बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार से जाने वाले अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं । Selfiee से लेकर OMG 2 तक कई फिल्में उनकी आने वाले समय में रिलीज की जायेंगी लेकिन दर्शकों के बीच वर्ष 2022 के अक्टूबर में रिलीज होने वाली फिल्म Ram Setu को लेकर खासा उत्साह है । फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं ।
राम सेतु फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा और सत्य देव भी दिखाई देंगे । फिल्म के डायरेक्टर हैं अभिषेक शर्मा जिनकी पिछली फिल्में Parmanu, Tere Bin Laden, Suraj Par Mangal Bhari, The Shaukeens आदि आपके अवश्य देखी होगी ।
अक्षय कुमार कई ऐतिहासिक या पौराणिक कथाओं से जुड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की यह पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें वे Masala Content और Comedy से हटकर पौराणिक कथाओं पर आधारित कोई फिल्म बना रहे हैं । हालांकि दर्शकों को फिल्म का बेहद इंतजार है और मन में कई प्रश्न भी जिनका उत्तर हमने एक एक करके दिया है ।
Ram Setu (2022)
Ram Setu अक्षय कुमार की एक अपकमिंग फिल्म है जिसे 24 October 2022 को रिलीज किया जाएगा । फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं तो वहीं जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा और सत्य देव सपोर्टिंग किरदारों की भूमिका में नजर आएंगे ।
Update: राम सेतु फिल्म रिलीज की जा चुकी है । इसे 24 अक्टूबर, 2022 को ही रिलीज किया गया था । फिल्म कई कारणों से बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो सकी और उसका कारण फिल्म का वीएफएक्स और स्क्रीनप्ले था । फिल्म आप Amazon Prime Video की मदद से देख सकते हैं ।
खास बात तो यह है कि डायरेक्टर अभिषेक शर्मा इस फिल्म की कहानी वर्ष 2007 से ही तैयार कर रहे हैं जब उन्हें राम सेतु से जुड़े एक कोर्ट केस के बारे में पता चला था । ऐसा पहली बार हो रहा है कि OTT Platform Amazon Prime फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है, ऐसे में अनुमान है कि फिल्म को जल्द ही आप Amazon Prime पर भी देख सकेंगे । फिल्म से जुड़ी जरूरी जानकारियां:
Title | Description |
---|---|
Film | राम सेतु |
Release Date | 24 October 2022 |
Cast | अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा |
Director | अभिषेक शर्मा |
Production | Amazon Prime Video |
Cinematography | असीम मिश्रा |
Screenplay | अभिषेक शर्मा |
Ram Setu Story
Ram Setu Movie की कहानी एक archaeologist यानि पुरातत्वविद के इर्द गिर्द घूमती है जो नास्तिक है और उसे भगवान और चमत्कार जैसी बातों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है । लेकिन परिस्तिथियां ऐसी बनती हैं कि वह नास्तिक से आस्तिक बन जाता है और राम सेतु पर गहन अध्ययन करता है ।
लोग राम सेतु और इससे जुड़ी पौराणिक कथा को मिथ्या बतलाते हैं और इसलिए वह इसकी सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश करने लगता है । लेकिन कई बुरी शक्तियां ऐसी भी हैं जो राम सेतु के अस्तित्व को मिटाना चाहती हैं ताकि लोगों को सच्चाई का पता ही न लग सके ।
हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्री राम ने लंका से मां सीता को वापस लाने के लिए राम सेतु का निर्माण कराया था । यह सेतु श्री राम की सेना में शामिल बंदरों और अन्य पशुओं ने बनाया था जिसपर कदम रखकर वे लंका पहुंचे थे । देश दुनिया के बड़े बड़े वैज्ञानिक भी राम सेतु के अस्तित्व को स्वीकार कर चुके हैं लेकिन यह फिल्म आपको पूरी सच्चाई दिखाएगी । आशा है कि फिल्म Ram Setu History से पर्दा उठाएगी और सच्चाई हमारे सामने रखेगी ।
Ram Setu Release Date
Ram Setu का Relese Date 24 October 2022 तय किया गया है और 24 अक्टूबर को ही दीपावली भी है । Film Makers ने फिल्म को रिलीज करने के लिए एक बढ़िया दिन को चुना है और फिल्म का थीम भी कहीं न कहीं दर्शकों को अपील करता है । फिल्म के थीम को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि दीपावली के शुभ अवसर पर फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिलेगा ।
माना जा रहा है कि इस दीपावली Ram Setu और Thank God की आपस में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी । हालांकि इन दोनों फिल्मों के अलावा अन्य कोई बड़ी फिल्म इस बार दीपावली पर रिलीज नहीं की जा रही है और कहीं न कहीं ये दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए अच्छा साबित हो सकता है । फिल्म Thank God में मुख्य भूमिका में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे ।
Thank God भी कहीं न कहीं हिंदू धर्म के पौराणिक कथाओं के महान पात्रों पर आधारित है लेकिन फिल्म का Boycott अभी से शुरू हो चुका है । फिल्म के खिलाफ कई पुलिस केस भी दर्ज किए जा चुके हैं । फिलहाल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादातर फिल्में बॉयकॉट की शिकार हो रही हैं ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Ram Setu और Thank God का हाल क्या होगा ।
Ram Setu Trailer
Ram Setu Trailer रिलीज किया जा चुका है लेकिन फिल्म के कुछ दृश्यों को शामिल भी किया गया है । हालांकि दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहानी के बारे में कुछ खास नहीं पता चल पाता हालांकि कई दृश्यों में हम राम सेतु को देख पाते हैं । Ram Setu Story पढ़कर तो ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी । आप राम सेतु ट्रेलर नीचे देख सकते हैं:
लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों पर कितना प्रभाव छोड़ती है, यह तय करेगा कि फिल्म धूम मचाएगी या फ्लॉप होगी । फिल्म को सबसे पहले थिएटर में ही रिलीज किया जाएगा एलएल। Theatrical Release के पश्चात फिल्म को OTT Platform Amazon Prime Video पर रिलीज किया जाएगा । फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो ने प्रोड्यूस भी किया है और यह पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसे कंपनी प्रोड्यूस कर रही है ।
FAQs
Ram Setu Movie से जुड़े कई प्रश्न सोशल मीडिया और सर्च इंजन पर पूछे जाते हैं । हमने सभी प्रश्नों को सूचीबद्ध किया है जिनका उत्तर आप नीचे पढ़ सकते हैं ।
Interesting Film Reviews:
- Parasite Movie Review in Hindi
- Pursuit of Happyness Review in Hindi
- Shutter Island Review in Hindi
- Life of Pi Review in Hindi
- Andhadhun Movie Review in Hindi
- Don’t Breathe Movie Review in Hindi
Ram Setu Release कब होगी ?
फिल्म राम सेतु को दिवाली के मौके पर 24 अक्टूबर, 2022 को रिलीज किया जाएगा ।
राम सेतु फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं ?
राम सेतु फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं जिन्होंने इससे पहले Parmanu, Tere Bin Laden, Suraj Par Mangal Bhari, The Shaukeens भी डायरेक्ट किया है ।
राम सेतु फिल्म की कहानी क्या है ?
राम सेतु फिल्म की कहानी एक archaeologist पर आधारित है जो राम सेतु से जुड़े सत्य की खोज करता है । वह पता लगाता है कि क्या राम सेतु से जुड़ी पौराणिक कथाएं सत्य हैं या नहीं ।
Ram Setu Cast में कौन कौन मौजूद है ?
अक्षय कुमार, नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडीज राम सेतु फिल्म में मुख्य भूमिका में मौजूद हैं ।