वर्तमान समय में बच्चों के लिए Television पर ढेरों नए नए टीवी शो रिलीज किए जा रहे हैं । Big Magic, Cartoon Network, GQ जैसे चैनलों पर लगातार बच्चों के लिए नए नए Kid Shows रिलीज किए जाते रहे हैं । ऐसा ही एक टीवी शो रिलीज किया गया था Nanhe Ninja । इस शो का बच्चों के बीच खूब लोकप्रियता हासिल हुई और घर घर में इस शो को लेकर बच्चों के बीच चर्चे होते थे ।
यह टेलीविजन सीरीज वाकई काफी अच्छा था और इसके किरदार काफी साहसी और मजेदार थे, खासकर कि पृथ्वी । लेकिन एक दिन अचानक से इसका पहला सीजन खत्म हो जाता है । सीजन के अंत में Nanhe Ninja के सबसे लोकप्रिय किरदार पृथ्वी की मौत भी हो जाती है । इससे बाद से दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है ।
इस आर्टिकल में आपको नन्हे निंजा टीवी शो की पूरी जानकारी दी जायेगी और साथ ही आपको यह भी बताया जायेगा कि सीजन 2 कब रिलीज होगा । साथ ही आपको यह भी बताया जायेगा कि इसके अगले भाग की कहानी क्या होगी और क्या पृथ्वी जिंदा होगा ? चलिए जानते हैं ।
Nanhe Ninja
Nanhe Ninja एक Television Kids Show है जिसे 15 अगस्त, 2020 को रीलीज किया गया था । टेलीविजन पर पॉपुलर चैनल Big Magic ने इसे रिलीज किया था । यह एक जापानी शो था जिसे चीन में Menghuan Xiyou नाम से रीलीज किया गया था । इसे बिग मैजिक चैनल ने हिंदी में डब कराकर अपने चैनल पर रिलीज किया था ।
यह टीवी शो Action, Adventure और Fantasy से भरपूर है और इसके किरदार वाकई काफी लाजवाब हैं । खासकर कि पृथ्वी और ज्वाला को बच्चों ने खूब पसंद किया था और ये दोनों सबके पसंदीदा और खास किरदार थे । China में इस शो को सबसे पहले Dec 29, 2014 को रिलीज किया गया था और Feb 6, 2015 को इसका अंत हो गया था ।
Nanhe Ninja Season 2 कब रिलीज होगा ?
Nanhe Ninja Season 2 के रिलीज होने को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है । लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ज्यादातर टीवी शो एक से दो वर्ष बाद दोबारा रिलीज किए जाते हैं । ऐसे में कहा जा सकता है कि नन्हे निंजा सीजन 2 को वर्ष 2022 के अंत में या वर्ष 2023 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है ।
इस Kids Show के सीजन 2 के रिलीज को लेकर बच्चों में काफी बेसब्री है । यहां तक कि Consumer Forum में भी इस शो को रिलीज करने के लिए कंप्लेंट तक की गई है । लेकिन अभी तक Big Magic की तरफ से इस शो के रिलीज को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ।
उम्मीद लगाया जा रहा है कि इसका दूसरा सीजन वर्ष 2023 में रिलीज किया जा सकता है । आपको हम यह भी बताते चलें कि चीन में Menghuan Xiyou नाम से एक गेम भी बनाया गया था जोकि काफी मशहूर था । चीन में इस गेम को खेलने वालों की संख्या में काफी इजाफा भी हुआ था ।
Nanhe Ninja Characters
Nanhe Ninja के सभी किरदार वाकई काफी लाजवाब थे । खासकर कि पृथ्वी और ज्वाला की जोड़ी सबको खूब पसंद आई । हालांकि सीरीज के अंत में पृथ्वी की मौत काफी दुखद थी और सभी उसे दूसरे सीजन में जिंदा देखना चाहते हैं । चलिए अब एक नजर डालते हैं नन्हें निंजा कार्टून शो के किरदारों पर:
पृथ्वी | ज्वाला |
शेरू | सम्राट |
जेसिन | लोमड़ी रानी |
नील परी | राजकुमार ड्रैगो |
धीरू | शीला |
फिजा | तीली |
बेले | आकाश, जय किशन |
Nanhe Ninja 2 Story क्या होगी ?
Nanhe Ninja 2 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां ये खत्म हुई थी । सीजन 1 के अंत में हमने देखा कि पृथ्वी की मौत हो चुकी है और बाकी सभी टीम मेंबर काफी दुखी और परेशान हैं । लेकिन पृथ्वी इस शो का मुख्य किरदार था और सबसे रोचक भी । ऐसे में यह उम्मीद आप लगा सकते हैं कि सीजन 2 में पृथ्वी जिंदा होगा और दुश्मनों का खात्मा जारी रखेगा ।
जहां तक बात रही सीजन 1 की कहानी की तो यह एक निंजा समूह पर आधारित है । ढेरों छोटे छोटे निंजा हैं जो अपने हुनर और साहस के दम पर बड़े बड़े कारनामे कर दिखाते हैं । इनका मिशन ही यही है कि देश दुनिया से बुरी शक्तियों से लड़ा जाए और उन्हें खत्म किया जाए ।
- How to Watch Anime for Free in Hindi
- Best Short Film in Hindi
- Best Biopics in Hindi
- Shershaah Movie Dialogues in Hindi
- Pursuit of Happyness Review in Hindi
Nanhe Ninja के सीजन 1 की भी कहानी में हमें यही दिखने को मिला था कि जादुई स्थानों को बचाने के लिए, योद्धाओं का एक समूह एक बड़ी दुष्ट शक्ति के विरुद्ध खड़ा हो जाता है । सबके पास जादुई शक्तियां हैं और वे इन शक्तियों की मदद से ढेरों Adventure करते हैं, जिसे देखना वाकई कमाल का है । अब सभी को बस इसके सीजन 2 का ही इंतजार है ।
Nanhe Ninja Seasom 1 कहां से देखें ?
Nanhe Ninja Season 1 को आप YouTube की मदद से आसानी से देख सकते हैं । YouTube पर आपको इसके सभी एपिसोड बड़े ही आसानी से मिल जायेंगे, जिन्हें आप बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं । हालांकि यूट्यूब पर वीडियो की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है लेकिन आपको पूरी कहानी अच्छे से समझ में आ जाएगी ।
YouTube पर इसके लगभग सभी एपिसोड अपलोड किए जा चुके हैं जिन्हें बिल्कुल मुफ्त में देखा जा सकता है । यह एक चाइनीज शो था लेकिन इसकी हिंदी डबिंग वाकई काफी अच्छी है । Big Magic ने इसे हिंदी में काफी अच्छे से डब कराया है । उम्मीद है कि जब Nanhe Ninja Season 2 Release होगी तो उसे यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाएगा । जब तक कि आप इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं, आप चाहें तो दोबारा से इसका पहला सीजन देख सकते हैं ।