आपने अक्सर सुना होगा कि फिल्में समाज का आइना होती हैं । लेकिन हमारा मानना है कि फिल्में नहीं बल्कि Documentary Movies सही मायनों में समाज का आइना हैं । फिल्म चाहे किसी भी विषय पर क्यों न बनाई गई हो, थोड़ा बहुत मिर्च मसाला आपको अवश्य मिलेगा । ऋतिक रोशन की Super 30 फिल्म हो या आयुष्मान खुर्राना की Anek, इनमें मसालेदार कंटेंट जानबूझकर भरे गए हैं ।
समाज के सच को दुनिया के सामने रखने और बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने से ज्यादा फिल्म बनाने वालों को 100 Crore Club में जाने की चिंता रहती है । लेकिन जब हम बात करते हैं डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की तो वे सच्चाई को जस का तस, बिना किसी लाग लपेट के दिखाते हैं । इस आर्टिकल में उन्हीं Documentary Movies की जानकारी आपको दी जायेगी ।
नीचे दी गई सभी डॉक्यूमेंट्री फिल्में हिंदी में डब्ड हैं और ये आपको Netflix, HBO, Amazon Prime, YouTube जैसे प्लेटफार्म पर आसानी से मिल जायेंगी । आर्टिकल में आपको यह भी जानकारी दी जायेगी कि आप कहां से इन्हें देख सकते हैं ।
1. Convergence: Courage in a Crisis
वर्तमान समय में Convergence: Courage in a Crisis से बेहतर Documentary Movie आपके लिया क्या हो सकती है ? यह डॉक्यूमेंट्री वैश्विक महामारी कोरोनावायरस पर प्रकाश डालती है और इससे होने वाले नुकसान को दर्शकों के सामने रखती है । महामारी के इस दौर में जहां ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद थे तो वहीं कुछ ऐसे भी Unsung Heroes थे जो महामारी के समय समाज की मदद कर रहे थे ।
इस डॉक्यूमेंट्री को तैयार करने के लिए डायरेक्टर Orlando von Einsiedel ने दुनिया के अलग अलग हिस्सों से दस डायरेक्टर्स को इकट्ठा किया ताकि वे लोग उनपर अपना दृष्टिकोण सांझा करें जिन्होंने महामारी के दौरान समाज को बचाने में अहम भूमिका निभाई है ।
न सिर्फ डॉक्यूमेंट्री में आपको वायरस, इससे होने वाले प्रभाव और इससे लड़ते जूझते योद्धाओं की सच्ची कहानी दिखाई गई है, बल्कि साथ ही वैश्विक महामारी के समय दुनिया में घट रही अन्य अहम घटनाओं पर भी दृष्टि डाली गई है । यह Documentary Movie आम लोगों की खास कहानियां को बड़ी ही खूबसूरती से कैद करती है, जिसे आपको अवश्य देखना चाहिए ।
2. An Inconvenient Truth
An Inconvenient Truth उन लोगों को अवश्य देखनी चाहिए जो Global Warming को हौवा समझते हैं । दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो मानते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी कोई समस्या है ही नहीं । Davis Guggenheim ने अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति द्वारा ग्लोबल वार्मिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के अभियानों को Documentary Movie की मदद से दर्शाया है ।
इस डॉक्यूमेंट्री के द्वारा Davis Guggenheim ने दर्शकों के सामने ग्लोबल वार्मिंग से जुड़े चौकाने वाले तथ्यों को रखा है । पूरी फिल्म में, Gire ग्लोबल वार्मिंग पर वैज्ञानिक राय के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग के वर्तमान और भविष्य के प्रभावों पर चर्चा करते हैं । वैश्विक तापमान से जुड़े चौकाने वाले तथ्यों और इससे बचने के लिए ठोस कदमों की चर्चा डॉक्यूमेंट्री में की गई है ।
3. The Story of India
अगर आप सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर भारत की आजादी और उसके बाद की पूरी कहानी समझना चाहते हैं तो आपको यह डॉक्यूमेंट्री अवश्य देखनी चाहिए । आपने अब तक किताबों में भारत के बारे में जाना और समझा लेकिन यकीन मानिए, एक बार The Story of India Documentary Film देखने के बाद आपको महसूस होगा कि किताबों में पूरे भारत को कैद नहीं किया जा सका है ।
इसके अलावा, आपने अपने स्कूल/कॉलेज के किताबों में भारत के इतिहास को जब भी पढ़ा होगा तो पाया होगा कि दक्षिणी भारत को पूरी तरह नकार दिया गया है । लेकिन इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में उत्तर से लेकर दक्षिण भारत, पूर्व से लेकर पश्चिम भारत को समान स्थान दिया गया है । इतिहासकार Michael Wood ने भारत की सही तस्वीर को दर्शकों के सामने पेश किया है जिसे जरूर देखना चाहिए ।
4. Gulabi Gang
क्या आपने कभी गुलाबी गैंग के बारे में सुना है ? नहीं, यह मारकाट और सामाजिक अव्यवस्था फैलाने वाले किसी गैंग का नाम नहीं है । बल्कि यह समूह समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे घरेलू अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाता है । शुरुआती दौर में इसकी कमान संपत पाल देवी ने संभाली थी । इनका लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के लिए उनके बुनियादी कौशल को बढ़ाने के लिए समर्थन और प्रशिक्षण देना है ।
गुलाबी गैंग के साहसिक कार्य को Nishtha Jain ने अपनी Documentary Film के द्वारा दुनिया के समाने रखा है । डॉक्यूमेंट्री में आप गुलाबी गैंग के बनने और महिलाओं के हक के लिए लड़ने तक की पूरी कहानी देखेंगे । गुलाबी साड़ी और हाथों में डंडा ही इनकी पहचान है ।
5. Born Into Brothels
कोलकाता का सोनागाछी क्षेत्र red light area नाम से प्रसिद्ध है । यहां बड़े पैमाने पर वैश्यावृत्ति होती है और शामों में यहां खूब रौनक रहती है । लेकिन इस जगमग दुनिया के पीछे का काला सच आपको किसी फिल्म या लेख में देखने पढ़ने को नहीं मिलेगा । वैश्यावृत्ति की सच्चाई और सोनागाछी की जगमगाती शाम के पीछे के अंधेरे को महसूस करने के लिए आपको Born Into Brothels Documentary Film देखनी चाहिए ।
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को Zana Briski और Ross Kauffman ने डायरेक्ट किया है । इससे जुड़ी रोचक बात यह है कि Zana Briski जब सोनागाछी की असली कहानी को कैमरे में उतारने गए तो बदले में वहां की वैश्याओं के बच्चों को भी Photography सिखाया । ताकि वहां के बच्चे अपनी कहानी को भी डॉक्यूमेंट कर सकें ।
Born Into Brothels ने वर्ष 2005 में Academy Award for best documentary feature का अवार्ड भी जीता है । इसमें दिखाई गई सच्चाई और चौकाने वाले तथ्य आपको काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर देंगे । डॉक्यूमेंट्री में खींची गई तस्वीरें और कैद की गई कहानियां आपकी आंखें नम भी करेंगी ।
6. House of Secrets: The Burari Deaths
Leena Yadav और Anubhav Chopra द्वारा निर्देशित Documentary Film House of Secrets: The Burari Deaths वर्ष 2021 में Netflix पर रिलीज की गई । शहर दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक दिन अचानक से एक घर में 11 लोगों की लाशें मिलती हैं । 11 लाशें एक साथ मिलने की वजह से इलाके में हड़कंप मच जाती है और पुलिस इन्वेस्टिगेशन में जुट जाती है ।
इन्वेस्टिगेशन में हैरान करने वाले खुलासे होते हैं जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे । अंधविश्वास कितना खतरनाक साबित हो सकता है, यह आपको डॉक्यूमेंट्री देखकर पता चलता है । यह डॉक्यूमेंट्री आपको किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं लगेगी, लेकिन दिखाई गई सारी घटनाएं पूरी तरह से सच हैं, इतनी सच जिसके बारे में सोचकर आपकी रूह कांप जाएगी ।
7. One Strange Rock
अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे सवाल आते हैं:
- ये दुनिया कैसे बनीं ?
- पृथ्वी के निर्माण के पीछे की असली कहानी क्या है ?
- सिर्फ पृथ्वी पर ही जीवन संभव क्यों हो सका ?
- क्या पृथ्वी का एक समय बाद अंत हो जाएगा ?
तो आपको One Strong Rock अवश्य देखनी चाहिए । इस Nature Documentary Film में आप Will Smith और Chris Hadfield को होस्ट करते हुए देखेंगे जो आपको बताएंगे पृथ्वी से जुड़ी गहरे और रोचक राज । अगर आप एक छात्र हैं और पृथ्वी की उत्पत्ति और विकास आपके सिलेबस में है तो यह डॉक्यूमेंट्री आपके सारे कन्फ्यूजन दूर कर देगी ।
एलियन, प्रलय, मानव विकास और बुद्धिमता, ऑक्सीजन जैसे कई विषयों पर रोचक ढंग से डॉक्यूमेंट्री में चर्चा किया गया है । अगर आप विज्ञान में रुचि रखते हैं और यूट्यूब पर जाकर खूब Facts वाले वीडियो देखते हैं तो एक बार आपको One Strong Rock अवश्य देखनी चाहिए ।
8. The Silence of Swastika
हजारों सालों से हिंदू, जैन, बौद्ध धर्म में स्वास्तिका को शुभ माना जाता है । हिंदू धर्म में स्वास्तिक का बहुत महत्व है । घरों में खरीदे जाने वाले लगभग हर नए सामान पर इसे अंकित किया जाता है । हिटलर ने स्वास्तिक जैसे ही दिखने वाले प्रतीक हेकन क्रूज का इस्तेमाल किया था जिसे लोग स्वास्तिक बताते हैं । यह डॉक्यूमेंट्री इसी गलतफहमी को दूर करती है ।
Interesting Reads:
Anuj Bhardwaj द्वारा फिल्म को डायरेक्ट किया गया है जिसमें स्वास्तिक और हिटलर के प्रतीक हेकन क्रूज के बीच के अंतर को स्पष्ट किया गया है । किस प्रकार स्वास्तिक को बदनाम करने और उसे उग्रवाद व हिटलर से जोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं, इसका भी पर्दाफाश यह Documentary Movie करती है । IMDb पर डॉक्यूमेंट्री को 9.7/10 की स्टार रेटिंग मिली है ।
9. Alma Matters – Inside the IIT Dream
Pratik Patra और Prashant Raj द्वारा डायरेक्ट की गई Hindi Documentary Alma Matters हर छात्र और उनके अभिभावकों को अवश्य देखनी चाहिए । हालांकि यह Kota Factory की ही तरह है लेकिन इसमें कोटा फैक्ट्री से ज्यादा सच्चाई है, आईआईटी कर रहे छात्रों के जीवन का सही चित्रण हैं । आईआईटी की दुनिया, बड़े बड़े कोचिंग संस्थान, सपनों की खरीद बेच पर बनाई गई यह डॉक्यूमेंट्री काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर देती है ।
आईआईटी करना कैसा होता है, एक IITan का जीवन कैसा होता है, आईआईटी कर रहे छात्रों पर कितना बोझ होता है दूसरों के सपनों पर खरा उतरने का, यह सब कुछ आपको डॉक्यूमेंट्री में मिलता है । इसमें आईआईटी के विद्यार्थी IIT Life और इसमें आने वाली परेशानियों, कड़वी सच्चाइयां और चौकाने वाले तथ्यों से दर्शकों को रूबरू कराते हैं ।
10. The Social Dilemma
Best Documentary Movies in Hindi की अंतिम डॉक्यूमेंट्री है The Social Dilemma जिसे आप Netflix पर हिंदी में देख सकते हैं । 1 घंटे 34 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री में सोशल मीडिया और इंटरनेट इंतेमाल करने को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए गए हैं । बड़ी टेक कंपनियां किस प्रकार सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मानसिक गुलाम बना रही हैं, इसकी पूरी सच्चाई आप देख सकते हैं ।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये सच्चाई कोई और नहीं बल्कि खुद Silicon Valley के टेक एक्सपर्ट सांझा कर रहे हैं । डॉक्यूमेंट्री इस बात की जांच करती है कि कैसे सोशल मीडिया का डिज़ाइन अधिकतम लाभ के लिए व्यसन को बढ़ावा देता है और लोगों के विचारों, भावनाओं और व्यवहार में हेरफेर करने की इसकी क्षमता है । इस Hindi Dubbed Documentary को एक बार अवश्य देखनी चाहिए ।
Conclusion
फिलहाल लेख में कुल 10 Best Documentary Film in Hindi को जोड़ा गया है । लेकिन समय के साथ ही अन्य बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को जोड़ दिया जायेगा । अगर आपके मन में कुछ बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फिल्में हैं जिन्हें इस लेख में होना चाहिए था तो कॉमेंट करके जरूर बताएं । हम रिव्यू करके उन्हें भी जोड़ देंगे ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।