बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, Biopic Movies सबसे सफल रही हैं । अगर हम बायोपिक फिल्मों के इतिहास पर गौर करें तो कम ही ऐसी फिल्में देखने को मिलेंगी जिन्हें लोगों ने पसंद न किया हो । इसका मुख्य कारण यह है कि बायोपिक फिल्मों में वास्तविक जीवन के किरदार की कहानी को फिल्माया जाता है ।
उदाहरण के तौर पर आप Manjhi – The Mountain Man को ले सकते हैं । इस बायोपिक फिल्म में दशरथ मांझी जी के जीवन का यथार्थ चित्रण किया गया है जिन्होंने मात्रा एक हथौड़ा और छेनी से पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था ।
ऐसे ही महान और वास्तविक जीवन के प्रसिद्ध व्यक्तियों पर कई बेहतरीन Biopic Movies बनाई गई हैं जिनकी सूची नीचे दी गई है । अगर आप नहीं जानते कि बायोपिक फिल्में क्या होती हैं तो What is Biopic in Cinema का आर्टिकल पढ़ सकते हैं ।
1. The Theory of Everything
जीवन में हिम्मत हारे और निराश हुए लोगों को एक बार The Theory of Everything बायोपिक फिल्म अवश्य देखनी चाहिए । महान भौतिक वैज्ञानिक Stephen Hawking पर बनाई गई यह बायोपिक फिल्म सीख देती है कि जीवन कितना भी बुरा क्यों न लगे, आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं ।
The Theory of Everything में स्टीफन हॉकिंग के जीवन का यथार्थ चित्रण हुआ है । हालांकि यह बायोपिक फिल्म उनके द्वारा किए गए खोजों और दिए गए सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उनके Personal और Marriage Life पर ज्यादा ध्यान देती है । अगर आपको पता चले कि आप अगले 2 सालों में मरने वाले हैं तो आप क्या करेंगे ? जानिए कि स्टीफन हॉकिंग ने क्या किया, फिल्म आप Amazon Prime पर देख सकते हैं ।
2. Kaagaz
क्या हो अगर सरकार आपको दस्तावेजों में मृत घोषित कर दे ? शायद आपको यह मजाक लगे लेकिन असल बात तो यह है कि सरकारी कागजों में हजारों जिंदा लोग मृत घोषित किए जा चुके हैं । Kaagaz ऐसे ही एक व्यक्ति Bharat Lal Bihari की कहानी है जो भारतीय नौकरशाही के खिलाफ अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं । आश्चर्य की बात तो यह है कि लाल बिहारी की यह लड़ाई 19 वर्षों तक चली, तब जाकर उन्हें न्याय मिल पाया ।
Kaagaz आपके Biopic Movies की सूची में अवश्य होना चाहिए क्योंकि इसकी कहानी, डायलॉग और एक्टिंग सब कुछ लाजवाब है । लाल बिहारी के किरदार में पंकज त्रिपाठी कमाल करते हैं और उनकी नेचुरल एक्टिंग आपका मन अवश्य मोह लेगी । फिल्म आपको Zee5 पर मिल जायेगी ।
3. Manto
अगर आपको कहानियां पढ़ने का शौक है तो आपने सादत हसन मंटो का नाम जरूर सुना होगा । सादत हसन मंटो एक प्रसिद्ध उर्दू लेखक थे जिनका जन्म और आरंभिक जीवन गुलाम भारत के मुंबई में बीता । लेकिन वर्ष 1947 में देश के बंटवारे की वजह से उन्हें पाकिस्तान जाना पड़ा । भारत बंटवारे से मंटो काफी आहत हुए थे इसलिए उनकी कई रचनाओं में भारत पाकिस्तान बंटवारे का दर्द भी झलकता है ।
मंटो कहा करते थे कि मेरी कहानियां समाज की आइना हैं । हमारा मानना है कि मंटो इतिहास में अबतक के सबसे ईमानदार लेखक रहे हैं । यह बायोपिक फिल्म आपको Jio Cinema पर मुफ्त में मिल जायेगी । Biopic Movies की सूची में अगर आप मंटो को जोड़ने से थोड़ा बहुत भी अगर हिचक रहे हैं तो उनकी ये कहानियां जरूर पढ़ें:
- ठंडा गोश्त
- टोबा टेक सिंह
- बू
- काली सलवार
- खोल दो
4. Sarbjit
Best Biopic Movies की सूची में अगला नाम सरबजीत का है जिसमें रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय की एक्टिंग काबिले तारीफ है । अगर आपको Method Acting का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण देखना है तो यह बायोपिक फिल्म जरूर देखें जिसमें रणदीप हुड्डा ने किरदार को निभाने के लिए अपने शरीर को आश्चर्यजनक रूप से बदल दिया था ।
फिल्म की कहानी सरबजीत सिंह की है जो गलती से भारत बॉर्डर पार करके पाकिस्तान चले गए थे । पाकिस्तानी आर्मी ने उन्हें गुप्तचर समझ कर जेल में डाल दिया और इनपर कई साल तक मुकदमे चले । इधर भारत में उनकी बहन दलबीर सिंह सरबजीत को छुड़ाने के लिए लड़ाई लड़ती हैं ।
5. Shakuntala Devi
अगर आपसे कहा जाए कि कोई व्यक्ति कंप्यूटर/कैलकुलेटर जितना तेज कैलकुलेशन सिर्फ अपने दिमाग से कर सकता है तो क्या आप विश्वास करेंगे ? जी हां, शकुंतला देवी, जिन्हें Human Computer भी कहा जाता है, ने अपने अंकगणितीय क्षमता की वजह से The Guinness Book of World Records में अपना नाम दर्ज कराया था । शकुंतला देवी जी का जीवन काफी रोचक और मजेदार रहा है ।
उनके जीवन में कई परेशानियां आईं, वे कई बार अपने पथ से विचलित भी हुईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी । शकुंतला देवी ने दुनियाभर में प्रसिद्धि तब प्राप्त की जब उन्होंने 13 अंकों की दो संख्याओं को गुणा करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया । यानि उनके लिए 7,686,369,774,870 × 2,465,099,745,779 काफी आसान था जिसका उन्हीं सही उत्तर मात्र 28 सेकंड में 18,947,668,177,995,426,462,773,730 दिया था । आपको उनके जीवन पर आधारित यह बायोपिक फाई जरूर देखनी चाहिए ।
6. Shershah
“तिरंगा लहर कर आऊंगा… नहीं तो उसमें लिपट के आऊंगा… लेकिन आऊंगा जरूर!” ऐसे ही बेहतरीन डायलॉग और विक्रम बत्रा के साहसिक कार्यों से भरपूर शेरशाह बायोपिक फिल्म आपको अवश्य देखनी चाहिए । शहीद विक्रम बत्रा भारतीय सेना के जवान थे जो कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों के परखच्चे उड़ाते हुए शहीद हो गए थे । युद्ध के दौरान ही उन्हें Code Name शेरशाह दिया गया था ।
फिल्म विक्रम बत्रा के परिवार, प्यार और दोस्ती पर भी प्रकाश डालती है । सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म शेरशाह में विक्रम बत्रा के किरदार को निभाया है । विक्रम बत्रा को उनके शौर्य और पराक्रम के लिए परम वीर चक्र प्रदान किया गया था । आपके Biopic Movies Cart में यह फिल्म अवश्य होनी चाहिए ।
7. M.S. Dhoni: The Untold Story
हेलीकॉप्टर शॉट के लिए प्रसिद्ध और भारत के अबतक के सबसे पसंदीदा कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म आपको Hotstar पर मिल जायेगी । यह फिल्म सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के जीवन का चित्रण ही नहीं करती है बल्कि कई खूबसूरत संदेश भी दे जाती है । रांची, झारखंड के एक छोटे से कस्बे से धोनी की उड़ान प्रेरणा देने वाली है ।
साथ ही फिल्म यह भी संदेश देती है कि अपने Passion को कभी मत छोड़ो । वही करो जो तुम दिल से करना चाहते हो, जिसमें तुम्हें मजा आता है । महेंद्र सिंह धोनी किस प्रकार गली नुक्कड़ में क्रिकेट खेलने से लेकर भारत को 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान देते हैं, यह यात्रा फिल्म में दिखाया गया है । महेंद्र सिंह धोनी के किरदार में सुशांत सिंह राजपूत ने लाजवाब एक्टिंग की है ।
8. Mary Kom
हाल के कुछ वर्षों में भारतीय दर्शकों ने Sports Biopic Movies को काफी प्यार दिया है । इसलिए एक लगातार कई स्पोर्ट्स से जुड़ी बायोपिक फिल्में बनाई गईं जिनमें Mary Kom का स्थान खास है । मैरी कॉम के किरदार को फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने खूबसूरती से जिया है । यह फिल्म मैरी कॉम के परिवार, प्यार और सपने की कहानी है ।
मैरी कॉम किस प्रकार एक छोटे से कस्बे से अपनी बॉक्सिंग यात्रा की शुरुआत करके 2008 World Boxing Championships में जीत हासिल करती हैं, यह फिल्म में दिखाया गया है । इस दौरान उनके जीवन में कई परेशानियां आईं, उनकी शादी और फिर बच्चों की वजह से वे अपने पथ से विचलित भी हुईं । लेकिन उन्होंने अपने सपने और जुनून को सबसे पहले चुना और भारत का नाम दुनिया में गौरवान्वित किया ।
9. Sardar
जब भी हम लौह पुरुष या सरदार नाम सुनते हैं तो तुरंत हमारे जेहन में सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम आता है । Political Biopic Movies के शुरुआती दौर में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी पर फिल्म बनाई गई थी । फिल्म में परेश रावल ने वल्लभ भाई पटेल जी का किरदार निभाया है । हममें से ज्यादातर लोग महात्म गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की ही कहानियां जानते हैं ।
लेकिन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के स्वतंत्रता में किए योगदानों को भूल जाते हैं । पटेल जी ने किस प्रकार आजाद भारत की 562 देसी रियासतें को एकीकृत करने वाले महान शख्स की जीवनी आपको अवश्य देखनी चाहिए । फिल्म को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया है ।
10. Dangal
Nitesh Tiwari द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म Dangal अबतक की सबसे सफल Sports Biopic Movies में से एक रही है । फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है । यह बायोपिक फिल्म Mahavir Singh Phogat और उनकी बेटियां गीता और बबिता के इर्द गिर्द घूमती है ।
Interesting Reads:
- Best Turkish Series in Hindi
- Best Documentary Movies in Hindi
- Best Hindi Short Film
- Can Yaman Series List in Hindi
- Best Korean Drama in Hindi
भूतपूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट चाहते हैं कि उनकी बेटियां Commonwealth Games में हिस्सा लें और पहलवानी में देश के लिए गोल्ड मेडल लाएं । लेकिन इसका कई लोगों ने विरोध किया और कहा कि लड़कियों को घर में बिठाकर रखना चाहिए । इन सभी विषय परिस्थितियों के बावजूद महावीर सिंह ने अपनी बेटियों को ट्रेनिंग देना जारी रखा । फिल्म आपको Jio Cinema पर मुफ्त में मिल जायेगी ।
11. Veerappan
Veerappan उन Biopic Movies में से है जिसकी कहानी एक विलेन पर आधारित है । यह बायोपिक फिल्म कहानी है वीरप्पन की जो बचपन से ही अपराधिक दुनिया में कदम रख देता है । किशोरावस्था में ही वीरप्पन अपने चाचा सेवी गोंडर के साथ काम करने लगा जोकि एक शिकारी और लड़की के चंदन का तस्कर था । समय के साथ वीरप्पन खूंखार हो जाता है और उसकी छोटी से आर्मी तैयार हो जाती है ।
तमिलनाडु पुलिस वीरप्पन को किसी भी हालात में पकड़ने के लिए प्रतिबद्ध होती है क्योंकि उसने 184 लोगों की जानें ली थी । इसके साथ ही उसने 200 हाथियों का शिकार भी किया था और तस्करी का धंधा करता था । अचानक से एक दिन पुलिस उसे पकड़ने का पूरा योजना तैयार कर लेती है जिसकी भनक वीरप्पन को लग जाती है । आगे क्या होगा ? क्या इस बार भी वह बच कर भाग पाएगा ? Hotstar पर फिल्म मुफ्त मौजूद है ।
12. Paan Singh Tomar
Tigmanshu Dhulia द्वारा निर्देशित फिल्म पान सिंह तोमर एक डकैत पर आधारित बायोपिक फिल्म है । फिल्म में पान सिंह तोमर के किरदार को इरफान खान ने निभाया है । 2 March 2012 को रिलीज हुए इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था और इसे IMDb पर 8.2/10 की स्टार रेटिंग मिली है । यह फिल्म पान सिंह तोमर के सिपाही बनने से लेकर डकैत बनने तक की पूरी कहानी का चित्रण करती है ।
एथलीट पान सिंह तोमर ने लगातार सात बार भारतीय राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीते हैं । उन्हें भारतीय सेना में भी काम करने का अवसर मिलता है । लेकिन जब वह सेना से नौकरी से वापस अपने गांव लौटते हैं तो एक पारिवारिक रंजिश के चलते उनकी मां की हत्या कर दी जाती है । इसके बाद वे डकैत बनकर किस प्रकार अपना बदला पूरा करते हैं, यही फिल्म की कहानी है । Biopic Movies देखने के शौकीन लोगों को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए ।
13. Into the Wild
“मिस्टर फ्रांज, मुझे लगता है कि करियर बीसवीं सदी का आविष्कार है, और मुझे यह नहीं चाहिए ।” ऐसे ही दमदार संवादों से भरपूर फिल्म Into the Wild है नौजवान को अवश्य देखनी चाहिए । यह उन Biopic Movies में से है जो न सिर्फ किसी व्यक्ति के जीवन का चित्रण करती है बल्कि कई जीवन मूल्यों को भी सीखा जाती है ।
फिल्म की कहानी Christopher McCandless के इर्द गिर्द घूमती है जो खुद की खोज करना चाहता है । इसके लिए वह भीड़भाड़ और मोहमाया से दूर Alaskan के जंगलों में जाता है । लेकिन यह यात्रा उसका पूरा जीवन बदल कर रख देती है । फिल्म सीख देती है कि हम अपने कल के निर्माता हैं और इसलिए इसे बदल भी सकते हैं । फिल्म Netflix पर हिंदी डब्ड उपलब्ध है ।
14. The Pursuit of Happyness
जब भी आती है Most Inspiring Biopic Movies की तो The Pursuit of Happyness का नाम अवश्य लिया जाता है । फिल्म अमेरिका बिजनेसमैन Chris Gardner पर आधारित है जिनके पास एक समय में रहने के लिए घर तक नहीं था । जीवन से निराश हो चुके व्यक्तियों के लिए यह बायोपिक फिल्म Must Watch है । बेघर होने के बावजूद Chris ने अपने बच्चे को बड़े ही प्यार से पाला और बड़ा किया ।
Will Smith और Jaden Smith की फिल्म में एक्टिंग को दुनियाभर में सराहा गया था । कई दिक्कतों के बावजूद Chris Gardner ने हार नहीं मानी और लगातार संघर्ष की वजह से उन्होंने बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम कमाया । हम Recommend करते हैं कि आप एक बार यह फिल्म अवश्य देखें । फिल्म Amazon Prime पर उपलब्ध है ।
15. The Social Network
Best Biopic Movies का यह आर्टिकल पढ़ने के दौरान आपके नोटिफिकेशन बार में Facebook का नोटिफिकेशन अवश्य आया होगा । फेसबुक (Meta) ने पूरी दुनिया को एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है जहां लोग एक दूसरे से जुड़ सकते हैं, बातें कर सकते हैं, एक साथ ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं और भी बहुत कुछ । लेकिन इस ब्रिलियंट सोच के पीछे की कहानी क्या आपको पता है ?
अगर नहीं तो आपको The Social Network बायोपिक फिल्म अवश्य देखनी चाहिए । फेसबुक का लोगों के जीवन में प्रवेश करना और इसके कर्ताधर्ता Mark Zuckerberg के शुरुआती जीवन को फिल्म में कवर किया गया है । महान डायरेक्टर David Fincher की यह फिल्म न सिर्फ फेसबुक के अविष्कार से आपका परिचय कराएगी बल्कि आपको बड़े सपने देखने और उसे पूरा करने की हिम्मत भी देगी ।
16. Steve Jobs
हर सफल और संघर्षरत इंसान के कमरे में आपको Steve Jobs के अनमोल विचार अवश्य मिल जायेंगे । इनका पूरा जीवन ही काफी प्रेरक था जिसकी वजह से इन्हें लोग अपना गुरु मानते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं कि Apple कम्पनी के Co-Founder स्टीव जॉब्स का जीवन बिल्कुल भी आसान नहीं था । उन्होंने जब मार्केट में 3 अलग अलग उत्पादों को उतारने की कोशिश की थी तो उन्हें कई समस्याओं का समाना करना पड़ा ।
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संघर्ष करते करते Apple कम्पनी को खड़ा किया जिसे आज दुनिया की सबसे मुनाफे वाली स्मार्टफोन कम्पनी माना जाता है । फिल्म में स्टीव जॉब्स के किरदार को Michael Fassbender ने काफी अच्छे ढंग से निभाया है । फिल्म Amazon Prime पर हिंदी डब्ड मिल जायेगी । आप ज्यादातर Biopic Movies को अमेजन प्राइम या नेटफ्लिक्स की मदद से देख सकते हैं ।
Conclusion
बॉलीवुड Biopic Movies के साथ साथ Hollywood Biography Movies in Hindi भी लेख में जोड़े गए हैं जिन्हें आप Amazon Prime, Netflix, YouTube आदि की मदद से देख सकते हैं । बॉलीवुड मसाला फिल्मों से बेहतर है कि आप वास्तविक जीवन की वास्तविक कहानियां देखें जिससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा ।
निकट भविष्य में अन्य बेहतरीन Biopic Movies को सूची में जोड़ा जायेगा । सूची में दी गई अगर किसी फिल्म की समीक्षा अगर आप करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में दे सकते हैं । इसके साथ ही आप पाठकों को अन्य बेहतरीन बायोपिक फिल्में भी सुझा सकते हैं ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।