Close Menu
OpCriticOpCritic
    Facebook X (Twitter) Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Favourite Collection»Parasite Movie Review in Hindi – Dialogues and Ending Explained
    Parasite movie in hindi

    Parasite Movie Review in Hindi – Dialogues and Ending Explained

    0
    By John on September 20, 2022 Favourite Collection, Movie Review in Hindi

    अगर आप South Korean Cinema देखने की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको यह शुरुआत Parasite से करनी चाहिए । आपने अबतक हर Cinephile से इस फिल्म की तारीफें सुन ली होंगी । यहां तक की देश दुनिया के बड़े बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर ने भी फिल्म को खूब सराहा है । Review & Ratings sites पर फिल्म की तारीफों के पुल लगातार बांधे जा रहे हैं ।

    लेकिन आखिर फिल्म में ऐसा है क्या जो लोग इसे खूब रिकमेंड कर रहे हैं । फिल्म को IMDb पर 8.5/10 की रेटिंग मिली है तो वहीं Rotten Tomatoes पर यह 99% Fresh है । लेकिन आखिर क्यों ? इस प्रश्न का उत्तर आपको इस Parasite Movie Review में दिया जायेगा ।

    हम फिल्म का अच्छे से पोस्टमार्टम करेंगे और इसकी हर बारीकियां आपके साथ सांझा करेंगे । अगर आपने फिल्म देख ली है तब भी आपको यह रिव्यू आर्टिकल काफी पसंद आयेगा । हम पूरी कोशिश करेंगे कि इस समीक्षा को Spoiler Free रखा जाए । तो चलिए Bong Joon-ho के इस Masterpiece को खंगालते हैं ।

    Parasite (2019)

    Parasite in Hindi

    Parasite वर्ष 2019 में रिलीज हुई एक South Korean Black Comedy Thriller Film है जिसे Bong Joon-ho ने डायरेक्ट किया है । फिल्म की कुल रनिंग टाइम 2 घंटे 12 मिनट है और इसे हिंदी सहित अन्य कई भाषाओं में आधिकारिक रूप से डब भी किया गया है । फिल्म को अबतक कुल 4 Oscars मिल चुके हैं ।

    पैरासाइट फिल्म की थीम समाज के दो वर्गों, अमीर और गरीब के बीच बढ़ते अंतर को बखूबी दर्शकों को सामने रखती है । दुनिया के लगभग सभी देशों और समाज में आर्थिक विषमताएं बढ़ चुकी हैं । इन विषमताओं को यह फिल्म बड़ी ही आसान लगने वाली कहानी के माध्यम से दर्शकों के सामने रखती है । फिल्म से जुड़े कुछ जरूरी details:

    Title Description
    FilmParasite
    Release Year30 मई, 2019
    DirectorBong Joon-ho
    CastSong Kang Ho, Park Seo-joon, Choi Woo-shik
    Running Time2 घंटे, 12 मिनट
    ScreenplayBong Joon-ho
    CinematographyHong Kyung-pyo
    EditingJinmo Yang
    GenreDark Comedy, Thriller
    Awards4 Oscars

    Parasite Story in Hindi

    Parasite फिल्म की कहानी दो परिवारों की है जो आर्थिक तौर पर एक दूसरे से काफी जुदा हैं । एक तरफ है Park Family जिनके पास धन दौलत की कमी नहीं है तो दूसरी तरफ है Kim Family जो काफी गरीब हैं । एक दिन अचानक से किम फैमिली के बेटे Ki-woo को Park Family में पढ़ाने का ऑफर आता है । वह अपने एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में झूठ बोलकर पार्क फैमिली की बेटी को ट्यूशन देने लगता है ।

    Ki-woo धीरे धीरे झूठ बोलकर अपने पूरे परिवार को भी Park Family में नौकरी दिलवा देता है और पार्क फैमिली को पता तक नहीं चल पाता कि ये सभी एक ही परिवार से हैं । अपने परिवार को नौकरी दिलाने के लिए ये पहले से काम कर रहे लोगों को षडयंत्र करके निकलवा देते हैं । इसके बाद Kim Family का जीवन मजे से कटने लगता है और वे Park Family के संसाधनों पर ऐश की जिंदगी जीने लगते हैं ।

    लेकिन अचानक से एक दिन पार्क फैमिली में किम फैमिली से पहले काम कर रही हाउसकीपर Chung-sook पार्क फैमिली के घर आती है जब सिर्फ किम फैमिली के सदस्य ही घर में मौजूद होते हैं । उसका कहना है कि घर के बेसमेंट में उसका कोई सामान छूट गया है जिसे वह वापस लेने आई है । लेकिन अब होता है एक और खुलासा, जब किम फैमिली को पता चलता है कि Chung-sook का पति चार साल से पार्क फैमिली के घर के बेसमेंट में रह रहा था । इसके बाद की कहानी लेती है काफी रोचक मोड़ और इसका Climax वाकई आपको हैरान करके रख देगा ।

    Parasite Movie Review in Hindi

    Parasite Movie Review से पहले आपको समझना चाहिए कि आखिर पैरासाइट होते क्या हैं । फिल्म डायरेक्टर Bong Joon-ho ने आखिर फिल्म का नाम पैरासाइट ही क्यों रखा है । पैरासाइट को हिन्दी में परजीवी कहा जाता है जो किसी अन्य जीव या पौधे पर रहते हैं और उनसे ही अपना भोजन प्राप्त करते हैं । जैसे जोंक जो पशुओं के शरीर से चिपक कर उनका खून चूसते रहते हैं ।

    Parasite फिल्म में भी हर किरदार किसी न किसी रूप में एक परजीवी ही है और एक दूसरे पर निर्भर है । एक तरफ किम फैमिली है जो धोखे से पार्क फैमिली के घर में घुसते हैं और उनके संसाधनों पर ऐश करते हैं । दूसरी तरह पार्क फैमिली भी घर के छोटे से छोटे कार्य के लिए Kim Family पर निर्भर है । इसमें तीसरा परिवार भी है Chung-sook और उसका पति जो चोरी चुपके पार्क परिवार को अंदर ही अंदर चूस रहे हैं । फिल्म का टाइटल Foreshadowing का एक बढ़िया उदाहरण है ।

    इसलिए कहा जा सकता है कि फिल्म का Screenplay काफी उम्दा है । वर्ष 2019 में आई Burning और फिर विश्व भर में लोकप्रिय हुई फिल्म Joker भी कहीं न कहीं अमीर-गरीब और आर्थिक विषमताओं पर ही बात करती हैं लेकिन पैरासाइट फिल्म का पूरा थीम ही इस विषय के इर्द गिर्द घूमता है । इसके अलावा फिल्म में Cinematography, Editing और Music सब ऐसा है जैसे फिल्म के Main Theme को एडॉप्ट कर लिया हो । फिल्म में कुछ बढ़िया Dialogues भी मौजूद हैं जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं ।

    खासकर Parasite मूवी के Cinematography की तारीफ करनी होगी । लगभग फिल्म के हर सीन को बड़ी ही बारीकी से कैप्चर किया गया है और कई ऐसे दृश्य हैं जिनमें सिर्फ Camera Shot और Angle की वजह से कहानी का मर्म पता चल जाता है । Kim Family और Park Family के बीच के अंतर को बड़ी ही खूबसूरती से Camera Angle, Color Scheme और Shots की मदद से दर्शाया गया है ।

    फिल्म के डायरेक्टर Bong Joon-ho के अगर निर्देशन कैरियर पर गौर करें तो उन्होंने हमेशा से संवेदनशील लेकिन गंभीर मुद्दों को बड़ी ही खूबसूरती से उठाया है । वे Capitalistic Ideology के खिलाफ हैं और इसका पता हमें उनकी अन्य फिल्मों से लग जाता है । फिल्म कहीं से भी Slow Pacing नहीं लगती और न ही आपको उबाऊ महसूस कराती है । साथ ही फिल्म का हर एक सीन कहीं न कहीं Narrative को ही बनाती दिखती है । पैरासाइट का आधा हिस्सा Black Comedy से भरपूर है तो दूसरा Thriller से ।

    इसके अलावा फिल्म की Editing, Music और Acting सबकुछ फर्स्ट क्लास है । खासकर कि फिल्म में मौजूद किरदारों ने जबरदस्त एक्टिंग की है और सभी ने अपने अपने किरदारों को बड़ी ही ईमानदारी से निभाया है । Background Score की बात करें तो ज्यादातर Classic Music Elements का इस्तेमाल किया गया है जो कई दृश्यों में Emotional Intensity को बनाने में मदद करती है । OpCritic की तरफ से Parasite Movie Rating:

    [yasr_multiset setid=1]

    Parasite Movie Ending Explained in Hindi

    Spoiler Alert! अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो आगे न पढ़ें । इससे आपका फिल्म देखने का मजा खराब हो सकता है ।

    Parasite Movie Ending जानने से पहले आपको फिल्म की कुछ जरूरी बातें समझ लेनी चाहिए । इसकी शुरुआत से ही हम देख पाते हैं कि Park Family को Kim Family से अजीब तरह की एक बदबू आती है । इसका जिक्र भी पार्क परिवार का मुखिया Mr. Park बार बार करता है और यह किम फैमिली के मुखिया Ki-taek को बिल्कुल नहीं पसंद आता है ।

    अब बात करते हैं फिल्म के Ending की तो इसकी शुरुआत तभी हो जाती है जब Moon-gwang वापस पार्क फैमिली आती है और पता चलता है कि उसका पति 4 सालों से बेसमेंट में छुपा हुआ था । लेकिन इसी दौरान Moon-gwang को भी पता चल जाता है कि पार्क फैमिली में काम कर रहे सभी सदस्य एक ही परिवार के हैं और वह इसे अपने कैमरे में कैद कर लेती है । इसके बाद वह धमकी देती है कि अगर उसका राज खुला तो वह किम फैमिली के भी राज खोल देगी ।

    इसी बीच Kim Family और Moon-gwang व उसके पति के बीच हाथापाई होने लगती है और इसमें Moon-gwang को सिर पर चोटी लगती है । आनन फानन में किम फैमिली उन्हें बेसमेंट में ही बंद करके बाहर चले जाते हैं । अगले दिन Da-song के जन्मदिन के अवसर पर पार्क फैमिली पार्टी आयोजित करती है । Ki-woo दोबारा से बेसमेंट में जाता है ताकि Moon-gwang और उसके पति की स्तिथि का जायजा ले सके जहां उसे पता चलता है कि वह मर चुकी है । अचानक से उसका पति Ki-woo पर हमला कर देता है और उसका सिर पत्थर से कुचल देता है ।

    Geun-sae बाहर आकर सबसे पहले Ki-jung पर चाकू से हमला कर देता है । लेकिन तुरंत ही Chung-sook भी Geun-sae पर हमला करके उसे मार देती है । लेकिन अब घटती है सबसे अजीब घटना, जिसमें Ki-taek चाकू उठाकर Mr. Park को मार देता है । ऐसा इसलिए क्योंकि Geun-sae के मौत के पश्चात उसके शरीर से Mr. Park को बदबू आ रही होती है । Ki-taek समझ जाता है कि यह बदबू जिस्म की नहीं बल्कि आर्थिक स्तिथि और ओहदे की है । इसके बाद वह वहां से भाग जाता है ।

    Parasite की Ending कुछ यूं होती है कि पुलिस Ki-taek और Geun-sae द्वारा हमला करने का कारण पता नहीं लगा पाई है । Ki-taek के हमले से Mr. Park की मृत्यु हो चुकी है तो वहीं Ki-woo की ब्रेन सर्जरी चल रही है और बहन Ki-jung की मृत्यु हो चुकी है । Chung-sook और Ki-woo को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । इधर पता चलता है कि Ki-taek उसी घर में बेसमेंट में रह रहा है जहां पहले Geun-sae रहता था ।

    वह रोज चुपके से रात में किचन में आकर लाइट को ऑन ऑफ करता है ताकि Ki-woo उसे बचा सके । Ki-woo को भी पता चल जाता है कि उसका पिता बेसमेंट में छिपा है । Ki-woo अपनी मां के साथ उसी पुराने अपार्टमेंट में रह रहा है और अपने पिता को खत लिखता है । वह उस खत में यह कल्पना करता है कि एक दिन वह सही तरीके से ढेर सारा पैसा कमाएगा ताकि वह उस घर को खरीद सके जिसमे उसका पिता कैद है ।

    Parasite Movie Dialogues in Hindi

    Parasite Movie की Cinematography ही काफी कुछ कह जाती है लेकिन इसमें कई बेहतरीन डायलॉग भी हैं जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं:

    Ki-taek – वह अमीर है, लेकिन फिर भी अच्छी है ।

    Chung-sook – नहीं, वह अमीर है लेकिन फिर भी अच्छी नहीं है बल्कि वह अच्छी है क्योंकि वह अमीर है । अगर मेरे पास भी इतने रुपए होते तो मैं भी अच्छी होती ।

    Parasite

    तुम जानते हो कि किस तरह की योजना कभी विफल नहीं होती है ? जब कोई योजना ही नहीं होती । तुम जानते हो क्यों? क्योंकि जीवन की योजना नहीं बनाई जा सकती ।

    Ki-taek in Parasite

    Dong-ik – मेरी पत्नी के पास घर के काम के लिए कोई हुनर नहीं है । वह सफाई में खराब है, और उसका खाना बनाना भयानक है ।

    Ki-taek – फिर भी, तुम उससे प्यार करते हो, है ना ?

    Dong-ik: बेशक, मैं उससे प्यार करता हूँ । हम इसे प्यार कहते हैं ।

    Parasite Movie Dialogue

    Conclusion

    Parasite Film हमारे समाज की सच्चाई को बड़े ही साधारण ढंग से सामने रखती है । कई दर्शकों को शायद फिल्म अंत तक समझ ही न आए और कइयों को यह बिल्कुल पसंद भी नहीं आएगी । इसका कारण यह है कि फिल्म की कहानी वास्तव में काफी सरल और सीधी है लेकिन इसके मायने काफी गहरे और गंभीर हैं । एक परिवार भारी बारिश का आनंद लेता है तो वहीं दूसरा परिवार बेघर हो जाता है ।

    Interesting Movie Reviews:

    • Shutter Island Movie Review in Hindi
    • Andhadhun Movie Review in Hindi
    • Don’t Breathe Movie Review in Hindi
    • The Pursuit of Happyness Review in Hindi

    ऐसे ही कई गंभीर मुद्दों को फिल्म हमारे सामने रखती है और समाज में व्याप्त आर्थिक विषमता की सही परिभाषा उदाहरण सहित समझा जाती है । OpCritic रिकमेंड करता है कि आपको फिल्म कम से कम 2 बार अवश्य देखनी चाहिए । अगर आपने फिल्म देख ली है तो अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें । साथ ही आर्टिकल शेयर करने के साथ ही, फिल्म को आप रेट भी कर सकते हैं ।

    [yasr_visitor_votes size=”medium”]
    Parasite in Hindi Parasite movie ending explained in Hindi Parasite movie review पैरासाइट फिल्म समीक्षा
    John
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.