अक्सर ऐसा होता है कि हम फिल्मों के नाम तो भूल जाते हैं लेकिन उनके डायलॉग हमेशा याद रह जाते हैं । खासतौर पर बॉलीवुड फिल्मों में डायलॉग्स का काफी महत्व होता है । जब कोई ट्रेलर रिलीज किया जाता है तो उसमें भी फिल्म के Iconic Hindi Dialogues को जगह दी जाती है ताकि दर्शक फिल्म देखने के प्रति उत्साहित हो सकें । आजकल कौन सी फिल्म चल रही है?
“बड़े बड़े देशो में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा” जैसे डायलॉग फिल्म के दीवानों के दिल की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी हैं । अगर आप भी हिंदी फिल्मों के शौकीन हैं और बॉलीवुड सदाबहार फिल्मों के डायलॉग पढ़ना चाहते हैं तो आर्टिकल के अंत तक बने रहें ।
हिंदी डायलॉग पढ़ने के साथ ही हम आपको Hindi Dialogues Images भी देंगे जिन्हें आप अपने गैलरी में सुरक्षित भी कर सकते हैं । अगर इस लेख में आपके पसंदीदा संवादों को जोड़ा नहीं गया है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं, जिसे रिव्यू करने के बाद जोड़ दिया जायेगा ।
1. Gangs of Wasseypur Dialogues
अगर आपने अभी तक गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के दोनों पार्ट नहीं देखा है तो फिर क्या देखा ? अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनाई गई इस फिल्म में सब कुछ बिल्कुल PERFECT है । डायलॉग से लेकर अभिनय तक, सब कुछ स्वादानुसार और आवश्यकतानुसार है । यह फिल्म वर्ष 2012 में रिलीज की गई थी लेकिन Gangs of Wasseypur Dialogues आज भी सदाबहार हैं और रहेंगे ।
फिल्म: गैंग्स ऑफ वासेपुर
संवाद लेखक: जिशन कादरी
अभिनेता: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेई, तिग्मांशु धूलिया, पीयूष मिश्रा
1. हिंदुस्तान में जब तक सिनेमा है, लोग चू*या बनते रहेंगे ।
2. बाप का, दादा का, भाई का.. सबका बदला लेगा रे तेरा फैजल ।
3. कभी चाहने से हम जिंदगी देते हैं और कभी भूल से...लेकिन मौत हमेशा हमारी खुद की चुक से होती है ।
4. बेटा, तुमसे ना हो पाएगा!
5. इंसान जो है बस दो नस्ल के होते हैं: एक होते है हरामी और दूसरे बेवकूफ ।
2. Sholay Movie Dialogues
वर्ष 1975 में आई फिल्म शोले को आप चाहे जितनी बार देख लें, आपको हर बार मजा आयेगा । शोले फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र कुमार मुख्य किरदार में दिखलाई पड़ते हैं तो वहीं अमजद खान ने आइकॉनिक रोल गब्बर सिंह का रोल निभाया है । फिल्म भले ही काफी पुरानी हो चुकी है लेकिन Sholay Movie Dialogues आज भी लोगों की जुबां पर है ।
फिल्म: शोले
संवाद लेखक: जावेद अख्तर
अभिनेता: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र कुमार, अमजद खान, हेमा मालिनी, जया बच्चन
1. गब्बर से कह देना कि रामगढ़वालों ने पागल कुत्तों के सामने रोटी डालना बंद कर दिया है...
2. वो दो थे और तुम तीन, फिर भी वापस आए... खाली हाथ । क्या समझ कर आए थे ? सरदार बहोत खुश होगा ? शाबाशी देगा ?
3. बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना!
4. यहां से पचास पचास कोस दूर गांव में, जब बच्चा रात को रोता है, तो मां कहती है कि बेटा सो जा । सो जा नहीं तो गब्बर आ जायेगा ।
5. जब तक तेरे पैर चलेंगे उसकी सांसे चलेंगी, तेरे पैर रुके तो ये बंदूक चलेगी ।
3. Yeh Jawaani Hai Deewani Dialogues
ये जवानी है दीवानी हर उस जवां व्यक्ति को देखनी चाहिए जो प्यार को समझना चाहते हैं । यह फिल्म रोमांस, कॉमेडी, प्यार, दोस्ती, सभी संभावित भावनाओं का घोल है । रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और इन दोनों का सहमा हुआ रोमांस देखना काफी रोमांचन है । फिल्म में प्यार, दोस्ती और जीवन से जुड़े Evergreen Hindi Dialogues हैं जिन्हें आपको अवश्य पढ़ना चाहिए ।
फिल्म: ये जवानी है दीवानी
संवाद लेखक: हुसैन दलाल
अभिनेता: रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, कल्कि कोचलिन
1. मुझे तुमसे प्यार हो जायेगा, फिर से... और तुम्हें नहीं होगा, फिर से!
2. शादी इज दाल चावल फॉर पचास साल टील यू डाई । अरे लाइफ में थोड़ा बहुत कीमा पाव, टंगड़ी कबाब, हक्का नूडल्स भी होना चाहिए ना?
3. वक्त रुकता नहीं, बीत जाता है और हम खर्च हो जाते हैं ।
4. कहीं पे पहुंचने के लिए, कहीं से निकलना बहुत जरूरी होता है । सही वक्त पे कट लेना चाहिए, नहीं तो गीले शिकवे होने लगते हैं ।
5. कुछ लोगों के साथ रहने से ही सब ठीक हो जाता है ।
4. Anand Movie Hindi Dialogue
ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म आनंद आज के समय में भी दर्शकों की आंखें नम कर देती है । फिल्म में मौजूद Powerful Hindi Dialogues आपको जीवन के बारे में काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं । फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन का अभिनय इतना realistic और mind blowing है कि आप एक क्षण के लिए भी अपनी नजरें स्क्रीन से नहीं हटा सकते हैं ।
फिल्म: आनंद
संवाद लेखक: गुलजार
अभिनेता: राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, सुनीता सन्याल
1. बाबूमोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं ।
2. जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ है जहांपनाह, उससे न आप बदल सकते हैं और ना मैं । हम सब रंगमंच की कठपुतलियां हैं, जिनकी डोर ऊपर वाले की उंगलियों में बंद है । कब, कौन कैसे उठेगा, कोई नहीं बता सकता ।
3. आनंद मरा नहीं, आनंद मरते नहीं ।
4. जब तक जिंदा हूं तब तक मरा नहीं, जब मर गया साला मैं ही नहीं..तो डर किस बात का ?
5. बाबूमोशाय, हमारी मुश्किल मालूम है, क्या है ? हम आने वाले गम को खींच तान के आज की खुशी पे ले आते हैं और उस खुशी में जहर घोल देते हैं । बाबूमोशाय मैं आज थोड़े मरने वाला हूं और मर भी गया तो यहीं रहूंगा तुम्हारे साथ ।
5. Anek Movie Dialogues
आयुष्मान खुर्राना की फिल्म अनेक समाज की एकता और समता पर बात करती है । फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट तो नहीं हुई लेकिन इसके Hindi Dialogue एक से बढ़कर एक हैं जिन्हें आपको अवश्य पढ़ना चाहिए । फिल्म के सभी डायलॉग Northeast Indians के दर्द को दर्शाता है और उनके साथ हुए भेदभाव का बखूबी चित्रण करता है ।
फिल्म: अनेक
संवाद लेखक: अनुभव सिन्हा
अभिनेता: आयुष्मान खुर्राना, एंड्रिया केवीचुसा, मनोज पहवा
1. तो हिंदी तय करती है कि कौन उत्तर से है और कौन दक्षिण से ?
2. उत्तर भारतीय नहीं, दक्षिण भारतीय नहीं, पूर्वी भारतीय नहीं, पश्चिम भारतीय नहीं, सिर्फ भारतीय कैसे होता है आदमी ?
3. जहां से खुद निकलना नहीं आता, वहां जाता नहीं मैं ।
4. मैं तेरी लड़ाई के लिए चीयर नहीं कर सकता, तू मेरी लड़ाई के लिए चीयर नहीं कर सकती, हम सब ऐसी ही ट्रेजेडी में रहते हैं ।
5. कही ऐसा तो नहीं कि ये Peace किसी को चाहिए ही नहीं । वर्ना इतने सालो से एक छोटी सी प्रॉब्लम solve नहीं हुई…।
6. Damini Movie Dialogues
वर्ष 1993 में आई फिल्म दामिनी के Hindi Dialogue आज भी प्रासंगिक हैं । फिल्म ने बलात्कार पीड़िता के दर्द और भारतीय कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया है । आपने Pink और Guilty जैसी फिल्में शायद देखी होंगी जिनसे काफी मिलती जुलती फिल्म है Damini । सनी देओल, ऋषि कपूर और मीनाक्षी ने फिल्म में लाजवाब अभिनय किया है ।
फिल्म: दामिनी
संवाद लेखक: दिलीप शुक्ला
अभिनय: सनी देओल, ऋषि कपूर, मीनाक्षी
1. तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिली रही है... लेकिन इंसाफ नहीं मिला माय लॉर्ड, इंसाफ नहीं मिला... मिली है तो सिर्फ ये तारीख ।
2. मैदान में खुले शेर का सामना करोगे... तुम्हारे मर्द होने की गलतफमी दूर हो जाएगी ।
3. चिल्लाओ मत.. नहीं तो ये मामला यहीं रफा दफा कर दूंगा... न तारीख ना सुनवाई, सीधा इंसाफ वो भी ताबड़तोड़ ।
4. ये अदालत है, कोई मंदिर या दरगाह नहीं जहां मन्नतें और मुरादें पूरी होती है । यहां धूप बत्ती और नारियल नहीं.. बल्कि ठोस सबूत और गवाह पेश किया जाता है ।
5. कभी कभी बरसों साथ रहने के बाद भी कोई रिश्ता नहीं बनता, कोई पहचान नहीं बनती... और कभी एक ही मुलाकात में ऐसा लगता है, जैसे कि बरसों से जानते हों ।
7. Pink Movie Hindi Dialogues
Damini की ही तरह Pink Movie भी बलात्कार जैसे गंभीर मुद्दे पर बनाई गई फिल्म है । फिल्म के Hindi Dialogues इतने दमदार हैं कि आपको अंदर तक हिला कर रख देते हैं और काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं । फिल्म में ज्यादातर बेहतरीन संवाद एक कोर्ट रूम में अमिताभ बच्चन जी द्वारा बोले गए हैं । आप चाहे लड़का हो या लड़की, आपको इन डायलॉग को अवश्य पढ़ना चाहिए और आत्मसात करना चाहिए ।
फिल्म: पिंक
संवाद लेखक: रितेश शाह
अभिनय: तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन, पियूष मिश्रा
1. किसी भी लड़की को किसी भी लड़के के साथ बैठ कर शराब नहीं पीनी चाहिए, क्योंकि अगर वो ऐसा करती है तो लड़कों को ये इंडिकेट होता है कि अगर लड़की मेरे साथ बैठ कर शराब पी सकती है, तो वो उसके साथ सोने से भी कतराएगी नहीं ।
2. These Boys Must Realise That No का मतलब No होता है। उसे बोलने वाली लड़की कोई परिचित हो, दोस्त हो, गर्लफ्रेंड हो, कोई सेक्स वर्कर हो या आपकी अपनी बीवी ही क्यू ना हो । ‘No’ means no and when someone says No, you stop.
3. रॉक शो में है तो हिंट है । लाइब्रेरी या मंदिर में है तो हिंट नहीं है! वेन्यू डिसाइड करता है आपका कैरेक्टर ।
4. शहर में लड़कियों को अकेला नहीं रहना चाहिए । लडके रह सकते हैं पर लडकियां नहीं । अकेली, इंडिपेंडेंट लड़कियां, लड़कों को कन्फ्यूज कर देती हैं ।
5. हमारे यहाँ घड़ी की सुई, कैरेक्टर डिसाइड करती है ।
8. Babumoshai Bandookbaaz Dialogue
बाबूमोशाय बंदूकबाज उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक Crime Drama है । नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक छोटे समय के कॉन्ट्रैक्ट किलर की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो प्यार, विश्वासघात, छल और बदले के जाल में फंस जाता है । फिल्म के सभी डायलॉग में मारधाड़ और बिंदासपन है जिन्हें आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
फिल्म: बाबुमोशय बंदूकबाज
संवाद लेखक: गालिब असद भोपाली
अभिनय: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बिदिता बैग, दिव्या दत्ता
1. बक*दी करना एक बात है, और दूसरे की आंख में आंख डाल के उसके छाती में गोली दागना दूसरी बात है । फटके हाथ में आ जाती है ।
2. पॉपकॉर्न खाए हो कभी ? कैसे बनता है जानते हो ? कड़ाही में मकई को डाल के जब भुजा जाता है तो बहुत आवाज करता है, जानते हो काहे ? काहे कि उसकी फट रही होती है ।
3. सेम स्टोरी है, पर यहां थोड़ा एंड चेंज हो गया है । यहां ओसामा अमरीका की मार के जायेगा ।
4. इतना काहे घबड़ा रहे हैं जी.. फ्री में थोड़े ही ना मारेंगे.. एक एक का पैसा मिला है ।
5. इंसान तो कर के भूल जाता है.. पर उसका किया हुआ घूम कर एक दिन जरूर आता है ।
9. 3 Idiots Hindi Dialogue
उम्मीद है कि आपने 3 Idiots Movie अवश्य देखी होगी । अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो आपको अवश्य देखनी चाहिए । अगर आप एक adult हैं तो आपको यह फिल्म काफी पसंद आएगी । कामयाब होने के लिए नहीं, काबिल होने के लिए पढ़ो जैसे Evergreen Hindi Dialogue आपको रोमांचित भी करेंगे और प्रेरित भी । फिल्म का किरदार रैंचो आपको न सिर्फ खूब हसाएगा बल्कि जीवन के कुछ मूल मंत्र भी देगा ।
फिल्म: 3 Idiots
संवाद लेखक: अभिजात जोशी
अभिनय: आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी
1. दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है... लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है ।
2. सक्सेस के पीछे मत भागो, एक्सीलेंस का पीछा करो, सक्सेस झक मारके तुम्हारे पीछे आएगी ।
3. अजीब देश है हमारा, पिज़्ज़ा तीस मिनट में पहुचने की गारंटी है… लेकिन एम्बुलेंस ?
4. आप अपनी नौकरी रख लिजिये... मैं अपना एटीट्यूड रख लेता हूं ।
5. Life is a race … If you don’t run fast… you will be like a broken andaa
10. Dangal Movie Dialogue
म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के ? जैसे बेहतरीन हिंदी डायलॉग आपको दंगल मूवी में देखने को मिलता है । फिल्म न सिर्फ लैंगिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाती है बल्कि देशभर की लड़कियों और युवतियों को अपने दम पर कुछ कर दिखाने की प्रेरणा भी देती है । दंगल फिल्म में सब कुछ बेहतरीन है, चाहे एक्टिंग हो, म्यूजिक हो या कहानी ।
फिल्म: दंगल
संवाद लेखक: नितेश तिवारी
अभिनय: आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तनवर
1. मेडलिस्ट पेड़ पे नहीं उगते... उन्हे बनाना पड़ता है... प्यार से, मेहनत से, लगन से ।
2. मैं अपनी छोरियों को इतना काबिल बनाऊंगा के छोरे उन्हें देखने नहीं... वो छोरों को देखने जावेंगी ।
3. ताकत तो गैंडा भी लगता है... लेकिन शेर लगता है ताकत और टेक्निक, दोनो... शेर बनाना है, गैंडा नहीं ।
4. दंगल लड़ने से पहले डर से लड़ना पड़ता है ।
5. गोल्ड तो गोल्ड होता है...छोरा लावे या छोरी ।
11. Queen Movie Dialogues
हमेशा खबरों में रहने वाली कंगना रनौत जी की फिल्म क्वीन में डायलॉग, कहानी, सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन सब कुछ लाजवाब है । एक independent girl के जीवन को समेटती सी यह फिल्म नारी शक्ति और समान अधिकारों की बात करती है । क्वीन फिल्म न सिर्फ नारी अधिकारों की बात करती है बल्कि उसके लिए लड़ाई भी लड़ती है ।
फिल्म: क्वीन
संवाद लेखक: विकास बहल
अभिनय: कंगना रनौत, राजकुमार राव
1. इंडियंस सब चीज में बेस्ट हैं । किसिंग में भी इंडियन्स बेस्ट हैं । कभी इमरान हाशमी का नाम सुना है ?
2. Why fart and waste it, when you can burp and taste it.
3. मेरा तो इतना लाइफ खराब हो गया.. इतना लाइफ खराब हो गया मेरा ।
4. मेरा हाल न गुप्ता अंकल के जैसे हो गया है । गुप्ता अंकल को ना कैंसर हो गया है । उन्होंने कभी शराब नहीं पी, सिगरेट नहीं पी, फिर भी कैंसर हो गया । इसे अच्छा तो पी लेते ।
5. मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है । आपको धीरे-धीरे पता चल जाएगा!
12. A Wednesday Hindi Dialogues
आम आदमी और उसकी समस्याओं पर केंद्रित फिल्म A Wednesday एक अच्छी फिल्म है । फिल्म में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह ने कमाल का अभिनय किया है । फिल्म में आम आदमी से जुड़े कई Powerful Hindi Dialogues हैं । एक बेहतरीन प्लॉट और डायरेक्शन के साथ बनाई गई यह फिल्म आपको एक हर अवश्य देखनी चाहिए ।
फिल्म: ए वेडनसडे
संवाद लेखक: नीरज पांडे
अभिनय: अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह
1. आम आदमी की तरह जियो, आम आदमी की तरह... बर्दास्त करो और एक दिन मर जाओ ।
2. कोई भी आदमी बटन दबाकर यह फैसला नहीं करेगा... कि मुझे कब मरना है ।
3. भीड़ तो देखी होगी न आपने ? भीड़ में से कोई एक शक्ल चुन लीजिए... मैं वो हूं ।
4. इंसान नाम में मजहब ढूंढ लेता है ।
5. I'm Just a Stupid Common Man!
13. Munna Bhai M.B.B.S.
Box Office पर मुन्ना भाई एमबीबीएस काफी हिट हुआ था और फिल्म को Film Critics ने भी खूब सराहा है । संजय दत्त और अरशद वारसी ने फिल्म में लीड रोल निभाया है । दोनों ने फिल्म में खूब कॉमेडी किया है लेकिन कई बार वे हसाते हंसाते रुला भी देते हैं । फिल्म के डायलॉग्स emotional होने के साथ ही पावरफुल भी हैं ।
फिल्म: मुन्ना भाई एमबीबीएस
संवाद लेखक: अब्बास टायरवाला
अभिनय: संजय दत्त, सुनील दत्त, अरशद वारसी
1. 206 टाइप का सिर्फ हड्डी है... तोड़ने के समय अपुन लोग सोचते थे क्या ?
2. लाइफ में जब टाइम कम रहता है ना, डबल जीने का डबल ।
3. जब तुम स्माइल करता है ना.. तो ऐसा लगता है कि क्या मस्त लाइफ है ।
4. हां अपुन ने चीटिंग किया, जो उखाड़ना है उखाड़ ले ।
5. ऐ मामू... जादू की झप्पी दे डाल और बात खत्म
14. Mughal-E-Azam
सलीम और अनारकली के प्रेम को दर्शाती फिल्म को रिलीज हुए 60 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं लेकिन आज भी यह फिल्म प्यार करने वालों के दिल की धड़कनें बढ़ा देता है । उर्दू और हिंदी के समावेश से Romantic Hindi Dialogues तैयार किए गए हैं और साथ ही फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि इसे बार बार देखने को जी चाहता है ।
फिल्म: मुगल ए आजम
संवाद लेखक: अमाह खान, एहसान रिजवी, कमाल अमरोही
अभिनय: दिलीप कुमार, मधुबाला, पृथ्वीराज कपूर, अजीत खान
1. कांटों को मुरझाने का खौफ नहीं होता ।
2. मालूम होता है जैसे किसी फरिश्ते ने आसमान से उतर कर संग-ए-मरमर में पनाह ले ली है ।
3. जो जुबान उनसे मोहब्बत का इक़रार तक ना कर सकी, वो इनकार कैसे करेगी ?
4. मुहब्बत जो डरती है वह मुहब्बत नहीं अय्याशी है, गुनाह है ।
5. तकदीरें बदल जाती हैं । जमाना बदल जाता है । मुल्कों की तारीख बदल जाती है । शहंशाह बादल जाते हैं । पर इस बदलती हुई दुनिया में मोहब्बत जिस इंसान का दामन थाम लेती है वो इंसान नहीं बदलता ।
15. Zindagi Na Milegi Dobara Dialogues
ये जवानी है दिवानी फिल्म की ही तरह आपको जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म भी एक बार अवश्य देखनी चाहिए । खुल कर जीना और अपने मन की करना, अपने पैशन को फॉलो करना जैसे संदेश के साथ यह फिल्म भी जीवन जीने के सलीके समझा जाती है । फिल्म में कई Inspirational Hindi Dialogues हैं जिन्हें पढ़कर आप प्रेरणा ले सकते हैं ।
फिल्म: जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
संवाद लेखक: फरहान अख़्तर
अभिनय: ऋतिक रोशन, फरहान अख़्तर, अभय देओल
1. इंसान का कार्तव्य होता है कोशिश करना... कामयाबी नाकामयाबी सब 'उसके' हाथ में है ।
2. सीज़ द डे माय फ्रेंड ... पहले इस दिन को पूरी तरह जियो, फिर चालीस (उम्र) के बारे में सोचना ।
3. कभी पे चेक मिलते वक्त... तुम्हारी आंखों में आंसू आए हैं ?
4. अपने अंदर छुपे डर को मिटाना चाहते हो ना ? तो ये रहा हम सबका सबसे बड़ा डर - मौत । लेट्स फेस इट ।
5. इंसान को डिब्बे में सिर्फ तब होना चाहिए जब वो मर चुका हो ।
16. Kashmir Files Dialogues
हाल ही में The Kashmir Files रिलीज की गई थी जिसे लाखों लोगों ने प्यार दिया । फिल्म कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय की कहानी को एकदम सटीक और सही तरीके से दर्शकों के सामने रखती है । फिल्म में ढेरों Deep Dialogues भी हैं जिन्हें सुनकर आप भी बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो जाएंगे ।
अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो डी कश्मीर फाइल्स डायलॉग आपको अवश्य फिल्म देखने के लिए प्रेरित करेंगे । इसे आप Zee5 प्लेटफॉर्म की मदद से देख सकते हैं ।
फिल्म: द कश्मीर फाइल्स
संवाद लेखक: सौरभ पाण्डेय
अभिनय: अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी
1. राजनीति का बस एक ही अंत है । विनाश… मौत…मौत के डर से मैं भी कायर बन जाऊं ?
2. देश की तकदीर वही बदल सकता है जिसके पास पावर है, पॉलिटिकल पावर ।
3. जहां शिव सरस्वती ऋषि कश्यप हुए...वो कश्मीर हमारा वो...जहां पंचतंत्र लिखा गया...वो कश्मीर हमारा था...तू जानता ही क्या है कश्मीर के बारे में ?
4. टूटे हुए लोग कुछ बताते नहीं, उन्हें सुनना पड़ता है ।
5. “ये सताए हुए लोग गंस ही उठाएंगे सर ।” “कश्मीरी पंडितों ने तो कभी कोई बंदूक नहीं उठाई ? क्यों ?”
17. Sardar Udham Singh Dialogues
सरदार उधम सिंह स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह जी के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म है । जलियांवाला बाग हत्याकांड का मुख्य आरोपी जनरल डायर से बदला लेने के उद्देश्य से सरदार उधम सिंह कई महीनों की मेहनत करते हैं और अंत में वे अपना बदला भी पूरा कर लेते हैं । हालांकि उन्हें पकड़ लिया जाता है जिसके बाद उन्हें फांसी की सजा सुनाई जाती है ।
आइए महान क्रांतिकारी पर बने Patriotic Hindi Dialogues पर एक नजर डालते हैं ।
फिल्म का नाम: सरदार उधम सिंह
संवाद लेखक: रितेश शाह
अभिनय: विक्की कौशल, अमोल पराशर
1. आदमी को मारा जा सकता है...उसके विचारों को नहीं ।
2. जंग बड़ी बेईमान चीज है । आपको लगता है आप जीतते हो । कोई नहीं जीतता । नो बडी विंस । ओनली हेट्रेड विंस ।
3. कोई कंट्री किसी इंसान को पनिश करे तो लॉ, पर कोई कंट्री किसी कंट्री के अगेंस्ट क्राइम करे तो क्या आपका लॉ उसे क्राइम मानता है ? ब्रिटिश गवर्नमेंट ने क्राइम किया, अब भी कर रहा है ।
4. रिवॉल्यूशनरी कहलाने की भी शर्तें होती हैं । आप बायस्ड नहीं हो सकते, कम्यूनल नहीं हो सकते, कास्टिस्ट नहीं हो सकते । रिवॉल्यूशनरीज में क्लास होती है । सबसे इंपोर्टेंट चीज है इक्वालिटी । हर इंसान को बराबर समझना ।
5. ये लोग हमें रिबेल बुलाते हैं । अगर अपने राइट्स मांगना रिबिलियन है, तो ठीक है, हैं हम रिबेल्स ।
18. Mimi Dialogues
हमारे हिसाब से Kriti Senon की अबतक की सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस फिल्म Mimi में रही । Heart Touching Dialogues से भरपूर फिल्म मिमी परिवार, रिश्ते और सबसे बढ़कर परवरिश को लेकर कई संदेश दे जाती है । साथ ही फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी हैं जिसकी वजह से फिल्म का जायका बिल्कुल ही स्वादिष्ट हो जाता है । एक्टिंग से लेकर स्क्रीनप्ले तक, फिल्म में सब कुछ बढ़िया है ।
फिल्म का नाम: मिमी
संवाद लेखक: लक्ष्मण उटेकर, रोहन शंकर
अभिनय: कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी
1. हम जो सोचते हैं वो जिंदगी नहीं होती है... हमारे साथ जो होता है वो जिंदगी होती है ।
2. पेरेंट्स बनने के लिए बच्चा पैदा करना जरूरी नहीं है... और माता-पिता बनने के लिए बच्चा तुम्हारा होना भी जरूरी नहीं है ।
3. कभी कभी ना तुझे मंजिल की तरफ चलना छोड़कर बस गहरी सांस भरकर कूद जाना चाहिए । डर लगेगा तुझे, अपना पंख फड़फड़ाएगी, तुझे लगेगा तू नहीं कर पाएगी, पर जब उड़ने के इलावा कोई रास्ता नहीं रहेगा न मेरी मिमी, तू उड़ना सीख जायेगी ।
4. दिल और दिमाग के बीच तू दिल की सुन, दिमाग जो है ना, तुझे बचा के रखेगा । पर दिल... दिल तेरी उड़ान बनेगा । कुछ लोग इसे Gut feeling कहते हैं और ये Gut feeling ना जादू में विश्वास करती है । ये जानती है कि तू कुछ भी कर सकती है ।
5. जिंदगी से मैंने ये तो नहीं चाहा था ।
19. Bajirao Mastani Dialogues in Hindi
रणवीर सिंह की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है बाजीराव मस्तानी । उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं और इन दोनों की कमाल की जोड़ी परदे पर कमाल करती है । फिल्म एक ऐतिहासिक राजा पेशवा बाजीराव पर आधारित है जिन्हें मस्तानी नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है । लेकिन उनके घर वाले इस प्यार के सख्त खिलाफ हैं । ऐसे में उन दोनों का प्यार कैसे मुकम्मल होता है, यह देखने लायक है ।
साथ ही फिल्म में अन्य कई ऐतिहासिक घटनाओं का भी उल्लेख है, कई युद्ध के दृश्य हैं तो कई प्यार के । चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के Hindi Dialogues पर ।
फिल्म का नाम: बाजीराव मस्तानी
संवाद लेखक: प्रकाश कपाड़िया
अभिनय: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा
1. चीते की चाल, बाज की नज़र और बाजीराव की तलवार पर संदेह नहीं करते । कभी भी मात दे सकती हैं ।
2. बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है अय्याशी नहीं ।
3. मराठाओं के पास दुश्मन जितनी दौलत हो ना हो... युद्ध में बहने के लिए खून कहीं ज्यादा है ।
4. आप हमसे हमारी जिंदगी मांग लेते तो हम आपको खुशी खुशी दे देते, पर आपने तो हम से हमारा गुरूर छीन लिया ।
5. अधूरी मुलाकात ही तो फिर से मिलने का वादा होती है ।
20. Raanjhnaa Movie Hindi Dialogues
बनारस की गलियों का खट्टा मीठा सा प्रेम देखना समझना हो और सच्चे प्यार का सच्चा अर्थ जानना हो तो आपको Raanjhnaa Movie अवश्य ही देखनी चाहिए । ढेरों Love Hindi Dialogues से भरपूर यह फिल्म आज भी दर्शकों की आंखें नम कर देती है । फिल्म Jio Cinema पर मुफ्त में मौजूद है, जाकर अभी देख आइए ।
फिल्म का नाम: रांझणा
संवाद लेखन: हिमांशु शर्मा
अभिनय: धनुष, सोनम कपूर
1. अब प्यार ना हुआ तुम्हारा, यूपीएससी का एग्जाम हो गया है... दस साल से क्लियर ही नहीं हो रहा है ।
2. मोहल्लों के लौंडो का प्यार … अक्सर डॉक्टर और इंजीनियर उठाके ले जाते हैं ।
3. ये बनारस है और लौंडा साला यहां भी हर गया तो जीतेगा कहां ?
4. ये जो लड़की मुर्दा सी आंखें लिए बैठी है बगल में, आज भी हां बोल दे तो महादेव की कसम वापस आ जाएं । पर नहीं अब साला मूड नहीं, आंखें मूंद लेने में ही सुख है, सो जाने में ही भलाई है । पर उठेंगे किसी दिन उसी गंगा किनारे, डमरू बजाने को, उन्हीं बनारस की गलियों में दौड़ जाने को, किसी जोया की इश्क में फिर से पड़ जाने को...!
5. सॉरी तो मैंने अपने बाप तक को नहीं बोला जब मेरी गलती थी... अब तो न मेरी गलती है... और ना आप मेरे बाप हो
21. Ek Villain Movie Dialogues in Hindi
Ek villain 2 फिल्म भले ही लोगों को कुछ खास पसंद न आई हो लेकिन इसके पहले पार्ट को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी । इंडस्ट्री में श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा नए नए ही थे लेकिन उनकी एक्टिंग और फिल्म की पूरी कहानी दिल को छू गई थी । जितनी फिल्म की कहानी बेहतरीन थी, उतने ही जबरदस्त थे फिल्म के डायलॉग भी ।
फिल्म एक गैंगस्टर पर आधारित है जिसे एक लड़की से प्यार हो जाता है और उसकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है । लेकिन फिर एंट्री होती है एक विलेन की जो लड़की का मर्डर कर देता है और लड़का उस हत्यारे को पागलों की तरह ढूंढने लगता है । Ek Villain Movie Dialogues हैं:
फिल्म का नाम: एक विलेन
संवाद लेखन: तुषार हिरानंदिनी, मिलाप मिलन जावेरी
अभिनय: सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख
1. जब तक हम किसी के हमदर्द नहीं बनते... तब तक हम दर्द से और दर्द हमसे जुदा नहीं होता ।
2. जिंदगी को ऐसी पार्टी की तरह जीना चाहती हूं कि मौत जब आए ना... तो साथ बैठकर दो ड्रिंक मारकर, जान लेकर चली जाए ।
3. मुस्कुराने में ना कोई टैक्स नहीं लगता ।
4. मैं जानती हूं तुम डोली सजाके रखने वालों में से नहीं हो... गोली चलाके ठोकने वालों में से हो ।
5. हम मिडिल क्लास लोग हैं... अपर क्लास और लोअर क्लास के बीच में सैंडविच बने हुए हैं ।
22. Aashiqui 2 Movie Dialogues
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बनी कुछ कमाल की Love Movies की बात करें तो आशिकी 2 का नाम खुद ब खुद सामने आ जाता है । सिनेमा हॉल में इस फिल्म के अंत को देखते हुए न जाने कितने जवां लोगों की आंखें भी नम हुई थीं । फिल्म की कहानी, इसके दिल छू जाने वाले गाने और फिर डायलॉग्स, सबकुछ बेहतरीन हैं । तो चलिए एक नजर Aashiqui 2 Movie Dialogues पर डालते हैं:
फिल्म: आशिकी 2
संवाद लेखन: शगुफ्ता रफीक
अभिनय: श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर
1. ये जिंदगी चल तो रही थी... पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया ।
2. मैं मरने के लिए नहीं पीता...पीने के लिए मरता हूं ।
3. मेरे बुरे वक्त में तुम थे मेरे साथ... अब अगर अच्छे वक्त में तुम नहीं... तो ये वक्त भी मुझे नहीं चाहिए ।
4. शौरत, नाम, कामयाबी, पैसा, इज्जत उसी को मिलने चाहिए जिसे उसकी कदर हो... रोटी उसी को मिलनी चाहिए, जिसे उसकी भूख हो ।
5. तुम्हारे इश्क से बनी हूं मैं... पहले जिंदा थी... अब जी रही हूं मैं ।
Interesting Articles:
- Cinematography क्या है ?
- Mono Acting क्या है ?
- Movie Review कैसे करें ?
- How to Write Dialogue in Hindi
- Shershah Movie Dialogues in Hindi
- Diljale Movie Dialogues in Hindi
Conclusion
Bollywood Movies Hindi Dialogues के इस आर्टिकल में आपने सुपरहिट फिल्मों के दमदार हिंदी डायलॉग पढ़ा । लेख में Romantic, Inspirational, comedy Dialogues in Hindi को जोड़ा गया है ताकि आपकी जो भी आवश्यकता हो, वह पूरी हो सके । अगर आपकी कोई पसंदीदा डायलॉग है जिसे लेख में जगह नहीं दिया गया है तो आप कॉमेंट कर सकते हैं ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।