हाल के सालों में भारत में एनीमे देखने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है । खासकर कि युवा जेनरेशन एनिमे देखना खूब पसंद कर रही है । मांग को देखते हुए Netflix, Amazon Prime जैसे प्लेटफार्म्स पर ज्यादा मात्रा में एनीमे कंटेंट बनाए जा रहे हैं । भारत में मुफ्त की चीजों पर ध्यान थोड़ा ज्यादा दिया जाता है इसलिए इंटरनेट पर भी How to Watch Anime for Free भारी मात्रा में सर्च किया जाता है ।
सबसे जरूरी बात तो यह है कि अगर कोई कंटेंट या वस्तु मुफ्त में उपलब्ध हो तो उसके लिए रुपए क्यों देना ? यहां आपको सिर्फ पायरेटेड वेबसाइट्स के कंटेंट को एक्सेस करने से बचना चाहिए । क्योंकि उनके पास streaming rights नहीं होते हैं और वे गैरकानूनी ढंग से कंटेंट अपलोड करते हैं । अपनी ऑनलाइन सुरक्षा के लिए आप Online VPNs का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
ध्यान दें कि नीचे दी गई वेबसाइट को हम किसी भी प्रकार से endorse या recommend नहीं करते हैं । आप अपनी सुझबुझ से ही कोई फैसला लें । साथ ही आपको रिकमेंड किया जाता है कि legal streaming platforms की ही मदद से एनिमे देखें । तो चलिए जानते हैं कि How to Watch Anime for Free in India ?
Best Websites to Watch Anime for Free
नीचे कुल 10+ Websites दी गई हैं जिनकी मदद से Online Anime Stream Free किया जा सकता है । कुछ ऐसी वेबसाइट भी इस सूची में दिए गए हैं जिनपर आपको कंटेंट अंग्रेजी भाषा में मिलेगा लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है । आपको अंग्रेजी भाषा के कंटेंट Subtitles के साथ दिए जायेंगे ऐसे में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी ।
अगर आपके पास भी कुछ बेहतरीन Ways to Watch Anime for Free हैं तो उन्हें कॉमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें । उन्हें रिव्यू करके आर्टिकल में जल्द से जल्द जोड़ दिया जायेगा । अगर नीचे दी गई साइट्स न खुलें तो आप वीपीएन की मदद ले सकते हैं ।
1. DVAnime
DVAnime एक ऑनलाइन anime streaming pirated website है । Spy x Family, Parasyte The Maxim, Lupin, Naruto जैसे कई टॉप एनिमे फिल्में वेबसाइट पर आपको आसानी से हिंदी डब्ड मिल जायेंगी । वेबसाइट पर उपलब्ध सभी एनीम कंटेट हिंदी भाषा में डब्ड हैं जिन्हें आप मुफ्त में डाउनलोड या स्ट्रीम कर सकते हैं ।
वेबसाइट के header में ही आपको सर्च बॉक्स मिलता है जहां से आप अपनी मनपसंद एनिमे फिल्में खोज सकते हैं । किसी भी कंटेंट को डाउनलोड करने के लिए आपको कई वेबसाइट पर वेरिफिकेशन प्रोसेस से होकर गुजरना होगा । सभी कंटेंट हिंदी में मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड किए जा सकते हैं । वेबसाइट एक्सेस करने के लिए आप अपने ब्राउजर में वेबसाइट का नाम सर्च कर सकते हैं ।
2. Kiss Anime
Kiss Anime को biggest anime websites in the world कहा जा सकता है । जिस प्रकार फिल्मों की अलग अलग कैटेगरी या genre होता है ठीक उसी प्रकार एनीमे भी कई कैटेगरी की होती हैं । Drama, Sci Fi, Action, Adventure, Horror जैसी कई कैटेगरी मौजूद हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं । साथ ही वेबसाइट खोलते ही आपको सर्च बॉक्स मिल जाता है जो आपकी पसंदीदा कंटेट खोजने में मदद करता है ।
Kiss Anime की मदद से आपको सारे Anime free watch के लिए आसानी से मिल जाते हैं । इसके अलावा आप चाहें तो उन्हें मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड करके देख सकते हैं । Advanced Filter Search और Customised Download Quality इसकी सबसे बड़ी खासियत है । आपको सभी एनिमे कंटेंट सबटाइटल के साथ आसानी से मिल जायेंगी ।
3. Anime Academy
अगर आप काफी समय से How to Watch Anime for Free सर्च कर रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है । Animeacademy.in के पास एनिमे फिल्मों और वेब सीरीज का बहुत बड़ा कलेक्शन है जो हिंदी में डब्ड है । वेबसाइट पर मौजूद सर्च बॉक्स से आप आसानी से अपना favourite anime खोज कर डाउनलोड कर सकते हैं ।
इसके साथ ही वेबसाइट पर आपको search filter मिलता है जो वाकई लाजवाब है । इसकी मदद से आप Genre Wise और Alphabetical wise कंटेंट ढूंढ सकते हैं । कोई भी anime download करने से पहले आपको उसका plot और अन्य जरूरी जानकारियां भी दी जाती हैं । इससे आप डाउनलोड करने या न करने का सही निर्णय ले पाते हैं ।
4. Hindi Animes
Anime Watch for Free के लिए अगली वेबसाइट है Hindi Animes । न सिर्फ वेबसाइट पर आपको फ्री एनिमे मूवीज और वेब सीरीज मिलती हैं बल्कि इसका डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा है । जैसे ही आप किसी फिल्म को डाउनलोड या स्ट्रीम करने की इच्छा से क्लिक करते हैं, आपको सम्बन्धित सारी जानकारियां प्रदान की जाती हैं ।
किसी भी Anime Movie की IMDb Rating, Duration, Genre, Starring और Plot आदि की जानकारी दी जाती है । इससे आपकी काफी मदद हो जाती है और आप फिल्म डाउनलोड करने या न करने से सम्बन्धित निर्णय ले पाते हैं । Pokemon, Doraemon, Bayblade जैसी मशहूर एनीम सीरीज आपको आसानी से डाउनलोड करने के लिए मिल जाती है ।
5. PRmovies
PRmovies एक तेजी से पॉपुलर होता online streaming platform है । यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ की फिल्में और वेब सीरीज आसानी से मिल जाती हैं । इसके साथ ही वेबसाइट पर Anime का अलग से सेक्शन दिया गया है जहां से आप Download Anime for Free कर सकते हैं । वेबसाइट के हेडर पर ही आपको एडवांस सर्च बॉक्स मिलता है जिसकी मदद से आप कोई भी कंटेंट आसानी से खोज सकते हैं ।
Hindi Animes की ही तरह इस वेबसाइट पर भी आपको किसी भी एनिम फिल्म या वेब सीरीज से जुड़ी सारी जानकारियां आसानी से मिल जाती हैं । किसी भी फिल्म की IMDb Rating, Plot, Genre, Country, Duration आदि जानकारियां हर फिल्म के डिस्क्रिप्शन में दी जाती हैं । आप अपने मनपसंद क्वालिटी में कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं ।
6. TPx Sub
Boruto, Classroom of the Elite, Scissor, Heavy Metal जैसी बेहतरीन एनीमे कंटेंट आप आसानी से TPx Sub की मदद से एक्सेस कर सकते हैं । एक anime lover के लिए इस वेबसाइट पर हर वो कंटेंट है जो बेहतरीन है । वेबसाइट पर सारे Anime Hindi Dubbed हैं और इनकी डबिंग वाकई अच्छी है ।
इसके साथ ही आप वेबसाइट के Animes Hindi Subbed List में जाकर क्रमानुसार एनीमे कंटेंट देख या डाउनलोड कर सकते हैं । यहां आपको एडल्ट एनीमे कंटेंट भी आसानी से मिल जाता है जिसे बिल्कुल मुफ्त में आप डाउनलोड या स्ट्रीम कर सकते हैं । वेबसाइट का डिजाइन काफी सिंपल है और हर कंटेंट का पूरा विवरण दिया गया है जैसे plot, IMDb rating, Genre इत्यादि ।
7. Anime-world.in
Pokemon, Dragon Ball, Star Wars जैसी हजारों एनीमे मूवीज और सीरीज देखने के लिए आप Anime World की मदद ले सकते हैं । इस साइट का user experience और user interface दोनों कमाल का है और आप आसानी से नेविगेट कर सकते हैं । न सिर्फ आप यहां से Anime watch for free कर सकते हैं बल्कि आपको हॉलीवुड और बॉलीवुड की भी फिल्में भी मिलेंगी जिन्हें डाउनलोड कर सकते हैं ।
आपको यहां दुनियाभर की लगभग सभी एनिमे आसानी से मिल जायेंगी जिन्हें आप ऑनलाइन वॉच और डाउनलोड कर सकते हैं । आप फिल्मों या वेब सीरीज को यहां से मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं । है एनीमे मूवीज की जानकारियां जैसे plot, language, quality आदि दिए गए हैं ।
8. Anime in Hindi
Anime Free Watch करने के लिए animeinhindi.in भी एक अच्छी साइट है । साइट का डिजाइन काफी सिंपल है और यहां आपको पॉपुलर एनिमे आसानी से हिंदी डब्ड मिल जाता है । Fairy Tail, The Legend of the Legendary Heroes, Anehame Hentai, The Dawn of the Witch जैसी बेहतरीन एनीमे सीरीज और फिल्में आप आसानी से वॉच या डाउनलोड कर सकते हैं ।
Interesting Reads:
- Best Biopic Movies in Hindi
- Best Turkish Series in Hindi
- Best Korean Drama in Hindi
- Best Hindi Dialogues
- Best Documentary Film in Hindi
- What is Cinematography in Hindi
आप इन anime movies को हिंदी डब्ड HD Quality में डाउनलोड कर सकते हैं । डाउनलोड लिंक से पहले सभी एनिमे फिल्मों की जानकारी दी गई है जैसे story और duration । अगर आप हाई क्वालिटी में कंटेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह साइट आपके लिए बेस्ट है ।
9. Hindi Anime World
Rent-a-Girlfriend, Sword Art, Rainbow Days जैसी पॉपुलर और मजेदार anime movies को देखने और डाउनलोड करने के लिए आप इस की मदद ले सकते हैं । यह विजीटर्स को Watch Anime for Free in Hindi की सुविधा उपलब्ध कराता है । साइट पर मौजूद सभी कंटेंट हिंदी में डब्ड हैं और हिंदी डबिंग वाकई लाजवाब है ।
अगर आप hot anime series देखना पसंद करते हैं तो यह वेबसाइट जरूर विजिट करें । सबसे अच्छी बात इस साइट की यह है कि यहां आपको लगभग हर कंटेंट को डाउनलोड कैसे करें, इसकी वीडियो फॉर्मेट में जानकारी दी गई है । इसके साथ ही सभी एनीमे कंटेंट की जरूरी जानकारियां आप डाउनलोड करने से पहले पढ़ सकते हैं ।
10. ToonHub4u
How to Watch Anime for Free के इस लेख की अंतिम वेबसाइट Toonhub4u है । अगर आपने अभी तक Howl’s Moving Castle मूवी नहीं देखी है तो इस वेबसाइट की मदद से देख सकते हैं । यह ज्यादातर एनीमे लवर्स की favourite anime movies है । इसके अलावा Ben 10, Weathering With You, Your Name, Flavours of Youth जैसी फिल्में साइट की मदद से फ्री में देखी जा सकती हैं ।
आप मनपसंद क्वालिटी में साइट की मदद से कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं । इसके साथ ही हर फिल्म की basic details जैसे आईएमडीबी रेटिंग, ड्यूरेशन, प्लॉट आदि की जानकारी दी गई है । साथ ही आपको फिल्मों का स्क्रीनशॉट भी दिया गया है । आप साइट से इनके telegram channel को भी ज्वाइन कर सकते हैं ।
11. Netflix
Anime Watch या Download करने के लिए नेटफ्लिक्स से बेहतर क्या होगा । हालांकि नेटफ्लिक्स से कंटेंट देखने के लिए आपको monthly payment देना होगा लेकिन यह सबसे सुरक्षित विकल्प है । ऊपर दी गई साइट्स कमोबेश पायरेटेड हैं और गैरकानूनी ढंग से कंटेंट अपलोड करती हैं । लेकिन नेटफ्लिक्स पर आप legal way में सारी फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं ।
Castlevania से लेकर Love in the Villa तक, सब कुछ आपको यहां आसानी से मिल जाता है । आप नेटफ्लिक्स के anime list को एक्सप्लोर कर सकते हैं और कई कंटेंट को हिंदी भाषा में देख सकते हैं । Netflix का एक महीने का प्लान 149 रुपए का है जोकि काफी सस्ता है । इतने रुपए का सब्सक्रिप्शन में न सिर आप एनीमे के साथ हजारों अन्य कंटेंट भी एक्सेस कर सकते हैं ।
Conclusion
उम्मीद है कि आपको How to Watch Anime for Free in India in Hindi का उत्तर मिल गया होगा । ऊपर दी है कुल 11 वेबसाइट्स की मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में एनीमे फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं । एनीमे लवर्स को ये सारी वेबसाइट अवश्य पसंद आएंगी । अगर आप कुछ बेहतरीन प्लेटफार्म्स के बारे में जानते हैं जिसकी मदद से एनीमे डाउनलोड किया जा सकता है तो नीचे कमेंट करें ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।