हर वर्ष हजारों फिल्में अलग अलग विषयों और मुद्दों को लेकर रिलीज की जाती हैं, लेकिन छात्र जीवन पर बनाई फिल्मों की बात ही कुछ और होती है । आखिर हम सभी कभी न कभी एक छात्र रहे हैं इसलिए जब भी Movies on Student Life रिलीज की जाती हैं तो उन्हें भरपूर दर्शक मिलते हैं । अगर कंटेंट अच्छा होता है तो फिल्म हिट भी हो जाती है ।
इस आर्टिकल में हम उन्हीं फिल्मों की बात कर रहे होंगे । हम उन्हीं छात्र जीवन पर बनी फिल्मों को आर्टिकल में जोड़ेंगे जिनमें प्रमुखता से छात्र जीवन दिखाया गया हो । इन फिल्मों में न सिर्फ आपको छात्र जीवन की झलक देखने को मिलेगी बल्कि काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा ।
इसके साथ ही आपको हर फिल्म के अंत में एक बढ़िया सा डायलॉग भी दिया जायेगा । आप फिल्म को कहां से देख सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी जायेगी । तो कुल मिलाकर तैयार हो जाइए उन बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानने को जो छात्र जीवन की बारीकियों को हमारे सामने रखती हैं । बॉलीवुड के अलावा अन्य Student Life Movies को भी आर्टिकल में जोड़ा जायेगा जो हिंदी में डब्ड हैं ।
1. Chhichhore
अगर हम हालिया छात्र जीवन पर बनी फिल्मों की बात करें तो जेहन में सबसे पहला नाम आता है Chhichhore का । सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की लाजवाब एक्टिंग वाली इस फिल्म में छात्र जीवन के हर खट्टे मीठे स्वाद आपको चखने को मिल जायेंगे । फिल्म में दोस्ती, दुश्मनी, प्यार, तकरार सबकुछ है, हॉस्टल की यादें हैं और है हार न मानने की जिद ।
फिल्म की कहानी है अनिरुद्ध की जो अपनी अधेड़ अवस्था में पहुंच चुका है । एक दिन अचानक से उसका बेटा आत्महत्या की कोशिश करता है क्योंकि वह IIT क्वालीफाई नहीं कर पाया है । ऐसे में अनिरुद्ध अपने बेटे का जीवन बचाने के लिए उसे जीवन में हार जीत, सफलता असफलता का मतलब खुद की Student Life की कहानियों के माध्यम से समझाता है । फिल्म Hotstar पर मुफ्त में देखने के लिए मौजूद है ।
तुम्हारा रिजल्ट डिसाइड नहीं करता है कि तुम लूजर हो कि नहीं… तुम्हारी कोशिश डिसाइड करती है!
अनिरुद्ध (छिछोरे)
2. Bumm Bumm Bole
अगर आप एक छात्र हैं और कोई स्वीट सी Student Life Movie की तलाश में हैं तो बम बम बोले एक बार जरूर देखें । गर्मी की छुट्टियों में यह फिल्म डिश टीवी पर अक्सर दिखाया जाता है और इसे बड़े बूढ़े सभी बड़े ही चाव से देखते हैं । दर्शील सफारी और जिया वस्तानी ने फिल्म में लीड रोल निभाया है और फिल्म में इन दोनों भाई बहनों की जोड़ी कमाल की लगती है ।
Bumm Bumm Bole फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हो पाई लेकिन इसकी कहानी वाकई काफी अच्छी है । कहानी है पीनू और रिमझिम की, दोनों फिल्म में भाई बहन के किरदार में नजर आते हैं । एक दिन अचानक पिनू रिमझिम के जूते एक सब्जी की दुकान पर खो देता है और अब उन दोनों को पीनू के ही जूते पर निर्भर रहना पड़ेगा ।
इसी बीच उनके पिता पर अपराधी होने का संदेह भी पुलिस को हो जाता है । अब दोनों मिलकर कैसे एक ही जूते में स्कूल पूरा करते हैं, कई समस्याओं का सामना करते हैं और अपना छात्र जीवन व्यतीत करते हैं यह देखना रोचक है । फिल्म का अंत काफी सुखद है और इसे आप JioCinema पर मुफ्त में देख सकते हैं ।
3. 3 Idiots
संभवतः आपने अबतक की सबसे Best Student Life Movies में से एक 3 Idiots देख ही ली होगी । अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आपको आर्टिकल पूरा पढ़ने के उपरांत अवश्य ही इस फिल्म को देख लेना चाहिए । छात्र जीवन पर इससे अच्छी हिंदी फिल्म कोई और नहीं हो सकती । फिल्म देखते समय आपको अपना छात्र जीवन सामने दिखाई देने लगेगा ।
3 Idiots कहानी है 3 कॉलेज दोस्तों की जिनके नाम हैं फरहान, राजू और रैंचो । तीनों अपने कॉलेज लाइफ में खूब धमा चौकड़ी करते हैं और ढेरों खट्टी मीठी यादें बुनते हैं । इन तीनों में सबसे रोचक दोस्त है रैंचो जो बाकी दोनों दोस्तों को जीवन, सफलता असफलता के मूल मंत्र सिखाता है । कॉलेज के कई वर्षों पश्चात फरहान और राजू दोबारा से उसे ढूंढने के लिए निकल पड़ते हैं । फिल्म आपको YouTube और Netflix पर मिल जायेगी ।
दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है… लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है ।
फरहान (3 इडियट्स)
4. Student Of The Year
भले ही समीक्षकों को Student Of The Year न पसंद आई हो लेकिन छात्र जीवन पर आधारित इस फिल्म ने कॉलेज लाइफ की झूठी ही सही, लेकिन तस्वीर जरूर दिखाई थी । अवश्य ही फिल्म की कहानी में थोड़े बहुत Loopholes हैं लेकिन स्टूडेंट लाइफ में एक चकाचौंध भरी झलक अवश्य हमारे सामने रखती है । कॉलेज लाइफ में प्यार और तकरार को यह फिल्म काफी अच्छे से दर्शाती है ।
तो आते हैं फिल्म की कहानी पर जिसमें मुख्य रूप से 3 किरदार हैं अभिमन्यु, रोहन और शनाया । शुरुआत में थोड़ी तनातनी के बाद अभिमन्यु और रोहन अच्छे दोस्त बन जाते हैं । लेकिन एक समय पश्चात अभिमन्यु को रोहन की गर्लफ्रेंड शनाया से प्यार हो जाता है । इसके अलावा, कॉलेज के Student of the year खिताब को जीतने की होड़ में भी दोनों एक दूसरे से अलग हो जाते हैं ।
फिल्म आपको Netflix और Amazon Prime दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जायेगा । फिल्म का एक डायलॉग:
मांगी हुई चीज लौटानी पड़ती है सर… मैं कमाना चाहता हूं ।
अभिमन्यु (स्टूडेंट ऑफ द ईयर)
5. Main Hoon Na
Student Life Movies की सूची में अगला फिल्म शाहरुख खान की मैं हूं ना है । फिल्म की शुरुआत से लेकर अंत तक आपको लगातार कॉलेज लाइफ के दर्शन होते हैं और कॉलेज जीवन की कई घटनाएं फिल्म में दिखाई देती हैं । हालांकि फिल्म का उद्देश्य और मुख्य समस्या छात्र जीवन पर तो आधारित नहीं है लेकिन कॉलेज जीवन की मस्तियों का चित्रण कई बार फिल्म में देखने को मिलता है ।
फिल्म की कहानी मेजर राम की है जो भारतीय सेना की तरफ मिले एक खुफिया ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एक कॉलेज में छात्र के तौर पर एडमिशन लेता है । कॉलेज में सेना जनरल की लड़की को जान का खतरा होता है जिसे बचाने का काम मेजर राम को सौंपा जाता है । लेकिन यहां जाने के पश्चात मेजर राम को कई रहस्य पता चलते हैं । फिल्म Netflix पर उपलब्ध है ।
नफरत बहुत सोच समझ कर करनी चाहिए… क्योंकि एक दिन हम भी वही बन जाते हैं, जिससे हम नफरत करते हैं ।
मेजर राम (मैं हूं ना)
6. The Social Network
फेसबुक तो आप सभी इस्तेमाल करते ही होंगे और इसे मार्क जुकरबर्ग ने बनाया है, यह भी आप जानते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं फेसबुक के बनने की कहानी, मार्क जुकरबर्ग द्वारा सामना की गई समस्याएं कौन सी थीं ? एक छात्र के तौर पर मार्क जुकरबर्ग ने दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बनाया और आज वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं ।
अगर आप एक छात्र हैं तो आप Student Life पर आधारित फिल्म The Social Network को जरूर देखें । हॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर डेविड फिंचर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और पूरी फिल्म आपको शुरू से लेकर अंत तक मोटिवेट करने का दमखम रखती है । फिल्म आपको हिंदी डब्ड Netflix पर मिल जायेगी ।
हम खेतों में रहते थे, फिर हम शहरों में रहने लगे और अब हम इंटरनेट पर जीने जा रहे हैं ।
मार्क जुकरबर्ग (द सोशल नेटवर्क)
7. Good Will Hunting
Good Will Hunting अबतक की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक मानी जाती है । एक दर्शक के तौर पर आप इस फिल्म से काफी कुछ सीखेंगे । फिल कहानी है Will Hunting की जो एक जीनियस है । विल हंटिंग का IQ Level काफी अच्छा है और वह कठिन से कठिन प्रश्नों को चुटकियां बजाते ही हल कर लेता है ।
लेकिन वह एक जीनियस होते हुए भी जीवन के उद्देश्यों को खोजने में असफल है, MIT में एक जेनिटर के तौर पर कार्य करता है । एक दिन कक्षा में गणित के शिक्षक छात्रों को एक बेहद ही कठिन प्रश्न हल करने के लिए देते हैं जिसे वह तुरंत ही हल कर देता है ।
- Taare Zameen Par Lessons in Hindi
- Gullak Web Series Story, Cast & Dialogues
- Pursuit of Happyness Movie in Hindi
- Best Hindi Movies with Moral Lessons
शिक्षक Gerald Lambeau उससे बेहद ही प्रभावित होते हैं लेकिन फिर उन्हें Will Hunting की मानसिक स्थिति के बारे के पता चलता है । क्या वे विल हंटिंग को उसका सही अस्तित्व समझाने में कामयाब होंगे ? इस Student Life Based Movie को आप Netflix की मदद से देख सकते हैं ।
कुछ लोग खुद पर तब तक विश्वास नहीं कर पाते जब तक कोई दूसरा उन पर पहले विश्वास नहीं करता ।
गुड विल हंटिंग
8. Wake Up Sid
हम आपको Recommend करते हैं कि एक बार छात्र जीवन और उनकी उलझनों पर आधारित इस फिल्म को अवश्य देखें । रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म Wake Up Sid आपके लिए भी एक Wake Up Call साबित हो सकती है । Romance और Comedy से भरपूर इस फिल्म में एक छात्र या यूं कहें कि एक Teenager के लिए कई सबक मौजूद हैं ।
फिल्म की कहानी सिद्धार्थ मेहरा की है जो अमीर बाप का बिगड़ैल बेटा है । उसे अपने भविष्य को लेकर किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है और वह अपनी जिम्मेदारियों एक प्राप्ति लापरवाह है । वह कॉलेज स्टूडेंट तो है लेकिन पढ़ाई में भी उसका कुछ खास मन नहीं लगता । लेकिन फिर उसकी मुलाकात होती है आएशा से, जो एक लेखिका बनना चाहती है । आयशा कैसे सिद्धार्थ को जीवन का असली अर्थ समझाती है, यह देखना दिलचस्प है । फिल्म Netflix पर उपलब्ध है ।
तुम्हें कभी लगा है कि अपना घर हो, अपना खाना खुद बनाओ, अपने पैसे खुद कमाओ और उड़ाओ, सब कुछ अपना बनाया हुआ हो ? इंडिपेंडेंस, यू नो व्हाट आई मीन ।
वेक अप सीड
9. Fukrey
Student Life Movies की सूची में अगला नाम है Fukrey का । फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा भरपूर है और साथ ही कुछ बेहतरीन डायलॉग भी हैं । हालांकि फिल्म में कॉमेडी और रोमांस है लेकिन इसमें छात्र जीवन, भविष्य को लेकर चिंताएं, माध्यम वर्गीय परिवारों के सामने आने वाली चुनौतियों का भी जिक्र किया गया है ।
फिल्म की कहानी में कुल 4 मुख्य किरदार हैं जो अपने अपने जीवन में अलग अलग परेशानियों से जूझ रहे हैं, लेकिन उन सबके जीवन में परेशानियों का मुख्य कारण है रुपया । भाग्य से ये चारों एक दूसरे से मिलते हैं और अमीर होने की प्लानिंग शुरू करते हैं । लेकिन रूपए कमाने के चक्कर में उनके जीने मरने तक की समस्या आ खड़ी होती है । फिल्म आप Hotstar पर मुफ्त में देख सकते हैं ।
सारा पैसा व्हाइट है… करम मेरे ब्लैक हैं बस!
फुकरे
10. Dil Chahta Hai
अगली Masterpiece फिल्म का नाम दिल चाहता है, जिसे हर जवां धड़कन को एक बार जरूर देखनी चाहिए । दोस्ती, प्यार और तकरार पर केंद्रित यह फिल्म कई संदेश दे जाती है । दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म को काफी पसंद किया था ।
फिल्म की कहानी तीन कॉलेज दोस्तों की है जो गोवा एक ट्रिप पर जाते हैं । वहां परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि वे रिश्तों के प्रति सोच को लेकर एक दूसरे से अलग हो जाते हैं । क्या वे अब दोबारा से एक दूसरे से Friends Forever बन पाएंगे ? इस प्रश्न का उत्तर आप YouTube पर मुफ्त में फिल्म देखने के बाद जान सकते हैं ।
प्रिया: और आपके टाइप की लड़की कैसी है ?
आकाश: वो जो अपनी जिंदगी जिए और मुझे अपनी जिंदगी जीने दे ।
दिल चाहता है
11. A Beautiful Mind
Good Will Hunting फिल्म के मुख्य किरदार की ही तरह A Beautiful Mind फिल्म का मुख्य किरदार भी काफी जीनियस है और गणित के कठिन से कठिन प्रश्नों को आसानी से हल करने की क्षमता रखता है ।
लेकिन अचानक से उसके जीवन में परेशानियां तब कई हद तक बढ़ जाती हैं जब वह William Parcher का एक असाइनमेंट स्वीकार लेता है । तो आखिर उस असाइनमेंट में ऐसा क्या है कि John Nash के जीवन में सबकुछ बुरा होना आरंभ होता है । फिल्म आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं ।
मन की शक्ति से बड़ी एक ही चीज है हृदय का साहस ।
ए ब्यूटीफुल माइंड
Movies on Student Life – Conclusion
एक छात्र जीवन में क्या होता है – भारी बस्ता, जिगरी यार, शिक्षकों की मार, पहला प्यार और छोटे बड़े कभी अटपटे से सपने । इन सबका समावेश आपको ऊपर दी गई Movies on Student Life में मिल जायेंगी । इन फिल्मों को एक छात्र को एकबार अवश्य देखना चाहिए ।
- सत्यजीत राय की फिल्में और निर्देशन
- Best Christopher Nolan Movies in Hindi
- Best Upcoming Web Series in Hindi
जल्द ही हम Student Life पर आधारित फिल्मों की सूची में अन्य बेहतरीन फिल्में भी जोड़ेंगे । अगर आप कुछ बेहतरीन Student Life Movies के बारे में जानते हैं तो उन्हें कॉमेंट बॉक्स में शेयर करें । साथ ही आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर भी करें ।