आपने अक्सर देखा होगा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादातर फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज की जाती हैं । अभी हाल फिलहाल में रिलीज हुई फिल्म भेड़िया को ही ले लीजिए, फिल्म शुक्रवार को रिलीज की गई थी । लेकिन आखिर शुक्रवार का ही दिन क्यों फिल्मों के रिलीज के लिए चुना जाता है ? क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शुक्रवार को पवित्र दिन माना जाता है ?
कहीं ऐसा तो नहीं कि फ्राइडे को फिल्म रिलीज करने की वजह से फिल्मों की कमाई ज्यादा हो जाती है ? लेकिन इस दिन रिलीज हुई कई फिल्में फ्लॉप भी होती हैं । तो आखिरकार इस दिन में ऐसा है क्या ? इसके एक नहीं बल्कि 4 कारण हैं और उन चारों कारणों को हम विस्तार से समझेंगे ।
शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने का इतिहास
हालांकि शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने के 5 बड़े कारण हैं, लेकिन इन कारणों से पहले आता है इतिहास । शुक्रवार के दिन फिल्मों को रिलीज करके का ट्रेंड असल में भारतीय नहीं बल्कि विदेशी है । वर्ष 1939 में हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से एक फिल्म रिलीज होती है, Gone With The Wild ।
Gone With The Wild रोमांस से भरपूर फिल्म है जो रिलीज होते ही हिट हो गया । न सिर्फ दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को सराहा, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की । इससे कहीं न कहीं अन्य फिल्म मेकर्स ने भी इस दिन फिल्म रिलीज करने का प्रयोग किया और यह प्रयोग काफी हद तक सफल भी रहा ।
शुक्रवार को रिलीज की जा रही फिल्मों को अच्छे खासे दर्शक मिल जाते थे । इसलिए हॉलीवुड ने अपनी ज्यादातर फिल्मों को इसी दिन रिलीज करने का फैसला किया । इसके 11 साल बाद सन् 1950 में बॉलीवुड ने भी हॉलीवुड के इस ट्रेंड को अपना लिया और तबसे ज्यादातर फिल्मों को शुक्रवार को रिलीज किया जाने लगा ।
शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने के कारण
शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने के कुल 5 कारण हैं । चलिए इन चारों कारणों को विस्तार से समझते हैं । साथ ही हम यह भी जानेंगे कि क्या इस दिन के अलावा किसी अन्य दिन फिल्म रिलीज की जाए, तो क्या वह कमाई नहीं कर पाएगी ? ऐसे ही अन्य प्रश्नों का उत्तर हम देंगे लेकिन इससे पहले शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने के 5 कारणों पर गौर करते हैं ।
1. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मुस्लिम कलाकारों की बहुलता
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मुस्लिम कलाकारों की बहुलता शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने का एक कारण है । आप बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ गायकों, वादकों, लेखकों, अभिनेताओं आदि की सूची जब तैयार करेंगे तो उनमें मुस्लिम कलाकारों की बहुलता आपको दिखाई देगी ।
बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों के अगर हम डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर और लेखकों पर ध्यान दें तो पता चलता है कि वे मुस्लिम थे । इस्लाम में शुक्रवार को पवित्र दिन माना गया है और इस दिन नमाज भी पढ़ी जाती है इसलिए इस दिन फिल्म को रिलीज करने का एक संभव कारण यह हो सकता है ।
2. शुक्रवार हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी का दिन
हिंदू धर्म में शुक्रवार को माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है । माता लक्ष्मी धन धान्य और दौलत की देवी हैं और दीपावली जैसे अन्य कई त्योहारों पर इनकी पूजा भी की जाती है । बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हिंदू धर्म के लोगों की भी संख्या बहुतायत में है इसलिए शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने का एक कारण यह भी संभवतः हो सकता है ।
ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन फिल्में रिलीज करने से फिल्में चलेंगी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेंगी । तो शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने के ये दो मुख्य धार्मिक कारण हैं । अब चलिए अन्य कारणों पर भी ध्यान देते हैं ।
3. कइयों के लिए शुक्रवार काम का आखिरी दिन
कई प्राइवेट कंपनियां ऐसी हैं जो अपने कर्मचारियों से सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ही काम कराती हैं । खासकर कि कुछ बड़ी कंपनियां जिनका हेडक्वार्टर विदेशों में है । यानि लोग पूरे सप्ताह काम करके थक चुके होते है और अब उन्हें चाहिए होता है आराम, मनोरंजन और बढ़िया स्वदिस्थ भोजन । इस बात को फिल्म मेकर्स अच्छे से जानते हैं और इसलिए वे शुक्रवार को ही फिल्म रिलीज कर देते हैं ।
इससे काम से थके हारे लोग सीधे सिनेमाघरों की तरफ रुख करते हैं और फिल्में देखते हैं । भारत में भी कई ऐसी कंपनियां हैं जो शुक्रवार के दिन तक ही अपने कर्मचारियों से काम लेते हैं । इसलिए भारत में इतिहास, हॉलीवुड, धार्मिक कारणों को देखते हुए एक कारण और भी जोड़ दिया जाता है और शुक्रवार को फिल्म रिलीज कर दी जाती है ।
- National School of Drama क्या है ?
- Box Office Collection नाम क्यों रखा गया ?
4. शुक्रवार को मिलती है तनख्वाह
आज से कुछ वर्षों पूर्व फैक्ट्रियों और कंपनियों में काम कर रहे लोगों को शुक्रवार को तनख्वाह दी जाती थी । आज भी कई कंपनिया और फैक्ट्रियों में साप्ताहिक तनख्वाह दी जाती है और यह दिन अक्सर शुक्रवार ही होता है । इसकी जानकारी भलीभांति फिल्म प्रोड्यूसर को होती है और उन्हें पता है कि कई मनोरंजन प्रेमी तनख्वाह का कुछ हिस्सा फिल्मों पर खर्च करते हैं ।
यानि तनख्वाह मिलने के पश्चात कई लोग शुक्रवार या नहीं तो शनिवार को अवश्य ही फिल्में देखने जाते हैं । यह भी फिल्मों को शुक्रवार के दिन रिलीज करने का एक ठोस कारण है ।
5. दर्शकों का रिस्पॉन्स देखने के लिए
हमारा व्यक्तिगत तौर पर यह मानना है कि फिल्में शुक्रवार को रिलीज करने के पीछे बड़ा कारण दर्शकों का रिस्पॉन्स जानना भी है । इसे समझने के लिए सबसे पहले आपको Drishyam 2 Box Office Collection को देखना चाहिए ।
Day | Box Office Collection |
---|---|
Friday | ₹15.38 करोड़ |
Saturday | ₹21.59 करोड़ |
Sunday | ₹27.17 करोड़ |
Monday | ₹11.87 करोड़ |
Tuesday | ₹10.48 करोड़ |
Wednesday | 9.55 करोड़ |
Thursday | 8.62 करोड़ |
मुख्य रूप से किसी भी फिल्म की कमाई शुक्रवार को नहीं बल्कि शनिवार और रविवार को ही होती है । इसका कारण आप सभी जानते हैं । शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने पर ठीक ठाक दर्शक मिल जाते हैं और फिर अगर फिल्म वाकई अच्छी होती है Word of Mouth काम करता है । इस वजह से शनिवार और रेव को अच्छे खास दर्शक मिल जाते हैं ।
- Best Netflix Web Series in Hindi
- OTT Platform क्या होते हैं ?
- फिल्म इंडस्ट्री में Casting Couch क्या है ?
- Shutter Island Movie Review in Hindi
क्या शुक्रवार के अलावा किसी अन्य दिन फिल्म रिलीज होने पर कमाई नहीं कर पाएगी ?
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि अगर फिल्म शुक्रवार को रिलीज नहीं की गई तो उसकी कमाई नहीं होगी या वह हिट नहीं होगी । बल्कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म RRR जोकि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, बृहस्पतिवार यानि Thursday को रिलीज की गई थी । इसका इनिशियल रिलीज 24 मार्च, 2022 थी ।
इसके अलावा अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF भी बृहस्पतिवार को ही यानि 14 April 2022 को ही रिलीज की गई थी । अगला उदाहरण राम सेतु का है जिसे मंगलवार को रिलीज किया गया था । तो कुल मिलाकर जरूरी नहीं कि फिल्म हिट कराने के लिए उसका शुक्रवार के दिन ही रिलीज किया जाना जरुरी है । शुक्रवार को रिलीज हुई अनगिनत फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं ।
हालांकि ऊपर बताए अंतिम 3 कारण अवश्य ही शुक्रवार के दिन रिलीज हो रही फिल्मों को फायदा पहुंचाते हैं । बाकी अगर फिल्म के कंटेंट में दम हुआ तो सप्ताह के किसी भी दिन रिलीज होने पर वह हिट होगी ही ।