हाल के वर्षों में Korean Drama ने सिनेमा प्रेमियों को खूब लुभाया है । Parasite, Squid Game, The Call, Hellbound जैसी फिल्मों और वेब सीरीज को लाखों की संख्या में दर्शक मिले और पूरी दुनियाभर में उन्हें खूब सराहा भी गया । भारतीय दर्शकों का भी कोरियन ड्रामा को लेकर रुचि बढ़ी है लेकिन वे एक प्रश्न पर अटक जाते हैं कि Where to Watch Korean Drama in Hindi ?
यानि कोरियन ड्रामा कैसे देखें या किस प्लेटफॉर्म की मदद से देखें ? तो चिंता की कोई बात नहीं है, हमने कई तरीके ढूंढ निकाले हैं जिनकी मदद से आप आसानी से कोरियन ड्रामा देख सकते हैं । कुछ ऐसे प्लेटफार्म की जानकारी भी आपको दी जायेगी जहां से आप बिल्कुल मुफ्त में कोरियन ड्रामा देख पायेंगे ।
हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आपको उन्हीं प्लेटफार्म्स की जानकारी दी जाए जिन्हें एक्सेस करना सुरक्षित है । सूची में कुछ ऐसे भी प्लेटफार्म्स को जगह दी गई है जहां आपको कोरियन फिल्में और वेब सीरीज इंग्लिश लैंग्वेज में या इंग्लिश सबटाइटल के साथ मिलेंगी ।
1. MX Player
MX Player का नाम सुनकर चौंकिए नहीं! क्योंकि हां, MX Player पर आपको ढेरों कोरियन फिल्में और वेब सीरीज आसानी से मिल जायेंगी । आज से कुछ वर्ष पश्चात एमएक्स प्लेयर सिर्फ एक Video Streaming App हुआ करता था लेकिन अब आप इसकी मदद से ढेरों फिल्में, वेब सीरीज और यहां तक कि Reels भी देख सकते हैं ।
तो अगर आप Where to Watch Korean Drama के उत्तर की तलाश में भटक रहे हैं तो अभी MX Player ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कीजिए । इसके पश्चात आपको ऐप इंस्टाल करके ओपन करना है और सर्च बॉक्स से Korean सर्च करना है ।
जैसे ही आप यह कीवर्ड सर्च करेंगे, आपके सामने ढेरों Korean Drama Content डिस्प्ले होगा । आप सभी कोरियन फिल्मों, वेब शो को अपनी हिंदी भाषा में देख पाएंगे । सभी फिल्मों और वेब सीरीज की हिंदी डबिंग वाकई काफी अच्छी है ।
2. YouTube
Educational Content से लेकर Entertainment Content तक, यूट्यूब पर सबकुछ मौजूद है । आप यूट्यूब की मदद से बड़े ही आसानी से और मुफ्त में Korean Drama Stream कर सकते हैं । हालांकि आपको यूट्यूब पर थोड़ी भागम भाग करनी होगी तब जाकर आप कोरियन ड्रामा को ढूंढ सकेंगे । हमने आपकी इस समस्या का भी समाधान कर दिया है ।
नीचे हम कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल को नाम दे रहे हैं जिनपर आपको सिर्फ Korean Drama ही मिलेगा । चाहे आप कोरियन फिल्में देखना चाहते हैं या कोरियन वेब सीरीज, नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल आपके लिए अवश्य सहायक साबित होंगे ।
- Dimension Pictures
- VR Films & Studios Hindi
- Korean Masala Hindi
- Drama World in Hindi Dubbed
- Vloger Girl
3. Zee5
Zee5 की मदद से भी आप आसानी से Korean Drama Stream कर सकते हैं । हालांकि इसके लिए आपको पहले ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जोकि महीने का मात्र 58 रुपए आपसे चार्ज करता है । लेकिन आपका यह सब्सक्रिप्शन बिल्कुल भी फालतू नहीं जायेगा क्योंकि प्लेटफॉर्म पर आपको 2800 से भी ज्यादा फिल्में, 150 से ज्यादा वेब सीरीज और साथ ही Live TV का भी लुफ्त उठा सकते हैं ।
अगर आप कोई भी एंटरटेनमेंट कंटेंट HD Quality में देखना पसंद करते हैं तो Zee5 आपके लिए एक अच्छा विकल्प है । कुछ कोरियन फिल्में जिन्हें आप प्लेटफॉर्म की मदद से देख सकते हैं:
- Kundo
- Possessed
- The Face Reader
4. Netflix
अगर आप खुद को एक Cinephile कहते हैं तो Netflix आपके पास अवश्य होनी चाहिए । अगर आप उन सिनेमा प्रेमियों में से हैं जिन्हें फिल्में, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री आदि भरपूर मात्रा में देखना पसंद है तो आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन जरूर लेना चाहिए । इस प्लेटफॉर्म पर Korean Drama की भरमार है और ज्यादातर कोरियन ड्रामा आपको हिंदी में डब्ड आसानी से मिल जायेंगी ।
Squid Game, All Of Us Are Dead, Parasite, Hellbound जैसी कोरियन वेब शो और फिल्में नेटफ्लिक्स पर भरपूर मात्रा में मौजूद हैं । आप ऐप का सब्सक्रिप्शन मात्र ₹149/महीने में लेकर बड़ी ही आसानी से हजारों कंटेंट का मजा उठा सकते हैं ।
Netflix ने अपने प्लेटफॉर्म का एक पूरा हिस्सा ही Korean Drama Streaming के लिए तैयार किया है । आप K-drama पर जाकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी कोरियन फिल्मों और वेब सीरीज की सूची देख सकते हैं । सभी फिल्में और वेब शो आपको HD Quality में आसानी से मिल जायेंगी ।
5. Amazon Prime
नेटफ्लिक्स की ही तरह Amazon Prime पर भी Korean Drama का भरमार है । इसके साथ ही अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी काफी सस्ता है । अगर आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 24 वर्ष की है तो आपको सब्सक्रिप्शन पर 50% Off भी मिलता है यानि ₹1499 का सब्सक्रिप्शन मात्र ₹749 में एक वर्ष के लिए । आप इस Amazon Prime Offer का लुफ्त अभी उठा सकते हैं ।
जैसे ही आप अपना सब्सक्रिप्शन एक्टिव कर लें, सर्च बॉक्स से Korean Drama सर्च करें । इस कीवर्ड को सर्च करते ही आपके सामने ढेरों कोरियन फिल्में और वेब शो दिखाई देंगी जिन्हें आप अपने मनपसंद वीडियो क्वालिटी और भाषा में देख सकते हैं । कुछ बेहतरीन कोरियन कंटेंट जो प्लेटफॉर्म पर मौजूद है:
- The Roundup
- Tale of the Nine Nailed
- Flower of Evil
- The Penthouse
- The Doctors
6. Viki
शायद आपने पहले कभी भी Viki का नाम नहीं सुना होगा । यह एक अमेरिकन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हजारों की संख्या में Korean Drama Stream कर सकते हैं । सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह प्लेटफॉर्म बिल्कुल मुफ्त है इसलिए आप बिना एक रुपए भी खर्च किए कोरियन ड्रामा देख सकते हैं । हालांकि प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी कंटेंट इंग्लिश भाषा में हैं ।
साथ ही आपको Subtitle भी दिया जायेगा । तो अगर कोरियन ड्रामा देखने के लिए आपको भाषा कोई समस्या नहीं नजर आती तो आप बिल्कुल इस प्लेटफॉर्म की मदद से बड़ी ही आसानी से हजारों Korean Content देख सकते हैं । आपको Viki की मदद से कोई भी कंटेंट देखने से पहले इसका ऐप डाउनलोड करना होगा ।
Viki App आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा । ऐप को अबतक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 3.9/5 है । इसकी मदद से न सिर्फ आप K-Drama बल्कि Chinese Dramas और Japanese Shows भी आसानी से देख सकते हैं ।
7. HiTV
HiTV भी Viki की ही तरह एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप ढेरों कोरियन ड्रामा बड़े ही आसानी से देख सकते हैं । खास बात तो यह है कि आपको इस प्लेटफॉर्म पर भी कंटेंट एक्सेस करने के लिए एक भी रूपए भुगतान करने की जरूरत नहीं है । हालांकि अगर आप कोरियन ड्रामा को हिंदी डब्ड खोज रहे हैं तो आपको निराशा होगी ।
Interesting Articles:
- Teaser और Trailer में क्या फर्क है ?
- Best Korean Drama in Hindi
- Best Turkish Series in Hindi
- Can Yaman Series List in Hindi
- Best Biopic Movies in Hindi
इस प्लेटफार्म पर आपको कंटेंट या तो अंग्रेजी भाषा में मिलेंगे या अंग्रेजी सबटाइटल के साथ । ऐसे में अगर आप इंग्लिश लैंग्वेज से सहज महसूस करते हैं तो अवश्य इस एप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें । HiTV को प्लेस्टोर पर अबतक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.4/5 है ।
Conclusion
Korean Drama Lovers के लिए MX Player, Netflix और Amazon Prime Video सबसे अच्छे विकल्प हैं । खासकर कि नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जहां से आप बेहद ही कम दाम में हजारों कोरियन ड्रामा देख सकते हैं । एम सिर्फ Korean Drama बल्कि दुनियाभर के विभिन्न सिनेमा जगत की फिल्में, वेब सीरीज, एनीमे और डॉक्यूमेंट्री भी आप स्ट्रीम कर पाएंगे ।
हमने पूरी कोशिश की है कि आपको Where to Watch Korean Drama के प्रश्न का सही और सटीक उत्तर दिया जाए । ऊपर दिए गए सभी प्लेटफॉर्म पूरी तरह से सुरक्षित हैं इसलिए आपको बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।