Close Menu
OpCriticOpCritic
    Facebook X (Twitter) Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Movies»10 Best Dhanush Movies in Hindi of All Time – धनुष की फिल्में
    Dhanush Best Movies in Hindi

    10 Best Dhanush Movies in Hindi of All Time – धनुष की फिल्में

    0
    By John on February 2, 2023 Movies

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे प्रमुख एक्टर्स की बात की जाए तो धनुष का नाम प्रमुखता से लिया जाता है । अपनी बेहतरीन एक्टिंग से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले धनुष को अबतक 4 National Film Awards भी मिल चुके हैं । वे एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं । Best Dhanush Movies में उनकी ही सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की बात हम करेंगे ।

    धनुष उन चुनिंदा एक्टर्स में से भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड, हॉलीवुड और कॉलीवुड तीनों में काम किया और नाम कमाया है । हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रक्षाबंधन में भी धनुष की एक्टिंग को सराहा गया । बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म रांझणा थी, जिसके बाद से वे हिंदी दर्शकों की नजर में आए और उन्हें हिंदी दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिला ।

    धनुष की कई तमिल फिल्में हिंदी डब भी की गईं और उन्हें भी भरपूर प्यार मिला । फिल्म रक्षाबंधन से ऐसा लगता है कि वे धीरे धीरे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाने के लिए निकल चुके हैं । तो चलिए 15+ Best Dhanush Movies पर नजर डालते हैं जो ये साबित करते हैं कि वे वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं ।

    1. Raanjhanaa

    images 30

    Where to Stream: Jio Cinema (Free)

    Raanjhanaa तमिल एक्टर धनुष की पहली हिंदी फिल्म थी । उन्होंने इसी फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था । फिल्म की कहानी और धनुष की एक्टिंग इतनी कमाल की थी कि फिल्म Instant Hit साबित हुई और इसके गाने भी लोगों को खूब पसंद आए । वर्ष 2013 की सबसे सफल फिल्मों में रांझणा का नाम भी शामिल है ।

    अगर आप Dhanush Movies Hindi की watchlist बना रहे हैं तो इस फिल्म को सबसे ऊपर रखें । Romance और Comedy से भरपूर यह फिल्म न सिर्फ आपको सच्चे प्यार की परिभाषा सिखाएगी बल्कि साथ ही बनारस के रंगों से भी सराबोर करेगी । यह जोया के लिए कुंदन के इकतरफा प्यार की कहानी है और इसका अंत बेहद ही मार्मिक! फिल्म जरूर देखिएगा ।

    2. Karnan

    images 36

    Where to Stream: Amazon Prime

    एक्टर धनुष ने हमेशा अच्छी फिल्मों में काम करने को चुना है और उनकी ज्यादातर फिल्मों में समाज के दो वर्गों का चित्रण दिखाई देता है: अमीर और गरीब । फिल्म कर्णन में भी धनुष ने ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो सामाजिक विषमताओं से लड़ता है और गरीबों की हक की बात करता है । तो इस फिल्म की कहानी दो गांवों की है जिनमें एक गांव ऊंची जाति का है और दूसरी निचली जाति का (फिल्म के हिसाब से!)

    ऊंची जाति के गांव में सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं लेकिन निचली जाति के गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है । यहां तक की गांव में एक बस स्टैंड तक नहीं है इसलिए दूसरे गांव बस पकड़ने के लिए जाना पड़ता है । इस जातीय संघर्ष में कर्णन है जो अपने गांव वालों की रक्षा करता है और उनके हक की बात करता है । कहानी बड़ी सीधी सी है लेकिन इसका संदेश काफी बड़ा । Dhanush Movies Playlist में इसे अवश्य स्थान दें ।

    3. Aadukalam

    images 60

    Where to Stream: Sun NXT

    Dhanush Movies List की सूची में अगला नाम Aadukalam का है जिसे IMDb पर 8.1/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं 95% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद किया है । इस फिल्म में धनुष एक मुर्गबाज के किरदार में दिखाई देते हैं । इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों ने खूब सराहा था और 58th National Film Awards में इसे कुल 6 अवार्ड भी मिले ।

    फिल्म की कहानी पेट्टईकारण की है जो एक मशहूर मुर्गाबाज है यानि मुर्गों की लड़ाई में हमेशा उसका ही मुर्गा बाजी मारता है । एक दिन उसका ही सहयोगी करुप्पु उसके खिलाफ हो जाता है और मुर्गाबाजी में पेट्टईकारण के ही खिलाफ अपने मुर्गे को उतारता है । इसकी वजह से दोनों में दुश्मनी पैदा हो जाती है ।

    4. Vada Chennai

    Vada Chennai

    Where to Stream: Sony LIV (Free)

    वर्ष 2018 में रिलीज हुई फिल्म Vada Chennai को दर्शकों और समीक्षकों में खूब पसंद किया । फिल्म में धनुष की एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि उन्हें इस फिल्म के लिए Filmfare के साथ ही SIIMA Award for Best Actor भी दिया गया । वड़ा चेन्नई फिल्म की कहानी एक कुशल कैरम खिलाड़ी की है जो क्राइम की दुनिया में कदम रखता है ।

    अंबु इस उम्मीद से कैरम सीखता है कि वह इसी कैरम की वजह से अपना भविष्य संवारेगा । उसे क्राइम की दुनिया से हमेशा दूरी बनाकर रखना था लेकिन उसके पड़ोसी इसी दुनिया के बेताज बादशाह थे । फिर उसके जीवन में पद्मा आती है और दोनों के बीच प्यार हो जाता है । इसी प्यार की वजह से परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि अंबू को अपराध की दुनिया में कदम रखना पड़ता है ।

    5. Maari

    images 62

    Where to Stream: Disney Hotstar (Free)

    Dhanush Best Movies Hindi dubbed की सूची में मारी फिल्म भी जोड़ लीजिए क्योंकि इसकी हिंदी डबिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया । यह डिज्नी हॉटस्टार के साथ ही यूट्यूब पर भी बिलकुल मुफ्त में देखने के लिए मौजूद है । पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज किया गया था । अब आते हैं फिल्म की कहानी पर, मारी फिल्म की कहानी एक लोकल गुंडे पर आधारित है ।

    मारी नाम का गुंडा अपने क्षेत्र में गुंडागर्दी करता है और लोगों से पैसे वसूली करता है । मारी ने बहुत पहले एक खतरनाक दुश्मन की हत्या की थी, जिसके बाद से उसका नाम गुंडागर्दी के क्षेत्र में बढ़ गया । वह गुंडागर्दी के अलावा Pigeon Racing में भी भाग लेता है । लेकिन उसका जीवन तब बदल जाता है जब उसके प्यारे कबूतरों को एक पुलिसवाला जला देता है और उसे भी धोखे से अरेस्ट कर लिया जाता है ।

    6. Atrangi Re

    images 63

    Where to Stream: Disney Hotstar

    Atrengi Re फिल्म हाल ही में रिलीज की गई थी जिसमें हमने धनुष को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी बार काम करते देखा । हालांकि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित तो नहीं हुई लेकिन धनुष की एक्टिंग लोगों को जरूर पसंद आई । तो अगर आप Dhanush New Movies की तलाश में हैं तो अतरंगी रे फिल्म को वाचलिस्ट में जोड़ सकते हैं ।

    फिल्म की कहानी Love Triangle पर आधारित है जिसमें लड़की एक है और लड़के दो । रिंकू अपने बॉयफ्रेंड (अक्षय कुमार) के साथ घर से भागने की कोशिश करती है लेकिन रास्ते में उसे घरवाले पकड़ के उसकी पिटाई कर देते हैं । इसके बाद गलती से उसकी शादी ऐसे लड़के (धनुष) से करा देते हैं जिसकी सगाई पहले से ही हो चुकी थी ।

    बाद में विशु (धनुष) को पता चलता है कि रिंकू का कोई दरअसल कोई बॉयफ्रेंड है ही नहीं, बल्कि यह उसके मन का वहम है । फिल्म की कहानी काफी कुछ जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की फिल्म मदहोशी से मिलती है । आपको दोनों फिल्में एक बार जरूर देखनी चाहिए ।

    7. Yaaradi Nee Mohini

    images 66

    Where to Stream: Zee5

    अगर आप Dhanush Old Movies की तलाश में हैं तो Yaaradi Nee Mohini अवश्य देखें । फिल्म में धनुष एक रोमांटिक बॉय वासु के किरदार में दिखाई देते हैं और कीर्ति के साथ उनकी प्रेम कहानी मजेदार है । दरअसल जब पहली बार वासु कीर्ति को देखता है तो तुरंत उससे प्यार कर बैठता है । जब कीर्ति से वह अपने प्यार का इजहार करता है तो उसे rejection मिलता है ।

    मना करने का कारण यह है कि कीर्ति की शादी पहले से ही उसके दूर के चाचा के लड़के के साथ तय है । लेकिन सबसे रोचक मोड़ कहानी में तो तब आता है जब वासु को पता चलता है कि कीर्ति की शादी जिससे तय हुई है वह उसी का बेस्ट फ्रेंड है । अब आखिर कहानी में आगे क्या होता है और कीर्ति किसकी होती है, यह जानने के लिए Zee5 का रुख करें ।

    8. 3 Movie

    images 67

    Where to Stream: Amazon Prime

    आपने अवश्य ही Kolaveri Di गाना सुना होगा, यह गाना धनुष की फिल्म 3 से था । हालांकि फिल्म हिट तो नहीं साबित हुई लेकिन कोलावेरी डी गाना यूनिवर्सल हिट हो गया । इस फिल्म को भी आप Dhanush Old Movies के प्लेलिस्ट में जोड़ सकते हैं क्योंकि इस फिल्म को वर्ष 2012 में रिलीज किया गया था । Yaaradi Nee Mohini की ही तरह इस फिल्म में भी रोमांस भरपूर मिलेगा ।

    • Best Movies on Student Life in Hindi
    • Hindi Movies with Moral Lessons

    फिल्म की कहानी में राम और जननी हैं और दोनों हाईस्कूल से ही एक दूसरे से प्रेम करते हैं । एक समय पश्चात इन दोनों की शादी हो जाती है । शादी के कुछ समय पश्चात अचानक से राम आत्महत्या कर लेता है और इससे जननी को झटका लगता है । अचानक से राम के सुसाइड करने की कोई वजह न मिलने की वजह से वह इन्वेस्टिगेट करना शुरू कर देती है । तो आखिर राम के सुसाइड का असल वजह क्या था ? जानिए यह फिल्म देखकर ।

    9. Pudhupettai

    images 68

    Where to Stream: Prime Video

    धनुष की ज्यादातर फिल्में एक्शन और क्राइम पर ही आधारित हैं और Pudhupettai भी इसी शैली पर आधारित है । फिल्म को आप Prime Video के मदद से देख सकते हैं । फिल्म की कहानी कोक्की की है जो अपनी मां की मृत्यु के पश्चात घर से भागकर एक गैंगस्टर के साथ काम करने लगता है । धीरे धीरे काम करते करते वह गैंगस्टर का सबसे खास आदमी बन जाता है ।

    लेकिन जहां गैंगस्टर के साथ मिलने की वजह से उसे नाम, शोहरत और पैसा मिलता है तो वहीं उसके ढेर सारे दुश्मन भी बन जाते हैं । कोक्की के कुछ खतरनाक दुश्मन बन जाते हैं जो उसकी जान के पीछे पड़ जाते हैं । ऐसे में वह किस प्रकार अपनी जान बचाता है और दुश्मनों से लोहा लेता है, यह देखना मजेदार है । फिल्म में ढेरों एक्शन सीन हैं जो आपको पसंद आयेगा ।

    10. The Grey Man

    images 69

    Where to Stream: Netflix

    The Grey Man से ही धनुष ने हॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया है और पहली ही हॉलीवुड फिल्म में इनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई । फिल्म में इन्होंने Avik San का किरदार निभाया है जो CIA के टॉप एजेंट जोकि अब सीआईए का दुश्मन बन चुका है, उसे पकड़ने का जिम्मा अपने हाथों लेता है । 2 घंटे 12 मिनट की इस फिल्म में आपको भरपूर एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलेगा ।

    • Best Netflix Series in Hindi
    • Best Biopic Movies in Hindi

    फिल्म में धनुष के किरदार को काफी कम समय मिला है लेकिन उतने ही समय में इन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है । हो सकता है कि भविष्य में आने वाली अन्य हॉलीवुड फिल्मों में भी ये दिखाई दें । फिलहाल आप इस फिल्म को हिंदी डब्ड नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं । अब Dhanush की Newest Movie है और जल्द ही ये अपनी अपकमिंग फिल्म Vaathi में नजर आएंगे ।

    Best Dhanush Movies Dhanush Movies List Dhanush Old Movies धनुष की फिल्में धनुष हिंदी फिल्म लिस्ट
    John
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.