हम न जाने रोज कितने ही Podcast सुनते हैं, फिल्में देखते हैं और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर विडियोज देखते हैं । लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन्हें तैयार करने के लिए सबसे अहम तत्व क्या है ? किरदार क्या संवाद बोलेंगे, जगह कौन सी होगी, किरदारों के हावभाव क्या होंगे यह सब कुछ अनायास ही तो किया नहीं जा सकता । इसके लिए जरूरी होती है Script!
हो सकता है कि बिना स्क्रिप्ट के पॉडकास्ट और यूट्यूब विडियोज तैयार कर लिए जाएं, लेकिन फिल्मों का क्या ? बिना ब्लूप्रिंट के फिल्में बनाना लगभग नामुमकिन है । ऐसे में एक ब्लूप्रिंट जिसे आप Script भी कह सकते हैं, का होना जरूरी है । आज के इस लेख में हम इसी विषय पर विस्तार से जानकारी देंगे ।
What is Script in Hindi
Script को हिन्दी में कथानक कहा जाता है जो लिखित रूप में होता है । फिल्मों के संदर्भ में स्क्रिप्ट का काफी महत्व होता है क्योंकि इसमें ही किरदारों द्वारा बोले गए संवाद, एक्टिंग, डायरेक्शन से जुड़ी सभी जानकारियां लिखी होती हैं । कह सकते हैं कि स्क्रिप्ट किसी फिल्म के लिए एक ब्लूप्रिंट है ।
उदाहरण के तौर पर फिल्म Queen को ले सकते हैं जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आती हैं । फिल्म को दर्शकों के साथ साथ फिल्म समीक्षकों ने भी खूब सराहा था । लेकिन इतनी अच्छी फिल्म बिना किसी प्लानिंग या ब्लूप्रिंट के तो नहीं बनाई जा सकती । इसके लिए बकायदे स्क्रिप्ट तैयार किया गया जिसमें पूरी फिल्म सामग्री लिखित रूप में मौजूद है ।
Script को अन्य नामों जैसे Screenplay और Playscripts के नाम से भी जाना जाता है । आप क्वीन फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट नीचे देख सकते हैं जिससे आप बड़ी ही आसानी से समझ जायेंगे कि स्क्रिप्ट क्या है:
Elements of Script in Hindi
एक स्क्रिप्ट के कई तत्व यानि Elements होते हैं । अगर आप एक Professional Movie Script लिखना चाहते हैं तो आपको इन तत्वों को ध्यान में रखना होगा । तो चलिए संक्षेप में एक एक करके स्क्रिप्ट के तत्वों के बारे में समझते हैं । इनमें से कुछ तत्वों के बारे में हमने आपको Screenwriting in Hindi के आर्टिकल में समझाया था ।
1. Scene Heading
Script में सबसे पहले Scene Heading आता है जिसे Slug Line के नाम से भी जाना जाता है । यह किसी सीन की संक्षेप जानकारी को पेश करता है जैसे लोकेशन और वातावरण । उदाहरण के तौर पर Day/Night और INT/EXT का उपयोग सीन हेडिंग में किया जाता है । इसका एक उदाहरण आप नीचे देख सकते हैं:
ऊपर दिए उदाहरण में INT. College Cooking Class, Day लिखा हुआ आपको दिखाई दे रहा होगा । यह सीन हेडिंग यह इंडिकेट करता है कि फिल्म का यह सीन दिन में कॉलेज कुकिंग क्लास के अंदर होगा । अगर आप एक स्क्रिप्ट तैयार करना चाहते हैं तो जरूरी है कि सही ढंग से Scene Heading को लिखें ।
2. Action
Scene Heading के पश्चात Action लिखा जाता है । एक्शन यानि वह कार्य जो फिल्म के किरदारों द्वारा किए जायेंगे । इसमें दिखाई और सुनाई देने वाले दोनों प्रकार के एक्शन को लिखा जाता है । ऐक्शन लिखते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि Sound Effects को हमेशा ALL CAPS में लिखें । इसका एक उदाहरण आप नीचे देख सकते हैं:
आप ऊपर दिए उदाहरण की ही तरह एक्शन को स्क्रिप्ट में जोड़ सकते हैं । एक्शन लिखते समय किरदारों द्वारा किए गए एक्शन के साथ ही अन्य क्रियाकलापों को भी जोड़ना जरूरी होता है । उदाहरण के तौर पर स्टेशन पर काफी भीड़ है, ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की हो रही है, घड़ी की सुइयां टिक टिक के आवाज के साथ चल रही हैं आदि ।
3. Characters
अब बारी आती है Characters Name यानि किरदारों के नाम की । एक स्क्रिप्ट तैयार करते समय किरदारों के नाम की खुद की एक पंक्ति होनी चाहिए । आमतौर पर किरदारों के नाम ALL CAPS में रखा जाता है । इसका एक उदाहरण आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं:
अगर किसी किरदार द्वारा Off Screen या Voice Over में डायलॉग बोले गए हैं तो आप इसके लिए O.S. और V.O. का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
4. Parentheticals
Parentheticals को आम भाषा में कोष्ठक कहा जाता है । आपने ऊपर दिए Queen Movie Script में देखा होगा कि कई जगहों पर कोष्ठक का इस्तेमाल किया गया है । इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से किरदारों की मदद करने के लिए किया जाता है । एक किरदार को अपनी पंक्ति बोलते समय कैसी भावनाएं चित्रित करनी हैं या हावभाव कैसा रखना है, यह कोष्ठक में लिखा जाता है । इसका एक उदाहरण:
यह कार्य एक Screenwriter का ही होता है जो किरदारों द्वारा बोले गए संवादों को लिखने के साथ ही, dialogue delivery किस तरह करनी है इसकी भी जानकारी देता है ।
5. Dialogue
Parentheticals के बाद बारी आती है Dialogues की । बिना संवादों के फिल्म तैयार करना और उसे सफल भी बनाना काफी मुश्किल है । ऐसे में किसी भी फिल्म के लिए डायलॉग एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है । एक Script में डायलॉग लिखने का तरीका आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं:
एक स्क्रिप्ट में डायलॉग हमेशा बीच में लिखा जाता है । ध्यान दें कि एक स्क्रिप्ट के सभी तत्वों की एक अपनी पंक्ति होती है जिससे किरदारों को संवाद तैयार करते समय या बोलते समय कोई दिक्कत नहीं होती ।
6. Transition
स्क्रिप्ट में ट्रांजिशन का इस्तेमाल Cinematography और सीन बदलने के लिए किया जाता है । इसका इस्तेमाल सावधानी से किया जाना चाहिए ताकि स्क्रिप्ट पढ़ते समय किसी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन न क्रिएट हो । आप नीचे स्क्रीनशॉट में Transition का एक उदाहरण देख सकते हैं:
एक स्क्रिप्ट में आमतौर पर FADE IN, FADE OUT , DISSOLVE TO, CUT TO जैसे ट्रांजिशन का ही इस्तेमाल किया जाता है । इसे आमतौर पर स्क्रिप्ट के Right Hand Corner में लिखा जाता है ।
Script कैसे लिखें ?
अगर आप Film Maker हैं या स्क्रिप्ट लिखना सीखना चाहते हैं तो इसमें आपकी मदद Online Tools कर सकते हैं । इंटरनेट पर कई ऑनलाइन टूल्स हैं जिनकी मदद से आप आसानी से एक Script लिखकर तैयार कर सकते हैं । इनकी मदद से स्क्रिप्ट तैयार करते समय आपको Margin, Customisation और Spacing आदि का ध्यान रखने की जरूरत नहीं है ।
आपके पास बस अपनी कहानी या आइडिया होना चाहिए और आप स्क्रिप्ट लिखने की शुरुआत कर सकते हैं । नीचे कुछ ऑनलाइन टूल्स की जानकारी आपको दी जा रही है जो आपकी स्क्रिप्ट लिखने में मदद करेंगे:
इनमें से आपको Studio Binder और Arc Studio Pro के फ्री वर्जन भी मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं । इसके अलावा अगर आप professional screenwriting करना चाहते हैं तो आपको इनका subscription अवश्य लेना चाहिए ।
Best Script Examples in Hindi
अगर आप स्क्रिप्ट लेखन सीखना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आप कुछ Script Examples पर गौर करें । इंटरनेट पर आपको सैंकड़ों फिल्म स्क्रिप्ट आसानी से मिल जायेंगी जिन्हें आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं । इसके अलावा आपको ऊपर Scribd पर मौजदू क्वीन फिल्म का स्क्रिप्ट भी दिया गया है जो आपकी काफी मदद करेगा ।
अगर आप भरपूर मात्रा में स्क्रिप्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई साइट्स आपकी इसमें मदद करेंगी:
- Scribd
- Film Companion
- qdoc.tips
आप इन प्लेटफॉर्म पर famous bollywood script आसानी से पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं । खासकर कि Scribd की मदद से आप हजारों मूवी स्क्रिप्ट बड़े ही आसानी से बिल्कुल मुफ्त में पढ़ सकते हैं ।
Conclusion
Script किसी फिल्म, वीडियो या गेम का ब्लूप्रिंट होता है । इसमें किरदारों के नाम और उनके द्वारा बोले हुए संवाद, एक्शन, लोकेशन, हावभाव और भावनाओं को लिखित रूप में तैयार किया जाता है । इसे लिखने के लिए एक पूर्वनिर्धारित प्रारूप की मदद लेनी पड़ती है ।
अगर आप एक स्क्रिप्टराइटर हैं या स्क्रिप्ट लिखना सीखना चाहते हैं तो ऊपर दिए tools और softwares आपकी काफी मदद करेंगे । साथ ही आपको सलाह दी जाती है कि फिल्में देखनें से ज्यादा आप स्क्रिप्ट पढ़ें जिससे आपको भी स्क्रिप्ट लिखने में मदद मिलेगी ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।