“’क्या बुरा होगा, एक राक्षस के रूप में जीना या एक अच्छे व्यक्ति के रूप में मरना ?” फिल्म Shutter Island के अंतिम कुछ मिनटों में बोली गई यह पंक्ति रोएं खड़े कर देती है । अगर आप Psychological Thriller Movies देखना पसंद करते हैं तो आपके वॉच लिस्ट में यह फिल्म अवश्य होनी चाहिए ।
फिल्म की खास बात यह है कि पूरी फिल्म देखने के दौरान आप सिर्फ यही सोचते रह जाते हैं कि आखिर फिल्म में Psychological Thriller जैसा है क्या । यहां तक कि आप फिल्म का Genre भी डिसाइड करने में हिचकिचाएंगे । कई बार फिल्म उबाऊ भी लगती है लेकिन यकीन मानिए, अगर आप Shutter Island फिल्म अंत तक देखते हैं तो यह आपके सबसे पसंदीदा फिल्मों की सूची में अवश्य स्थान बना लेगी ।
Shutter Island
Shutter Island एक Psychological Thriller Film है जिसे Martin Scorsese द्वारा डायरेक्ट किया गया है । फिल्म को भारत में 4 June 2010 को रिलीज किया गया था जिसकी कुल अवधि 2 घंटे 18 मिनट है । यह शटर आइलैंड नाम के एक उपन्यास पर आधारित है जिसे Dennis Lehane ने लिखा है ।
फिल्म ने दुनियाभर में $299 million से ज्यादा की कमाई की थी । दुनियाभर के फिल्म समीक्षकों द्वारा फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली । Netflix पर शटर आइलैंड को 8.2/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं Rotten Tomatoes पर फिल्म 68% फ्रेश है ।
शटर आइलैंड की कहानी Teddy Daniels और Chuck Aule की है जो मार्शल के पद पर कार्यरत हैं । Shutter Island पर मानसिक रोगियों के लिए अस्पताल बनाया गया है जहां से एक रोगी अचानक से गायब हो गया है । इस केस की छानबीन के लिए टेडी और चक को आइलैंड पर भेजा जाता है । टेडी के साथ यहां अजीबोगरीब घटनाएं घटती हैं और जगह के बारे में उसे चौंकाने वाले तथ्य पता चलते हैं ।
Shutter Film Cast
Shutter Island की खास बात यह है कि फिल्म के किरदार और अभिनेता दोनों बेहतरीन हैं । किरदारों को बड़े ही ध्यान से तैयार किया गया है और सभी किरदारों को उनकी अपनी विशेष पहचान दी गई है । इसके बारे में हम विस्तार से नीचे शटर आइलैंड फिल्म समीक्षा में बात करेंगे । उससे पहले चलिए एक नजर डालते हैं Cast पर:
Character | Cast |
---|---|
Teddy Daniels | Leonardo DiCaprio |
Chuck Aule | Mark Ruffalo |
Dr. John Cawley | Ben Kingsley |
Dolores Chanal | Michelle Williams |
Dr. Jeremiah | Max von Sydow |
Rachael Solando | Patricia Clarkson |
Shutter Island में Leonardo की Acting काबिले तारीफ है । लियोनार्डो के अलावा बाकी किरदार भी कमाल करते हैं । फिल्म की शुरुआत से ही आप देखेंगे कि फिल्म के किरदारों को बड़े ही ध्यानपूर्वक चुन कर रखा गया है और उन्होंने अपनी अपनी भूमिकाएं भी अच्छे से निभाई हैं ।
Shutter Island Review
बहुत कम ही ऐसी फिल्में होती हैं जो किसी उपन्यास पर आधारित होने के बावजूद उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करती हैं । Martin Scorsese के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने लिखित कहानी से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन बड़े पर्दे पर करने में कामयाब हुई है । फिल्म की शुरुआत के कुछ ही दृश्य दर्शकों को अंत तक बांधने के लिए काफी हैं ।
Martin Scorsese ने फिल्म की शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखा है । हालांकि फिल्म के कुछ हिस्सों में उबाऊपन महसूस होती है लेकिन मुख्य किरदार के इर्द गिर्द घट रही अजीबोगरीब घटनाएं उत्सुकता बनाए रखती हैं । शटर आइलैंड फिल्म को इतनी सावधानी से डायरेक्ट किया गया है कि आप यह तक अंदाजा नहीं लगा पाते कि आखिर इसका genre क्या है!
फिल्म की शुरुआत थोड़ी डरावने तरीके से होती है, बीच बीच में यह कोई Murder Mystery लगती है लेकिन अंत आपको चौंका कर रख देता है । पूरी फिल्म देखते हुए आपने जितने जाले बुने हैं, जितनी थ्योरी सोची है सबकुछ धराशाई हो जाएंगी यानि अंत बिल्कुल भी आपके उम्मीदों के हिसाब से नहीं होगा । इसके साथ ही फिल्म का अंत भी काफी Sadistic है ।
फिल्म Visually काफी बेहतरीन है और हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान दिया गया है । खासकर कि Cinematography कुछ ऐसी है जो शटर आइलैंड के Main Theme को कैप्चर करने में कामयाब होती है । Colour Scheme और Camera Shots आइलैंड की मनहुसी को अच्छे से कैमरे में कैद करती हैं । हालांकि आपको पूरी फिल्म में Emotions की भरपूर कमी देखने को मिलेगी । यानि कहानी में मजा तो आता है लेकिन आप किरदारों से भावनात्मक रूप से जुड़ाव नहीं महसूस कर पाते ।
फिल्म अबतक की सबसे Best Psychological Movie होते हुए भी शुरुआत से लेकर अंत तक सिर्फ कन्फ्यूज करती है । कई बार ऐसा लगता है कि कुछ दृश्यों को जानबूझकर खींचा गया है लेकिन यह कहीं से भी Character Development में मदद नहीं करता । लेकिन अगर आप फिल्म अंत तक देखते हैं तो यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी ।
Shutter Island Ending Explained in Hindi
Spoilers!
अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो यह सेक्शन बिल्कुल न पढ़ें । इससे फिल्म देखने का मजा खराब हो जायेगा । अगर आपने फिल्म देख ली है लेकिन अंत समझ न सके तो आप आगे पढ़ना जारी रख सकते हैं ।
Shutter Island की शुरुआत और इसका मध्य आइलैंड के इर्द गिर्द काफी Suspense और Conspiracy Theories बना देता है । खासकर कि Light House और Ward C से जुड़े कई सस्पेंसफुल घटनाएं घटती हैं और फिल्म का अंत भी लाइट हाउस से ही होता है । Ward C में एक रोगी Teddy को लाइटहाउस में होने वाले काले कारनामों के बारे में बताता है ।
यह जानकर Teddy बड़ी मुश्किल से Shutter Island Lighthouse पहुंचता है । वहां पहुंचने पर उसे कुछ भी fishy नहीं दिखाई देता बल्कि उसकी मुलाकात Dr. Cawley से होती है जो उसका पहले से इंतजार कर रहे थे । ऐसा लगता है जैसे मानों वह पहले से जानते हों कि Teddy वहां जायेगा । इसके बाद Cawley टेडी को बताते हैं कि वह उनका सबसे Dangerous Patient है ।
यह सुनकर टेडी को भरोसा नहीं होता है । अबतक वह मान रहा था कि उसे फंसाया जा रहा है, उसके साथ षडयंत्र रचे जा रहे हैं । लेकिन जब उसे अचानक से पता चलता है कि वह कोई Investigative Marshal नहीं बल्कि आइलैंड का सबसे खतरनाक मानसिक रोगी है तो उसे विश्वास नहीं होता । Dr. Cawley उसे फिर फ्लैशबैक में ले जाने की कोशिश करते हैं ।
Shutter Island Flashback
फ्लैशबैक से दर्शकों को यह पता चलता है कि Teddy ने अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल किया था । उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी जिसने अपने तीन बच्चों को पानी में डूबा कर मार दिया था । यह टेडी सहन नहीं कर पाता और अपनी पत्नी का कत्ल कर देता है । लेकिन कत्ल के पश्चात टेडी का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है और उसे Shutter Island ले जाया जाता है ।
Teddy अपने बच्चों को मौत और अपनी ही पत्नी के कत्ल से इतना सहम चुका है कि उसका दिमाग सच मानने को तैयार ही नहीं होता । Cawley में जानबूझकर Shutter Island Investigative Case तैयार किया ताकि टेडी की मानसिक स्थिति में सुधार आए । सारा सच सुनकर Teddy बेहोश हो जाता है और उसकी आंख अगले दिन अस्पताल में खुलती है ।
Shutter Island Ending
आंख खुलते ही Dr. Cawley के सामने टेडी सच का सामना करता है और उसे अचानक से सबकुछ याद आ चुका है । लेकिन डॉक्टर को डर है कि वह फिर भड़क न उठे क्योंकि वह पहले ही ऐसा कर चुका है । डॉक्टर उसे चेतावनी देते हैं कि अगर उसकी हालत इस बार नहीं सुधरी तो उसे lobotomize कर दिया जायेगा । Lobotomy एक प्रकार की Psychosurgery है जिसकी मदद से दिमाग के खास हिस्से को हटाया जाता है ।
ऐसा करने से टेडी की सभी पुराने यादें मिट जाएंगी और वह स्वस्थ हो जायेगा । अगले सीन में हम दर्शक देख पाते हैं कि Teddy शाहीन (टेडी जिसे अपना इन्वेस्टिगेशन साथी समझता था) को Chuck बुलाता है । यह एक सिग्नल है जिससे पता चलता है कि टेडी की हालत अभी भी सुधरी नहीं है और वह अपनी ही बनाई दुनिया में जी रहा है । इसका परिणाम यह होता है कि उसे lobotomize करने के लिए ले जाया जाता है ।
अब आता है कहानी का सबसे दुखद और हृस्यस्पर्शी सीन । Teddy जाने से पहले Shaheen से पूछता है कि, “क्या बुरा होगा, एक राक्षस के रूप में जीना या एक अच्छे व्यक्ति के रूप में मरना ?” यह सुनकर Shaheen चौंक जाता है और उसे Teddy के नाम से पुकारता है लेकिन Andrew (वास्तविक नाम) जवाब नहीं देता । इससे यह पता चलता है कि Andrew बिल्कुल ठीक हो चुका है लेकिन वह अब अपने दर्द और अपराधबोध से निकलना चाहता है । वह सबकुछ भूलकर नई शुरुआत करना चाहता है ।
Final Words
Shutter Island के अंत में यही कहा जा सकता है कि Overall, A Great Movie! अगर आपको Sadistic Ends और Confusing Story से दिक्कत नहीं है तो फिल्म जरूर देखनी चाहिए । Psychology Thriller की कैटेगरी में यह फिल्म वाकई बेहतरीन है । OpCritic द्वारा फिल्म की रेटिंग:
[yasr_multiset setid=1]
Interesting Reads:
- What is Foreshadowing in Movies
- What is Climax in Movies
- What is Prologue in Movies
- What is Choreography in Hindi
- Best Korean Drama in Hindi
अगर आपने फिल्म देख ली है तो आपको फिल्म अवश्य रेट करनी चाहिए । अपने फिल्म देखने के अनुभव को आप कॉमेंट सेक्शन में सांझा कर सकते हैं तो वहीं फिल्म को रेट भी कर सकते हैं । अपने हिसाब से फिल्म को रेट करें और अन्य दर्शकों की फिल्म देखने या न देखने का निर्णय लेने में मदद करें । साथ ही आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें ।