प्यार की खूबसूरती को समेटने का काम Hindi Romantic Songs ने बखूबी किया है । इन गानों में अपने प्यार के प्रति जो दीवानगी और जुनून दिखलाई पड़ता है, वह वाकई कमाल का है । ऐसे में अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं तो आपको उन्हें कुछ अच्छे रोमांटिक गाने जरूर डेडिकेट करने चाहिए । इन बॉलीवुड रोमांटिक गानों के बोल में कूट कूट कर मोहब्बत भरी होती है, जो आपको और आपके पार्टनर दोनों को पसंद आयेंगे ।
आपको इंटरनेट पर आसानी से लाखों की संख्या में गाने मिल जायेंगे लेकिन बेहतरीन Romantic Songs in Hindi की तलाश करना काफी मुश्किल हो जाता है । इसलिए हमने आपकी इस समस्या का समाधान कर दिया है इस आर्टिकल में । हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन हिन्दी रोमांटिक गानों को चुना है जो निश्चित ही आप सुनना पसंद करेंगे ।
साथ ही आपको Spotify का एक सॉन्ग प्रिव्यू भी दिया जायेगा जिससे आप गाने के कुछ अंश सुनकर यह फैसला ले सकेंगे कि आप गाना पूरा सुनना चाहते हैं या नहीं । इस लिस्ट में लगातार नए रोमांटिक गाने हम जोड़ते रहेंगे ताकि आपकी मोहब्बत में कोई खलल न पड़े ।
1. Tum Hi Ho By Arijit Singh
बात Top Romantic Hindi Songs की हो रही हो और अरिजित सिंह द्वारा गाया गीत तुम ही हो शामिल न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है ? रोमांस और ब्रेकअप को सही से सेलिब्रेट करना आखिर अरिजित सिंह ने ही तो सिखाया है । तुम ही हो गाने के बोल इतने खूबसूरत हैं कि गाना सुनते समय सिर्फ और सिर्फ आपको एक खास इंसान का चेहरा ही नजर आएगा ।
यह गाना आशिकी 2 फिल्म का है जिसे सुनते समय आपको अपनी आंखें बंद कर लेनी चाहिए । सिर्फ यही गाना नहीं बल्कि हर उस गाने को सुनते समय आपकी आंखें बंद होनी चाहिए जिनके बोल आप महसूस करना चाहते हैं । यह गाना आप अपने पार्टनर को प्रपोज करते समय या यूंही साथ दुनिया देखते हुए डेडिकेट कर सकते हैं ।
2. Moh Moh Ke Dhage By Monali Thakur
अगर आप Slow Romantic Songs सुनना चाहते हैं जिनमें स्थिरता हो लेकिन भाव बहुत गहरे हों तो यह गाना जरूर सुनिएगा । खासकर कि इस गाने का फीमेल वर्जन काफी खूबसूरत है और इसके बोल वाकई दिल को छू जाते हैं । तू होगा ज़रा पागल तूने मुझको है चुना, कैसे तूने अनकहा, तूने अनकहा सब सुना इससे खूबसूरत पंक्तियां भला क्या हो सकती हैं ।
इस गाने को आप Classical Romantic Songs की सूची में भी रख सकते हैं जिसके बोल, धुन, म्यूजिक सबकुछ सुरीला सा है । मोनाली ठाकुर की मधुर आवाज में यह गाना आपको काफी पसंद आयेगा । गाने को आप स्पोटिफाई की मदद से सुन सकते हैं ।
3. Soch Na Sake By Arijit Singh
बात अगर Bollywood Romantic Songs की हो रही हो और अरिजित सिंह का नाम हजारों बार न आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है । दोबारा से फिल्म एयरलिफ्ट का गाना सोच ना सके एक मास्टरपीस है । न सिर्फ गाने के बोल लाजवाब हैं बल्कि अरिजित ने भी अपनी आवाज में प्यार की मिठास घोल दी है ।
हालांकि यह गाना Hardy Sandhu द्वारा गाए गए पंजाबी गाने का रीमेक है लेकिन अरिजित सिंह ने गाने के साथ न्याय किया है । अगर आप अपने पार्टनर को अपनी फीलिंग्स जहीर करना चाहते हैं तो यह गाना हमारे हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट होगा । ऐसा क्यों, जरा लिरिक्स पर तो ध्यान दीजिए:
कुछ भी नहीं है ये जहां तू है तो है इसमें ज़िन्दगी अब मुझको जाना है कहाँ के तू ही सफ़र है आख़िरी
4. Abhi Na Jao By Asha Bhosle
आशा भोसले द्वारा गया अगला खूबसूरत गाना है अभी ना जाओ छोड़कर, के दिल अभी भरा नहीं । जब दिल लग जाता है तो फिर इसके बिना दिल भरता कहां है ? और जो भर गया तो फिर वो मोहब्बत नहीं कुछ और था । बस इसी पंक्ति को चरितार्थ करती यह रोमांटिक गीत आपको अपने Old Romantic Songs की लिस्ट में जरूर जोड़नी चाहिए ।
गाने के हर बोल से प्यार के रंग बरसते हैं जिसे सुनकर अवश्य ही आप भी मुग्ध हो जायेंगे । आशा भोसले के साथ साथ मोहम्मद रफी ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है और दोनों का साथ में गाना इस गाने को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है ।
5. Enna Sona By Arijit Singh
Latest Romantic Songs की सूची में अगला गाना इन्ना सोना को अवश्य जोड़ लीजिए । जब हमें सच में प्यार होता है तो सामने वाला इंसान हमारे लिए सबसे खूबसूरत होता है, पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत । बस उसी खूबसूरती को समेटता हुआ यह गाना अरिजित सिंह ने गाया है । गाने के बोल हैं:
ताप लगे ना तदी चांदी दा
सारी राती मैं ओस छिडकावां
किन्ने दरदा नाल रब्ब ने बनाया
रब्ब ने बनाया रब्ब ने बनाया
6. Ijajat By Arijit Singh
जितना रोमांटिक फिल्म है One Night Stand, उतने ही रोमांटिक हैं इसके गाने भी । इसके सभी गाने आप अपने Romantic Songs Playlisy में जोड़ सकते हैं । प्यार अपने साथ जुनून भी लाता है, आसान शब्दों में कहें तो एक दूसरे के लिए तड़प की भावना को जगाता है और इस भाव को बड़ी ही खूबसूरती से इजाजत सॉन्ग में पिरोया गया है । गाने के बोल हैं:
मुझे मिलता सुकून तेरी बाहों में जन्नत जैसी एक राहत है एक बात कहूं क्या इजाज़त है तेरे इश्क़ की मुझको आदत है
7. Darkhaast By Arijit Singh
“तू मेरी बांहों में दुनिया भुला दे” इससे ज्यादा रोमांटिक भला क्या हो सकता है । वापस से अरिजित सिंह द्वारा गाया दरखास्त गाना आपको सच में दुनिया भुला देने और इसके बोल में डूब जाने को प्रोत्साहित करता है । अगर आप हनीमून या लॉन्ग डेट पर जा रहे हैं तो यह गाना बजाकर साथ में हौले हौले नाचना बहुत ही खूबसूरत लगेगा । गाने के बोल हैं:
इस क़दर तू मुझे प्यार कर जिसे कभी न मैं सकूं फिर भुला…ज़िन्दगी लायी हमें यहां कोई इरादा तोह रहा होगा भला
8. Fitoor By Mithoon
Romantic Songs के लिस्ट में अगला गाना है फितूर जिसे मिथुन ने गाया है । शमशेरा फिल्म का यह गाना रोमांटिक नाइट के लिए सबसे परफेक्ट है जब आप अपने पार्टनर के साथ डांस कर सकते हैं । गाने के बोल इश्क के बाद की परिस्थिति को एकदम सटीकता से दर्शाते हैं । इश्क होने पर सिर्फ एक ही चीज अच्छी लगती है और वह है उसका साथ । ऐसे में यह गाना बिल्कुल परफेक्ट है । इसके बोल हैं:
तू रुक ज़रा, फ़रमाऊँ मैं, ठहर तो जा, दोहराऊँ मैं मेरा वजूद है तू ही, तुझी में ख़ुद को ढूँढ लाऊँ मैं
9. Jaan Ban Gaye By Mithoon
खुदा हाफिज फिल्म भले ही हिट न हुई हो लेकिन इसके Romantic Songs अवश्य ही आपका दिल छू लेंगे । खासकर कि जान बन गए गाना जिसे मिथुन ने गाया है । हम आपको सुझाव देंगे कि यह गाना आप तब बजाएं जब सामने वाला आपसे अपनी तारीफ कराए । इस परिस्थिति में यह गाना डेडिकेट करना अवश्य ही आपके पार्टजर को काफी पसंद आयेगा । गाने के बोल काफी खूबसूरत हैं:
रब से मिला एक अयान बन गए ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए आपकी तारीफ में क्या कहें आप हमारी जान बन गए
10. Muskurane By Arijit Singh
फिल्म सिटीलाइट भले ही थोड़ी sadistic film थी और इसके ज्यादातर गाने भी, लेकिन एक गाना जो दिल को छू गया वह है मुस्कुराने की वजह तुम हो । जीत गांगुली और अरिजित सिंह द्वारा यह गाना पूरे प्यार को परिभाषित करता है । प्यार सिर्फ और सिर्फ साथ में रोमांस करने, घूमने और मजे करने के बारे में नहीं है बल्कि यह है एक दूसरे के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने के बारे में । इसी को समेटते से गाने के बोल:
धूप आए तो छाँव तुम लाना ख्वाहिशों की बारिशों में भीग संग जाना जिया जाए ना, जाए ना जाए ना ओ रे पिया रे
11. Gulabi By Sachin Jigar
फिल्म शुद्ध देसी रोमांस फिल्म भी रोमांटिक है और इसमें सभी romantic songs भी हैं । तो इस फिल्म को भी आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं । बात करें अगर गाने की तो यह वाकई काफी अच्छा है और इसके बोल भी काफी जुनूनियत से भरे हैं । गाने के बोल हैं:
होले गुलाबी हैं तेज़ गुलाबी करते शरारत लब भी गुलाबी रे चूम ले गुलाबी रंगरेज़ गुलाबी होले ले चल तेज़ गुलाबी
12. Sun Sathiya By Divya Kumar
फिल्म ABCD 2 का गाना सुन साथिया अपने पार्टनर के साथ डांस करने के लिए सबसे अच्छा गाना है । रोमांटिक गानों की तलाश में हैं तो यह गाना अवश्य ही आपके प्लेलिस्ट में होना चाहिए । इसे प्रिया सरैया और दिव्या कुमार ने गाया है । इसे आप Spotify की मदद से सुन सकते हैं । गाने के बोल हैं:
मैं रेत सी, बूँद का जरिया तू पा के तुझे भीग जाऊं रे मैं तर जाऊं, तर तर जाऊं दरिया ये तर जाऊं जी