ठंडी बस बीतने ही वाली है और फिर शुरू होने वाला है शादियों का मौसम, खासकर कि भारतीय शादियों का । भारतीय शादियां मतलब नए नए कपड़े, स्वादिष्ट भोजन और रात दिन गाने । इस आर्टिकल में सिर्फ और सिर्फ बात होगी बेहतरीन Wedding Songs की जिन्हें आप शादियों में बजा सकते हैं । हमने लाखों गानों में से चुनिंदा शादियों के गाने अलग किए हैं ताकि यह मेहनत आपको न करनी पड़े ।
इस लिस्ट में कुछ 90s के गाने होंगे तो कुछ हाल ही में रिलीज हुए गाने, लेकिन सभी गाने शादियों में बजाए जाने वाले गाने ही होंगे । आपको बस सारे गानों की प्लेलिस्ट YouTube या Spotify की मदद से तैयार कर लेनी है और फिर आप इन्हें शादी समारोहों में बजा सकते हैं ।
इसके साथ ही हमने Wedding Songs List तैयार करते हुए कई बातों का ध्यान रखा है । जैसे शादी में दोस्तों के लिए नाचने के गाने, शादीशुदा जोड़ों को नाचने के लिए गाने और अंत में दूल्हे दुल्हन के लिया भी अपनी शादी में नाचने के किया गाने हमने सूची में जोड़े हैं । आप इन सभी गानों को स्पोटीफाई की मदद से सुन भी सकते हैं ।
1. बहारा
Wedding Songs List की शुरुआत करते हैं I Hate Luv Story फिल्म के गाने बहारा से । श्रेया घोसाल, सोना महापात्रा और विशाल शेखर द्वारा गाया यह गाना शादी के वक्त आप बजा सकते हैं । इस गाने पर दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी के शुभ अवसर पर बढ़िया सा डांस कर सकते हैं, चाहें तो अन्य शादी शुदा जोड़े भी इस गाने पर डांस करके माहौल को रोचक बना सकते हैं । गाने के बोल हैं:
सोई सोई पलकों पे चलके मेरी सपनों की खिड़की पे आ गया आते जाते फिर मेरे दिल के इन हाथों में वो खत पकड़ा गया
2. नगाड़ा संग ढोल बाजे
Wedding Songs की सूची में दोबारा से श्रेया घोषाल का ही गाना है नगाड़ा संग ढोल बाजे, फिल्म राम लीला से । शादी के मौके पर अगर धमाकेदार डांस आप चाहते हैं तो इस गाने को बजा सकते हैं । गाने के बोल और इसका म्यूजिक काफी दमदार है जो रगों में जोश भर देता है । ऐसे में दोस्तों, परिवार वालों और दूल्हा दुल्हन के साथ एक धमाकेदार नृत्य करना हो तो यह गाना जरूर बजाएं ।
हे धिन तड़ाक धिन तड़ाक आजा उड़ के सराट पैरों से बेड़ी ज़रा खोल नगाड़ा संग ढोल बाजे ढोल बाजे
3. मेहंदी है रचनेवाली
शादी से ठीक पहले मेहंदी की रस्म होती है और इस रस्म के मौके पर आप जुबैदा फिल्म का गाना मेहंदी है रचने वाली बजा सकते हैं । ए.आर. रहमान और अलका याग्निक द्वारा गाया यह गीत अक्सर बजाए जाने वाले Wedding Songs में से एक है । गाना भले 90s का है लेकिन शादियों के सीजन में बजाए जाने के लिए पूरी तरह उपयुक्त है । इस गाने पर वधु पक्ष की सहेलियां मिलकर नृत्य भी कर सकती हैं ।
मेहँदी है रचनेवाली हाथों में गहरी लाली कहे सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलनेवाली हैं तेरे मन को, जीवन को नयी खुशियां मिलनेवाली है
4. पल्लो लटके
उम्मीद है आपने राजकुमार राव की फिल्म शादी में जरूर आना देखी होगी । जितनी बढ़िया फिल्म है, उतने ही बढ़िया हैं इसके गाने । इस फिल्म का गाना पल्लो लटके जिसे ज्योतिका टंगरी, यासेर देसाई द्वारा गाया गया था, काफी हिट हुआ था । इसके बाद शादियों में इसे धूमधाम से बजाया भी जाने लगा । आप भी इस गाने को अपने Wedding Songs Playlist में शामिल कर लीजिए ।
लहंगों घेर घुमेर म्हारी चुनड़ गोटेदार, लहंगों घेर घुमेर म्हारी चुनड़ गोटेदार, छम छम करती चालूं म्हारे पल्ले ने फटकार जरा सो, जरा सो, जरा सो, टेढ़ो हो जा बालमा म्हारो पल्लो लटके
5. वाह वाह रामजी
फिल्म हम आपके हैं कौन का गाना वाह वाह रामजी क्या जोड़ी है बनाई शादियों के शुभ अवसर पर जरूर बजाएं । यह गाना वर वधु की खूबसूरत जोड़ी के लिए आप उन्हें डेडिकेट कर सकते हैं । इस गाने को बजाने का सबसे सही अवसर है सात फेरों या जब एक दूसरे को वरमाला पहनाया जाता है, उस समय । लता मंगेशकर द्वारा गाए इस गीत के बोल और आवाज दोनों कमाल की है ।
जैसी मैंने मांगी थी, वैसी भाभी पायी जीजी और जीजा को बधाई हो बधाई सब रसमों से बड़ी है जग में दिल से दिल की सगाई
6. मेहंदी लगा के रखना
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे आपने अवश्य ही देखी होगी, इसी फिल्म का गाना है मेंहदी लगा के रखना जिसे आप अपनी Wedding Songs List में जरूर शामिल करें । बारातियों के आने से ठीक पहले इस गाने को बजाया जा सकता है और डांस भी किया जा सकता है । खासकर कि वधु पक्ष की लड़कियां इस गाने पर डांस कर सकती हैं और यह गाना अवश्य ही शमा बांध देगा । इसके बोल हैं:
मेहँदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना लेने तुझे ओ गोरी, आएँगे तेरे सजना सहरा सजा के रखना, चेहरा छुपा के रखना ये दिल की बात अपने, दिल में दबा के रखना
7. मेरे यार की शादी है
Top Wedding Songs की बात चल रही हो और इस गाने का नाम न आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है । फिल्म मेरे यार की शादी है का यह गाना शादियों में धूमधाम से बजाया जाता है । अगर आप कोई दोस्त जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है तो उसकी शादी में यह गाना आप बजा सकते हैं । इस गाने में प्यार, आंसू और आशीर्वाद तीनों है । गाने के कुछ बोल:
ढोलक में ताल है पायल में छन छन होए ढोलक में ताल है पायल में छन छन घूंघट में गोरी है सेहरे में साजन जहाँ भी ये जाएँ बहारे ही छायें ये खुशियाँ ही पायें मेरे दिल ने दुआ दी है
8. मैं यहां हूं
फिल्म वीर जारा का गाना मैं यहां हूं आपके Romantic wedding songs Hindi में अवश्य होना चाहिए । मदन मोहन, उदित नारायण और जावेद अख्तर द्वारा गाया यह गीत शादी के वक्त बजाकर माहौल को रोमांटिक किया जा सकता है । हम आपको सुझाव देंगे कि जैसे ही वर वधु के पास आए, यह गाना आपको बजा देना चाहिए । इस गाने पर एक slow dance भी अन्य शादीशुदा जोड़े कर सकते हैं ।
जानम देख लो मिट गयी दूरियाँ मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ.. कैसी सरहदें, कैसी मजबूरियाँ मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ..
9. घर मोरे परदेशिया
फिल्म कलंक चाहे भले ही फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन इसका गाना घर मोरे परदेशिया शादी के मौके पर बजाने के लिए उत्तम है । दूल्हे के दुल्हन के घर आने और वरमाला पहनाने के अंतराल में आप कभी भी इस गाने को बजा सकते हैं । गाने के बोल ही कुछ ऐसे हैं जैसे लगता हो कि वधु वर का स्वागत कर रही हो । प्रीतम और श्रेया घोषाल ने इस गाने को आवाज दी है जिसे आप Spotify की मदद से सुन सकते हैं ।
रघुवर तेरी राह निहारे रघुवर तेरी राह निहारे सातों जनम से सिया… घर मोरे परदेसिया आओ पधारो पिया
10. कभी अलविदा ना कहना
शादी का सबसे गमगीन पहलू होता है बिदाई, जब वधु सबकुछ छोड़कर अंततः अपने वर के घर जाती है । इस पल को अगर आप इमोशनल बनाना चाहते हैं और अपनी बहन/बेटी/बहन के लिए हमेशा जुड़े रहने का संदेश भेजना चाहते हैं तो यह Wedding Song for Bidaai जरूर बजाएं । न सिर्फ यह गाना इमोशनल है बल्कि जीवन से जुड़े काफी सीख भी देता है । सोनू निगम और अलका याग्निक द्वारा यह गीत मद्धम गति में दिल के सही तार झनझना जाता है ।
जितनी थी खुशियाँ, सब खो चुकी हैं बस एक ग़म है के जाता नहीं समझा के देखा, बहला के देखा दिल है के चैन इसको आता नहीं आँसू हैं के हैं अंगारे अब आँखों से बहना कभी अलविदा ना कहना...
11. नाच मेरी रानी
शादी का सीजन हो और Wedding Songs for Dance न बजे, ऐसा भला कभी हो सकता है ? शादियों का असली मजा तो जबरदस्त डांस में ही आता है । ऐसे में अगर आप माहौल को खुशनुमा करना चाहते हैं और थोड़ा धूमधड़ाका चाहते हैं तो नाच मेरी रानी गाना चला सकते हैं । गुरु रंधावा द्वारा गाया यह गीत अवश्य ही पूरा माहौल बांध देगा और इसपर कपल्स बेहतरीन डांस भी कर सकते हैं ।
लाखो का दिल तेरा ये तेरा थंडर सा ठुमका अब नखरा ना कर तू बिजली बनके वे फ्लोर पर आ गिर नाच मेरी रानी रानी, मेरी रानी नाच
12. सैयां सुपरस्टार
शादियों में दूर के फूफा के अलावा कई बार खुद दूल्हे राजा जी भी रूठ जाते हैं । रूठे हुए को मनाने के लिए आपको करनी है उनकी तारीफ और बजाना है सैयां सुपरस्टार गाना । शादी की सभी जरूरी रश्मों के पश्चात दुल्हा दुल्हन डांस फ्लोर पर इस गाने पर धमाकेदार नृत्य कर सकते हैं । इसलिए अभी से इस गाने को अपने Wedding Songs List Hindi के प्लेलिस्ट के जोड़ लीजिए ।
है वो हैंडसम सोना सबसे मेरे दिल को गया ले कर मेरी नींद चुरा ली उसने और ख्वाब गया देकर अब ये नैना बोले यार बोले यही लगातार कोई चाहे कितना रोके करुँगी प्यार मेरे सैयां सुपरस्टार
13. हीर
Wedding Songs की सूची में अगला गाना फिल्म जब तक है जान का है । आर रहमान, हर्षदीप कौर का यह गाना एकदम दिल को छू जाता है । इस गाने को आप दुल्हन का मंडप में आते समय, मेहंदी लगवाते समय या वरमाला पहनाते समय भी बजा सकते हैं । गाने के बोल जानदार हैं और साथ ही पूरा गाना मद्धम गति से आगे बढ़ता है, जो वाकई अलग ही शमा बांध देगा ।
हीर हीर ना आखो ऑडियो मैं ते साहिबां होइ घोड़ी लेके आवे ले जाए घोड़ी लेके आवे ले जाए
14. लौंग लाची
लौंग लाची गाना पूरी दुनिया में काफी फेमस हुआ था और इस गाने को आप शादी के शुभ अवसर पर बजाकर माहौल को बांध सकते हैं । खासकर कि अगर आप Wedding Songs for dance performance की तलाश में हैं तो यह गाना बजा सकते हैं और सभी लोग इसपर थिरक जरूर सकते हैं । मन्नत नूर द्वारा गाया यह गीत आजकल की शादियों में अवश्य बजाया जाता है ।
रुखे बालन दे वे छल्ली तेरे बिना अस्सी कल्ली पाले बवां बावं तू तां बन जा छावं
15. मेरी जिंदगी है तू
फिल्म सत्यमेव जयते का गाना मेरी जिंदगी है तू Romantic Wedding Songs के प्लेलिस्ट में बिल्कुल फिट बैठेगा । इस गाने के लिरिक्स इतने खूबसूरत हैं कि आप बार बार इस गाने को सुनना चाहेंगे । वरमाला या हर उसे मौके पर जहां वर वधु साथ हों, इस गाने को बजाया जा सकता है । जुबिन नौटियाल और नीति मोहन का यह गाना शादी के अवसर में रोमांस को भरने के लिए काफी है ।
ग़म है या खुशी है तू मेरी ज़िन्दगी है तू आफतों के दौर में चैन की घड़ी है तू गम है या खुशी...
16. मुबारक मुबारक
चाहे आप Wedding Songs for Video Editing खोज रहे हैं या 90s marriage songs, मुबारक मुबारक गाना सबके किए फिट बैठता है । इस गाने की आप शादी की किसी भी रस्म में बजा सकते हैं और यह शादी की हर रस्म में आसानी से फिट बैठेगा । उदित नारायण का यह गाना कम से कम एक बार हर शादी में जरूर बजाया जाता है ।
- Best Motivational Songs in Hindi
- Student Life Movies in Hindi
- Best Hindi Movies with Moral Lesson
- Top Netflix Series in Hindi
अगर आप दिल टूटे आशिक है, जिनकी आशिकी किसी और की होने जा रही है (और न्योता आपको भी मिला है) तो आप इस गाने को बजा सकते हैं । गाने के बोल हैं:
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
Best Wedding Songs की इस लिस्ट में अन्य गाने भी जल्द ही जोड़े जाएंगे । आर्टिकल में मौजूद सभी गानों को आप Spotify की मदद से सुन सकते हैं । अगर आप हमारे पाठकों को बेहतरीन Shaadi Songs सुझाना चाहते हैं, तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । लिस्ट के गाने पसंद आए हों तो इसे शेयर जरूर करें ।