Dark Comedy और Crime Series पसंद करने वालों के लिए Netflix जल्द ही खुशखबरी देगा । दरअसल मनोज बाजपेई और कोंकोना सेन शर्मा की नेटफ्लिक्स सीरीज Soup बहुत जल्द दर्शकों के सामने आएगी और इसका ट्रेलर देखकर सिनेमा प्रेमियों को काफी खुशी हुई है । मनोज बाजपेई के अबतक के फिल्मी करियर पर गौर करें तो उन्हें Dark Comedy और Crime Movies में काम करने में महारत हासिल है ।
उनकी पिछली फिल्में Gangs of Wasseypur, Satya और The Family Man में उन्हें खूब पसंद किया गया था । माना जा रहा है कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला वेब सीरीज सूप भी उनके फिल्मी करियर में चार चांद लगाएगा । Soup Trailer में मनोज बाजपेई एकदम अलग ही रूप और वेशभूषा में नजर आते हैं और दर्शक अब उनके इस सीरीज की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।
Soup Netflix
Soup मनोज बाजपेई और कोंकोना सेन शर्मा की एक अपकमिंग Dark Comedy और Crime Thriller Series है । सीरीज के डायरेक्टर अभिषेक चौबे हैं जिन्होंने इश्किया, सोनचिरिया, उड़ता पंजाब और ओमकारा जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है । इसे इसी वर्ष 2022 में ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा ।
The Family Man, Ray और Secrets of Sinauli के बाद अब मनोज बाजपेई अपनी तीसरी वेब सीरीज Soup में नजर आएंगे । तो वहीं Konkona Sen Sharma ने सीरीज में स्वाति शेट्टी का किरदार निभाया है और लीड रोल में नजर आएंगी । देखा जाए तो पूरी सीरीज ही कहीं न कहीं स्वाति शेट्टी और उसके पति प्रभाकर के इर्द गिर्द ही घूमती दिखाई देगी ।
हालांकि यह साफ तौर से नहीं कहा जा सकता कि सूप सीरीज की पूरी कहानी क्या है । लेकिन Netflix द्वारा YouTube पर रिलीज किए गए टीजर से ऐसा लगता है कि इसमें Dark Comedy, Crime Drama और Thriller भरपूर मात्रा में है । कुछ जरूरी डिटेल्स:
Title | Description |
---|---|
Series Name | Soup |
Main Cast | मनोज बाजपेई, कोंकोना सेन शर्मा |
Director | अभिषेक चौबे |
Release Date | Year 2022 |
Streaming Partner | Netflix |
Genre | Mystery & Thriller |
Soup Netflix Trailer
Netflix ने Series का ऑफिशियल टीजर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है जिसे आप देख सकते हैं । हालांकि अभी तक Soup Netflix Trailer रिलीज नहीं किया गया है जिससे ऐसा लगता है कि सीरीज अभी under production है और रिलीज होने में फिलहाल समय है । सूत्रों की मानें तो सीरीज को वर्ष 2022 के अंत से पहले ही रिलीज कर दिया जायेगा ।
टीजर में साफ साफ दिखलाई पड़ता है कि दर्शकों को Manoj Bajpayee पहली बार Double Role में दिखाई देंगे । टीजर कहीं न कहीं Murder Mystery की तरफ इशारा करती है हालांकि अभी तक इसकी कहानी साफ नहीं हो पाई है । नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी सीरीज से संबंधित कोई खास जानकारी प्रदान नहीं की गई है ।
Soup Netflix Response on Social Media
Soup Teaser ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर लगातार सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया आ रही हैं । आप कुछ Tweets नीचे देख सकते हैं:
Soup Netflix Story
Soup Netflix Series की कहानी की धुरी है स्वाति शेट्टी और प्रभाकर । कमोबेश यह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है । स्वाति शेट्टी सीरीज की धुरी है जो खुद का एक रेस्टोरेंट खोलना चाहती है लेकिन उसका पति प्रभाकर उसके इस सपने में स्वाति का साथ नहीं देना चाहता है ।
प्रभाकर भी एक रहस्यमई व्यक्ति है और उसके मन में खुद ढेरों सवाल उसकी पत्नी को लेकर हैं । लेकिन अचानक से एक दिन स्वाति के मन में एक बढ़िया सा मास्टर प्लान आता है जिसकी मदद से वह अपने सपने पूरे कर सकती है । लेकिन उस प्लान के पूरा होने में कई परेशानियां हैं जिनसे स्वाति को पार पाना होगा । सीरीज के टीजर एम साफ साफ दिखलाई पड़ता है कि प्रभाकर का एक हमशक्ल भी है ।
हालांकि प्रभाकर के हमशक्ल होने और इससे जुड़े कहानी का पता नहीं लग पाया है । सीरीज वही देख पायेंगे जिनके पास Netflix का सब्सक्रिप्शन है इसलिए अगर आपने अभी तक सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो आप काफी कुछ मिस कर रहे हैं ।
Soup नेटफ्लिक्स के #TUDUM का हिस्सा
आपको हम बताते चलें कि Soup Netflix Series नेटफ्लिक्स के #TUDUM का हिस्सा है । TUDUM नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित होने वाला एक Annual Event है जिसमे नेटफ्लिक्स कई वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में Announcement करता है । इस बाद ढेरों बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की तरफ से रिलीज की जायेंगी जिनका अनाउंसमेट हो चुका है ।
इस वर्ष TUDUM Annual Event 24 सितंबर से शुरू हुआ है । इसमें नीचे दी गई फिल्मों और वेब सीरीज के Trailers, Teasers और Posters रिलीज किए गए हैं और इनके रिलीज को लेकर भी चर्चा की गई है:
- CAT
- Chor Nikal ke Bhaga
- Class
- Guns & Gulaabs
- Kathal
- Khufiya
- Monica, O My Darling
- Nayanthara: Beyond the Fairytale
- Qala
- Rana Naidu
- Scoop
- Soup
तो अगर आप Netflix के जबरा फैन हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रीलीज की जायेंगी । हम कोशिश करेंगे कि Netflix TUDUM India के सभी फिल्मों और वेब सीरीज को OpCritic पर कवर किया जाए ।
Conclusion
Manoj Bajpayee और Konkona Sharma की नेटफ्लिक्स सीरीज Soup का टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है । सीरीज के रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन पूरी उम्मीद है कि इसे वर्ष 2022 के अंत होने से पहले ही रिलीज कर दिया जायेगा । Mystery और Thriller से भरपूर सूप नेटफ्लिक्स सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।
- What is Feature Film in Hindi
- Ram Setu Movie 2022
- What is Cannes Film Festival in Hindi
- Shutter Island Movie in Hindi
- What is Climax in Movies
- Best Bollywood Hindi Dialogues
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।