हर साल फिल्म इंडस्ट्री से कोई न कोई अभिनेत्री या अभिनेता सोशल मीडिया पर Casting Couch के दर्द को बयां करता है । प्राची देसाई, अंकिता लोखंडे, कल्कि कोचलिन जैसी बड़ी बड़ी अभिनेत्रियां इसका शिकार रही हैं । आयुष्मान खुर्राना तक भी एक इंटरव्यू में यह खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था ।
न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के अनुभव को सांझा किया है । तो आखिर Casting Couch है क्या और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कौन कौन से सितारे इसे झेल चुके हैं ? कुछ वर्ष पहले #metoo ट्रेंड हुआ था, इस ट्रेंड के शुरू होने के बाद कौन कौन निकलकर सामने आया, इसके बारे में भी हम जानेंगे ।
What is Casting Couch in Hindi
बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर वर्ष सैंकड़ों नए कलाकार आने के लिए संघर्ष करते हैं । उन्हें फिल्म में रखने का कार्य casting director का होता है । जब कास्टिंग डायरेक्टर किसी महत्वाकांक्षी अभिनेता को फिल्म में चुनने के बदले सेक्स की मांग करता है तो उसे Casting Couch कहते हैं ।
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से कास्टिंग काउच की चौंका देने वाली खबरें सामने आ चुकी हैं । जरूरी नहीं कि काम दिलाने के बदले में सेक्स संबंधित मांगों को रखने वाला कास्टिंग डायरेक्टर ही हो । अन्य लोग जिनके पास power of authority है जैसे डायरेक्टर, एक्टर, प्रोड्यूसर आदि भी इस कार्य में संलिप्त हो सकते हैं ।
Examples of Casting Couch
न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से भी कई Casting Couch News निकलकर सामने आती हैं । फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने के बदले में अपनी घटिया शारीरिक जरूरतों को पूरा करने की मांग करना एक गंभीर मुद्दा बन चुका है । इसके खिलाफ #metoo अभियान भी चलाया गया था जिसके बारे में हम आगे जानेंगे ।
सबसे पहले एक नजर डालते हैं Casting Couch in Bollywood पर:
1. Ayushmaan Khurana
ऐसा नहीं है कि सिर्फ और सिर्फ अभिनेत्रियां ही कास्टिंग काउच का शिकार बनती हैं । Pinkvilla को दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने चौकाने वाला खुलासा किया था । इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा था, “I’ll give you the lead role if you showed me your tool.”
यानि कास्टिंग डायरेक्टर आयुष्मान खुराना से उसे अपना गुप्तांग दिखाने की मांग कर रहा था । इसके बदले में वह आयुष्मान को फिल्म में लीड रोल देने का वादा करता है । आयुष्मान ने कास्टिंग डायरेक्टर को यह कहते हुए मना किया था कि I’m straight.
2. Ankita Lokhande
टेलीविजन पर आपने अवश्य ही अंकिता लोखंडे को देखा होगा । इनकी सिनेमा जगत में शुरुआत ही जी टीवी के पवित्र रिश्ता सीरियल से हुई और आज इंडस्ट्री में इनका बड़ा नाम है । लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हें भी Casting Couch का शिकार होना पड़ा था । एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था कि जब वह छोटी थी तो साउथ इंडस्ट्री में काम के लिए audition देने गई थीं ।
वहां उन्हें ‘Compromise’ करने को कहा गया था । उनसे सीधे प्रोड्यूसर के साथ हमबिस्तर होने का ऑफर दिया गया । इसपर उन्होंने कहा था कि, “I think your producer wants a girl to sleep with, not a very talented girl to work with.” यानि तुम्हारा प्रोड्यूसर एक ऐसी लड़की चाहता है जिसके साथ वह सो सके, न कि बहुत होनहार लड़की जिसके साथ वह काम कर सके ।
3. Payal Rohtagi
अपनी शादी की वजह से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहीं पायल रोहतगी ने भी casting couch पर अपना अनुभव सांझा किया था । उन्होंने दिबाकर बैनर्जी पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें शंघाई फिल्म में रोल इसलिए ही नहीं मिल पाया क्योंकि उन्होंने दिबाकर की ख्वाहिशों को पूरा नहीं किया ।
उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा था कि उनसे टॉप उतारने के लिए कहा गया था । दिबाकर ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश भी की लेकिन पायल रोहतगी ने मना कर दिया । इसके बाद उन्हें फिल्म शंघाई से हटा दिया गया । हालांकि पायल के ये आरोप अभी तक साबित नहीं हो सके हैं ।
4. Radhika Apte
Netflix की ‘पसंदीदा’ एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुकी हैं । Parched से लेकर Lust Stories और Phobia में एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है । लेकिन Bollywood में व्याप्त casting couch से वह भी अछूती नहीं हैं । एक ऑनलाइन पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार काम के बदले ‘सोने’ का ऑफर दिया गया ।
राधिका ने आगे कहा कि उन्हें एक बार बॉलीवुड फिल्म का भी ऑफर मिला था । लेकिन उस फिल्म में काम करने की शर्त था कि उन्हें फिल्म मेकर्स से हमबिस्तर होना पड़ेगा । इस ऑफर को ठुकराते हुए उन्होंने “Go to Hell” कहा था ।
5. Kalki Koechlin
Kalki Koechlin का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद है । वे कहती हैं कि struggline actors को काम के बदले सेक्स के लिए मजबूर किया जाता है । उन्होंने भी इसका सामना किया था लेकिन वे इससे बच निकलने में कामयाब हो गई थीं ।
Interesting Reads:
- Everything about NSD in Hindi
- Best Hindi Sexy Movies
- Best Documentary Movies in Hindi
- Iconic Hindi Dialogues
- How to Watch Anime for Free in Hindi
एक इंटरव्यू में उन्होंने यहां तक कहा था कि उनको कई बार sexual abuse से गुजरना पड़ा । उन्होंने यह बात सिर्फ अपने थेरेपिस्ट और फिर पार्टनर के साथ शेयर किया था । सेक्स के लिए मना करने पर उन्हें फिल्मों में रोल देने से कई बार मना किया गया था ।
#METOO Movement और Casting Couch
वर्ष 2018 के अंत होते होते पूरे विश्व में #metoo movement चला । इंटरनेट पर हजारों की संख्या में लोगों ने अपने दर्द को बयां किया । Me Too एक सामाजिक आंदोलन था जो sexual abuse, sexual harassment और rape culture के खिलाफ चलाया गया था । इस अभियान या आंदोलन का विश्वव्यापी प्रभाव पड़ा और कई क्षेत्रों से लोगों ने सामने आकर अपनी आपबीती सुनाई ।
इस अभियान का अच्छा खासा प्रभाव भारत में भी देखने को मिला । Film Industry से कई लोग समाने आए और इस अभियान का समर्थन करते हुए अपनी आपबीती सुनाई । इस मूवमेंट में आलोक नाथ, नाना पाटेकर, वरुण ग्रोवर, विवेक अग्निहोत्री, चेतन भगत जैसे कई बड़े चेहरों का नाम सामने आया और इनपर आरोप लगे ।
ज्यादातर आरोपों पर अभी तक कुछ खास सुनवाई नहीं हुई है और सामने आए लोगों पर आरोप सिद्ध नहीं हो सके हैं । नाना पाटेकर पर Sexual Misconduct का आरोप लगाते हुए तनुश्री ने कहा था कि नाना पाटेकर औरतों के साथ हमेशा से बुरा बर्ताव करते आए हैं । इन आरोपों के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था हालांकि बाद में कोर्ट द्वारा ये आरोप खारिज कर दिए गए ।
तनुश्री दत्ता ने कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर भी Sexual Harassment के आरोप लगाए । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि विवेक अग्निहोत्री उनसे कपड़े उतरवाकर डांस करवाना चाहते थे । हालांकि इन आरोपों को विवेक अग्निहोत्री ने सिरे से नकार दिया और ये आरोप कभी साबित भी न हो सके । इन आरोपों को Casting Couch तो नहीं कह सकते लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में पद का दुरुपयोग कहा जा सकता है ।
Conclusion
अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में जाने का सपना देख रहे हैं तो आपको Casting Couch से सावधान रहना होगा । अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटे तो उसकी सूचना तुरंत घरवालों और दोस्तों को दें । इसके बाद पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराएं और सोशल मीडिया पर जरूर अपनी बात रखें ।
वर्तमान समय में सोशल मीडिया सिर्फ एक दूसरे की तस्वीरों पर लाइक देने का माध्यम नहीं रह गया है । सोशल मीडिया पर बड़े बड़े अभियान चलाए जा चुके हैं और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाया गया है । अगर आप सामने आकर अपनी बात रखेंगे तो इससे दुसरे भी प्रेरित होंगे और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे । उम्मीद है कि आप casting couch meaning in Hindi समझ गए होंगे ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।