Close Menu
OpCriticOpCritic
    Facebook X (Twitter) Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Web Series»12+ Best Netflix Web Series List in Hindi of All Time
    Best Netflix Series in Hindi

    12+ Best Netflix Web Series List in Hindi of All Time

    0
    By John on November 3, 2022 Web Series

    वर्ष 2020 में Netflix ने कुल $24.9 billion की कमाई की थी । यह आंकड़ा आपको इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि नेटफ्लिक्स और वेब सीरीज के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है । नेटफ्लिक्स लगातार एक से बढ़कर एक वेब सीरीज तैयार कर रहा है जिन्हें दर्शकों और समीक्षकों का भरपुर प्यार भी मिल रहा है । इस आर्टिकल में उन्हीं Netflix Best Web Series की बात की जायेगी ।

    हम सिर्फ और सिर्फ उन्हीं Netflix Web Series की आपको जानकारी देंगे जिन्हें आधिकारिक रूप से हिंदी भाषा में डब किया गया है । इसके साथ ही नेटफ्लिक्स वेब सीरीज की सूची में सबसे ऊपर मौजूद वेब सीरीज OpCritic के हिसाब से सबसे बढ़िया होगी यानी नंबर 1 पर मौजूद सीरीज सबसे बेहतरीन ।

    सूची में लगभग सभी Genre की वेब सीरीज मौजूद होंगी जैसे Science Fiction, Comedy, Romance, Horror, Mystery आदि । यह सूची IMDb Ratings नहीं बल्कि बढ़िया कंटेंट और सही Storytelling के हिसाब से तैयार की गई है ।

    1. Black Mirror

    black mirror

    Netflix Series Name: Black Mirror

    Release Date: 4 December 2011

    Genre: Science Fiction

    Technology ने जहां कुछ सकारात्मक बदलाव हमारे जीवन में लाया है तो वही इसकी वजह से कई नकारात्मक चीजें भी घटित हो रही हैं । देखा जाए तो हम शारीरिक और मानसिक रूप से कहीं न कहीं टेक्नोलॉजी आधारित यंत्रों के गुलाम बनते चले जा रहे हैं । Black Mirror Netflix Series टेक्नोलॉजी के इसी नकारात्मक पहलू पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित कराती है ।

    आज से कई वर्षों बाद जब टेक्नोलॉजी का रूप आज से हजारों गुना ज्यादा विकसित होगा, तब हो सकता है कि वे आज की तुलना में कहीं ज्यादा खतरनाक, विध्वंसक और बेकाबू बन जाएं । इसी संभावना को आधार बनाकर नेटफ्लिक्स की ब्लैक मिरर सीरीज तैयार की गई है । सीरीज में ढेरों ऐसी कहानियां हैं जिनमें टेक्नोलॉजी कहीं न कहीं मुख्य भूमिका में मौजूद है ।

    2. Squid Game

    images 60

    Netflix Series Name: Squid Game

    Release Date: 17 September 2021

    Genre: Drama

    Squid Game नेटफ्लिक्स की अबतक की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है । फिल्म की Storytelling और Interesting Characters इतने कमाल के हैं कि एक क्षण के लिए भी पलकें झपकाने का मन नहीं करता । सीरीज की कहानी कोरिया में खेले जाने वाले बच्चों के खेल पर आधारित है । नियम बड़ा ही सरल है, आपको बस बच्चों के खेल खेलने हैं और जीतने पर आपको $38M की धनराशि दी जायेगी ।

    लेकिन रुकिए जरा, क्या आपको पता है कि हारने वालों के साथ क्या होगा ? उन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया जायेगा । बस यही नियम Squid Game Netflix Series को काफी रोचक और सस्पेंस से भरपूर बनाता है । सीरीज के बीच बीच में कुछ बढ़िया Twists & Turns भी हैं जो अवश्य ही आपको चौंका कर रख देंगे ।

    3. Sex Education

    images 61

    Netflix Series Name: Sex Education

    Release Date: 11 January 2019

    Genre: Comedy & Drama

    Puberty, Reproduction, Gender Identity, Sexual Orientation, Friendship और Relationship जैसे कई विषयों पर Sex Education Series अपने विचार रखती है । कहा जा सकता है कि यह Netflix Comedy Series अपने शीर्षक के साथ पूरी तरह से न्याय करती है और दर्शकों को सही सेक्स एजुकेशन प्रदान करती है ।

    सीरीज में ढेरों अलग अलग किरदार हैं और सबसे मजेदार बात तो यह है की सबकी अपनी एक अलग और खूबसूरत सी कहानी है । यह नेटफ्लिक्स सीरीज Moordale Secondary School के उन छात्रों पर आधारित है जो अपने जीवन में कहीं न कहीं Sexual या Relationship Problems से जूझ रहे हैं । कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह वेब सीरीज आपको एक बार अवश्य देखनी चाहिए ।

    4. Money Heist

    images 62

    Netflix Series Name: Money Heist

    Release Date: 2 May 2017

    Genre: Crime, Thriller

    नेटफ्लिक्स के सबसे सफल वेब सीरीज में Money Heist का नाम आता है जिसे पूरी दुनिया में भरपुर प्यार मिला । नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब्ड उपलब्ध यह सीरीज कुछ शातिर चोरों की कहानी है जो अलग अलग बैंकों या वित्तीय संस्थाओं में योजना बनाकर चोरियां करते हैं । इनमें सबसे शातिर और रोचक किरदार है प्रोफेसर । इसके अलावा अन्य कई किरदार भी हैं जिनकी अपनी रोचक कहानियां हैं ।

    Money Heist Netflix Series के अबतक कुल 3 Seasons 5 भागों में रिलीज किए जा चुके हैं । इस सीरीज में मुख्य रूप से दो चोरियों का उल्लेख मिलता है, पहला Royal Mint of Spain की और दूसरा Bank of Spain की । ये स्पेन के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान हैं जिनमें गजब की चोरी का प्लान Professor और बाकी साथी करते हैं । इस Mastermind Plan को सच होते देखना काफी लाजवाब है ।

    5. Ozark

    images 63

    Netflix Series Name: Ozark

    Release Date: 21 July 2017

    Genre: Crime & Thriller

    अगर आपको Money Heist Web Series काफी पसंद आया तो Ozark भी खूब पसंद आएगा । हालांकि इसमें मनी हिस्ट जैसी चोरियां तो नहीं है पर इसके मुख्य किरदार Marty Byrde और Wendy Byrde बिल्कुल प्रोफेसर जैसे ही शातिर और चालाक हैं । जिस प्रकार मनी हिस्ट के प्रोफेसर के पास हर समस्या का समाधान है ठीक उसी प्रकार Marty Byrde हर समस्या का समाधान ढूंढ निकालता है ।

    Interesting Characters के अलावा बढ़िया Storytelling और Twists & Turns आपको सीरीज से हरदम बांधे रखते हैं । सीरीज की कहानी Marty Byrde नाम के एक शख्स की है जो एक Drugs Cartel के लिए काम करता है, उसकी बीवी धोखेबाज है और बच्चे अपने मन के मालिक हैं । सीरीज की कहानी तब पलट जाती है जब Marty Byrde ड्रग माफिया के बिजनेस में पूरी तरह से फंस जाता है ।

    6. Narcos

    images 66

    Netflix Series Name: Narcos

    Release Date: 28 August 2015

    Genre: Crime, Biography

    Ozark की ही तरह Narcos भी ड्रग बिजनेस के इर्द गिर्द घूमती नेटफ्लिक्स वेब सीरीज है । बस फर्क इतना है कि Narcos एक ड्रग माफिया की कहानी है तो वहीं Ozark ड्रग माफिया के द्वारा सताए लोगों की । सीरीज एक समय में सबसे प्रसिद्ध और ड्रग माफिया Pablo Escobar पर आधारित है । Pablo के अलावा Drug Cartels की कहानियों का भी सीरीज में जिक्र है ।

    Narcos के कुल 3 Seasons रिलीज किए जा चुके हैं । पहले सीजन में Pablo Escobar का ड्रग बिजनेस में कदम रखने का जिक्र है, दूसरा सीजन Drug Enforcement Administration के साथ संघर्ष का चित्रण करता है और इसका तीसरा और अंतिम सीजन Pablo Escobar की बरबादी की कहानी बयां करता है । वास्तविक जीवन के व्यक्ति पर आधारित यह वेब सीरीज आपको अवश्य देखनी चाहिए ।

    7. Stranger Things

    MV5BMjEzMDAxOTUyMV5BMl5BanBnXkFtZTgwNzAxMzYzOTE@. V1

    Netflix Series Name: Stranger Things

    Release Date: 15 July 2016

    Genre: Science Fiction

    अगर आपने काफी समय से Science Fiction Series नहीं देखी है तो आपको एक बार Stranger Things जरूर देख लेनी चाहिए । अपने शीर्षक के साथ पूरी तरह से न्याय करती हुई यह Netflix Sci Fi Series आपको कई मायनों में चौंका कर रख देगी । सीरीज की शुरुआत कुछ छोटे बच्चों से होती है जो Supernatural Activities का अनुभव करते हैं ।

    इसके साथ ही उन्हें सरकारी तंत्र का दुरुपयोग और भ्रष्ट लोगों के बारे में भी पता चलता है । इसके साथ ही उनके साथ अजीबो गरीब घटनाएं भी घटती हैं और उनका सामना भयंकर और खतरनाक जीवों से भी होता है । इतना कुछ घटित हो रहा है और इनके समाने खड़े हैं सिर्फ चंद बच्चे जो बुराई के खिलाफ लड़ना चाहते हैं । बढ़िया VFX का इस्तेमाल किया गया है और Visually सीरीज काफी अपीलिंग है ।

    8. Guillermo del Toro’s Cabinet of Curiosities

    Guillermo del Toro's Cabinet of Curiosities

    Netflix Series Name: Guillermo del Toro’s Cabinet of Curiosities

    Release Date: 25 October 2022

    Genre: Horror Fiction

    अगर आप उन दर्शकों में से हैं जिन्हें Black Mirror या Ghost Stories जैसी सीरीज पसंद आती हैं तो आपको Guillermo del Toro’s Cabinet of Curiosities अवश्य देखनी चाहिए । यह एक Anthology Series है यानि एक ही सीरीज में ढेरों कहानियां, ढेरों अलग अलग किरदार जो किसी भी रूप एक दूसरे से न जुड़े हुए हों ।

    यह Netflix Horror Web Series ढेरों बेहद ही डरावनी कहानियों का मिश्रण हैं जो आपको डर के सही मायने समझा जाते हैं । डर का सच्चा एहसास क्या होता है यह आपको सीरीज की कहानियां देखकर पता चल जायेगा । ये कहानियां उनके द्वारा तैयार की गई हैं जो Horror Content Creation में मास्टर हैं और इसलिए आप लंबी अवधि के बाद बढ़िया हॉरर वेब सीरीज देख रहे होंगे ।

    9. You

    images 68

    Netflix Series Name: You

    Release Date: 9 September 2018

    Genre: Psychological Thriller

    लंबे वक्त से अगर आपने Psycho Killer और Psychological Thriller Web Series नहीं देखी है तो You को अवश्य अपने Watchlist का हिस्सा बनाएं । सीरीज के अबतक कुल 4 Seasons रिलीज किए जा चुके हैं और जल्द ही इसका पांचवां सीजन भी रिलीज किया जाएगा । सीरीज Joe Goldberg पर आधारित है जो एक Stalker के साथ ही Psychopath भी है ।

    वह सबसे पहले किसी लड़की को पसंद करता है, उसे सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म से फॉलो करता है और अंत में कई प्रयासों और कई बार हत्याओं के बार उस लड़की के जीवन में प्रवेश करता है । लेकिन एक समय के पश्चात जब उसके गहरे राज सबके सामने आने लगते हैं, खासकर कि उसकी गर्लफ्रेंड के, तो उसे मार देता है । इतना सब कुछ करने के पश्चात भी Joe सीरीज का सबसे रोचक और मजेदार किरदार है । सीरीज हिंदी डब्ड नेटफ्लिक्स पर मौजूद है ।

    10. The Witcher

    images 69 compressed

    Netflix Series Name: The Witcher

    Release Date: 20 December 2019

    Genre: Fantasy

    The Witcher Netflix Web Series की सबसे अच्छी बात इसके किरदार हैं, खासकर कि Geralt का किरदार । Geralt का किरदार ही इस पूरे वेब सीरीज की जान है और दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखता है । इसके बाद बढ़िया VFX और Visuals सीरीज को बिना पलक झपकाए देखने लायक बनाते हैं । Fantasy, Sexual Content और Thriller से भरपूर यह सीरीज एक Monster Hunter पर आधारित है ।

    इसमें एक अन्य किरदार भी है Ciri । गेराल्ट और सीरी उसके जन्म से पहले से ही नियति से जुड़े हुए हैं और एक दूसरे की हर मुश्किल में हिफाजत करते हैं । दानवों राक्षसों से भरपूर यह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज किरदारों और कहानी के मामले में काफी मजबूत है । Twists & Turns से भरपूर यह हिंदी सीरीज आपको नेटफ्लिक्स में हिंदी डब्ड मिल जायेगी ।

    11. Orange is the New Black

    images 70

    Netflix Series Name: Orange is the New Black

    Release Date: 11 July 2013

    Genre: Comedy & Drama

    Orange is the New Black की कहानी थोड़ी हटके है लेकिन काफी मजेदार । सीरीज में हालांकि कई किरदार हैं और सबकी अपनी अपनी कहानियां हैं लेकिन सीरीज Piper के इर्द गिर्द घूमती है । दस वर्षों तक ड्रग्स के बिजनेस में काम करने के पश्चात वह पकड़ी जाती है और उसे एक Female Prison भेजा जाता है ।

    यहां के नियम और परिस्थितियां कुछ ऐसी हैं कि वह वो सबकुछ करने पर मजबूर हो जाती है, जिसके बारे में उसने कभी कल्पना तक नहीं की थी । कुछ पुराने राज और उसकी वर्तमान परिस्थितियां भी एक दूसरे से टकराती हैं और यह सबकुछ देखना काफी रोचक है । सीरीज में Sexual Content की भरमार है तो अगर आप कॉमेडी के साथ ही एडल्ट कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो सीरीज हिंदी में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है ।

    12. Lucifer

    images 71

    Netflix Series Name: Lucifer

    Release Date: 25 January 2016

    Genre: Mystery

    कुल 6 Seasons के साथ Lucifer नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है । सीरीज की कहानी और कांसेप्ट एकदम अलग है । Lucifer नाम का व्यक्ति नर्क की दुनिया का रहने वाला है लेकिन उसे नर्क में रहना पसंद नहीं है । वह पृथ्वी पर आता है और जीवन के मजे लेने लगता है । रात दिन शराब, औरत और गाने उसे पसंद आते हैं ।

    लेकिन एक दिन अचानक से उसके नाइटक्लब के ठीक सामने एक हत्या हो जाती है । स्थानीय पुलिस इस मामले की इन्वेस्टिगेशन करना शुरू कर देती है जिसमें लुसिफर भी मदद करने लगता है । लेकिन इस मर्डर मिस्ट्री और इन्वेस्टिगेशन से उसे चौंकाने वाली बातें पता चलती हैं जिससे उसका पूरा जीवन बदल जाता है ।

    13. Elite

    images 72

    Netflix Series Name: Elite

    Release Date: 5 October 2018

    Genre: Drama, Crime

    Sex Education और 13 Reasons Why अगर आपको पसंद आया है तो इसका अर्थ है कि आपको Elite अवश्य ही पसंद आयेगा । Elite एक Netflix Teenage Drama Web Series है जिसकी कहानी स्कूल स्टूडेंट्स के इर्द गिर्द घूमती है । यह सीरीज तीन Working Class Teens के इर्द गिर्द घूमती है जो एक प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेते हैं ।

    लेकिन पैसे, रिश्ते और अन्य कई वजहों से इन तीनों समूहों के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती है । यह तकरार कुछ यूं बढ़ जाता है कि धीरे धीरे छात्रों की हत्याएं होने लगती हैं । सीरीज में Character Development पर विशेष ध्यान दिया गया है जिसकी वजह से उनके द्वारा किए गए कार्यों को समझने में आसानी होती है और यह सीरीज धीरे धीरे काफी मजेदार बनता चला जाता है ।

    • Best Korean Drama in Hindi
    • Best Biopic Movies in Hindi
    • Best Turkish Series in Hindi
    • Movies with Moral Lessons in Hindi
    • Best Christopher Nolan Movies in Hindi

    उम्मीद है कि आपको Netflix Web Series in Hindi का यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इसमें सूचीबद्ध नेटफ्लिक्स सीरीज को अवश्य देखना चाहेंगे । जल्द ही हम अन्य Netflix Web Series को भी सूची में जोड़ेंगे । अगर आपके मन में बढ़िया नेटफ्लिक्स वेब सीरीज के सुझाव हैं तो उन्हें कॉमेंट करें । साथ ही आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

    Best web series Netflix series Netflix web series in Hindi Netflix web series of all time
    John
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.