15 जून, 2001 को रिलीज की गई फिल्म Gadar को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था । अगर आप 90s में पैदा हुए हैं तो आपको याद होगा कि जब यह फिल्म गांवों में किसी के यहां लगती थी तो सैंकड़ों की संख्या में लोग फिल्म को देखने के लिए जुटे थे । फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर हैं और कई मीम भी फिल्म को लेकर लगातार बनाई जाती रही हैं ।
दर्शकों के मन में अक्सर यह प्रश्न बना था कि क्या हमें इसका दूसरा पार्ट भी देखने को मिलेगा ? तो इसका उत्तर है कि हां । Gadar 2 फिल्म बनाई जा रही है और जल्द ही हम दर्शकों के सामने प्रस्तुत होगी । अगर आप जानना चाहते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी, फिल्म की कहानी क्या होगी, किरदार और उन्हें निभाने वाले अभिनेता कौन होंगे तो आर्टिकल के अंत तक बने रहें ।
Gadar 2 Movie

Zee Studio Production के तहत बन रही फिल्म Gadar 2 को 15 अगस्त, 2023 को रिलीज किया जाएगा । फिल्म 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है । फिल्म में भरपुर Action और Thriller दर्शकों को देखने को मिलेगा ।
फिल्म गदर 2 वर्ष 2001 में आई फिल्म गदर का ही सीक्वल है इसलिए उम्मीद है कि कहानी की शुरुआत वहीं से होगी जहां से इसका अंत पहले भाग में हुआ था । फिलहाल कहानी को लेकर कुछ खास जानकारियां सामने नहीं आई हैं और लगातार फिल्म को लेकर सस्पेंस बना हुआ है ।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या बॉयकॉट के इस दौर में यह फिल्म अपने पिछले परफॉर्मेंस को दोहरा पाती है या नहीं । जैसे ही फिल्म बनकर तैयार हो जायेगी, इसकी पूरी कहानी साफ हो पाएगी । फिलहाल फिल्म का ट्रेलर और शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें ही सामने आ सकी हैं । Gadar 2 Trailer Release कर दिया गया है हालांकि यह एक कंसेप्चुअल ट्रेलर है जिससे आप कुछ खास अंदाजा नहीं लगा पाएंगे:
Gadar 2 Cast
फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है और साथ ही शूटिंग सेट से कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं । ऐसे में Gadar 2 Cast को लेकर काफी जानकारियां सामने आ चुकी हैं । सुपरस्टार सनी देओल को आप पिछली फिल्म की तरह तारा सिंह के ही किरदार में दोबारा देखेंगे तो वहीं सकीना के किरदार में अमीषा पटेल को भी दोबारा फिल्म में स्थान दिया गया है ।
तो यह तय है कि फिल्म के दो मुख्य किरदार तारा सिंह और सकीना की भूमिका में दोबारा से सनी देओल और अमीषा पटेल हमारे सामने होंगे । अगर आपको फिल्म याद हो तो आपने देखा होगा कि तारा सिंह और सकीना का एक बेटा चरणजीत भी था । Gadar 2 में संभव है कि वह बेटा काफी बड़ा हो चुका है और चरणजीत सिंह के किरदार में उत्कर्ष शर्मा दिखाई देंगे ।
इन तीनों के अलावा आपको अन्य कई बेहतरीन कलाकार जैसे Manish Wadhwa, Anil George, Simrat Kaur, Dolly Bindra, Gaurav Chopra, Luv Sinha अपने अपने किरदारों में परफॉर्म करते नजर आएंगे । दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, अब बस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है ।
Gadar 2 Story
फिल्म Gadar 2 की पूरी कहानी तो साफ नहीं हो पाई है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म वर्ष 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगी । वर्ष 1971 में भारत पाकिस्तान का भीषण युद्ध हुआ था जिसमें भारत ने शौर्य का परिचय देते हुए जीत हासिल की थी । कहीं न कहीं फिल्म की कहानी को युद्ध से जोड़ने का कार्य किया जायेगा ।
कई स्रोतों की मानें तो फिल्म में तारा सिंह का किरदार अपने बेटे चरणजीत सिंह को वापस लाने के लिए दोबारा पाकिस्तान जाता है । यह वह दौर है जब भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान युद्ध छिड़ा हुआ है । कहानी की इस झलक से ऐसा लगता है कि फिल्म में भरपुर एक्शन और थ्रिल देखने को मिलेगा । फिल्म फिलहाल under production है, जैसे ही फिल्म मेकर्स से कोई अपडेट आती है तो आप पाठकों को भी अपडेट कर दिया जायेगा ।
Gadar 2 Photos


Gadar 2 Shooting Set से फिलहाल कुछ ही तस्वीरें रिलीज की गई हैं । आप इन तस्वीरों को ऊपर देख सकते हैं । तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे फिल्म की शूटिंग के ये शुरुआती दिन ही हैं इसलिए हो सकता है कि फिल्म 2023 के अंत तक देखने को मिल सकती है ।
Gadar 2 कब रिलीज होगी ?
Gadar 2 Release Date की घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दी गई है और इसे 15 अगस्त, 2023 को रिलीज कर दी जायेगी । यह वर्ष 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वेल है जिसमें दोबारा से सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ।
बात करें अगर फिल्म के अन्य महत्वपूर्ण Crew की तो गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं । अनिल शर्मा वर्ष 2001 में आई फिल्म गदर के भी डायरेक्टर थे और इसके साथ ही उन्होंने अन्य कई हिट फिल्मों जैसे Apne, Veer, Genius आदि को भी निर्देशित किया है । इसके अलावा फिल्म के लेखक हैं शक्तिमान तलवार ।
शक्तिमान तलवार के भी फिल्मी करियर पर गौर करें तो पता चलता है कि इन्होंने ज्यादातर फिल्में अनिल शर्मा के साथ ही बनाई हैं । गदर के प्रथम भाग के लेखक भी यही थे और कहानी के साथ ही डायलॉग वाकई लाजवाब थे । ऐसे में उम्मीद यही है कि इस बार भी Gadar 2 के डायलॉग और कहानी दर्शकों का दिल जीत लेंगे ।
यह भी पढ़ें:
Conclusion
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।