आमतौर पर भूतिया फिल्मों में एक भूत/चुडैलें होती हैं, कुछ बेहद ही डरावने दृश्य होते हैं और चुड़ैल का बेहद ही डरावना चेहरा होता है । लेकिन Bird Box में आपको शायद ही किसी भूत या चुड़ैल के दर्शन हों लेकिन डर आपको भरपूर लगेगा । कई लोगों को शायद फिल्म में डर न लगे लेकिन वे बराबर एक अजीब सी एक्साइटमेंट महसूस करेंगे ।
हमने यह फिल्म देखी और इसकी कहानी हमें वाकई अच्छी लगी तो हमने सोचा कि आप सभी के साथ भी इसकी कहानी सांझा की जाए । इसके अलावा हम कहानी से जुड़े अन्य कई पहलुओं पर भी बात करेंगे । अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो आपको हम यही सुझाव देंगे कि आगे न पढ़ें ।
आप फिल्म को सबसे पहले Netflix पर देख सकते हैं । फिल्म देखने के पश्चात अगर आपको इसकी कहानी नहीं समझ आती है या आप कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं (एक Movie Buff के लक्षण) तो आप पढ़ना जारी रख सकते हैं । तो भूमिका काफी बंध गई, चलिए अब Bird Box की कहानी को समझना शुरू करते हैं ।
Is Bird Box Available in Hindi
Bird Box फिल्म आप Netflix पर हिंदी डब्ड देख सकते हैं । फिल्म आधिकारिक रूप से हिंदी सहित अन्य भाषाओं में डब की गई है । फिल्म की हिंदी डबिंग कमाल की है और अगर आप चाहें तो इसे इंग्लिश सबटाइटल के साथ भी देख सकते हैं ।
आपको हम साथ में यह भी बताते चलें कि फिल्म पहले से लिखी एक किताब पर आधारित है । किताब की कहानी और फिल्म की कहानी में थोड़ा बहुत अंतर अवश्य दिखाई देता है पर पूरी फिल्म आपको काफी पसंद आयेगी ।
Bird Box Explained in Hindi
Bird Box Movie Explaination को हम सबसे पहले कई हिस्सों में विभाजित करेंगे । इससे आपको पूरी फिल्म की कहानी समझने में भी आसानी होगी । पूरी कहानी आपको सरल शब्दों में समझाने के पश्चात हम इस फिल्म से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों पर भी बात करेंगे ।
Bird Box फिल्म की मूल समस्या
Bird Box Movie को आप एक survival film कह सकते हैं । फिल्म के दृश्यों को देखकर ऐसा लगता है कि मानो अब मनुष्य जाति का अंत होने वाला है । पूरी दुनिया पर एक ऐसे जीव का खतरा मंडरा रहा है जिसे देखते ही लोग इसके वश में हो जाते हैं या आत्महत्या कर लेते हैं । जीव कुछ ऐसे हैं जिन्हें देखकर लोग काफी भावुक हो जाते हैं और फिर कुछ ही देर में अपनी जान ले लेते हैं ।
हालांकि पूरी फिल्म में आपको एक बार भी इन जीवों की झलक नहीं देखने को मिलेगी । वे कैसे दिखाई देते हैं, उन्हें देखते ही लोग आत्महत्या क्यों कर लेते हैं, क्या इन्हें खत्म किया जा सकता है जैसे प्रश्नों का जवाब दिए बिना फिल्म आगे बढ़ती है ।
अब लोगों के पास सिर्फ और सिर्फ एक ही समाधान है और वह यह कि उन्हें अपने आंखों पर पट्टी बांध कर रखनी होगी ताकि वे खुद की जान न ले लें । तो फिल्म की मूल समस्या यही है कि पूरे विश्व में एक ऐसे जीव का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसे देखते ही लोग आत्महत्या कर लेते हैं । अब लोगों को इस जीव से कैसे भी करके खुद को बचाना होगा ।
Bird Box Movie की शुरुआत
Bird Box फिल्म की शुरुआत होती है एक बढ़िया दिन से । सभी अपने जीवन में मस्त और व्यस्त हैं । फिल्म की शुरुआत में दो किरदार Malorie और Jessica को दिखाया जाता है जो बहनें हैं । Malorie प्रेगनेंट है और जेसिका उसकी देख रेख करती है । उन्हें रूस और रोमानिया से आ रही खबरें भी पता चलती हैं जहां लोग बड़ी मात्रा में आत्महत्या कर रहे हैं ।
Jessica और Malorie एक हॉस्पिटल जा रही हैं ताकि मैलोरी का रेगुलर चेक अप किया जा सके । लेकिन रास्ते में अजीबोगरीब घटनाएं घटनी शुरू हो जाती हैं । हॉस्पिटल के पास ही, एक औरत उस खतरनाक जीव को देख लेती है और इसके बाद वह खुद को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है । उसके बाद अन्य सभी लोग भी डरावने तरीके से आत्महत्या करना शुरू कर देते हैं ।
अब दोनों कार में बैठकर वापस भागने की कोशिश करती हैं । अचानक से Malorie अपना फोन उठाने के लिए पीछे मुड़ती है तभी गलती से Jessica उस डरावने जीव को देख लेती है । फिर क्या ? वही जेसिका के साथ भी होता है जो अन्य लोगों के साथ हो रहा था । एक चलती बस के नीचे आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है और यह सब मैलोरी लाचार होकर देख रही थी ।
जेसिका की मदद करने एक औरत घर से बाहर आती है लेकिन गलती से डरावने जीव को देख लेती है, इसके बाद वह एक जलती कार में चली जाती है जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जाता है । लेकिन इसी बीच Malorie इस घर में दाखिल हो चुकी है जिसमें से औरत उसे बचाने के लिए निकलकर आई थी । अंदर जाते ही वह देखती है कि उसकी ही तरह अन्य कई लोग भी हैं जो घर में छुपकर बैठे हैं ।
अंदर उसे Tom, Douglas, Cheryl, Lucy, Felix, Greg, Charlie और Olympia मिलते हैं । सब मिलकर यह निर्णय लेते हैं कि घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रहेंगी क्योंकि जब तक आप उस खतरनाक जीव को देखेंगे नहीं, तब तक वह आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता है । घर का मालिक Greg सोचता है कि वह उन जीवों को CCTV Camera में देख सकता है लेकिन ऐसा करते ही वह भी खुद की जान ले लेता है ।
भूख प्यास से परेशान अन्य सभी बचे लोग Supermarket जाने की प्लानिंग करते हैं । वे कार को पूरी तरह से ढंक देते हैं और जीपीएस की मदद से सुपरमार्केट तक पहुंचते हैं । सुपरमार्केट पहुंच कर ये काफी चीजें इकट्ठी कर लेते हैं और Malorie यहां मौजूद पक्षियों को भी साथ ले लेती है । अचानक से कोई व्यक्ति मदद के लिए चिल्लाने लगता है जो Charlie के साथ ही सुपरमार्केट में काम करता था ।
दया दिखाते हुए उसे सभी अंदर ले लेते हैं लेकिन अंदर आते ही वह अटैक कर देता है । चार्ली सबको बचाने के लिए खुद को दांव पर लगा देता है और फिर खतरनाक जीव को देखकर आत्महत्या कर लेता है । इन सबसे पहले, जैसे ही वह व्यक्ति कमरे में दाखिला होता है, चिड़ियों का समूह चिल्लाने लगता है लेकिन इस बात पर कोई भी ध्यान नहीं देता । इन सबके बाद Lucy और Felix वहां से भागने की योजना बनाते हैं लेकिन उनकी यह योजना बर्बाद हो जाती है और वे भी आत्महत्या कर लेते हैं ।
Bird Box का मध्य
Bird Box का मध्य होता है दोबारा से एक व्यक्ति के मदद मांगने से । वे सभी सुपरमार्केट से वापस घर में सुरक्षित आ जाते हैं लेकिन अचानक से एक व्यक्ति मदद के लिए दरवाजा खटखटाने लगता है । Olympia उसे घर के अंदर आने देती है लेकिन Douglas को उस व्यक्ति पर शक हो जाता है । काफी बहस और हाथापाई के बाद Douglas को गैरेज में बंद कर दिया जाता है ।
वह समूह से कहता है कि वह Gary है और Northwood के पागलों से बचता फिर रहा है जो लोगों को जीव देखने के लिए उकसाते और फोर्स करते हैं । लेकिन Gary झूठ बोल रहा है क्योंकि वह खुद उनमें से एक है । इसके पश्चात Malorie और Olympia दोनों साथ में बच्चे को जन्म देती हैं । Gary के आने के पश्चात चिड़ियां तेज आवाज में चिल्लाने लगती हैं लेकिन वह उन्हें फ्रीजर में बंद कर देता है ।
इसके बाद वह अपने असली रंग में आ जाता है और सबको एक एक करके मारना शुरू कर देता है । सबसे पहले वह Tom को खत्म करता है और इसके बाद Cheryl की आंखें जबरदस्ती खोलकर उसे खतरनाक जीव को देखने के लिए मजबूर करता है जिससे वह भी अपनी जान ले लेती है । इसके बाद Olympia भी जीव को देख लेती है लेकिन सही समय पर Malorie उसके बच्चे को बचा लेती है । फिर ओलंपिया अपनी जान ले लेती है ।
इसके बाद Douglas आता है और Gary को बंद आंखों से गोली मारता है । लेकिन चूक हो जाती है और Gary वापस Douglas को मार देता है । इसी बीच Tom आता है और वह Gary को मार डालता है । यानि अब Tom, Malorie और 2 बच्चे ही बचे हुए हैं । इसके बाद 5 वर्ष बीत जाते हैं, टॉम और मलोरी बच्चों के साथ जैसे तैसे जीवन व्यतीत कर रहे हैं । टॉम कहता है कि बचने का अब कोई रास्ता नहीं है ।
अचानक से उन्हें एक दिन walkie-talkie पर Rick का संदेश प्राप्त होता है । Rick वह व्यक्ति है जो किसी सुरक्षित स्थान पर रह रहा है और उन लोगों की मदद करता है जो खतरे में हैं । वह संदेश भेजता है कि उसके पास एक सुरक्षित स्थान है जहां सिर्फ नदी से होते हुए ही जाया जा सकता है । आगे वह कहता है कि अगर आपको ढेर सारी चिड़ियों के चहचहाने की आवाज सुनाई दे तो बस उस आवाज का पीछा करें और हम आपको मिल जायेंगे ।
लेकिन इसी बीच Tom की मृत्यु हो जाती है । वह Malorie और बच्चों को उन लोगों से बचा रहा था जो जीव को देखने के लिए लोगों को मजबूर करते हैं । लेकिन वह उनका सामना करता है और सबको मार गिरता है लेकिन अंत में जीव को देख लेता है जिसकी वजह से उसे भी आत्महत्या करनी पड़ती है । इसके बाद Malorie और बच्चे एक नाव के सहारे नदी पार करना शुरू करते हैं । उन सभी के आंखों पर पट्टी बंधी हुई है ।
Bird Box का अंत
Bird Box फिल्म का अंत कुछ इस प्रकार शुरू होता है कि Malorie और बच्चे नदी के बहती धारा के साथ चले जा रहे हैं । आगे उन्हें नदी का एक तेज बहाव मिलता है जहां नदी काफी गहरी हो जाती है । ऐसे में किसी न किसी को आंखें खोलकर यह देखना होगा कि वे सही दिशा में हैं या नहीं अन्यथा उनकी जान भी जा सकती है । मैलरी चाहती है कि लड़की यह कार्य करे जोकि Olympia की बेटी थी लेकिन अचानक से वह ओलंपिया को दिए वादे को याद करती है कि उसे उसकी बेटी की रक्षा करनी है ।
अंत में वह निर्णय लेती है कि वे बिना देखे ही इस बहाव को पार करेंगे, और वे इसमें सफल भी हो जाते हैं । वे सभी बच जाते हैं और आगे जाने पर उन्हें चिड़ियों की आवाज सुनाई देती है । वे Rick के संदेश को याद करते हैं और समझ जाते हैं कि सुरक्षित स्थान आसपास ही है । वे उस स्थान की ओर जाना शुरू करते हैं लेकिन अचानक से Malorie अपने बच्चों से अलग हो जाती है ।
खतरनाक जीव पूरी कोशिश करते हैं कि बच्चे अपनी आंखों पर लगी पट्टियां खोल दें लेकिन ऐसा नहीं होता है । Malorie अपने बच्चों को बचाने में कामयाब रहती है और बच्चे पट्टियां नहीं खोलते हैं । खतरनाक जीव हरसंभव कोशिश करते हैं कि वे मैलोरी और बच्चों को आंख खोलने पर मजबूर कर सकें पर वे नाकाम होते हैं । अंत में वे सभी सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाते हैं जहां उनकी मुलाकात Rick से होती है ।
यहां पहुंचकर Malorie देखती है कि वह सुरक्षित स्थान दरअसल न देख पाने वाले लोगों का एक स्कूल था । इस वजह से वहां के सभी लोग बचने में कामयाब हो सके थे । मेलोरी देखती है कि उस स्थान पर हजारों की संख्या में चिड़ियों का निवास है जो एक Warning Sign के तौर पर काम करती हैं । यहां हम देख पाते हैं कि Malorie का डॉक्टर भी बच चुका है जिससे वह बातें करती है । अंत में वह अपने बच्चों का नाम Olympia और Tom रखती है । इस तरह फिल्म का अंत हो जाता है ।
Bird Box Movie से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अब हम उन सवालों का उत्तर देंगे जिन्हें Bird Box फिल्म को लेकर अक्सर पूछा जाता है । अगर आप भी फिल्म से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं । हम आपके प्रश्न का उत्तर भी आर्टिकल में जोड़ देंगे ।
- Shutter Island Movie Review in Hindi
- Don’t Breathe Movie Review in Hindi
- Life of Pi Review in Hindi
- Parasite Movie Review in Hindi
- Pursuit of Happyness Review in Hindi
1. Bird Box के खतरनाक जीव कौन हैं ?
Bird Box Movie के खतरनाक जीव कौन हैं, उनका अवतरण कैसे हुआ, वे कैसे दिखाई देते हैं आदि प्रश्नों पर पूरी फिल्म में कहीं भी प्रकाश नहीं डाला गया है । रूस और रोमानिया में लोग अचानक से आत्महत्या करने लगते हैं और फिर अचानक से ये जीव पूरी दुनिया में फैल जाते हैं । हालांकि एक दृश्य में हमें जीवों की झलक पेंटिंग में दिखाई पड़ती है:
2. Bird Box में बार बार चिड़ियों को क्यों दिखाया गया है ?
Bird Box फिल्म में आप कई बार चिड़ियों को देखेंगे । शुरुआत में यह समझ में नहीं आता है कि आखिर इनका क्या काम है लेकिन धीरे धीरे यह पता चलता है कि ये warning sign देने का काम करती हैं । इसके साथ ही, ऐसा भी लगता है कि इनपर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है ।
फिल्म के अंत में भी हम देख पाते हैं कि सुरक्षित स्थान पर हजारों की संख्या में चिड़ियों को रखा गया है जो वार्निंग देने का कार्य करती हैं जब भी खतरनाक जीव पास आते हैं ।
3. खतरनाक जीव मनुष्यों पर कैसे प्रभाव डालते हैं ?
मनुष्य तब तक बचा रह सकता है जबतक कि वह उन जीवों को देख नहीं लेता है । जैसे ही कोई व्यक्ति इन जीवों को देखता है, उसका चेहरा लाल हो जाता है और उसकी आंखें छलछलाने लगती हैं । उसका चेहरा देखकर ऐसा लगता है जैसे वह अपने जीवन से निराश और काफी भावुक हो गया है । इसके बाद वह किसी भी तरह खुद की जान ले लेता है ।
फिल्म में भी हम देख पाते हैं कि जब तक कोई व्यक्ति जीवों को नहीं देख लेता, उसपर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है ।
4. जीवों का प्रभाव मानसिक रूप से बीमार लोगों पर क्यों नहीं पड़ता ?
Bird Box फिल्म में मानसिक रूप से बीमार या पागल लोगों को जीवों से कोई फर्क नहीं पड़ता है । वे बेधड़क कहीं भी आसानी से आ जा सकते हैं । इसके अलावा वे मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों को जबरदस्ती मजबूर करते हैं कि वे जीवों को देखें ताकि आत्महत्या कर सकें ।
ऐसा इसलिए क्योंकि खतरनाक जीव मनुष्य को इस हद तक काफी निराश, हताश, भावुक बना देता है कि वे आत्महत्या कर लेते हैं । परंतु मानसिक रूप से बीमार या पागल लोग पहले से ही अपने जीवन में काफी कुछ झेल चुके होते हैं, वे पहले से ही निराश और हताश होते हैं इसलिए उनपर जीवों का प्रभाव नहीं पड़ता है ।
Conclusion
उम्मीद है कि Bird Box Movie Explained in Hindi आर्टिकल की मदद से आपने पूरी कहानी समझ ली होगी । इसके साथ ही हमने आपको फिल्म से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी जोड़ा है ताकि आपको कहीं भी कन्फ्यूजन न हो ।
अगर आप फिल्म से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । फिल्म आपको Netflix पर आसानी से मिल जायेगी ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।