Indian Entertainment Industry में एडल्ट कंटेंट का बोलबाला है । स्टैंडअप कॉमेडी से लेकर वेब सीरीज तक, एडल्ट कंटेंट भर भरके परोसा जा रहा है । जरूरी बात तो यह है कि इन्हें देखने वालों की संख्या करोड़ों में है और लगातार बढ़ रही है । वर्तमान में अगर सबसे ट्रेंडिंग एडल्ट शो की बात करें तो यह है Palang Tod । नाम से ही आप काफी कुछ अंदाजा लगा चुके होंगे ।
यह सीरीज आपको ULLU OTT Platform पर आसानी से मिल जायेगी । Palang Tod Web Series का मुख्य शीर्षक है और इसके अंतर्गत ढेरों अलग अलग कहानियां रिलीज किए जाते हैं । फिलहाल शीर्षक के अंतर्गत कुल 20 कहानियों को रिलीज किया गया है । हम इस आर्टिकल में इन सभी कहानियों की जानकारी आपको देंगे ।
उससे पहले हम आपको बता दें कि इस शो को देखने के लिए आपके पास होना चाहिए ULLU App । सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करना होगा, इसके बाद ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जोकि आपको काफी कम दाम में ही मिल जायेगा । अगर आप इसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको ₹396 रुपए देने होंगे ।
1. Palang Tod – Aadha Adhura Pyar
Palang Tod का पहला सीरीज था Aadha Adhura Pyar जिसे दर्शकों ने भरपूर मात्रा में देखा और सराहा था । इसकी कहानी नंदिनी नाम की एक औरत पर आधारित है । नंदिनी एक शादीशुदा औरत है लेकिन अपने शादीशुदा जीवन से खुश नहीं है । वह अपने पति द्वारा दिए गए शारीरिक सुख से संतुष्ट नहीं है और काफी झुंझलाई हुई सी रहती है ।
अपनी झुंझलाहट को दूर करने के लिए वह अपने देवर की भी मदद लेती है । लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगती है क्योंकि उसका देवर भी उसे मनचाहा शारीरिक सुख नहीं दे पाता । इस वजह से उसका देवर ही किसी तीसरे व्यक्ति की तलाश करता है ताकि उसकी भाभी संतुष्ट हो सके । लेकिन क्या यह कभी मुमकिन हो पायेगा ? क्या वह कभी शारीरिक रूप से संतुष्ट हो पायेगी ? इस सीरीज के कुल 2 भाग हैं ।
2. Palang Tod – Saali Aadhi Gharwaali
Palang Tod की अगली कहानी का शीर्षक है साली आधी घरवाली, जिसे अक्सर आपने कहावत के रूप में सुना होगा । खैर, इस कहानी की मुख्य किरदार है शालिनी । शालिनी का किरदार बड़ा ही अजीब है, खासकर कि उसके ब्वॉयफ्रेंड के लिए । दोनों जब भी हमबिस्तर होते हैं तो शालिनी अजीबोगरीब तरीके से व्यवहार करती है ।
हमबिस्तर होते वक्त कभी वह चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड उसके साथ धीरे धीरे रोमांस करे तो कभी उसपर भूत सवार हो जाता है । अचानक से वह काफी जंगली जैसे व्यवहार करने लगती है जिसकी वजह से उसका ब्वॉयफ्रेंड उलझनों में पड़ जाता है । लेकिन अचानक से एक दिन उसे बेहद ही डरावनी बात पता चलती है शालिनी की बहन कामिनी के बारे में । तो क्या थी वह बात ? क्या कामिनी को आत्मा शालिनी में मौजूद है ?
3. Palang Tod – Naye Padosi
Drama और Erotic Scenes से भरपूर Palang Tod के अगले सीरीज का नाम नए पड़ोसी है । इस सीरीज में कई किरदार मुख्य भूमिका में हैं । तो सीरीज की कहानी शुरू होती है राहुल और उनके नए शिफ्ट हुए पड़ोसियों से । एक दिन राहुल अचानक से रात में डर कर इसलिए जाग जाता है क्योंकि उसे भूतिया आवाजें सुनाई देती हैं ।
लेकिन छानबीन करने पर उसे पता चलता है कि यह कोई भूतिया आवाज नहीं बल्कि नए पड़ोसियों के रोमांटिक कारनामों को आवाजें थीं । इसके बाद वह अपने पड़ोस की भाभी के साथ बहुत कुछ करने के सपने देखने लगता है जिसमें उसकी मदद करती है उसकी घर की नौकरानी । क्या यह मुमकिन हो पायेगा ? या राहुल किसी मुसीबत में फंस कर रह जायेगा ?
4. Palang Tod – Sazaa Ya Mazaa
Palang Tod के अगला धमाकेदार वेब शो का नाम है सजा या मजा । इसके अभी तक कुल 2 पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं । सीरीज की कहानी मजनू के इर्द गिर्द घूमती है जिसका लैला के साथ अफेयर चल रहा है । यह अफेयर पिछले पांच साल से चल रहा है लेकिन अब उनके बीच पहले जैसा जोश और जुनून नहीं बचा है, सबकुछ बोरिंग हो चुका है ।
इसलिए वह अपने रिलेशनशिप में दोबारा से तड़का लगाने के लिए पोर्न विडियोज देखने लगता है । लेकिन मजनू की गर्लफ्रेंड लैला को यह सब पसंद नहीं है । एक दिन वह मजनू का फोन चोरी से अपने पास रख लेती है और उसे फोन में दो हॉट विडियोज मिलते हैं । ये दोनों वीडियो एक दूसरे के विपरीत हैं और लैला पर अपना असर छोड़ते हैं । लेकिन क्या था उन विडियोज में ? जानने के लिए देखिए सजा या मजा उल्लू ऐप पर ।
5. Palang Tod – Friend Request
आकांक्षा हंस की धमाकेदार परफॉर्मेंस से भरपूर अगले Palang Tod वेब सीरीज फ्रेंड रिक्वेस्ट को मिस मत कीजिएगा । इस कहानी में ड्रामा और रोमांस भरपूर है । इस कहानी की दो नायिकाएं हैं जो एक दूसरे की रूममेट हैं और दोनों ही एक्ट्रेस भी, लेकिन दोनों को कोई बढ़िया काम नहीं मिल रहा है । दोनों रोज खूब अलग अलग लड़कों से चैट करती हैं ताकि उनकी बोरिंग जिंदगी में थोड़ा मजा बना रहे ।
अचानक से एक लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है और उसका जीवन बदल जाता है । उसको एक वेब सीरीज में एक बड़ा रोल देने का ऑफर मिलता है । यह देखकर उसकी रूममेट को काफी जलन होती है और वह अपने भविष्य को लेकर भी चिंतित हो जाती है । अब वह क्या कदम उठाएगी ? क्या यह डर उन दोनों का जीवन बदल कर रख देगा ?
6. Palang Tod – Kirayedaar
Palang Tod की अगली कहानी का नाम है किरायेदार । इस कहानी में एक शादीशुदा जोड़ा है और एक रिश्तेदार यानि पति की बहन । आदमी की बहन का पति उसे शारीरिक सुख नहीं दे पाता है जिसकी वजह से उसे वह तलाक दे देती है । तलाक देने के बाद वह एक दूसरे लड़के से शादी करके अपने भाई के घर वापस आ जाती है ।
यहां वापस आने के बाद वह अपने दीदी और जीजा दोनों को सारी बातें बता देती है । उसका पति भी सबके साथ रहने लगता है । लेकिन उन सबकी जिंदगी तब बदल जाती है जब बहन के पति अपने बहन के भाई की पत्नी से प्यार का इजहार करता है और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता है । अब उनके जिंदगी में भूचाल आ जाता है ? इसके बाद क्या कुछ निर्णय भाई बहन मिलकर लेंगे, यह देखना काफी रोचक है ।
7. Palang Tod – Saas Bahu & NRI
राजसी वर्मा और पारोमिता दे की बढ़िया परफॉर्मेंस देखनी हो तो Palang Tod की अगली कहानी Saas Bahu & NRI जरूर देखें । इस कहानी के केंद्र में एक सास है जो असंतुष्ट है और अपने बेटे बहु के कमरे से रोज रात को आती रोमांटिक आवाजों को सुनकर खुद को काबू नहीं कर पाती है । जब भी आवाजें सुनती है तो कई तरीकों से खुद को शांत करती है ।
फिर एक दिन उसकी बहू का भाई आता है जो विदेश में रहता है । उसके आने के बाद से सास इसपर नजरें गड़ाए रहती है और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की सोचती है । इसके बारे में लड़की के भाई को पता भी चल जाता है । लेकिन आश्चर्य तो तब होता है जब बहु का भाई नहीं बल्कि बहु ही अपनी सास को तड़प को कम करने में मदद करती है । लेकिन कैसे ? जानिए Palang Tod के सास बहू और एनआरआई कहानी में ।
8. Palang Tod – Blackmail
अपने रिलेशनशिप को बचाने के लिए कोई किस हद तक जा सकता है, यह देखने के लिए Palang Tod की अगली कहानी ब्लैकमेल जरूर देखें । इस कहानी में एक लड़का है, उसकी अकेली मां और मां की एक नई नवेली दोस्त । लड़के की मां और मां की दोस्त, दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और एक दूसरे की शारीरिक जरूरतों को पूरा करते हैं ।
लेकिन उन दोनों के इस रिश्ते से उनका बेटा बिल्कुल भी खुश नहीं है । वह चाहता है कि यह रिश्ता न रहे लेकिन उसकी तमाम कोशिशें नाकाम जाती हैं । ऐसे में उसकी मां की दोस्त एक ऐसा खतरनाक प्लान तैयार करती है जिससे कि उनका रिलेशनशिप चलता रहे ।
9. Palang Tod – Anniversary Gift
Palang Tod की अगली कहानी है इशिका और आयुष की और इस कहानी का नाम है एनिवर्सरी गिफ्ट । तो कहानी शुरू होती है इशिका के जिम ज्वाइन करने से, जहां उसे आयुष मिलता है । धीरे धीरे उन दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगता है और वे दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगते हैं । लेकिन इशिका के इरादे काफी गलत हैं ।
- Best Biopic Movies in Hindi
- Best Netflix Series in Hindi
- Best Korean Drama in Hindi
- Best Turkish Series in Hindi
- Can Yaman Series List in Hindi
एक समय पश्चात वह आयुष को ब्लैकमेल करने लगती है और साथ ही उसे एक ऐसे व्यवसाय में धकेल देती है जहां वह पैसे के बदले में शारीरिक सुख दे । यह काम आयुष को बिल्कुल भी पसन्द नहीं है और वह इससे काफी तंग हो जाता है । अंत में वह इन सबसे पीछा छुड़ाने के लिए एक खतरनाक कदम उठाता है ।
10. Palang Tod – Caretaker 2
अगर आपका मन कोई बढ़िया सा Drama और Romantic Web Series देखने का मन है तो आप Palang Tod की अगली कहानी Caretaker 2 देख सकते हैं । इस कहानी का मुख्य किरदार है आयुष । आयुष को बाइकिंग का बहुत शौक है और वह बहुत तेज गाड़ी चलाता है । अपने इसी शौक की वजह से उसका एक्सीडेंट हो जाता है और वह बिस्तर पकड़ लेता है ।
इसकी वजह से उसकी लाचार मां को एक केयरटेकर खोजनी पड़ती है ताकि आयुष की सही ढंग से देखभाल की जा सके । केयरटेकर की खूब तलाश होती है और काफी मशक्कत के बाद उन्हें शनाया नाम की एक इंटर्न मिलती है । लेकिन क्या शनाया सही ढंग से आयुष का ध्यान रख पाएगी या ये नई कहानी की शुरुआत है ? जानने के लिए देखिए Palang Tod की यह कहानी केयरटेकर 2 ।
11. Palang Tod – Gaon ki Garmi 2
Mahi Kaur की जबरदस्त परफॉर्मेंस से भरपूर Palang Tod की अगली कहानी का नाम है गांव की गर्मी 2 । इस सीरीज की कहानी का मुख्य किरदार है मामी जिसे माही कौर ने निभाया है । तो कहानी कुछ इस तरह शुरू होती है कि मामी को अपने पति के साथ के रिश्ते में अब मजा नहीं आता है । वह अपने जीवन में रिश्ते को थोड़ा मसालेदार बनाना चाहती है ।
इसी बीच इसकी जिंदगी में एंट्री होती है मानसी और मदन की । इससे मामी को लगने लगता है कि इनकी लव स्टोरी से इनके जीवन में भी परिवर्तन आएगा । लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है बल्कि कुछ ऐसा हो जाता बाई जिसके बारे में उसने सोचा तक नहीं था । तो क्या होता है ? जानिए इस कहानी को देखकर उल्लू ऐप पर ।
12. Palang Tod – Beta Aashiq, Baap Ayyash
Palang Tod की अगली कहानी का नाम है बेटा आशिक, बाप अय्याश । इस कहानी में राज नयनी और अदिति कोहली ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है । तो कहानी शुरू होती है नित्या और रियान के रिलेशनशिप से । वे एक दूसरे के साथ खूब मजे करते हैं लेकिन सेक्सुअल एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए रिश्ते में कुछ नया करने की सोचते हैं ।
इसी बीच नित्या की मुलाकात समर्थ से होती है जोकि रियान का पिता है । संभावनाएं ऐसी बनती हैं कि नित्या और रियान के पिता समर्थ के बीच शारीरिक संबंध बन जाते हैं । हालांकि उसे पता है कि यह गलत है लेकिन उसे एक नयापन का एहसास हुआ जिसे वह खोना नहीं चाहती है । लेकिन तब क्या होगा जब यह बात रियान को पता चलेगी?
13. Palang Tod – Zaroorat
Drama और Romance से भरपूर Palang Tod की अगली कहानी का नाम ज़रूरत है । इस कहानी में मुख्य रूप से 4 किरदार हैं, सविता, गणेश, कमलेश, तेजस्विनी । कहानी में दिखाया गया है कि कमलेश पैरालाइज हो चुका है तो वहीं सविता उसके घर में एक नौकरानी के तौर पर काम करती है । सविता घर के कामों के अलावा कमलेश का भी पूरा ध्यान रखती है ।
एक दिन अचानक से कमलेश सविता के स्तनों को गलती से छू देता है जिसके बाद उसके शरीर में हरकत होने लगती है । सविता को लगने लगता है कि कमलेश को शारीरिक सुख देने पर वह सविता को ठीक कर सकती है । क्या यह मुमकिन हो पायेगा ? देखने के लिए अभी उल्लू ऐप पर जाए ।
14. Palang Tod – Damaad Ji Part 1
Palang Tod की अगली कहानी दामाद जी दो भागों में बंटी हुई है, चलिए सबसे पहले प्रथम पार्ट पर नजर डालते हैं । तो पहले पार्ट की कहानी में एक सास को अपने दामाद से प्यार हो जाता है । यह तब होता है जब दामाद का एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी सास उसकी देखरेख के लिए आती है । दोनों एक दूसरे के साथ हमबिस्तर हो जाते हैं ।
धीरे धीरे दामाद एकदम ठीक हो जाता है लेकिन उसके अपने सास के साथ रिश्ते गहरे होते चले जाते हैं । लेकिन उनके इस अफेयर के बारे में दामाद के दोस्त को पता चल जाता है और वह ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है । वह चाहता है कि सास उसकी भी मजे दे नहीं तो वह उसकी बेटी को बता देगा । लेकिन उन दोनों को नहीं पता कि वे दोनों खेल का मोहरा हैं ।
15. Palang Tod – Damaad Ji Part 2
उल्लू ऐप पर दामाद जी का दूसरा पार्ट भी रिलीज किया गया । Palang Tod की कहानी के अगले भाग में रंजना, मोहन और राकेश हैं । रंजना और मोहन लंबे समय से एक दूसरे के साथ अफेयर में हैं और एक दूसरे के साथ मजे से जीवन व्यतीत कर रहे हैं । उनके जीवन में भूचाल तब आ जाता है जब राकेश को उनके इलीगल अफेयर के बारे में पता चल जाता है ।
इसके बाद वह उन दोनों को ब्लैकमेल करने लगता है कि वह सबको सबकुछ बता देगा । जब वे दोनों राकेश से पूछते हैं कि इसके बदले में उसे क्या चाहिए तो वह कहता है कि उसे रंजना के साथ शारीरिक संबंध बनाने हैं । मजबूरी में दोनों राजी हो जाते हैं लेकिन राकेश और मोहन को नहीं पता कि वे दोनों खेल के मोहरे हैं । कैसे ? उल्लू ऐप पर मौजूद इस कहानी को देखकर आप समझ सकते हैं ।
16. Palang Tod – Siskiyaan
Palang Tod की अगली कहानी का नाम सिसकियां है जो फिलहाल उल्लू ऐप पर काफी ट्रेंडिंग चल रहा है । सिसकियां कहानी की मुख्य किरदार का नाम रेणु है जो अपने शादीशुदा जीवन से बिलकुल खुश नहीं है । वह अपने पति से बिल्कुल भी खुश नहीं है इसलिए अपने पैरालाइज ससुर के साथ सेक्सुअल फैंटेसी को पूरा करती है ।
लेकिन उसे पता है कि यह सही नहीं है और एक न एक दिन सच्चाई सामने निकल कर आ ही जायेगी । लेकिन उसकी उमर और खयालात कुछ इस प्रकार से हैं कि वह आप इच्छाओं पर काबू नहीं कर पा रही है । आखिर इसी तरह कब तक चलेगा ? देखिए उल्लू ऐप पर ।
17. Palang Tod – Zaroorat Season 2
पलंग तोड़ की अगली कहानी जरूरत सीजन 2 है और यह पहले सीजन से भी ज्यादा हॉट है । सीरीज की कहानी सविता और कमलेश की है जो एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध छुप छुप कर बनाते हैं । लेकिन एक दिन इसका पता कमलेश के चचेरे भाई उमेश को चल जाता है ।
अपने भाई कमलेश की दुख भरी प्रेम कहानी को सहयोग देने के बदले वह सविता को ब्लैकमेल करने लगता है । जैसा कि आप पहले सीजन से ही जानते हैं कि कमलेश पैरालाइज हो चुका है इसलिए व्हील चेयर पर पड़े पड़े सविता को उमेश की बाहों में आहें भरते हुए देखता है । क्या वह कुछ ऐसा कदम उठाएगा जिससे वे दोनों उमेश से छुटकारा पा सकें ? यह जानने के लिए देखिए Palang Tod की कहानी जरूरत का दूसरा भाग ।
18. Palang Tod – Siskiyaan Season 2
फिलहाल ULLU App पर Siskiyaan के नए सीजन खूब धूम मचा रहे हैं और इसके हर सीजन को लोग बखूबी पसंद भी कर रहे हैं । पहले सीजन में आपने देखा कि रेनू अपने ससुर के साथ शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा गुजरती है । लेकिन तभी अचानक से एंट्री होती है मैरी नाम की एक नर्स की जिसके बाद उसके ससुर का ध्यान मैरी खींच लेती है ।
लेकिन शारीरिक रूप से अतृप्त रेनू इतनी आसानी से हाथ आए मौके को कैसे गंवा सकती है । ऐसे में वह कुछ ऐसा फैसला करती है जिससे या तो उसका ससुर दोबारा से उसके पास आएगा या वह हमेशा के लिए उसे खो देगी । जानिए वह फैसला क्या है और कहानी के आखिर होता है क्या उल्लू ऐप पर ।
19. Palang Tod – Siskiyaan Season 3
जैसा कि हमने आपको बताया कि Palang Tod की Siskiyaan कहानी काफी धूम मचा रही है और इसलिए इसकी कहानी को भी लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है । फिल्म के मुख्य किरदार रेनू, उसके ससुर और उसका पति ही हैं लेकिन बीच बीच में नए किरदारों की एंट्री होती जाती है । इन नए किरदारों के आने की वजह से ही इन तीनों की जिंदगी में उथल पुथल होने लगती है ।
तो इस बार छोटू के झूठे भैया भाभी घर में एंट्री लेते हैं, इनका इंटेंशन घर में रखे संदूक को चुराना होता है । रानू को इन दोनों पर शक हो जाता है और वह इन दोनों की सच्चाई किस प्रकार पता लगाती है, यह देखना काफी रोचक है ।
जैसे ही नई कहानियां रिलीज होंगी, उन्हें Palang Tod Web Series in Hindi के इस लिस्ट में जोड़ी जायेंगी । इस सीरीज को आप ULLU App की मदद से देख सकते हैं । आप ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर आपको सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा ।