एक्टिंग और सिनेमा की दुनिया में पहचान बनाने की चाहत रखने वाले सभी लोगों ने NSD यानि National School of Drama के बारे में जरूर सुना होगा । भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकारों ने यहीं से अभिनय की कला सीखी है । अनुपम खेर से लेकर इरफान खान तक और नवाजुद्दीन सिद्दिकी से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, सबने यहां से Acting की शिक्षा दीक्षा ली है ।
अगर आप भी एक्टिंग की दुनिया में पहचान बनाना चाहते हैं या National School of Drama के बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठी करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं । इस आर्टिकल में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से संबंधित सभी जानकारियां मौजूद हैं, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं । इसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी:
- NSD क्या है ?
- संस्था के मशहूर छात्र
- एनएसडी प्रवेश प्रक्रिया 2022
- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का इतिहास
- Frequently Asked Questions
National School of Drama क्या है ?
National School of Drama (NSD) को हिंदी में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के नाम से भी जाना जाता है । यह संस्कृति मंत्रालय के तहत एक ऑटोनोमस संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1959 में हुआ था । मशहूर अभिनेता परेश रावल वर्तमान में संस्था के चेयरमैन हैं ।
इसकी शुरुआत संगीत नाटक अकादमी द्वारा की गई थी । 16 मार्च, 2005 को संस्था को Deemed University की उपलब्धि भी प्राप्त हुई लेकिन वर्ष 2011 में कई कारणों से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा निरस्त कर दिया गया । संस्था ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बड़े मशहूर कलाकार दिए हैं । अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी जैसे बेहतरीन अभिनेता इस संस्था की ही देन हैं ।
NSD भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है । संस्था की वेबसाइट को nsd.gov.in से एक्सेस किया जा सकता है । वर्तमान में संस्था के निदेशक डॉ रमेश चंद्र गौड़ हैं । आप नीचे दिए मैप पर एनएसडी को लोकेट कर सकते हैं । इसके साथ ही आप संस्था से Instagram और Twitter पर भी जुड़ सकते हैं ।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का इतिहास
वर्ष 1954 में एक सेमिनार आयोजित की गई थी जिसमें जहां सिनेमा और थिएटर के लिए एक केंद्रीय संस्थान पर चर्चा हुई । एक वर्ष बाद वर्ष 1955 में संगीत नाटक अकादमी ने संस्थान के लिए ड्राफ्ट स्कीम तैयार किया जिसकी अध्यक्षता पंडित जवाहरलाल नेहरू कर रहे थे ।
इस कार्य में UNESCO की भी मदद मिली और अंततः भारतीय नाट्य संघ ने वर्ष 1958 के जुलाई माह में Asian Theatre Institute की स्थापना की । उसी वर्ष केंद्र सरकार ने संगीत नाटक अकादमी और एशियन थिएटर इंस्टीट्यूट का विलय कर दिया और NSD की शुरुआत हुई । वर्ष 1975 में संस्था को autonomous का दर्जा दिया गया ताकि वे आत्मनिर्भर होकर संस्था का विकास कर सकें ।
संस्था भारत सरकार के Ministry of Culture के अंतर्गत आ चुकी थी । शुरुआती दौर में National School of Drama निजामुद्दीन वेस्ट में अवस्थित था । लेकिन वर्ष 1975 के मई महीने में संस्था का नया पता बहावलपुर हाउस हो गया । वर्तमान में परेशान रावल संस्था के चेयरमैन हैं तो वहीं रमेश चंद्र गौड़ इसके निदेशक हैं ।
Notable Alumni of NSD
NSD यानि National School of Drama ने देश के एक से बढ़कर एक बेहतरीन अभिनेता/अभिनेत्री दिया । भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का योगदान काफी महत्वपूर्ण है । नीचे आप Notable Alumni of NSD पढ़ सकते हैं जिन्होंने यहां से शिक्षा प्राप्त कर सिनेमा जगत को अपने हुनर से बेहतर बनाया है ।
- आशुतोष राणा
- इरफान खान
- अनुपम खेर
- नीना गुप्ता
- नसीरुद्दीन शाह
- सांतनु बोस
- अन्नू कपूर
- नवाजुद्दीन सिद्दिकी
- ओम पुरी
- पंकज त्रिपाठी
- पियूष मिश्रा
- राज बब्बर
- राजपाल यादव
- शाहरुख खान
- तिग्मांशु धूलिया
ऐसे ही कई नाम हैं जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का नाम देश दुनिया में ऊंचा कर रहे हैं । ये सभी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर नाम हैं और इनकी एक्टिंग लाजवाब है । एनएसडी से निकले ज्यादातर कलाकारों की एक्टिंग काफी नैचुरल होती है जिससे दर्शक आसानी से जुड़ जाते हैं ।
एनएसडी प्रवेश प्रक्रिया 2022
अगर आप भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाना चाहते हैं और एक्टिंग की एबीसीडी सीखना चाहते हैं तो NSD में प्रवेश अवश्य लें । एनएसडी हर वर्ष Dramatic Arts Course के लिए छात्रों का एडमिशल लेती है । चुने गए छात्रों को संस्थान प्रतिमाह 8,000 रुपए का स्कॉलरशिप भी देती है । अगर आप भी संस्था में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसकी पूरी प्रक्रिया का आपको पालन करना होगा ।
1. NSD Delhi Diploma admission की प्रक्रिया दो चरणों में होती है । पहले चरण में आपको NSD entrance examination में उत्तीर्ण होना होता है ।
2. पहले चरण यानि प्रिलिमिनरी एग्जाम में सफल होने के बाद दूसरे चरण के लिए आपको जाना होगा । दूसरे चरण में पांच दिन की फाइनल वर्कशॉप परीक्षा होती है जो कैंपस में ही कराई जाती है ।
3. संस्था में एडमिशन लेने के लिए आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी जरूरी है । इसलिए दूसरे चरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको एडमिशन के वक्त एक मेडिकल सर्टिफिकेट संस्थान को सौंपना होगा ।
4. कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है । इसके साथ ही SC/ST के छात्रों के लिए उम्र में पांच वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है ।
Steps to Apply for NSD Course
अगर आप NSD के डिप्लोमा कोर्स हेतु अप्लाई करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान में रखना होगा ।
Step 1. सबसे पहले एनएसडी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट nsd.gov.in/delhi पर जाएं । इसके बाद आपको होमपेज से New Admission विकल्प पर क्लिक करना है ।
Step 2. नए पेज में आपको रजिस्ट्रेशन किया करना है । इसके लिए आप खुद का username और password बनाएंगे और रजिस्टर करेंगे ।
Step 3. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म सही सही भरना है । इसके लिए आप कोई गवर्नमेंट आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं या कक्षा दसवीं के मार्कशीट के आधार पर फॉर्म भर सकते हैं ।
Step 4. अगर आपसे कोई necessary document की मांग होती है तो उसे भी आपको अटैच करना होगा । यह वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए जरूरी होता है ।
Step 5. अंत में आपको एप्लीकेशन फॉर्म 50 रुपए के शुल्क के साथ जमा कर देना है । आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं ।
ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके NSD के Dramatic Arts Course में एडमिशन ले सकते हैं । ध्यान दें कि कोर्स की कुल सीट सिर्फ 26 ही होती है इसलिए आपको एडमिशन के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी । किसी भी समस्या या प्रश्न के लिए आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं ।
Interesting Reads:
- Movie Review कैसे करते हैं ?
- Mono Acting क्या है ?
- Cinematography की पूरी जानकारी
- Acting क्या है और कैसे सीखें ?
- फिल्मों में Climax क्या होता है ?
- Screenplay क्या है ?
- Screenwriting क्या होता है ?
Frequently Asked Questions
NSD से सम्बन्धित प्रश्न अक्सर इंटरनेट पर पूछे जाते हैं । उन सभी प्रश्नों का उत्तर आप नीचे पढ़ सकते हैं । अगर आर्टिकल में दिए प्रश्नों से अलग आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, रिव्यू करके उसे भी FAQs में जोड़ दिया जायेगा ।
Q1. NSD का फुल फॉर्म क्या है ?
NSD का फुल फॉर्म National School of Drama है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय भी कहा जाता है ।
Q2. एनएसडी की स्थापना कब हुई ?
एनएसडी की स्थापना वर्ष 1959 में हुई । सबसे पहले यह नई दिल्ली के निजामुद्दीन वेस्ट में अवस्थित था लेकिन कुछ वर्षों के पश्चात इसे बहावलपुर, नई दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया ।
Q3. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन कैसे लें ?
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन के लिए आपको सबसे पहले nsd.gov.in वेबसाइट से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे । इसके बाद दो चरण की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिनमें उत्तीर्ण होकर आप एडमिशन ले सकते हैं ।
Q4. एनएसडी की स्थापना किसने की ?
एनएसडी की स्थापना इब्राहिम एलकाजी ने की थी जो संगीत नाटक अकादमी से जुड़े हुए थे । इसकी स्थापना वर्ष 1959 में की गई थी ।
Q5. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की फीस कितनी है ?
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की 22,230 रुपए है । एडमिशन प्रक्रिया में सफल छात्रों को संस्थान की तरफ से स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है ।
Q6. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरमैन कौन हैं ?
NSD यानि National School of Drama के चेयरमैन मशहूर अभिनेता परेश रावल हैं तो वही संस्था के निदेशक डॉ रमेश चंद्र गौड़ हैं ।
Conclusion
भारत सहित पूरी दुनिया में कई एक्टिंग स्कूल हैं लेकिन NSD यानि National School of Drama की बात ही कुछ और है । एनएसडी में एडमिशन लेना आसान बात नहीं है लेकिन अगर आप सिनेमा से प्यार करते हैं और एडमिशन लेने में सफल होते हैं तो आप एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बड़ा कर सकेंगे ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।