर मुख्य किरदार में दमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे । इसके अलावा पिछली दो फिल्मों में लगातार नजर आई रीना के किरदार में श्रीनिधि शेट्टी भी दोबारा नजर आ सकती हैं, इसकी प्रबल संभावना है ।
- Gullak Season 4 कब आयेगा ?
- Top Upcoming Web Series in Hindi
- Nanhe Ninja Part 2 कब आयेगा
- Gadar 2 कब रिलीज होगी
KGF Chapter 2 के अंत में हमने देखा कि विलेन अधीरा को यश का किरदार मार देता है । ऐसे में अनुमानित है कि KGF Chapter 3 में हमें विलेन के तौर पर कोई अन्य कलाकार देखने को मिल सकता है ।
KGF Chapter 3 – Conclusion
KGF Chapter 3 कब आयेगा यह तो फिलहाल निश्चित नहीं है लेकिन आएगा जरूर । दोबारा से केजीएफ के प्रसंशक यश को धमाकेदार एक्शन करते और डायलॉग बोलते नजर आएंगे । जैसे ही फिल्म से जुड़ी कोई भी announcements होती हैं, उन्हें तुरंत ही आर्टिकल में जोड़ दिया जायेगा ।
फिलहाल आपको केजीएफ चैप्टर 3 के इंतजार में उदास होने के बजाय इसके पहले और दूसरे चैप्टर को देख लेना चाहिए । केजीएफ चैप्टर 1 आपको Hotstar पर बिल्कुल मुफ्त मिल जायेगा तो वहीं इसके दूसरे चैप्टर को देखने के लिए आपको Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन लेना होगा ।