Pokemon अबतक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एनिमेटेड सीरीज में से एक है । दुनियाभर के करोड़ों दर्शकों ने इसे देखा और पसंद भी किया । पोकेमोन अबतक का सबसे ज्यादा चलने वाले एनिमेटेड सीरीज में से भी एक है जिसके अबतक कुल 2,002 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं । सीरीज का पहला एपिसोड 1 April 1997 को रिलीज किया गया था ।
इसके पश्चात सीरीज को भारी सफलता मिली, जिसकी वजह से इसके दो हजार से भी ज्यादा सीजन को रिलीज किया गया । इस सीरीज में भरपूर मात्रा में Adventure, Fantasy और Comedy मौजूद है जो आपको अवश्य काफी पसंद आयेगा । लेकिन इसे देखें कहां से ? सभी पोकेमोन प्रेमियों का एक ही प्रश्न है कि आखिर How To Watch Pokemon All Season In Hindi ?
इस आर्टिकल में हम आपके इस प्रश्न का उत्तर देंगे । आपको कुल 3 तरीके ऐसे बताए जाएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से पोकेमोन सभी सीजन हिन्दी में देख सकते हैं । साथ ही आप चाहें तो इन्हें आसानी से डाउनलोड भी कर सकेंगे ।
1. Voot App की मदद से
Voot एक OTT Platform है जिसपर आपको हजारों की संख्या में कंटेंट मिल जायेगा । प्लेटफॉर्म पर खासकर कि टीवी सीरियल और वेब शो उपलब्ध हैं जिन्हें आप एक्सेस कर सकते हैं । इसके अलावा आप इस प्लेटफॉर्म की मदद से ढेरों Korean Drama भी देख सकते हैं । लेकिन क्या आपको पता है कि आप वूट ऐप की ही मदद से Pokemon All Season Hindi Dubbed भी देख सकते हैं ?
जी हां, इसकी मदद से पोकेमोन के सभी सीजन आसानी से हिंदी में देखा जा सकता है । हालांकि आप इसके सभी सीजन बिल्कुल मुफ्त में नहीं देख सकते हैं, इसके लिए आपको ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जोकि काफी सस्ता है । पोकेमोन के सभी सीजन आधिकारिक रूप से हिंदी डब्ड Voot पर मौजूद हैं जिन्हें आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं ।
वुट ऐप की मदद से Pokemon All Season देखने के कई फायदे हैं जैसे इसकी subscription fee कम है, कुछ सीजन और एपिसोड फ्री में देखा जा सकता है और आप अपने डाटा प्लान के हिसाब से वीडियो क्वालिटी एडजस्ट कर सकते हैं । तो अगर आप पोकेमोन प्रेमी हैं तो अभी Voot App को सब्सक्राइब करें और सभी सीजन देखना शुरू करें ।
2. Rare Toons India की मदद से
Pokemon All Seasons देखने के लिए आप Rare Toons India साइट की मदद ले सकते हैं । इस साइट पर आपको पोकेमन के सभी सीजन हिंदी डब्ड आसानी से मिल जायेंगे जिन्हें न सिर्फ आप स्ट्रीम कर सकते हैं बल्कि मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड भी कर सकते हैं । साइट पर पोकेमन के सभी सीजन हिंदी में डाउनलोड करने के लिए 360p, 480p, 720p HD, 1080p FHD क्वालिटी के विकल्प दिए गए हैं ।
सबसे अच्छी बात इस साइट की यह है कि यहां आपको एक से ज्यादा डाउनलोड सर्वर मिल जाते हैं । यानि अगर कोई एक सर्वर काम नहीं कर रहा है तो आप किसी अन्य सर्वर से भी कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं । हर सीजन और एपिसोड का डिस्क्रिप्शन भी दिया गया है ताकि आपको पहले ही पता चल जाए कि कहानी में क्या कुछ आपको देखने को मिलने वाला है ।
Season 01 – Indigo League से लेकर आपको Pokemon XY Mega Evolution तक सबकुछ बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिलेगा । हालांकि एक बात ध्यान रखें कि यह एक पायरेटेड साइट है इसलिए इसे हम एंडोर्स या रिकमेंड नहीं करते हैं । आपको डायरेक्ट लिंक नहीं दिया जा सकता इसलिए आप सर्च करके साइट एक्सेस कर सकते हैं ।
3. Daily Motion की मदद से
आप Daily Motion की मदद से भी Watch Pokemon All Season in Hindi देख सकते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त में । डेली मोशन यूट्यूब की ही तरह एक वीडियो प्लेटफॉर्म है जहां पर ढेरों क्रिएटर्स वीडियो अपलोड करते हैं । इसकी मदद से आप कई नई फिल्में अच्छी क्वालिटी में भी देख सकते हैं । इस प्लेटफार्म का अनुभव लगभग यूट्यूब के ही बराबर है जहां सबकुछ आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं ।
इसकी मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में, अच्छी क्वालिटी में Pokemon के सभी सीजन हिंदी डब्ड देख सकते हैं । अगर आप पायरेटेड कंटेंट नहीं एक्सेस करना चाहते हैं और रुपए भी खर्च करना नहीं चाहते हैं तो Daily Motion की मदद से पोकेमोन के सभी सीजन हिंदी डब्ड देख सकते हैं । नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं ।
4. YouTube की मदद से
YouTube की मदद से भी आप Pokemon All Seasons Hindi Dubbed आसानी से देख सकते हैं । यूट्यूब पर पोकेमन के सभी सीजन हिंदी डब्ड मौजूद हैं जिन्हें आप बिल्कुल मुफ्त में अच्छी क्वालिटी में देख सकते हैं । यूट्यूब पर पोकेमन का ऑफिशियल एशिया चैनल है जहां आपको सारी विडियोज हिंदी डब्ड आसानी से मिल जायेंगी ।
नीचे दिए बटन से आप आसानी से सभी सीजन को हिंदी में एक्सेस कर सकते हैं । साथ ही अगर आप चाहें तो इन विडियोज को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं ताकि बाद में ऑफलाइन देख सकें । YouTube की मदद से पोकेमन देखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसका स्पीड एडजस्ट कर सकते हैं, इसकी क्वालिटी अपने हिसाब से कर सकते हैं और साथ ही प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं ।
Conclusion
अगर आप How To Watch Pokemon All Season के उत्तर की तलाश में हैं तो आप ऊपर दी गई 4 साइट्स की मदद ले सकते हैं । इन चारों साइटों पर आपको Pokemon के सभी सीजन हिंदी में डब्ड आसानी से मिल जायेंगे, जिन्हें आप देख सकते हैं । हम आपको सुझाव देंगे कि आपको यूट्यूब की मदद से इसके सभी सीजन को देखना चाहिए।
यह इसलिए क्योंकि यूट्यूब की मदद से पोकेमन सीरीज देखना सबसे सुरक्षित और आसान तरीका है । आपको अच्छी क्वालिटी में पूरा सीरीज भी मिल जायेगा और आपको कहीं और जाने की जरूरत भी नहीं होगी । अन्य किसी भी प्रश्न के लिए नीचे कमेंट करें और आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें ।