Close Menu
OpCriticOpCritic
    Facebook X (Twitter) Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Web Series»Top Charamsukh Web Series – बोल्ड चरमसुख उल्लू वेब सीरीज
    Charamsukh series in Hindi

    Top Charamsukh Web Series – बोल्ड चरमसुख उल्लू वेब सीरीज

    0
    By John on January 12, 2023 Web Series

    अगर आपको वैसा मनोरंजन पसंद है जिसमें कहानी भी हो और एडल्ट कंटेंट भी, तो उल्लू ऐप द्वारा लगातार बनाए जा रहे Charamsukh Web Series को देख सकते हैं । ULLU App लगातार भारतीय दर्शकों के लिए एडल्ट कंटेंट से भरपूर कहानियां ला रहा है जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं ।

    खासकर कि प्लेटफॉर्म द्वारा रिलीज किए जा रहे सीरीज जिनमें कई कहानियां होती हैं, ऐसे कंटेंट को काफी पसंद किया जा रहा है । हाल फिलहाल में प्लेटफॉर्म पर सबसे ट्रेंडिंग चल रहा है चरमसुख उल्लू वेब सीरीज, जिसे लाखों की संख्या में दर्शक मिल रहे हैं । जितनी रोमांचक इस सीरीज की कहानियां हैं, उतनी ही रोमांचक हैं इसके दृश्य ।

    इस आर्टिकल में हम Top Charamsukh Web Series की कहानियां और उन कहानियों के जबरदस्त किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स/एक्ट्रेस की भी जानकारी आपको देंगे । तो चलिए देखते हैं कुछ सबसे बेहतरीन चरमसुख उल्लू वेब सीरीज कौन कौन से हैं ।

    1. Charmsukh – Bidaai

    63512fe1f76c220bfcef3f66 1

    Charamsukh Web Series की कहानी बिदाई को दर्शकों ने काफी पसंद किया । जितनी जबरदस्त इसकी कहानी और बोल्ड सीन हैं, उतने ही बोल्ड है एक्टर्स । तो चरमसुख के बिदाई की कहानी में कुल 4 किरदार हैं चमेली, गेंदा, लज्जो और बिंदिया । कहानी की शुरुआत होती है गेंदा और चमेली की शादी के कुछ महीनों बाद से, जब चमेली वापस गेंदा के पास जाने से मना कर देती है ।

    चमेली का कहना है कि गेंदा नपुंसक है क्योंकि दोनों का लाख कोशिशों के बावजूद कोई बच्चा नहीं हो रहा है । गेंदा अबतक कई औरतों की शारीरिक प्यास को बुझा चुका है लेकिन अपनी खुद की पत्नी को खुश नहीं कर पा रहा था । लेकिन वह हर हाल में अपनी पत्नी को पाना चाहता है इसलिए खोजबीन में उसे खुद के नहीं बल्कि चमेली से जुड़े गहरे राज पता चलते हैं । क्या थे वे राज ? जानिए उल्लू ऐप पर ।

    इस कहानी में चमेली के किरदार में पीहू कनौजिया वाकई कमाल करती हैं और आप इन्हें इंस्टाग्राम पर pihu _1121 यूजरनेम के साथ सर्च भी कर सकते हैं । सीरीज के साथ ही साथ अपने वास्तविक जीवन में भी पीहू कनौजिया आग ही लगा रही हैं ।

    2. Charmsukh – Chawl House 3

    62f5114cd4b6680bb659d603 1

    चरमसुख वेब सीरीज की अगली कहानी का नाम है चॉल हाउस 3 । चॉल हाउस 3 की कहानी मुख्य रूप से 2 बहनों की है जिनके जीवन में सबकुछ एकदम बढ़िया चल रहा है । अचानक एक दिन इनके चॉल में एंट्री होती है रोहित की, जिसके बाद दोनों बहनों के बीच खटपट की शुरुआत होती है । दरअसल दोनों ही बहनें रोहित को पसंद करने लगती हैं ।

    इधर रोहित भी दोनों ही बहनों के प्यार के बारे में जान जाता है लेकिन उसे उन दोनों में से किसी एक को ही चुनना है । ऐसे में वह दोनों बहनों में से किसे चुनता है, यह इस Charamsukh Ullu Series में देखने वाली बात है । इस कहानी में टीना का किरदार स्नेहा पॉल ने निभाया है और वे वाकई इस रोल में कमाल करती हैं । दूसरी बहन मीना का किरदार अंकिता दावे ने निभाया है ।

    3. Charmsukh – Tapan

    632824778beff70be9e9b1f4 1

    चरमसुख वेब सीरीज की अगली कहानी है तपन जिसके कुल 2 पार्ट अभी तक रिलीज किए जा चुके हैं । इस कहानी के किरदार हैं रिया, रश्मि, पायल और वैभव । रिया के किरदार में काजल झा इस कहानी की धुरी हैं जिनका परफॉर्मेंस देखकर आपको इस कड़ाके की ठंड में भी गर्मी का एहसास होगा । तो आते हैं कहानी पर, जोकि ज्यादा रोमांचक है ।

    रिया का शरीर उस समय हिचकोले खाने लगता है जब उसकी मुलाकात होती है वैभव से । वैभव उसका जीजा है और रिया उसे देखते ही अपना आपा खोने लगती है । लेकिन वह एक दिन वैभव को अपनी ही दोस्त के साथ रोमांस करते हुए पकड़ लेती है । ऐसे में वह दोनों एक डील करते हैं कि वह उसकी दोस्त पायल से अपनी प्यास बुझाने तभी देगी जब वैभव उसकी भी शारीरिक प्यास बुझाएगा । क्या यह डील कभी दूसरों को पता चल पाएगा ?

    4. Charmsukh – Maa Devrani Beti Jethani

    622a0b137c430a0b96d6519d 1

    प्रिया गामरे और मिष्टी बासु की हॉट परफॉर्मेंस वाली Charamsukh Web Series मां देवरानी बेटी जेठानी देखना न मिस करें । चरमसुख सीरीज की यह कहानी दो अलग अलग परिवारों की है जिनमें अवैध शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं । कहानी शुरू होती है रौनक और जाह्नवी से, दोनों एक दूसरे को बेइंतेहा प्यार करते हैं और एक दूसरे से अपने शरीर की आग को ठंडा करते हैं ।

    लेकिन इसका पता परिवार को चल जाता है और सब उल्टा पुल्टा हो जाता क्योंकि रौनक जाह्नवी का साला है, जो सरला की बेटी है । अब ये जाह्नवी के ऊपर है कि उसकी मां उसकी मां ही रहती है या वह उसे अपनी भाभी के रूप में स्वीकार करती है । इस अजब गजब सी हॉट चरमसुख सीरीज को देखना न भूलें ।

    5. Charmsukh – Meri Padosan

    62fbee303ef2fb0be3256d5c 1

    Charmsukh Series की अगली कहानी का नाम मेरी पड़ोसन है । चरमसुख वेब सीरीज की यह कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द गिर्द घूमती है जो घर में अकेले रहता है । वह किसी भी औरत के साथ हसीन ख्याल बुन लेता था और ख्यालों में ही किसी भी लड़की के साथ वह सबकुछ कर लेता था, जो वह चाहता था । लेकिन आखिर कब तक यूंही ख्यालों में अपनी प्यास बुझाता रहेगा ।

    इसलिए एक दिन उसके पड़ोस में एक लड़की रहने आती है और वह लड़की से अचानक मिलता है । लड़की को देखकर ही वह निश्चय करता है कि अब ख्याली पुलाव नहीं बल्कि वास्तविक रूप में उसे अपनी प्यास बुझानी होगी । इसके लिए उसे पहले उस लड़की के साथ रिलेशनशिप में आना होगा, पर क्या यह मुमकिन हो पायेगा या वह जीवनभर सिर्फ ख्यालों में ही जीता रहेगा ? जानने के लिए आपको उल्लू ऐप पर जाकर यह कहानी देखनी होगी ।

    6. Charmsukh – Degree Wala Teacher

    61331b2c85ed120c21e1ba87 1

    Charamsukh Web Series की अगली कहानी का नाम डिग्री वाला टीचर है । इसकी कहानी एक लड़की पर आधारित है जो डिग्री एग्जाम पास नहीं कर पा रही है और उसे डर है कि अगर वह फेल हो गई तो उसका बाप उसकी शादी कर देगा । इससे बचने के लिए वह अपने दोस्त से बात करती है और उसकी दोस्त उसे एक प्रोफेसर से प्राइवेट ट्यूशन लेने की सलाह देती है ।

    • Box Office Collection क्या होता है ?
    • Best Motivational Songs in Hindi

    अपनी दोस्त की सलाह पर वह सजेस्ट किए गए प्रोफेसर के यहां जाती है । लेकिन उसे कहां पता था कि यहां उसके पास सिर्फ दो ही रास्ते बचेंगे, या तो कॉलेज डिग्री हासिल करो या अपनी इज्जत बचाओ । इस परिस्थिति में वह कौनसा फैसला लेती है, यह देखना काफी रोमांचक है । चरमसुख उल्लू वेब सीरीज की इस कहानी को आप उल्लू ऐप की मदद से देख सकते हैं ।

    7. Charmsukh – Jane Anjane Mein

    61323291fe3a1a0bd3d8fe36 1

    इरोटिक और बोल्ड सीन से भरपूर Charamsukh Series की अगली कहानी है जाने अंजाने में, जिसके अबतक कुल 4 पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं । हम चारों पार्ट की कहानियां आपके सामने एक एक करके रखेंगे:

    Part 1

    चरमसुख सीरीज के जाने अंजाने में कहानी का पहला पार्ट एक शादीशुदा औरत के इर्द गिर्द घूमता है । दोनों ही पति पत्नी एक दूसरे से दूर रहते हैं और इसलिए पत्नी अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा करना चाहती है । लेकिन उसके ससुराल वाले काफी स्ट्रिक्ट हैं और बार बार उसकी इच्छाओं के बीच आ जाते हैं । ऐसे में उसके हाथ लगता है एक मोबाइल, जिससे वह अपनी सारी इच्छाएं पूरी करती हैं । लेकिन कैसे ? जानिए उल्लू ऐप पर ।

    Part 2

    पहले पार्ट की औरत चांदनी आखिरकार अपने पति से मिलती है । अपने पति से मिलकर वह अपनी अतृप्त इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करती है । लेकिन जो इच्छाएं पहले पार्ट में उसका ससुर पूरा करता था, वह मजा चांदनी को अपने पति के साथ नहीं आ रहा था । इसलिए वह तय करती है कि अपनी शारीरिक भूख को मिटाने के लिए वह दोबारा ससुर से मिलेगी । क्या वह ऐसा कर पाने में कामयाब हो सकेगी ?

    Part 3

    Charamsukh Ullu Series के जाने अंजाने में कहानी का तीसरा पार्ट दरकिनार किए गए चांदनी के पति पर आधारित है । चांदनी अपने पति और ससुर के साथ मजे करते हुए एक समय पश्चात प्रेगनेंट हो जाती है । चांदनी की देखभाल करने के लिए उसकी बहन नंदिनी आती है । इधर चांदनी के प्रेगनेंट होने की वजह से शारीरिक इच्छाओं पर काबू रखे जीजा को मौका मिल जाता है ।

    • Palang Tod Web Series List in Hindi
    • Best Netflix Series in Hindi

    अंततः जीजा और साली भी एक दूसरे के साथ हमबिस्तर होकर एक दूसरे की तड़पती भड़कती प्यास को बुझाते हैं । यह सब होते हुए चांदनी का ससुर चुपचाप बस देखता रह जाता है ।

    Part 4

    चरमसुख का पार्ट 4 भी चांदनी के ससुर के लिए अच्छा नहीं बीतता है । दरअसल चांदनी के घर में एक जवान मेहमान की एंट्री होती है । वह चांदनी और चांदनी के ससुर को एक दूसरे के साथ संबंध बनाते हुए रिकॉर्ड कर लेता है । इसके बाद वह चांदनी को ब्लैकमेल करता है कि वह इसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाए ।

    चांदनी तो हमेशा वासना की आग में जलती रहती है और एकदम नया शरीर पाकर वह चरमसुख की प्राप्ति करती है जबकि उसका ससुर सिर्फ खड़ा देखता रह जाता है । इन 4 पार्ट में लगातार Jinnie Jaaz ने बेहतरीन काम किया है और सारी बोल्डनेस की हदें पार कर दी है ।

    8. Charmsukh – Behrupiya

    6138eeee06928e0b9cf6fa0b 1

    Charamsukh Hot Web Series की अगली कहानी का नाम बहरूपिया है । इस कहानी के सभी सीन देखकर आपके मुंह से बस उफ्फ की ही आवाज आयेगी । इरोटिक सीन से भरपूर चरमसुख सीरीज की कहानी बहरूपिया प्रीति के इर्द गिर्द घूमती है । प्रीति के घरवाले उसे एक मिलिनेयर शेखर से शादी करने के लिए मना लेते हैं । लेकिन जब प्रीति शेखर को देखती है तो उसका अंग अंग फड़कने लगता है ।

    वह शेखर से शादी से पहले एक romantic night मानना चाहती है । शेखर और प्रीति रोमांटिक नाइट के लिए मिलते हैं और दोनों के बीच रोमांस को देखकर आपके मोबाइल स्क्रीन की गर्मी अवश्य बढ़ जायेगी । लेकिन इसी रात कुछ ऐसा होता है कि प्रीति का जीवन हमेशा हमेशा के लिए बदल जाएगा । जानिए ऐसा क्या होता है उल्लू ऐप पर ।

    9. Charmsukh – Sex Education

    62ffcbabe88f1a0bea2c3ba9 1

    मानवी चुग, राजसी वर्मा और राहुल शर्मा को धमाकेदार और बोल्ड सीन देखने हों तो चरमसुख वेब सीरीज की अगली कहानी सेक्स एजुकेशन जरूर देखें । सीरीज की कहानी एक शादीशुदा जोड़े पर आधारित है जिसमें पत्नी अपने पति की शारीरिक जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है । उसे नहीं पता है कि अपने पति को खुश कैसे किया जाए, ऐसे में उसकी मां अपनी बेटी की मदद करती है ।

    बेटी की मां यह जिम्मेदारी लेती है कि वह अपनी बेटी को सही ढंग से अपने पति के साथ हमबिस्तर होना सिखाएगी । लेकिन यहां शर्त यही है कि अगर बेटी अपने पति की शारीरिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाई तो उसकी मां को करना होगा । तो ऐसे में आखिर क्या होता है, जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी चाहिए । राजसी वर्मा ने जिस बोल्डनेस से अपना किरदार निभाया है, उसे देखकर आपके पसीने छूट जायेंगे ।

    10. Charmsukh – Humse Na Ho Payega

    Pi7 Image 61323d27ed12080bb03b8772

    अगर आपको रोमांस में कॉमेडी भी पसंद है तो Charamsukh Web Series का हमसे ना हो पाएगा कहानी जरूर देखें । यह कहानी है दो नए शादीशुदा जोड़ों की जो एक दूसरे के साथ रोमांस करना चाहते हैं । लेकिन किन्हीं कारणों से बार बार उनके रोमांस में खलल पड़ रही है और वे अतृप्त ही रह जा रहे हैं ।

    • Best Documentary in Hindi
    • Best Biopic Movies in Hindi

    जब भी दोनों एक दूसरे के साथ हसीन पल बीताने के लिए खुद को तैयार करते हैं, बीच में कोई न कोई दिक्कत जरूर आ जाती है । ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि आखिर दोनों कभी एक दूसरे के साथ रोमांस बिना किसी रुकावट के कर सकेंगे ? जानने के लिए आपको उल्लू ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा ।


    Charamsukh Web Series in Hindi के इस आर्टिकल में फिलहाल 10 चरमसुख सीरीज की कहानियों को जोड़ा गया है । ये कहानियां हमारे हिसाब से सबसे ज्यादा रोचक हैं और इन कहानियों के किरदारों की भूमिका में एक्ट्रेस ज्यादा बोल्ड । तो अगर आप Charamsukh Web Series की सभी कहानियों का मजा उठाना चाहते हैं तो आपको ULLU App का सब्सक्रिप्शन लेना होगा ।

    जल्द ही इस सूची में अन्य बेहतरीन चरमसुख हिंदी वेब सीरीज की कहानियों को भी स्थान दिया जायेगा । अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया जो तो इसे शेयर जरूर करें ।

    Best charamsukh series Charmsukh series list चरमसुख कास्ट चरमसुख वेब सीरीज चरमसुख सीरीज लिस्ट
    John
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.