Dance+ से लेकर Dance India Dance तक, आपने बार बार एक टर्म सुना होगा और वह है Choreography । जब भी कोई अच्छा डांस परफॉर्मेंस देता है तो अक्सर जजों को यह कहते सुना जा सकता है कि, “वाह क्या कोरियोग्राफी थी, किसने सिखाई आपको ?” लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह होता क्या है ? इसका क्या महत्व है और आप इसे कैसे सिख सकते हैं ?
आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आखिर कोरियोग्राफी होती क्या है और इसका नृत्य में इसका क्या महत्व है । इसके साथ ही अगर आप एक कोरियोग्राफर बनने की चाहत रखते हैं तो आपको क्या कुछ करना होगा । तो चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं ।
Choreography क्या होता है ?
Choreography को हिंदी में नृत्यकला कहते हैं जिसका इस्तेमाल नृत्य के क्षेत्र में किया जाता है । कोरियोग्राफी एक कला है जिसकी मदद से किसी व्यक्ति के विभिन्न शारीरिक हावभाव को एक क्रम में व्यवस्थित करने का कार्य किया जाता है । इसकी मदद से किसी विचार या भाव का चित्रण किया जाता है ।
उदाहरण के तौर पर, आप ऊपर दी गई तस्वीर को देख सकते हैं । नृत्यांगनाओं द्वारा एक खास पैटर्न में शरीर के विभिन्न अंगों को व्यवस्थित किया गया है । आप देख पा रहे होंगे कि शरीर का हर एक अंग एक खास मुद्रा में व्यवस्थित किया गया है जोकि देखने में भी मनमोहक लग रहा है । दूसरा उदाहरण आप डांस रियलिटी शो को ले सकते हैं ।
कोई भी डांस प्रस्तुति देने से पहले प्रतिभागियों को नृत्य सिखाया जाता है । एक व्यक्ति जो नृत्य में पहले से माहिर होता है, वह प्रतिभागियों को प्रस्तुत किए जाने वाले नृत्य की कला सिखाता है । हाथों का मूवमेंट कैसे होगा, चेहरे का हावभाव क्या होगा आदि सबकुछ सिखाया जाता है । तब जाकर प्रतिभागी प्रस्तुति के दिन बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर तालियां बटोर पाते हैं । सिखाने की इसी कला को Choreography कहा जाता है ।
Choreography का महत्व क्या है ?
क्या आपने कभी भारतीय शादियों में नाच रहे लोगों को देखा है ? ज्यादातर भारतीय शादियों में अभी भी डांस प्रस्तुति पहले से सीखी नहीं जाती है बल्कि जिसका जैसे मन करता है, वैसे ही वह नृत्य करता है । इसे हम Free Style Dance की कैटेगरी में भी नहीं रख सकते हैं । शादियों में होने वाले ऐसे डांस प्रस्तुति को देखकर सिर्फ हंसी ही छूटती है ।
बिना Choreography के नृत्य का कुछ ऐसा ही हाल होता है । नृत्य एक कला है जिसके माध्यम से किसी विचार या भाव को प्रस्तुत किया जाता है । डांस गानों से भी ज्यादा प्रभावी होता है । लेकिन इसे प्रभावी बनाने के लिए कोरियोग्राफी की मदद ली जाती है । गानों की धुन के हिसाब से शरीर के हावभाव को प्रदर्शित करना एक कोरियोग्राफर ही सीखा सकता है ।
Choreographer कौन होता है ?
Choreographer को हिंदी में नृत्य रचनाकार कहते हैं जो डांस प्रस्तुति को डिजाइन करने का कार्य करता है । कहा जा सकता है कि कोरियोग्राफर वह व्यक्ति होता है जो कोरियोग्राफी करता है । इसके लिए सबसे पहले choreographing सीखने की आवश्यकता पड़ती है ।
नृत्य प्रस्तुति देने वाले व्यक्तियों के विभिन्न शारीरिक हावभाव को एक क्रम में व्यवस्थित करना, गाने की धुन के हिसाब से नृत्य को डिजाइन करना और किसी विचार या भाव को नृत्य के मदद से चित्रित करने में एक Choreographer ही मदद करता है । उम्मीद है कि आप Choreographer work in Hindi समझ गए होंगे ।
Types of Choreography in Hindi
कुल मिलाकर 8 Types of Choreography होते हैं जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं । कोरियोग्राफी का इस्तेमाल इन आठ क्षेत्रों में किया जाता है:
- Dance
- Cheerleading
- Marching band
- Ice skating
- Theater
- Synchronized swimming
- Opera
- Cinematography
Dance के ही अंतर्गत Ballet, Jazz, Hip-hop, Ballroom, Contemporary और Tap आता है । तो वहीं Cinematography के अंतर्गत विभिन्न सीन जैसे मारधाड़ के लिए Fight Choreography की आवश्यकता पड़ती है । यानि ऐसा नहीं है कि कोरियोग्राफी की आवश्यकता सिर्फ और सिर्फ नृत्य में ही होता है । इसका इस्तेमाल अन्य कई क्षेत्रों में भी होता है लेकिन शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर डांस के लिए किया जाता है ।
Choreography कैसे सीखें ?
कोरियोग्राफी एक रोचक कैरियर है और आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं । हालांकि इसके लिए सबसे पहले आपके अंदर डांस को लेकर जुनून का होना बहुत जरूरी है । अगर आपके अंदर डांस को लेकर जुनून भी है और आपको अच्छा डांस भी आता है तब आप Level up करने के लिए किसी डांस एकेडमी में एडमिशन ले सकते हैं ।
भारत के कुछ बेहतरीन संस्थान जिनमें आप एडमिशन लेकर कोरियोग्राफी सीख सकते हैं । ये हैं Rabindra Bharati University, TISS – Tata Institute of Social Sciences, The ITA School of Performing Arts, Natya Institute of Khatak and Choreography आदि । इसके अलावा आप घर बैठे नीचे दिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी Choreography Learn कर सकते हैं:
Best Choreographers in India
भारत में हर साल सैंकड़ों फिल्में बनाई जाती हैं और ज्यादातर भारतीय फिल्मों में नृत्य और संगीत अवश्य होता है । ऐसे में जाहिर सी बात है कि Choreography और Choreographers की आवश्यकता तो पड़ती ही होगी । तो चलिए जानते हैं कि भारत के कुछ Best Choreographers कौन कौन हैं:
1. Saroj Khan
Choreography की दुनिया में Saroj Khan जी का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है । नृत्यकला के क्षेत्र में इन्हें महारत हासिल थी और इन्होंने देश की बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया है । इन्होंने अपने पूरे जीवन में 2000 से ज्यादा फिल्मों में कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई है ।
क्या आपको पता है कि सरोज खान बॉलीवुड की पहली Female Choreographer थी ? जी हां, इनसे पहले बॉलीवुड में कोई भी महिला कोरियोग्राफर नहीं था । इन्हें वर्ष 2003, 2007, 2009 में National Film Award for Best Choreography का अवार्ड भी प्राप्त हुआ है ।
2. Prabhu Deva
Prabhu Deva को आपने कई डांस रियलिटी शो में देखा होगा । बॉलीवुड में इन्हें Finest Choreographer माना जाता है जिन्होंने हिन्दी, तेलुगु, मलयालम, तमिल की फिल्मों में काम किया है । Choreography के साथ साथ प्रभु देवा ने एक्टिंग और डायरेक्टिंग के क्षेत्र में भी ख्याति हासिल की है ।
सरोज खान की ही तरह इन्हें भी 2 National Film Award for Best Choreography का अवार्ड मिला हुआ है । इन्हें भारत का Michael Jackson भी कहा जाता है ।
3. Ganesh Acharya
प्रभु देवा की ही तरह Ganesh Acharya भी एक Choreographer होने के साथ साथ एक्टर और डायरेक्टर भी हैं । इन्होंने कई दशकों तक भारतीय फिल्मों में Dance Moves को कंपोज करने का कार्य किया है । Bodyguard और Singham जैसी फिल्मों में गणेश आचार्य जी की कोरियोग्राफी का बेहतरीन उदाहरण दर्शकों को देखने को मिलता है ।
गणेश आचार्य जी को National Film Award For Best Choreography का अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है । इनकी जीवन यात्रा काफी प्रेरक रही है क्योंकि इन्होंने मात्र 11 वर्ष की आयु में खुद की डांस कंपनी खोली थी, 19 वर्ष की आयु में इन्होंने कोरियोग्राफर का काम शुरू किया और 21 वर्ष की आयु में इन्हें Anaam फिल्म में काम भी मिल गया ।
4. Farah Khan
बात Choreography की हो रही हो और Farah Khan का नाम न आए, ऐसा भी भला हो सकता है क्या ? कोरियोग्राफी की दुनिया में फराह खान ने भी खूब नाम कमाया है । Choreography के साथ ही इन्होंने फिल्मों में Acting भी की है । साथ ही कई फिल्मों को Produce और Direct करने का कार्य भी इनके द्वारा किया गया है ।
Interesting Reads:
- फिल्मों में Foreshadowing क्या है ?
- Prologue और Epilogue क्या होता है ?
- फिल्मों में Climax क्या है ?
- Best Hindi Short Film
- Best Korean Drama in Hindi
Indian Idol, Jo Jeeta Wohi Super Star, Entertainment Ke Liye Kuch Bhi Karega और Dance India Dance Li’l Masters में जज के तौर पर भी काम किया है ।
5. Remo D’Souza
Choreographer के साथ ही Remo D’Souza ने एक्टिंग और डायरेक्टिंग की दुनिया में भी नाम कमाया है । इन्होंने Dance India Dance से अपने Television Debut की शुरुआत की । इसके बाद इन्हें अन्य कई डांस रियलिटी शो मिले । ABCD: Any Body Can Dance में रेमो ने एक डायरेक्टर के तौर पर बेहतरीन काम किया है जिसे समीक्षकों ने भी सराहा ।
वर्ष 2020 में इन्होंने Street Dancer 3D को डायरेक्ट किया जिसमें इन्होंने बड़े बड़े एक्टर्स के साथ काम किया । वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा जैसे एक्टर्स ने फिल्म में काम किया है । इस फिल्म को भी दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से Positive Response देखने को मिला और दुनियाभर में फिल्म ने ₹97 करोड़ की कमाई की ।
FAQs
Choreography से जुड़े प्रश्न अक्सर इंटरनेट पर पूछे जाते हैं जिनको हमने सूचीबद्ध किया है । इन प्रश्नों का उत्तर आप नीचे पढ़ सकते हैं । अगर आपके मन में भी इस विषय से जुड़े प्रश्न हैं तो आप बेझिझक उन्हें कॉमेंट सेक्शन से पूछ सकते हैं ।
Choreography क्या है ?
Choreography को हिंदी में नृत्यकला कहते हैं । यह एक ऐसी कला है जिसकी मदद से किसी व्यक्ति के शारीरिक हावभाव और भावनाओं को एक क्रम में व्यवस्थित करने का कार्य किया जाता है ।
Choreographer का क्या काम होता है ?
एक Choreographer किसी व्यक्ति को नृत्य की कला सिखाता है । एक कोरियोग्राफर ही म्यूजिक की धुन के हिसाब से नृत्य को डिजाइन या कंपोज करता है जिसे नर्तक सीखकर प्रस्तुति देते हैं । आसान शब्दों में कहें तो कोरियोग्राफी करने वाले व्यक्ति को कोरियोग्राफर कहा जाता है ।
कोरियोग्राफी और डांस में क्या अंतर है ?
Dance मुख्य रूप से पूर्वनिर्धारित रूटीन के हिसाब से शारीरिक हावभाव को दर्शाना है । इसे Performance Art Form कहा जाता है तो वहीं कोरियोग्राफी उस रूटीन या शारीरिक हावभाव को तैयार करने की कला है । नृत्य कला सिखाई जाती है जबकि नृत्य सीखा जाता है ।
भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर कौन हैं ?
भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर की सूची में सरोज खान, गणेश आचार्य, प्रभु देवा, फराह खान और रेमो डिसूजा हैं ।
Conclusion
नृत्य एक शारीरिक कला है जिसके माध्यम से किसी विचार या भाव का चित्रण किया जाता है । यह सिर्फ और सिर्फ हाथ और पैरों का सही तालमेल नहीं बल्कि भावनाओं का सही समावेश भी है । लेकिन कोई व्यक्ति स्वयं से यह सबकुछ नहीं सीख सकता । इसलिए उसे Choreography की जरूरत पड़ती है ।
कोरियोग्राफी यानि नृत्य की कला जिसकी मदद से शारीरिक हावभाव को एक क्रम में व्यवस्थित करके प्रस्तुति दी जाती है । भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इसका काफी महत्व है क्योंकि लगभग सभी भारतीय फिल्मों में संगीत और नृत्य को जगह दी जाती है । उम्मीद है कि आप Choreography Meaning in Hindi क्या है ।