समय बीतने के साथ ही Turkish Drama Shows पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो रहे हैं । इनके टीवी शो में वह सब कुछ है जिससे एक आम इंसान जुड़ाव महसूस कर सकता है । तुर्किश ड्रामा की चर्चा में Can Yaman का नाम आना भी स्वाभाविक है । वर्ष 2014 से ही ये एक से बढ़कर एक टीवी शो बना रहे हैं और Erkenci Kus सीरीज के लिए उन्हें Golden Butterfly Award भी मिल चुका है ।
अगर आपके Favourite Actors की सूची में कैन यमन का नाम है और आप इनकी टीवी सीरीज देखना चाहते हैं तो आर्टिकल के अंत तक बने रहें । आर्टिकल में आपको Can Yaman Series List दी जायेगी और साथ ही आपको आर्टिकल के अंत में यह भी बताया जायेगा कि आप इन्हें कहां से देख सकते हैं ।
1. Dolunay (Full Moon)
Romantic Comedy Genre पसंद करने वालों को Dolunay (Full Moon) अवश्य देखनी चाहिए । यह एक तुर्किश ड्रामा शो है जिसमें कुल 81 एपिसोड हैं । सीरीज Ferit Aslan और Nazil के इर्द गिर्द घुमती है जो दोनों एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत हैं । Ferit सख्त मिजाज का है और बिजनेस में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर सकता ।
तो वहीं दूसरी तरफ है Nazil जो काफी हठी और मस्तमौला मिजाज की है । वे दोनों कई बार एक दूसरे से टकराते हैं और दोनों के बीच प्यार होने की संभावना बढ़ने लगती है । लेकिन क्या यह संभव है ? दोनों के रहन सहन, बर्ताव और आमदनी में काफी अंतर है । ऐसे में क्या दोनों का प्यार परवाह चढ़ पाएगा ?
2. Erkenci Kus (Early Bird)
अगर Can Yaman Best Series की बात करें तो यह Erkenci Kus (Early Bird) है जिसमे बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें Golden Butterfly Award दिया गया था । सीरीज Sanem नाम की एक जवान लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जिसका सपना एक लेखक बनने का है । लेकिन उसके इस सपने के बीच में उसका परिवार खड़ा है जो चाहता है कि Sanem या तो कोई अच्छी से नौकरी ढूंढें या Arranged Marriage करे ।
शादी से बचने के लिए वह एक Advertising Agency में काम करने जाती है जहां उसकी बहन पहले से काम करती है । वह शादी से बचने के लिए यहां काम करने आई थी लेकिन उसे कहां पता था कि इस एजेंसी में कई मुसीबतें उसका इंतजार कर रही हैं ।
3. Bay Yanlis (Mr. Wrong)
Bay Yanlis की कहानी थोड़ी बहुत Dolunay से मेल खाती है क्योंकि इसके मुख्य किरदार भी एक दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं । Can Yaman की यह TV Series Ezgi और Ozgur के इर्द गिर्द घूमती है । Ozgur एक रेस्टोरेंट का मालिक है और उसे प्यार जैसी चीज में बिल्कुल भरोसा नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ Ezgi है जो खराब रिश्तों से तंग आ चुकी है और अब एक स्थिर जीवनसाथी चाहती है ।
जब Ozgur को Ezgi के बारे में पता चलता है, वह उसे relationship advice देना शुरू करता है । वह Ezgi को कई ऐसे तरीके बताता है जिससे कि वह उसे पा सके जिसे वह चाहती है । वे दोनों एक दूसरे के पड़ोसी भी हैं और ऐसे में आने वाला समय उनके लिए क्या लायेगा, यह देखना रोमांचक है ।
4. Gönül İsleri (Love Affairs)
Can Yaman Series list की अगली टीवी सीरीज का नाम Gönül İsleri (Love Affairs) है । इस टीवी सीरीज को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था और IMDb पर इसे 6/10 की स्टार रेटिंग मिली है । Love Affairs तीन बहनों के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने पिता के साथ रहती हैं क्योंकि उनकी मां उन्हें छोड़ चुकी हैं ।
एक समय के पश्चात वे तीनों शादियां करना चाहती हैं लेकिन उनके जीवन में काफी उथल पुथल मची हुई है । सीरीज में आप देखेंगे कि उनके जीवन में कुछ ऐसी बड़े बदलाव आते हैं जिसकी वजह से उनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है । यह सीरीज उन तीन बहनों के प्यार, तकरार, इजहार और इंतजार की कहानी है ।
5. Hangimiz Sevmedik (Which of Us Did Not Love)
Which of Us Did Not Love टीवी सीरीज में आपको इंडियन ड्रामा के भी कुछ अंश देखने को मिलेंगे । सीरीज Munir और Adile के इर्द गिर्द घूमती है जो एक दूसरे के पड़ोसी हैं और एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं । उनके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पैरेंट्स भी आपसे में बिजनेस पार्टनर हैं । पर उन्हें कहां पता था कि आने वाला कल उनके लिए मुश्किलों से भरा हुआ है ।
Interesting Reads:
- Best Hindi Dialogues
- Adult Hindi Sexy Movies
- Best Documentary Movies in Hindi
- VFX Technology in Hindi
- Casting Couch in Cinema in Hindi
एक दिन किसी छोटी सी बात को लेकर उनके अभिभावकों में लड़ाई हो जाती है और दोनों बिजनेस पार्टनर अलग अलग हो जाते हैं । समय के साथ परिस्थिति इतनी खराब हो जाती है कि Munir और Adile जितनी भी कोशिश कर लें, वे दोनों अपने पिता को कभी एक नहीं कर सकते । ऐसी परिस्थिति में वे दोनों भागने की कोशिश करते हैं लेकिन परिस्तिथियां कुछ ऐसी बनती हैं कि उनके बीच भी काफी दूरियां आ जाती हैं ।
6. Inadına Ask (Love Out-of-Spite)
Can Yaman Series List की अगली सीरीज का नाम Inadına Ask (Love Out-of-Spite) है जिसे IMDb पर 5.6/10 की स्टार रेटिंग मिली है । Love Hate Games पसंद करने वालों के लिए यह सीरीज बिल्कुल परफेक्ट है । सीरीज की शुरुआत Defne से होती है जो Black Sea की बेटी है । Defne एक टेक्नोलॉजी कंपनी में काम करती है ।
कम्पनी का मालिक Yalin है जो लड़कियों से खूब फ्लर्ट करता है । सीरीज में दिखाया गया है कि Yalin और Defne एक दूसरे से पूरी तरह अलग हैं । इनकी कहानी के बीच एंट्री होती है Defne के भाई Cinar की, जो कहानी को काफी उलझा कर रख देता है । असल कहानी तो तब शुरू होती है जब Cinar को Yalin की बहन से प्यार हो जाता है । अब यह Love Hate Game क्या मोड़ लेगा ?
7. Viola come il mare
Viola Come il Mare एक बेहतरीन तुर्किश ड्रामा शो है और इसकी कहानी काफी दमदार है । कहानी है Violet Vitale की जो फैशन पत्रकारिता का काम करती थी । एक दिन वह अपने पिता को खोजने Palermo जाती है जिसे वह जानती तक नहीं थी । यहां वह एक ऑनलाइन पब्लिशर के लिए Crime Beat पर काम करना शुरू करती है ।
यहां Violet को Inspector Damir मिलता है जो इंसानियत और दया में विश्वास नहीं रखता है । दूसरी तरफ Violet है जिसके दिल में लोगों के प्रति दया भाव है और वह लोगों की भावनाओं को समझती है । इस परिस्थिति में एक दूसरे के साथ काम करना और अपराधियों को गिरफ्त में लाना उन दोनों के लिए मुश्किल है । पर क्या वे एक दूसरे के साथ कभी सही से काम कर पाएंगे ? Can Yaman ने सीरीज में काफी अच्छी एक्टिंग की है ।
Where to Watch Can Yaman Series
Can Yaman Series List को अगर आप online stream करना चाहते हैं तो MX Player की मदद ले सकते हैं । यहां आपको अलग से Turkish Drama का एक सेक्शन मिल जाता है । इसके लिए आपको सबसे पहले Play Store से एमएक्स प्लेयर ऐप डाउनलोड करना होगा ।
ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप Can Yaman Series को मुफ्त में देख सकते हैं । इसके अलावा आपको सूची की कई टीवी शो YouTube पर भी आसानी से मिल जायेंगे । आप यूट्यूब पर इनका नाम सर्च करके Hindi Dubbed देख सकते हैं ।
Conclusion
अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि Can Yaman Series List की ज्यादातर टीवी सीरीज में Opposite Characters को रखा गया है । यानि दो ऐसे किरदार मौजूद हैं जो एक दूसरे से कई मायनों में अलग हैं लेकिन फिर भी उनके बीच प्यार पनपता है ।
Romantic Comedy और Drama पसंद करने वालों के लिए यह सीरीज बिल्कुल PERFECT है । अगर आप Best Turkish dramas in Hindi की तलाश में हैं तो आपको Can Yaman TV Shows बिल्कुल निराश नहीं करेंगे ।