Business Standards की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में OTT Platforms का रेवेन्यू वर्ष 2027 तक 7 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है । वर्तमान में यह क्षेत्र लगभग $3 Billion का रेवेन्यू जेनरेट कर रहा है । ऐसे में आप समझ सकते हैं कि लोगों की ओटीटी प्लेटफॉर्म और इनके कंटेंट को लेकर कितनी दीवानगी है । लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर ओटीटी प्लेटफॉर्म होते क्या हैं ?
आखिर इनकी शुरुआत कैसे हुई ? ये भारत सहित पूरी दुनिया में इतने लोकप्रिय कैसे बनें ? भारत में सबसे बेहतरीन ओटीटी प्लेटफॉर्म कौन से हैं ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर एक एक करके आपको इस आर्टिकल में दिया जायेगा । इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आपके लिए किस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना ठीक रहेगा ।
आज के समय में ढेरों OTT Platforms के विकल्प हमारे सामने मौजूद हैं । लेकिन सही विकल्प का चुनाव करना कई बार मुश्किल हो जाता है । ऐसे में आपको इस आर्टिकल में कई पहलुओं पर नजर डालते हुए यह भी जानकारी दी जायेगी कि आपको किस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीदना चाहिए ।
OTT Platform क्या होते हैं ?
OTT Platform का फुल फॉर्म over-the-top platform होता है जो दर्शकों की जरूरतों के मुताबिक फिल्में, टेलीविजन शो आदि इंटरनेट के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाते हैं । सेटेलाइट टेलीविजन के उलट ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के हिसाब से कंटेंट बनाते और परोसते हैं ।
यानि दर्शक जब चाहें तब अपना पसंदीदा फिल्म या वेब शो/टेलीविजन शो देख सकते हैं । आज से कुछ वर्ष पहले traditional broadcast, cable या satellite pay-TV providers का ही बोलबाला था । घर घर टेलीविजन चलते थे लेकिन अब टेक्नोलॉजी के बढ़ने की वजह से लोगों की जरूरतें भी बदली और नए इनोवेशन भी हुए । अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की मदद से व्यक्ति जब चाहे, जो चाहे दुनिया के किसी भी कोने से मात्र इंटरनेट की मदद से देख सकता है ।
आपको बताते चलें कि भारत का सबसे पहला निर्भर भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म BIGFlix था जिसे Reliance Entertainment ने वर्ष 2008 में लॉन्च किया था । इसके ठीक 2 वर्ष बाद वर्ष 2010 में Digivive ने nexGTv लॉन्च कर दिया । nexGTv भारत का पहला ऐसा OTT App था जिसकी मदद से Live TV और On Demand Content दोनों देखा जा सकता था ।
OTT Platforms इतने लोकप्रिय क्यों ?
अक्सर यह प्रश्न पूछा जाता है कि आखिर ओटीटी प्लेटफॉर्म इतने लोकप्रिय क्यों हो रहे हैं ? लोग ज्यादा से ज्यादा वक्त इन प्लेटफॉर्म पर फिल्में, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री देखते हुए बीता रहे हैं । इसका सबसे बड़ा कारण है Accessibility । आज से कुछ साल पहले सबके घरों में टेलीविजन हुआ करता था और हम सब traditional broadcast, cable या satellite pay-TV providers पर ही निर्भर हुआ करते थे ।
लेकिन इनकी सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि न इनका कंटेंट बहुत अच्छा था और न ही इन्हें हर जगह ले जाया जा सकता था । आप अपनी मनपसंद फिल्म या टीवी शो को जब चाहें नहीं देख सकते थे और कुछ भी आपके कंट्रोल में नहीं था । लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है । OTT Platforms के आने की वजह से अब आपके हाथ में पूरा कंट्रोल आ गया है ।
आप जब चाहें, जो चाहें वह कंटेंट देख सकते हैं । न अब समय की पाबंदी है और न ही जगह की, बस जरूरत है तो हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन और एक डिवाइस की । इसके साथ ही टेलीविजन पर दिखाए जा रहे कंटेंट लगभग एक ही जैसे थे, पूरा कांसेप्ट एक ही था और लोगों के पास कंटेंट को लेकर ज्यादा विकल्प नहीं था । लेकिन आज High Quality Content भी ओटीटी प्लेटफॉर्म की मदद से मिल रहे हैं और लोगों के पास कंटेंट को लेकर ढेरों विकल्प भी मौजूद हैं ।
15+ OTT Platform in Hindi
उम्मीद है कि अबतक आप अच्छे से समझ चुके हैं की ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है । साथ ही आपने यह भी जाना कि भारत का सबसे पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म और ओटीटी ऐप कौन सा था । चलिए अब हम आपको उन OTT Platforms की जानकारी देते हैं जो वर्तमान में भारत में सक्रिय हैं ।
1. Amazon Prime Video
OTT Platform: Amazon Prime Video
Subscription Plan: ₹129 (Monthly)
आज के समय में अगर Top OTT Platforms की बात करें तो Amazon Prime Video का नाम अवश्य आता है । इसकी भारत में शुरुआत वर्ष 2016 के दिसंबर महीने में हुई थी और तबसे कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है । एक आंकड़े के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो के दुनियाभर में कुल 70 million Subscribers हैं तो वहीं कंपनी हर वर्ष $2.5 billion का रेवेन्यू भी जेनरेट करती है ।
Amazon Prime का मुख्य ध्यान Regional Content बनाने पर रहता है । खासकर कि भारत के लिहाज से बात करें तो ज्यादातर आपको भारतीय वेब सीरीज और फिल्में ही आपको देखने को मिलती हैं । वहीं नेटफ्लिक्स के साथ अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म ज्यादातर English Content बनाने पर ध्यान देते हैं । हाल ही में रिलीज हुई मिर्जापुर, पंचायत, द फैमिली मैन आदि रीजनल कंटेंट के बढ़िया उदाहरण हैं ।
अगर आप कम खर्च में बढ़िया क्वालिटी का कंटेंट देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं । वर्तमान में Amazon पर Youth Offer भी चल रहा है जिसमें आपको 50% Off भी मिलेगा । यानि अगर आप एक वर्ष का सब्सक्रिप्शन ₹1499 का खरीदते हैं तो आपको ₹749 रुपए वापस मिल जायेंगे ।
2. Netflix
OTT Platform: Netflix
Subscription Plan: ₹149 (Monthly)
अगर आपको ज्यादा से ज्यादा English और Hollywood Content देखना पसंद है तो आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए । वर्तमान में अगर Most Popular OTT Platforms की बात करें तो नेटफ्लिक्स का नाम सबसे ऊपर आता है । नेटफ्लिक्स के पास हजारों की संख्या में फिल्मों, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और एनीमे कंटेंट मौजूद है और इस वजह से लोगों के पास चुनने का विकल्प ज्यादा होता है ।
यही कारण है कि नेटफ्लिक्स दुनियाभर में प्रसिद्ध है । नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्मों का अब बेसब्री से इंतजार भी किया जाता है और नेटफ्लिक्स वेब सीरीज के प्रति लोगों की दीवानगी पर तो खैर क्या ही कहना ? नेटफ्लिक्स ने जिस प्रकार भारत में पैर पसारा है वह बिजनेस से संबंधित लोगों के लिए केस स्टडी है । हालांकि पिछले कुछ महीनों से कंपनी को भारत में नुकसान हो रहा है और इसकी वजह खराब कंटेंट का परोसना बताया जा रहा है ।
3. Disney + Hotstar
OTT Platform: Disney + Hotstar
Subscription Plan: ₹899/Yearly (Super)
Disney Hotstar एक Indian OTT Platform है जो Freemium Model पर काम करता है । यानि प्लेटफॉर्म के कुछ कंटेंट आप बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं, आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । लेकिन प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर कंटेंट Paid हैं यानि इन्हें देखने के लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन लेना होगा । हॉटस्टार पर सिर्फ वेब सीरीज ही नहीं बल्कि Live Sports, TV Serials और ढेरों फिल्में आसानी से देख सकते हैं ।
इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर English Content की भी भरमार है । हालांकि अगर आप अंग्रेजी शो और फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसे Premium कहते हैं । अगर आप अपनी हिंदी भाषा में कंटेंट का मजा लेना चाहते हैं तो आपको Super Subscription लेना होगा । प्लेटफार्म पर ढेरों अच्छी फिल्मों और वेब शो का खजाना है ।
4. SonyLIV
OTT Platform: SonyLIV
Subscription Plan: ₹599/Yearly
SonyLIV भी हॉटस्टार की ही तरह एक Freemium OTT Platform है यानि कुछ कंटेंट बिल्कुल मुफ्त में देखें तो ज्यादातर कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदें । इसे वर्ष 2013 में भारत में इंट्रोड्यूस किया गया था और तबसे इनका मुख्य फोकस टीवी चैनल्स, स्पोर्ट्स और फिल्मों पर रहा है । हालांकि कभी कभार कुछ अच्छी वेब सीरीज भी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाती हैं ।
आपको हम बताते चलें कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony द्वारा ही बनाया गया है । Sony काफी समय से इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में राज कर रहा है । इस प्लेटफॉर्म पर भी ज्यादातर Sony द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्में और टीवी सीरियल ही दिखाए जाते हैं । Gullak और College Romance जैसे बेहतरीन वेब शो बनाने का श्रेय भी इन्हें ही जाता है । अगर आप टीवी सीरियल, स्पोर्ट्स और भारतीय फिल्मों के फैन हैं तो इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं ।
5. Zee5
OTT Platform: Zee5
Subscription Plan: ₹399/Quarterly
Zee5 हमारे हिसाब से All in One OTT Platform है यानि इसमें टीवी चैनल्स, वेब शो, स्पोर्ट्स, न्यूज, म्यूजिक और बच्चों के लिए कंटेंट सबकुछ उपलब्ध है । अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो वेब सीरीज देखने के साथ ही देश दुनिया की खबरों में भी रुचि रखते हैं, गाने भी सुनना पसंद करते हैं, बच्चों को Kid Content भी दिखाना आपकी ही जिम्मेदारी है तो फिर इसका सब्सक्रिप्शन बिना हिचके लीजिए ।
Zee5 को Zee Entertainment Enterprises चलाती है और इसलिए प्लेटफॉर्म को ज्यादा से ज्यादा कंटेंट बड़े ही आसानी से मिल जाता है । इस ओटीटी सर्विस को भारत में वर्ष 2018 में 12 भाषाओं के साथ लॉन्च किया गया था । प्लेटफार्म पर कुछ बेहतरीन फिल्में और वेब शो हैं जिन्हें आप सब्सक्रिप्शन लेने के बाद देख सकते हैं । इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को भारत में जबरदस्त सब्सक्राइबर मिले हैं और आने वाले समय में यह काफी ग्रो करेगा ।
6. Voot
OTT Platform: Voot
Subscription Plan: Free
Zee5 की ही तरह Voot पर भी आपको Movies, Reality Shows, Kids Content आदि बहुत कुछ मिल जायेगा वो भी बिलकुल मुफ्त में । लेकिन इसके लिए होना चाहिए आपके पास Jio सिम रिचार्ज के साथ । अगर आपके पास जियो का सिम है तो आप बिल्कुल मुफ्त में Voot के सभी कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं । Bigg Boss और Jhalak Dikhla Ja जैसे रियलिटी शो के फैन हैं तो इसे अवश्य प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ।
Voot मुख्य रूप से Colors का ही एक OTT Platform है और इसलिए आपको कलर्स के सभी चैनल्स, फिल्में, वेब शो आदि भी आसानी से देखने को मिल जायेंगी । Dexter, Baajirao Mastaani, Charlie 777 जैसी अन्य ढेरों लेटेस्ट फिल्में भी आप इस प्लेटफॉर्म की मदद से देख सकते हैं ।
7. ALT Balaji
OTT Platform: ALT Balaji
Subscription Plan: ₹300/Yearly
ALT Balaji खासकर कि उनके लिए है जिन्हें 18+ Adult Web Shows पसंद हैं । इस Adult OTT Platform पर मौजूद लगभग सभी कंटेंट एडल्ट श्रेणी में ही आते हैं । Gandii Baat, XXX, Raagini MMS, Bekaaboo जैसे ढेरों एडल्ट कंटेंट प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं । साथ ही कुछ बढ़िया फिल्में और गाने की भी कैटेगरी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है । इस प्लेटफॉर्म की मालिक Balaji Telefilms है और joint managing director हैं एकता कपूर ।
यह प्लेटफॉर्म अपने एडल्ट कंटेंट की वजह से कई बार विवादों में भी रहा है । हालांकि पहले के अपेक्षा अब एडल्ट कंटेंट के लेवल में कहीं न कहीं कमी जरूर देखने को मिली है । खैर, अगर आप एडल्ट कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन जरूर लें ।
8. MX Player
OTT Platform: MX Player
Subscription Plan: 499/Yearly
आज से मात्र कुछ वर्ष पहले MX Player सिर्फ और सिर्फ एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुआ करता था । पहले से मौजूद विडियो या ऑडियो को हम इसी ऐप के माध्यम से देखते थे । लेकिन जैसे जैसे देश दुनिया में OTT Platforms का की बढ़ता गया, एमएक्स प्लेयर ने भी अपने कंटेंट में बड़े बदलाव किए । अब प्लेटफॉर्म ढेरों बढ़िया Original Shows, Movies, Reality Shows आदि रिलीज करता है ।
प्लेटफॉर्म पर ढेरों Adult Content और Hindi Dubbed Content की भरमार है । खासकर कि अगर आप Korean Drama हिंदी डब्ड भरपूर मात्रा में देखना चाहते हैं तो इस प्लेटफॉर्म की मदद से देख सकते हैं । प्लेटफार्म के ज्यादातर कंटेंट आप बिल्कुल मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं और कुछ MX Gold Content के लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन लेना होगा ।
किस OTT Platform का Subscription लें ?
अब आपके पास कुल 8 Best OTT Platform की लिस्ट मौजूद है । तो आप इनमे से किस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना चाहेंगे ? इस प्रश्न का उत्तर देना कई लोगों के लिए अक्सर मुश्किल साबित होता है । यह इसलिए क्योंकि हम अपने Budget और मौजूद कंटेंट के आधार पर बढ़िया ओटीटी प्लेटफॉर्म चुन ही नहीं पाते हैं । ऐसे में चलिए हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं ।
- Best Biopic Movies in Hindi
- Best Netflix Web Series in Hindi
- Best Movies with Moral Lessons
- Where to Watch Korean Drama in Hindi
- Best Christopher Nolan Movies in Hindi
अगर आपको सिर्फ और सिर्फ हिंदी या हिंदी डब्ड फिल्मों और वेब सीरीज में ही रुचि है तो आपको Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए । रीजनल कंटेंट पसंद करने वालों के लिए यह एक बढ़िया ओटीटी प्लेटफॉर्म है और साथ ही आपको कम रुपए भी महीने के हिंसा से खर्च करने होंगे । लेकिन अगर आप रीजनल कंटेंट से ज्यादा हॉलीवुड कंटेंट को महत्व देते हैं तो Netflix का सब्सक्रिप्शन लीजिए ।
दूसरे की अगर आप ज्यादा से ज्यादा कंटेंट बिल्कुल मुफ्त में देखना चाहते हैं जिसमें वेब शो, फिल्में, टीवी चैनल्स सबकुछ मौजूद हो तो MX Player और VOOT जैसे प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लीजिए । इस प्लेटफॉर्म पर आपको ढेरों फ्री कंटेंट बड़े ही आसानी से मिल जायेंगे । इसके इतर अगर आपकी पसंद सिर्फ और सिर्फ Adult Web shows और Movies में है तो ALT Balaji का सब्सक्रिप्शन आपको काफी कम दाम में ही मिल जायेगा ।