Don’t Breathe Movie उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिसे देखने के कई दिनों बाद तक डर आपके जेहन में जिंदा रहता है । फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों को अपने बेहतरीन Cinematograhy और Direction के दम पर बांध कर रखती है । फिल्म के कई सीन तो ऐसे हैं जिनमें आप सिर्फ कैमरा मूवमेंट से डर का एहसास कर पाते हैं ।
अगर आपने काफी समय से कोई अच्छी फिल्म नहीं देखी है तो Don’t Breathe जरूर देखें । Netflix पर मौजूद इस फिल्म में आपको एक भी सीन या पल उबाऊ या फालतू नहीं लगेगा । अगर आपको Bird Box और A Quiet Place फिल्म पसंद आई तो यह फिल्म आपको खूब पसंद आयेगी । Disturbing और Intense Scenes से भरपूर यह फिल्म क्यों देखें ? जानिए इस फिल्म समीक्षा में ।
Don’t Breathe Movie
Don’t Breathe एक horror-thriller film है जिसे 12 March 2016 को रिलीज किया गया था । 1 घंटे 28 मिनट की इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने खूब सराहा है । फिल्म को IMDb पर 7.1/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं फिल्म Rotten Tomatoes पर 88% Fresh है । फिल्म के डायरेक्टर Fede Álvarez हैं ।
Don’t Breathe कहानी है तीन चोरों की जो सबसे पहले घरों की रेकी करते हैं और फिर चोरी करते हैं । एक दिन उन्हें पता चलता है कि एक आर्मी से रिटायर बूढ़ा अंधा व्यक्ति अपने घर में अकेले रहता है जिसके पास करोड़ों रुपए हैं । तीनों चोर दोस्त इस चोरी को प्लान करते हैं ताकि उन्हें फिर कभी चोरी न करनी पड़े ।
अंततः वे चोरी करने के लिए अंधे व्यक्ति के घर में घुसते हैं । लेकिन उन्हें नहीं पता कि आर्मी से रिटायर अंधा व्यक्ति कोई आम व्यक्ति नहीं है और वह अपने रुपयों और राज को छुपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है । क्या वे तीनों पैसे चुरा कर सही सलामत घर से बाहर निकल पाएंगे ?
Don’t Breathe Cast
Don’t Breathe Movie में सबसे अच्छा किरदार और एक्टिंग Stephen Lang की है जिन्होंने बूढ़े अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया है । इसके अलावा Dylan Minette और Jane Levy ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है । आप किरदारों के नाम और उन्हें निभाने वाले अभिनेताओं के नाम नीचे पढ़ सकते हैं:
Cast | Character |
---|---|
Stephen Lang | The Blind Man |
Jane Levy | Rockey |
Dylan Minette | Alex |
Daniel Zovatto | Money |
Christian Zagia | Raul |
Sergej Onopoko | Trevor |
फिल्म के सभी किरदार ने काफी अच्छी Acting की है । अगर आपने 13 Reasons Why वेब सीरीज देखी है तो आपको Dylan Minette अवश्य याद होंगे ।
Don’t Breathe Movie Review
Don’t Breathe का थीम थोड़ा बहुत Hush से मिलता जुलता है । दोनों ही फिल्मों में अक्षम किरदारों को केंद्र में रखा गया है लेकिन एक फिल्म में जहां अक्षम किरदार पीड़ित है तो वहीं दूसरे में विलेन । फिल्म की शुरुआत काफी आसान तरीके से होती है और किरदारों का चरित्र चित्रण बातों से नहीं बल्कि उनके पेशे से किया जाता है । तीन दोस्त जो मिलकर चोरियां करते हैं अब बड़ा हाथ मारने की तैयारी में हैं ।
दूसरी तरफ हैं बूढ़े अंधे व्यक्ति के किरदार में Stephen Lang जिन्होंने अक्षम किरदार को निभाने में कहीं भी जरा सी गलती नहीं की है । फिल्म में उनका किरदार अंधा होते हुए भी सबसे डरावना और खतरनाक है । ऐसे किरदार निभा पाना जिसमें व्यक्ति अंधा भी हो और कहानी का मुख्य किरदार भी, काफी कठिन होता है । लेकिन Stephen Lang ने इसे बखूबी निभाया है । बिना संवादों के भी खौफ पैदा करना कोई Stephen Lang से सीखे ।
फिल्म के डायरेक्टर Fede Álvarez ने इसे अपनी सबसे डरावनी और थ्रिलर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । अगर हम उनकी अन्य फिल्में जैसे Evil Dead, Chainsaw Massacre, The Girl in the Spider’s Web पर गौर करें तो पता चलता है कि उन्हें Thriller और Horror फिल्में बनाने में महारत हासिल है । इन सभी फिल्मों की स्क्रिप्ट अगर पेन पेपर पर उतारा जाए तो इन्हें Average Movies की श्रेणी में ही रखा जायेगा ।
लेकिन Fede Álvarez ने अपने Genre में क्वालिटी बरकरार रखी है । साथ ही फिल्म की Cinematography की भी तारीफ करनी होगी । कहानी दमदार न होने के बावजूद फिल्म की unique camera shots, lighting और editing ने थ्रिल को बरकरार रखा है । फिल्म के हर सीन को बड़ी ही सावधानी से कैप्चर किया गया है जिसकी वजह से कैमरा मूवमेंट भी आपको डरा कर रख देता है ।
Roque Baños के Background Score की जितनी तारीफ की जाए, कम है । फिल्म के Intense और Disturbing Scenes पर बजने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक माहौल की गंभीरता और डर को दर्शकों के जेहन में उतार देता है । फिल्म की कहानी और किरदार को ध्यान में रखते हुए साउंड डिजाइन पर भी ध्यान दिया गया है । चढ़ती उतरती सांसे, फुसफुसाहट, इशारे आदि को कहानी के हिसाब से एडिट किया गया है ।
हालांकि फिल्म के कुछ सीन आपको जबरदस्ती ठूसे हुए से लगते हैं । उदाहरण के तौर पर बलात्कार का दृश्य अगर न भी होता तो भी कोई बात न थी । इसके साथ ही फिल्म की कहानी में कुछ कमियां हैं जैसे किरदारों द्वारा अजीबोगरीब और बचकाना निर्णय लेना । पूरे फिल्म में ऐसा लगता है जैसे किरदार सिर्फ और सिर्फ अंधे व्यक्ति का चारा बनकर घर में घुसे हैं और उन्हें हमेशा लाचार दिखाया गया है । हमारे तरफ से फिल्म को रेटिंग:
[yasr_multiset setid=1]
Where to Stream Don’t Breathe
अगर आप Don’t Breathe के Horror और Thriller को महसूस करना चाहते हैं तो Netflix इसमें आपकी मदद करेगा । फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है, इसलिए आप अपनी भाषा में फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं । हालांकि इसके लिए आपके पास पहले से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है ।
Interesting Reads:
- Andhadhun Movie Review in Hindi
- Shutter Island Movie Review in Hindi
- How to Write Movie Review in Hindi
- Best Hindi Short Film
- Best Turkish Series in Hindi
नेटफ्लिक्स के अलावा आप Amazon Prime की मदद से भी फिल्म देख सकते हैं । हालांकि इसके लिए आपको मूवी रेंट पर लेनी होगी । आपको किसी भी हालत में पायरेटेड साइट से Don’t Breathe Movie Download in Hindi करने से बचना चाहिए ।
Conclusion
Don’t Breathe अपने टाइटल के साथ पूरी तरह न्याय करता है यानि अगर आप अंधे व्यक्ति के घर में तेज गति से सांस भी लेते हैं तो आप मारे जायेंगे । तो वहीं कई ऐसे सीन हैं जहां दर्शकों की सांसे भी रुक जाती हैं कि अब आगे क्या होगा । अगर आप फिल्म में बहुत ज्यादा लॉजिक नहीं ढूंढना चाहते हैं तो इसे नेटफ्लिक्स की मदद से जरूर देखें ।
अगर आपने फिल्म देख ली है तो अपने अनुभव के हिसाब से इसे रेट कर सकते हैं । इसके अलावा आप कॉमेंट सेक्शन के माध्यम से Don’t Breathe Review भी लिख सकते हैं । यह रिव्यू आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें ।