Close Menu
OpCriticOpCritic
    Facebook X (Twitter) Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Movies»How to Watch Anime for Free in India in Hindi (Top 11 Websites)
    How to Watch anime for free in Hindi

    How to Watch Anime for Free in India in Hindi (Top 11 Websites)

    0
    By John on July 13, 2022 Movies

    हाल के सालों में भारत में एनीमे देखने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है । खासकर कि युवा जेनरेशन एनिमे देखना खूब पसंद कर रही है । मांग को देखते हुए Netflix, Amazon Prime जैसे प्लेटफार्म्स पर ज्यादा मात्रा में एनीमे कंटेंट बनाए जा रहे हैं । भारत में मुफ्त की चीजों पर ध्यान थोड़ा ज्यादा दिया जाता है इसलिए इंटरनेट पर भी How to Watch Anime for Free भारी मात्रा में सर्च किया जाता है ।

    सबसे जरूरी बात तो यह है कि अगर कोई कंटेंट या वस्तु मुफ्त में उपलब्ध हो तो उसके लिए रुपए क्यों देना ? यहां आपको सिर्फ पायरेटेड वेबसाइट्स के कंटेंट को एक्सेस करने से बचना चाहिए । क्योंकि उनके पास streaming rights नहीं होते हैं और वे गैरकानूनी ढंग से कंटेंट अपलोड करते हैं । अपनी ऑनलाइन सुरक्षा के लिए आप Online VPNs का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

    ध्यान दें कि नीचे दी गई वेबसाइट को हम किसी भी प्रकार से endorse या recommend नहीं करते हैं । आप अपनी सुझबुझ से ही कोई फैसला लें । साथ ही आपको रिकमेंड किया जाता है कि legal streaming platforms की ही मदद से एनिमे देखें । तो चलिए जानते हैं कि How to Watch Anime for Free in India ?

    Best Websites to Watch Anime for Free

    नीचे कुल 10+ Websites दी गई हैं जिनकी मदद से Online Anime Stream Free किया जा सकता है । कुछ ऐसी वेबसाइट भी इस सूची में दिए गए हैं जिनपर आपको कंटेंट अंग्रेजी भाषा में मिलेगा लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है । आपको अंग्रेजी भाषा के कंटेंट Subtitles के साथ दिए जायेंगे ऐसे में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी ।

    अगर आपके पास भी कुछ बेहतरीन Ways to Watch Anime for Free हैं तो उन्हें कॉमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें । उन्हें रिव्यू करके आर्टिकल में जल्द से जल्द जोड़ दिया जायेगा । अगर नीचे दी गई साइट्स न खुलें तो आप वीपीएन की मदद ले सकते हैं ।

    1. DVAnime

    Watch anime for free in India in Hindi

    DVAnime एक ऑनलाइन anime streaming pirated website है । Spy x Family, Parasyte The Maxim, Lupin, Naruto जैसे कई टॉप एनिमे फिल्में वेबसाइट पर आपको आसानी से हिंदी डब्ड मिल जायेंगी । वेबसाइट पर उपलब्ध सभी एनीम कंटेट हिंदी भाषा में डब्ड हैं जिन्हें आप मुफ्त में डाउनलोड या स्ट्रीम कर सकते हैं ।

    वेबसाइट के header में ही आपको सर्च बॉक्स मिलता है जहां से आप अपनी मनपसंद एनिमे फिल्में खोज सकते हैं । किसी भी कंटेंट को डाउनलोड करने के लिए आपको कई वेबसाइट पर वेरिफिकेशन प्रोसेस से होकर गुजरना होगा । सभी कंटेंट हिंदी में मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड किए जा सकते हैं । वेबसाइट एक्सेस करने के लिए आप अपने ब्राउजर में वेबसाइट का नाम सर्च कर सकते हैं ।

    2. Kiss Anime

    Watch anime for free in India

    Kiss Anime को biggest anime websites in the world कहा जा सकता है । जिस प्रकार फिल्मों की अलग अलग कैटेगरी या genre होता है ठीक उसी प्रकार एनीमे भी कई कैटेगरी की होती हैं । Drama, Sci Fi, Action, Adventure, Horror जैसी कई कैटेगरी मौजूद हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं । साथ ही वेबसाइट खोलते ही आपको सर्च बॉक्स मिल जाता है जो आपकी पसंदीदा कंटेट खोजने में मदद करता है ।

    Kiss Anime की मदद से आपको सारे Anime free watch के लिए आसानी से मिल जाते हैं । इसके अलावा आप चाहें तो उन्हें मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड करके देख सकते हैं । Advanced Filter Search और Customised Download Quality इसकी सबसे बड़ी खासियत है । आपको सभी एनिमे कंटेंट सबटाइटल के साथ आसानी से मिल जायेंगी ।

    3. Anime Academy

    Anime academy to download anime free

    अगर आप काफी समय से How to Watch Anime for Free सर्च कर रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है । Animeacademy.in के पास एनिमे फिल्मों और वेब सीरीज का बहुत बड़ा कलेक्शन है जो हिंदी में डब्ड है । वेबसाइट पर मौजूद सर्च बॉक्स से आप आसानी से अपना favourite anime खोज कर डाउनलोड कर सकते हैं ।

    इसके साथ ही वेबसाइट पर आपको search filter मिलता है जो वाकई लाजवाब है । इसकी मदद से आप Genre Wise और Alphabetical wise कंटेंट ढूंढ सकते हैं । कोई भी anime download करने से पहले आपको उसका plot और अन्य जरूरी जानकारियां भी दी जाती हैं । इससे आप डाउनलोड करने या न करने का सही निर्णय ले पाते हैं ।

    4. Hindi Animes

    Watch anime for free in Hindi

    Anime Watch for Free के लिए अगली वेबसाइट है Hindi Animes । न सिर्फ वेबसाइट पर आपको फ्री एनिमे मूवीज और वेब सीरीज मिलती हैं बल्कि इसका डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा है । जैसे ही आप किसी फिल्म को डाउनलोड या स्ट्रीम करने की इच्छा से क्लिक करते हैं, आपको सम्बन्धित सारी जानकारियां प्रदान की जाती हैं ।

    किसी भी Anime Movie की IMDb Rating, Duration, Genre, Starring और Plot आदि की जानकारी दी जाती है । इससे आपकी काफी मदद हो जाती है और आप फिल्म डाउनलोड करने या न करने से सम्बन्धित निर्णय ले पाते हैं । Pokemon, Doraemon, Bayblade जैसी मशहूर एनीम सीरीज आपको आसानी से डाउनलोड करने के लिए मिल जाती है ।

    5. PRmovies

    PRmovies anime free download

    PRmovies एक तेजी से पॉपुलर होता online streaming platform है । यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ की फिल्में और वेब सीरीज आसानी से मिल जाती हैं । इसके साथ ही वेबसाइट पर Anime का अलग से सेक्शन दिया गया है जहां से आप Download Anime for Free कर सकते हैं । वेबसाइट के हेडर पर ही आपको एडवांस सर्च बॉक्स मिलता है जिसकी मदद से आप कोई भी कंटेंट आसानी से खोज सकते हैं ।

    Hindi Animes की ही तरह इस वेबसाइट पर भी आपको किसी भी एनिम फिल्म या वेब सीरीज से जुड़ी सारी जानकारियां आसानी से मिल जाती हैं । किसी भी फिल्म की IMDb Rating, Plot, Genre, Country, Duration आदि जानकारियां हर फिल्म के डिस्क्रिप्शन में दी जाती हैं । आप अपने मनपसंद क्वालिटी में कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं ।

    6. TPx Sub

    TPx sub

    Boruto, Classroom of the Elite, Scissor, Heavy Metal जैसी बेहतरीन एनीमे कंटेंट आप आसानी से TPx Sub की मदद से एक्सेस कर सकते हैं । एक anime lover के लिए इस वेबसाइट पर हर वो कंटेंट है जो बेहतरीन है । वेबसाइट पर सारे Anime Hindi Dubbed हैं और इनकी डबिंग वाकई अच्छी है ।

    इसके साथ ही आप वेबसाइट के Animes Hindi Subbed List में जाकर क्रमानुसार एनीमे कंटेंट देख या डाउनलोड कर सकते हैं । यहां आपको एडल्ट एनीमे कंटेंट भी आसानी से मिल जाता है जिसे बिल्कुल मुफ्त में आप डाउनलोड या स्ट्रीम कर सकते हैं । वेबसाइट का डिजाइन काफी सिंपल है और हर कंटेंट का पूरा विवरण दिया गया है जैसे plot, IMDb rating, Genre इत्यादि ।

    7. Anime-world.in

    Anime world

    Pokemon, Dragon Ball, Star Wars जैसी हजारों एनीमे मूवीज और सीरीज देखने के लिए आप Anime World की मदद ले सकते हैं । इस साइट का user experience और user interface दोनों कमाल का है और आप आसानी से नेविगेट कर सकते हैं । न सिर्फ आप यहां से Anime watch for free कर सकते हैं बल्कि आपको हॉलीवुड और बॉलीवुड की भी फिल्में भी मिलेंगी जिन्हें डाउनलोड कर सकते हैं ।

    आपको यहां दुनियाभर की लगभग सभी एनिमे आसानी से मिल जायेंगी जिन्हें आप ऑनलाइन वॉच और डाउनलोड कर सकते हैं । आप फिल्मों या वेब सीरीज को यहां से मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं । है एनीमे मूवीज की जानकारियां जैसे plot, language, quality आदि दिए गए हैं ।

    8. Anime in Hindi

    Anime in Hindi

    Anime Free Watch करने के लिए animeinhindi.in भी एक अच्छी साइट है । साइट का डिजाइन काफी सिंपल है और यहां आपको पॉपुलर एनिमे आसानी से हिंदी डब्ड मिल जाता है । Fairy Tail, The Legend of the Legendary Heroes, Anehame Hentai, The Dawn of the Witch जैसी बेहतरीन एनीमे सीरीज और फिल्में आप आसानी से वॉच या डाउनलोड कर सकते हैं ।

    Interesting Reads:

    • Best Biopic Movies in Hindi
    • Best Turkish Series in Hindi
    • Best Korean Drama in Hindi
    • Best Hindi Dialogues
    • Best Documentary Film in Hindi
    • What is Cinematography in Hindi

    आप इन anime movies को हिंदी डब्ड HD Quality में डाउनलोड कर सकते हैं । डाउनलोड लिंक से पहले सभी एनिमे फिल्मों की जानकारी दी गई है जैसे story और duration । अगर आप हाई क्वालिटी में कंटेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह साइट आपके लिए बेस्ट है ।

    9. Hindi Anime World

    Watch anime in Hindi

    Rent-a-Girlfriend, Sword Art, Rainbow Days जैसी पॉपुलर और मजेदार anime movies को देखने और डाउनलोड करने के लिए आप इस की मदद ले सकते हैं । यह विजीटर्स को Watch Anime for Free in Hindi की सुविधा उपलब्ध कराता है । साइट पर मौजूद सभी कंटेंट हिंदी में डब्ड हैं और हिंदी डबिंग वाकई लाजवाब है ।

    अगर आप hot anime series देखना पसंद करते हैं तो यह वेबसाइट जरूर विजिट करें । सबसे अच्छी बात इस साइट की यह है कि यहां आपको लगभग हर कंटेंट को डाउनलोड कैसे करें, इसकी वीडियो फॉर्मेट में जानकारी दी गई है । इसके साथ ही सभी एनीमे कंटेंट की जरूरी जानकारियां आप डाउनलोड करने से पहले पढ़ सकते हैं ।

    10. ToonHub4u

    Watch Anime for free

    How to Watch Anime for Free के इस लेख की अंतिम वेबसाइट Toonhub4u है । अगर आपने अभी तक Howl’s Moving Castle मूवी नहीं देखी है तो इस वेबसाइट की मदद से देख सकते हैं । यह ज्यादातर एनीमे लवर्स की favourite anime movies है । इसके अलावा Ben 10, Weathering With You, Your Name, Flavours of Youth जैसी फिल्में साइट की मदद से फ्री में देखी जा सकती हैं ।

    आप मनपसंद क्वालिटी में साइट की मदद से कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं । इसके साथ ही हर फिल्म की basic details जैसे आईएमडीबी रेटिंग, ड्यूरेशन, प्लॉट आदि की जानकारी दी गई है । साथ ही आपको फिल्मों का स्क्रीनशॉट भी दिया गया है । आप साइट से इनके telegram channel को भी ज्वाइन कर सकते हैं ।

    11. Netflix

    Netflix anime free watch

    Anime Watch या Download करने के लिए नेटफ्लिक्स से बेहतर क्या होगा । हालांकि नेटफ्लिक्स से कंटेंट देखने के लिए आपको monthly payment देना होगा लेकिन यह सबसे सुरक्षित विकल्प है । ऊपर दी गई साइट्स कमोबेश पायरेटेड हैं और गैरकानूनी ढंग से कंटेंट अपलोड करती हैं । लेकिन नेटफ्लिक्स पर आप legal way में सारी फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं ।

    Castlevania से लेकर Love in the Villa तक, सब कुछ आपको यहां आसानी से मिल जाता है । आप नेटफ्लिक्स के anime list को एक्सप्लोर कर सकते हैं और कई कंटेंट को हिंदी भाषा में देख सकते हैं । Netflix का एक महीने का प्लान 149 रुपए का है जोकि काफी सस्ता है । इतने रुपए का सब्सक्रिप्शन में न सिर आप एनीमे के साथ हजारों अन्य कंटेंट भी एक्सेस कर सकते हैं ।

    Conclusion

    उम्मीद है कि आपको How to Watch Anime for Free in India in Hindi का उत्तर मिल गया होगा । ऊपर दी है कुल 11 वेबसाइट्स की मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में एनीमे फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं । एनीमे लवर्स को ये सारी वेबसाइट अवश्य पसंद आएंगी । अगर आप कुछ बेहतरीन प्लेटफार्म्स के बारे में जानते हैं जिसकी मदद से एनीमे डाउनलोड किया जा सकता है तो नीचे कमेंट करें ।


    हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।

    इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।

    Anime download free in Hindi Best anime websites in Hindi How to Watch Anime in Hindi Watch Anime for Free एनिमे डाउनलोड फ्री
    John
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.