कोई फिल्म, वेब सीरीज या टीवी शो तभी लोगों के दिलों में जगह बना पाती है जब उसकी कहानी दमदार हो । दमदार कहानी और डायलॉग लिखने की इसी प्रक्रिया को Screenwriting कहा जाता है । आसान शब्दों में कहें तो पटकथा लेखन पटकथा माध्यम में कहानियां लिखने की प्रक्रिया है ।
जब भी हमें कोई फिल्म पसंद आती है तो हम फिल्म के एक्टर्स, डायरेक्टर, संगीतकार आदि की तारीफ करते हैं । लेकिन अगर कहानी ही फिसड्डी हो तो फिर रणबीर कपूर जैसे एक्टर, संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्टर और अरिजित सिंह जैसे बेहतरीन गायक भी कुछ नहीं कर सकते । इसलिए स्क्रीनराइटिंग यानि पटकथा लेखन किसी फिल्म को हिट कराने के लिए जरूरी है ।
Screenwriting क्या है ?
फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी शो आदि के लिए कहानी, संवाद और किरदारों को तैयार करने की प्रक्रिया को ही Screenwriting यानि पटकथा लेखन कहा जाता है । इसके लिए लेखक में अच्छी कहानी कहने और कल्पना करने की क्षमता होनी चाहिए ।
उदाहरण के तौर पर आप Lunchbox फिल्म को ले सकते हैं जिसमें इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और यश्वी पुनीत नागर ने बेहतरीन कार्य किया है । इनकी एक्टिंग तो लाजवाब है ही, पर फिल्म की कहानी ज्यादा बेहतरीन है । फिल्म की कहानी और संवाद काफी बेहतरीन हैं जो फिल्म देखने के कई दिनों बाद तक दिलो दिमाग में रहती है । उदाहरण के तौर पर यह डायलॉग पढ़िए:
“कभी कभी गलत ट्रेन भी आपको सही स्टेशन पहुंचा देती है ।” ऐसे खूबसूरत संवादों को लिखने की प्रक्रिया भी Screenwriting ही कहलाता है । लंचबॉक्स फिल्म को Ritesh Batra ने लिखा है और साथ ही निर्देशन भी किया है । इसलिए हम इन्हें फिल्म का Director के साथ ही Screenwriter भी कह सकते हैं । पटकथा लेखन को Scriptwriting भी कहा जाता है ।
Screenwriter कौन होता है ?
स्क्रीनराइटिंग यानि पटकथा लेखन का कार्य करने वाले को Screenwriter कहा जाता है । हिंदी में हम इन्हें पटकथा लेखक कहेंगे जो किसी फिल्म, वेब सीरीज, टीवी शो या ऑनलाइन गेम के लिए कहानी, संवाद और किरदार तैयार करते हैं । पटकथा लेखक अक्सर Freelancer के रूप में कार्य करता है ।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि अगर आप एक पटकथा लेखक बनना चाहते हैं तो आपको कोई डिग्री लेने की आवश्यकता नहीं है । अगर आपके अंदर बेहतरीन कहानी गढ़ने और सुनाने की क्षमता है तो आप स्क्रीनराइटर बन सकते हैं । हालांकि अगर आप चाहें तो BFA Screenwriting program कर सकते हैं जो आपके लिए Plus Point होगा ।
आप Fiverr, LinkedIn, Freelancer जैसे प्लेटफार्म पर एक फ्रीलांस पटकथा लेखक के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं । इन प्लेटफार्म्स की मदद से आप अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते हैं । इसके अलावा आप खुद की कोई कंपनी शुरू कर सकते हैं या फिल्म इंडस्ट्री में कनेक्शन बनाने की कोशिश कर सकते हैं । Screenwriter Salary की बात करें तो भारत में इन्हें औसतन ₹490,565/वर्ष मिलता है ।
Types of Screenwriting in Hindi
Screenwriting के कई अलग अलग प्रकार हैं जिनके बारे में आपको अवश्य जान लेना चाहिए । पटकथा लेखन के कुल 5 प्रकार होते हैं जिनके बारे में संक्षेप में जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं ।
1. Spec Script Writing
Spec Script Writing के अंतर्गत वे स्क्रिप्ट लिखे जाते हैं जिन्हें भविष्य में बेचा जाना है । एक पटकथा लेखन एक स्क्रिप्ट की इसी उम्मीद से ही लिखता है ताकि निकट भविष्य में बेचा जा सके । इसे हिंदी में विशिष्ट स्क्रिप्ट लेखन कहा जाता है ।
स्क्रिप्ट लिखने के पश्चात पटकथा लेखन कई प्रोड्यूसर, फिल्म स्टूडियो या प्रोडक्शन कंपनी के पास लेकर जाता है । अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आती है तो उसे खरीद लिया जाता है । विशिष्ट स्क्रिप्ट लेखन में Camera Movements और Technicalities पर ध्यान देने के बजाय कहानी पर ध्यान दिया जाता है । जब स्क्रिप्ट फाइनलाइज हो जाती है तो अन्य चीजें बाद में जोड़ दी जाती हैं ।
2. Commissioned Screenplay
Commissioned Screenplay विशिष्ट स्क्रिप्ट लेखन से ठीक उल्टा होता है । इसमें फिल्म स्टूडियो, प्रोडक्शन कम्पनी द्वारा पटकथा लेखकों को Screenwriting के लिए हायर किया जाता है । एक प्रोडक्शन कंपनी कई लेखकों को एक ही कहानी पर काम करने के लिए हायर करती है ।
इसमें पटकथा लेखकों को पहले ही कहानी के मूल संदेश की जानकारी दे दी जाती है बस उन्हें उसी संदेश या भावना के इर्द गिर्द बेहतरीन कहानी, संवाद और किरदार तैयार करने होते हैं । इसमें पहले से मौजूद कंटेंट से आइडियाज लेकर नई सामग्री तैयार की जाती है ।
3. Feature Assignment Writing
Screenwriting का तीसरा प्रकार Feature Assignment Writing है । इसमें पटकथा लेखक और स्टूडियो या प्रोडक्शन कम्पनी के बीच Contract यानि अनुबंध होता है । इसके अलावा कई बार प्रोडक्शन कंपनी पटकथा लेखकों से संपर्क करती है और उन्हें असाइनमेंट सौंपती है ।
कई बार यह असाइनमेंट पहले से तैयार सामग्री से मेल खाती है या उधार ली गई होती है । हालांकि इसके लिए Copyright Owners से अनुमति ली जाती है और कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया जाता है ।
4. Video Game Writing
वर्तमान समय में धड़ाधड़ ऑनलाइन गेम बनाए जा रहे हैं और Online Gaming Industry काफी मुनाफा कमा रही है । ऐसे में एक Screenwriter भी इस इंडस्ट्री से जुड़कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । पटकथा लेखक Game Designers के साथ मिलकर गेम के लिए किरदारों और संवाद को तैयार कर सकते हैं ।
इसके साथ ही स्क्रीनराइटर गेम के विभिन्न दृश्यों को भी तैयार करने में मदद करते हैं । इस क्षेत्र में न सिर्फ पटकथा लेखकों की मांग बढ़ रही है बल्कि इनकी सैलरी भी काफी अच्छी होती है ।
5. Television Writing
साथ निभाना साथिया, ये रिश्ता क्या कहलाता है, अनुपमा आदि टेलीविजन शो कहलाते हैं । एक पटकथा लेखक इनके लिए भी नए नए एपिसोड तैयार करता है । पटकथा लेखकों को आमतौर पर हायर किया जाता है जो प्रोड्यूसर और एडिटर के साथ मिलकर स्क्रिप्ट तैयार किया जाता है ।
Television Writing में इच्छुक स्क्रीनराइटर Spec Writing की मदद लेते हैं । किसी टीवी शो के लव पहले से ही एपिसोड आदि लिखकर तैयार कर लिया जाता है और बाद में इसे प्रोडक्शन टीम को दिखाया जाता है । स्क्रिप्ट जितना बेहतर होता है, उसी के हिसाब से फिर Screenwriter को काम दिया जाता है । जरूरी नहीं कि एक ही स्क्रीनराइटर पूरे टीवी शो पर काम करे, इन्हें समय समय पर बदला भी जाता है ।
Tips for Screenwriting in Hindi
अगर आप Screenwriting के क्षेत्र में जाना चाहते हैं और एक अच्छी पटकथा लिखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए टिप्स की मदद ले सकते हैं । इन टिप्स की मदद से आप एक अच्छी पटकथा लिख सकेंगे जिन्हें दर्शकों की तरफ से भी प्यार मिलेगा ।
- अपने अनुभवों के हिसाब से पटकथा लिखें
- एक पटकथा में संवाद उचित मात्रा में होने चाहिए
- वास्तविक रूप में लिखने की कोशिश करें, अपनी कल्पनाओं को वास्तविकता का रूप दें
- किरदारों को कहानी की भावना के अनुरूप रखें
- पटकथा में हर किरदार का कोई न कोई उद्देश्य जरूर होना चाहिए
- अपने किरदारों को कहानी आगे बढ़ाने दें
- कहानी को जल्द से जल्द आगे बढ़ाने की जल्दी में न रहें
- किरदारों के सामने समस्याएं खड़ी करें और उन्हें उसमें उलझने दें
- भाषा को आसान और सहज रखें
इन Screenwriting Tips की मदद से आप एक बेहतरीन पटकथा लिख सकते हैं । एक बेहतर पटकथा लेखक बनने के लिए जरूरी है कि आप लेखन का बारंबार अभ्यास करें । इसके साथ ही दूसरे अनुभवी पटकथा लेखकों को अपनी कृति दिखाएं और उनसे समीक्षा लें ।
Helpful Screenwriting Software 2022
टेक्नोलॉजी के इस युग में हर क्षेत्र में विभिन्न सॉफ्टवेयर की मदद ली जा रही है । पटकथा लिखने के लिए भी आप Screenwriting Softwares की मदद ले सकते हैं । इंटरनेट पर मौजूद कई स्क्रीनराइटिंग सॉफ्टवेयर बिल्कुल मुफ्त हैं तो वहीं कुछ के लिए आपको रुपए भी खर्च करने होंगे । नीचे दिए सॉफ्टवेयर्स स्क्रीनराइटिंग के क्षेत्र में कदम रख रहे लोगों के लिए काफी सहायक होंगे:
इनमें से कुछ Paid हैं तो कुछ Paid + Free । आप इनकी मदद से फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी शो आदि के लिए बड़ी ही आसानी से पटकथा लिख सकते हैं । Arc Studio और Celtx हमारे हिसाब से सबसे बेहतरीन स्क्रीनराइटिंग सॉफ्टवेयर हैं जो beginner friendly भी हैं ।
Bollywood Movie Scripts Example
इससे पहले कि आप Script Writing की शुरुआत करें, यह जरुरी है कि आप पटकथा लेखन के कुछ उदाहरणों को देख लें । Queen, La La Land, Forrest Gump, Family Man जैसे फिल्मों और टीवी शो के स्क्रिप्ट ऑनलाइन मौजूद हैं जिन्हें आप बिल्कुल मुफ्त में पढ़ सकते हैं ।
Interesting Reads:
- Best Hindi Dialogues
- What is Melodrama in Movies
- How to Write Dialogue in Hindi
- What is Cinematography in Hindi
- What is Background Score in Movies
- How to Write Movie Review in Hindi
बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों व वेब सीरीज की स्क्रिप्ट को पढ़ने के लिए आप Scribd की मदद ले सकते हैं । प्लेटफार्म पर आप बिल्कुल मुफ्त में स्क्रिप्ट को पढ़कर अंदाजा लगा सकते हैं कि पटकथा लेखन कैसे की जाती है ।
Screenwriting Online Course in Hindi
Screenwriting करने के लिए किसी सर्टिफिकेट या डिग्री से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है Storytelling और Imagination Skills । हालांकि अगर आप इस क्षेत्र में कोई कोर्स कर लेते हैं तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा होगा । आप घर बैठे बैठे पटकथा लेखन कोर्स कर सकते हैं । इसके लिए आप नीचे दिए गए प्लेटफार्म्स की मदद ले सकते हैं ।
ऊपर दिए गए प्लेटफॉर्म की मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में स्क्रीनराइटिंग कोर्स कर सकते हैं । ये सभी कोर्स अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है इसलिए आपको बेसिक इंग्लिश का ज्ञान होना जरूरी है ।
Conclusion
Screenwriting लेखन की ही एक शाखा है जिसमें फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी शो और ऑनलाइन गेम के लिए स्क्रिप्ट लिखने का कार्य किया जाता है । इसे हिंदी में पटकथा लेखन कहा जाता है जिसकी मदद से किसी फिल्म या टीवी सीरीज की कहानी, संवाद और किरदारों को तैयार किया जाता है ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।