अगर आप टेलीविजन देखने के थोड़े भी शौकीन रहे हैं तो आपने India’s Best Dramebaaz शो अवश्य देखा होगा । इस टेलीविजन शो में छोटे बच्चे अलग अलग विषयों पर एक्टिंग करते हैं । शो पर ज्यादातर परफॉर्मेंस बच्चे अकेले ही देते हैं जिसका अर्थ है कि वे खुद से ही डायलॉग बोलते हैं, भावनाएं दर्शाते हैं और अलग अलग दृश्य बनाते हैं । बस इसी को Mono Acting कहा जाता है ।
मोनो एक्टिंग यानि कि इसमें एक ही एक्टर/एक्ट्रेस किसी सीन के सभी संवाद, दृश्यों का अकेले ही अभिनय करता है । कई बार एक से ज्यादा किरदारों के संवाद और अभिनय भी एक ही एक्टर करता है और इसलिए उसे एकल नाटक कहा जाता है । इसके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे और इससे सम्बन्धित अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी आपको दी जायेगी ।
What is Mono Acting in Hindi
Mono Acting अभिनय का एक प्रकार है जिसमें एक ही व्यक्ति पूरा नाटक करता है और अलग भूमिकाओं को खुद ही निभाता है । इसमें एक ही व्यक्ति संवाद बोलता है और कई पात्रों का अकेले ही अभिनय करता है । इसे monodrama भी कहते हैं ।
हिंदी में इसे एकल नाटक कहा जाता है । क्या आपने कभी BB Ki Vines के विडियोज देखे हैं ? इनकी विडियोज मोनो एक्टिंग की सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं । अपनी विडियोज में भुवन बाम अकेले ही कई किरदारों के संवाद बोलते हैं, भावनाएं दर्शाते हैं और अभिनय करते हैं । ऐसे ही अन्य कई Youtubers और Actors हैं जो कई प्लेटफॉर्म पर Mono Acting करते हैं ।
अगर आप एक से ज्यादा किरदारों का एक साथ अभिनय करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा । लेकिन जैसे जैसे आपका अभ्यास बढ़ता चला जायेगा, आपको इस कार्य में मजा आने लगेगा । मोनो एक्टिंग के लिए सबसे जरूरी है कि आप सभी संवाद को याद रखें और किरदार के हिसाब से चेहरे के हाव भाव बदलें ।
Mono Drama कैसे लिखें ?
अगर आप एक छात्र हैं या ऐसे व्यक्ति हैं जो Mono Acting करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना होगा । मोनो एक्टिंग करने से पहले उसके संवादों और दृश्यों को लिखना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है । ऐसे में monodrama लिखने के लिए नीचे दिए Tips आपके लिए मददगार साबित होंगे ।
1. अपने अनुभवों और जीवन पर नजर डालें
अगर आप मोनो एक्टिंग या एकल नाटक लिखना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आप उन विषयों को उठाए जो आपके जीवन से जुड़े हुए हों । ऐसा करने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि आप अपने जीवन और अनुभवों के बारे में ज्यादा बेहतर ढंग से जानते हैं । आप अपने जीवन से जुड़े कई विषयों को उठा सकते हैं और Mono Acting लिख सकते हैं ।
उदाहरण के तौर पर आप एक ऐसे बच्चे की मोनो एक्टिंग कर सकते हैं जो कक्षा में कम अंक आन पर घर जाने से डर रहा है । इसके अलावा आप अपने जीवन की सबसे बड़ी सफलता या असफलता को शब्दों के माध्यम से चित्रित कर सकते हैं । सबसे पहले आपको सारे संवाद और दृश्यों का चित्रण करना होगा जिसके बाद आप आगे बढ़ सकते हैं ।
2. सच्चाई का चित्रण करें
आप अगर मोनो एक्टिंग करना चाहते हैं या उससे पहले संवाद आदि लिखना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप सच लिखें । दर्शक उन बातों से ज्यादा जुड़ते हैं जो उनके जीवन से जुड़ी होती हैं और उन्हें सच लगती हैं । उदाहरण के तौर पर हाल ही में आई वेब सीरीज पंचायत को दर्शकों का खूब प्यार मिला । इसके पीछे की सबसे बड़ी सच्चाई है सच को दिखाना, यथार्थ का चित्रण करना ।
आपको भी अपने Mono Acting Script में यथार्थ का चित्रण करना है, जो जैसा है वैसा ही लिखना जरूरी है । किसी संवाद या सीन को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने की कोई आवश्यकता नहीं है । अगर आप संवादों को अपने वास्तविक जीवन से उठाएंगे तो दर्शकों को भी मजा आयेगा ।
3. भावनाओं का समावेश जरूरी
जब आप मोनो एक्टिंग लिख रहे हों, जरूरी है कि आप संवादों के साथ ही भावनाओं को भी रेखांकित करते चलें । आपके संवाद आपके चेहरे से भी अभिव्यक्त होने चाहिए । उदाहरण के तौर पर अगर आप ऐसा संवाद बोल रहे हैं जिसमें क्रोध की भावना हो तो आपके चेहरे का भाव भी क्रोध के अनुरूप ही होना चाहिए ।
स्क्रिप्ट लिखते समय अगर आप सभी भावनाओं को भी रेखांकित करते चलें तो अभिनय करते वक्त आपको काफी आसानी होगी । आपने अवश्य ही किताबों में नाटककारों के नाटक पढ़े होंगे । आपने गौर किया है कि संवाद लिखने से पहले ही चेहरे के भाव या भावनाओं की जानकारी दी जाती है जैसे क्रोधित होकर, धीमी आवाज में, मुस्कुराते हुए, इत्यादि ।
4. एक कहानी सुनाएं
Mono Acting का मुख्य उद्देश्य दर्शकों से जुड़ना है और उन्हें एक कहानी सुनानी है । आपके संवाद, हैं भाव, भावनाएं आदि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से एक कहानी ही बतलाती हैं । आपके संवाद और अभिनय कुछ इस प्रकार लिखे और बोले जाने चाहिए जैसे लगे कि आप कोई कहानी सुना रहे हों । ऐसा बिल्कुल न हो कि आप अभिनय करके वापस भी आ जाएं और दर्शकों को पता तक न चले कि आप कहना क्या चाह रहे थे ।
इसलिए जरूरी है कि आपके पास पहले से ही कोई main theme या story हो इसके संदर्भ में आप सारे संवाद लिखें । सबसे पहले आपको शीर्षक या monodrama का शीर्षक ही लिखना चाहिए, इसके बाद उससे जुड़े रोचक संवादों की रचना करें ।
5. अभ्यास और मुद्रित संशोधन
मुद्रित संशोधन यानि Proofreading करना बहुत ही जरूरी है । Mono Acting script लिखने के पश्चात उसे बार बार पढ़ना जरूरी है ताकि आप लिखते समय की गई व्याकरण और उच्चारण संबंधित अशुद्धियों को दूर कर सकें । जोर जोर से अगर आप मोनो एक्टिंग स्क्रिप्ट को बार बार पढ़ेंगे तो आपको Spelling mistakes और grammatical errors का पता चल सकेगा ।
अंत में ध्यान रखें कि एक बढ़िया मोनो एक्टिंग स्क्रिप्ट लिख लेने भर से काम नहीं चलेगा । अब आपको सही अभ्यास की भी जरूरत है । इसलिए बार बार अपने इस स्क्रिप्ट को पढ़ें और मंच पर बोलने की तैयारी करें । अगर आप एक बड़े से आईने के समाने एकल नाटक प्रस्तुत करने की प्रैक्टिस करते हैं तो आपको फायदा होगा ।
Mono Acting Examples in Hindi
आप एकल नाटक के बारे में ज्यादा बेहतर ढंग से Mono Acting Example की मदद से समझ पाएंगे । नीचे दिए वीडियो उदाहरण में आप देख सकते हैं कि अभिनयकार अलग अलग किरदारों और विषयों पर अभिनय कर रहा है । YouTube पर आपको मोनो एक्टिंग के कई वीडियो उदाहरण आसानी से मिल जायेंगे जिन्हें आप देख सकते हैं ।
आप ऊपर दिए वीडियो उदाहरण की मदद से समझ गए होंगे कि monodrama या mono acting kya hoti hai ? आप यूट्यूब सहित अन्य कई प्लेटफॉर्म पर एकल नाटक के उदाहरण देख सकते हैं ।
Mono Acting Topics in Hindi
अगर आप मोनो एक्टिंग करना चाहते हैं तो नीचे दिए विषयों को चुन सकते हैं । ये सभी Mono Acting Topics ध्यानपूर्वक चुने गए हैं जो किसी न किसी रूप में हमारे जीवन से जुड़े हैं । इसलिए आपको अभिनय करते समय काफी आसानी होगी ।
- प्रदूषण
- बाल श्रम
- बलात्कार
- स्कूल में एक दिन
- मेरा डर
- सोशल मीडिया
- भारतीय पत्रकारिता
- भारतीय राजनेता और राजनीति
- सड़क विक्रेता
- गरीब
- मादक पदार्थों की लत
- सामाजिक भेदभाव
- भारत में भ्रूण हत्या
- गांव और शहर
- शिक्षक और छात्र
- स्कूल में वार्षिक परीक्षा (हास्य)
- मोबाइल की लत
- भारत में चुनावी वादे
- आत्मनिर्भर भारत
- बेरोजगारी
- भारत और पाकिस्तान
- बस्ते का बोझ
- स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत
- भिक्षावृत्ति (भीख मांगना)
- देशभक्ति
- मानसिक गुलाम
ऐसे ही कई विषय हैं जिनपर आप मोनो एक्टिंग कर सकते हैं । जैसा कि आपको पहले ही बताया गया, आप वास्तविक जीवन से जुड़े कई विषयों को उठा सकते हैं । खासकर कि अगर आप वर्तमान भारत की परिस्तिथियों पर monologue कर सकते हैं जिससे समाज को संदेश भी जायेगा और दर्शकों से आपको खूब पुर मिलेगा ।
Mono Acting Competition
भारत सहित पूरी दुनिया में समय समय पर Mono Acting Competition चलाए जाते हैं जिनमें आप हिस्सा ले सकते हैं । इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर आप न सिर्फ प्राइज जीत सकते हैं बल्कि अपने अभिनय को भी दुनिया के सामने रख सकते हैं । अगर आप ऑनलाइन मोनो एक्टिंग कंपटीशन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो अपने Browser में यह टर्म सर्च कर सकते हैं ।
Interesting Reads:
- What is Cinematography in Hindi
- What is Casting Couch in Bollywood in Hindi
- How to Write Movie Review in Hindi
- Evergreen Bollywood Hindi Dialogues
ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक Laptop और अच्छा internet connection हो । ऐसे ही कई online competition में हिस्सा लेने के लिए आप unstop वेबसाइट की मदद ले सकते हैं ।
Conclusion
अगर आप एक्टिंग क्षेत्र में अपने कदम रखना चाहते हैं तो मोनो एक्टिंग से शुरुआत करें । आप राज्य और राष्ट्र स्तर पर आयोजित मोनो एक्टिंग कंपटीशन में हिस्सा ले सकते हैं, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने skills showcase कर सकते हैं । Mono Acting in Hindi के इस लेख में आपने विस्तार से जाना कि मोनो एक्टिंग इन हिंदी क्या है ?
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।