Close Menu
OpCriticOpCritic
    Facebook X (Twitter) Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Movies»Can Yaman Series List in Hindi – कैन यमन सीरीज लिस्ट
    Can Yaman Series List in Hindi

    Can Yaman Series List in Hindi – कैन यमन सीरीज लिस्ट

    0
    By John on July 22, 2022 Movies

    समय बीतने के साथ ही Turkish Drama Shows पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो रहे हैं । इनके टीवी शो में वह सब कुछ है जिससे एक आम इंसान जुड़ाव महसूस कर सकता है । तुर्किश ड्रामा की चर्चा में Can Yaman का नाम आना भी स्वाभाविक है । वर्ष 2014 से ही ये एक से बढ़कर एक टीवी शो बना रहे हैं और Erkenci Kus सीरीज के लिए उन्हें Golden Butterfly Award भी मिल चुका है ।

    अगर आपके Favourite Actors की सूची में कैन यमन का नाम है और आप इनकी टीवी सीरीज देखना चाहते हैं तो आर्टिकल के अंत तक बने रहें । आर्टिकल में आपको Can Yaman Series List दी जायेगी और साथ ही आपको आर्टिकल के अंत में यह भी बताया जायेगा कि आप इन्हें कहां से देख सकते हैं ।

    1. Dolunay (Full Moon)

    Dolunay Can Yaman Series List
    Source: IMDb

    Romantic Comedy Genre पसंद करने वालों को Dolunay (Full Moon) अवश्य देखनी चाहिए । यह एक तुर्किश ड्रामा शो है जिसमें कुल 81 एपिसोड हैं । सीरीज Ferit Aslan और Nazil के इर्द गिर्द घुमती है जो दोनों एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत हैं । Ferit सख्त मिजाज का है और बिजनेस में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर सकता ।

    तो वहीं दूसरी तरफ है Nazil जो काफी हठी और मस्तमौला मिजाज की है । वे दोनों कई बार एक दूसरे से टकराते हैं और दोनों के बीच प्यार होने की संभावना बढ़ने लगती है । लेकिन क्या यह संभव है ? दोनों के रहन सहन, बर्ताव और आमदनी में काफी अंतर है । ऐसे में क्या दोनों का प्यार परवाह चढ़ पाएगा ?

    2. Erkenci Kus (Early Bird)

    Erkenci Kus (Early Bird) Can Yaman Series in Hindi
    Source: IMDb

    अगर Can Yaman Best Series की बात करें तो यह Erkenci Kus (Early Bird) है जिसमे बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें Golden Butterfly Award दिया गया था । सीरीज Sanem नाम की एक जवान लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जिसका सपना एक लेखक बनने का है । लेकिन उसके इस सपने के बीच में उसका परिवार खड़ा है जो चाहता है कि Sanem या तो कोई अच्छी से नौकरी ढूंढें या Arranged Marriage करे ।

    शादी से बचने के लिए वह एक Advertising Agency में काम करने जाती है जहां उसकी बहन पहले से काम करती है । वह शादी से बचने के लिए यहां काम करने आई थी लेकिन उसे कहां पता था कि इस एजेंसी में कई मुसीबतें उसका इंतजार कर रही हैं ।

    3. Bay Yanlis (Mr. Wrong)

    Bay Yanlis (Mr. Wrong) Can Yaman series
    Source: IMDb

    Bay Yanlis की कहानी थोड़ी बहुत Dolunay से मेल खाती है क्योंकि इसके मुख्य किरदार भी एक दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं । Can Yaman की यह TV Series Ezgi और Ozgur के इर्द गिर्द घूमती है । Ozgur एक रेस्टोरेंट का मालिक है और उसे प्यार जैसी चीज में बिल्कुल भरोसा नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ Ezgi है जो खराब रिश्तों से तंग आ चुकी है और अब एक स्थिर जीवनसाथी चाहती है ।

    जब Ozgur को Ezgi के बारे में पता चलता है, वह उसे relationship advice देना शुरू करता है । वह Ezgi को कई ऐसे तरीके बताता है जिससे कि वह उसे पा सके जिसे वह चाहती है । वे दोनों एक दूसरे के पड़ोसी भी हैं और ऐसे में आने वाला समय उनके लिए क्या लायेगा, यह देखना रोमांचक है ।

    4. Gönül İsleri (Love Affairs)

    Gönül İsleri (Love Affairs)
    Source: IMDb

    Can Yaman Series list की अगली टीवी सीरीज का नाम Gönül İsleri (Love Affairs) है । इस टीवी सीरीज को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था और IMDb पर इसे 6/10 की स्टार रेटिंग मिली है । Love Affairs तीन बहनों के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने पिता के साथ रहती हैं क्योंकि उनकी मां उन्हें छोड़ चुकी हैं ।

    एक समय के पश्चात वे तीनों शादियां करना चाहती हैं लेकिन उनके जीवन में काफी उथल पुथल मची हुई है । सीरीज में आप देखेंगे कि उनके जीवन में कुछ ऐसी बड़े बदलाव आते हैं जिसकी वजह से उनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है । यह सीरीज उन तीन बहनों के प्यार, तकरार, इजहार और इंतजार की कहानी है ।

    5. Hangimiz Sevmedik (Which of Us Did Not Love)

    Hangimiz Sevmedik Can Yaman Series
    Source: IMDb

    Which of Us Did Not Love टीवी सीरीज में आपको इंडियन ड्रामा के भी कुछ अंश देखने को मिलेंगे । सीरीज Munir और Adile के इर्द गिर्द घूमती है जो एक दूसरे के पड़ोसी हैं और एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं । उनके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पैरेंट्स भी आपसे में बिजनेस पार्टनर हैं । पर उन्हें कहां पता था कि आने वाला कल उनके लिए मुश्किलों से भरा हुआ है ।

    Interesting Reads:

    • Best Hindi Dialogues
    • Adult Hindi Sexy Movies
    • Best Documentary Movies in Hindi
    • VFX Technology in Hindi
    • Casting Couch in Cinema in Hindi

    एक दिन किसी छोटी सी बात को लेकर उनके अभिभावकों में लड़ाई हो जाती है और दोनों बिजनेस पार्टनर अलग अलग हो जाते हैं । समय के साथ परिस्थिति इतनी खराब हो जाती है कि Munir और Adile जितनी भी कोशिश कर लें, वे दोनों अपने पिता को कभी एक नहीं कर सकते । ऐसी परिस्थिति में वे दोनों भागने की कोशिश करते हैं लेकिन परिस्तिथियां कुछ ऐसी बनती हैं कि उनके बीच भी काफी दूरियां आ जाती हैं ।

    6. Inadına Ask (Love Out-of-Spite)

    Inadına Ask (Love Out-of-Spite)
    Source: IMDb

    Can Yaman Series List की अगली सीरीज का नाम Inadına Ask (Love Out-of-Spite) है जिसे IMDb पर 5.6/10 की स्टार रेटिंग मिली है । Love Hate Games पसंद करने वालों के लिए यह सीरीज बिल्कुल परफेक्ट है । सीरीज की शुरुआत Defne से होती है जो Black Sea की बेटी है । Defne एक टेक्नोलॉजी कंपनी में काम करती है ।

    कम्पनी का मालिक Yalin है जो लड़कियों से खूब फ्लर्ट करता है । सीरीज में दिखाया गया है कि Yalin और Defne एक दूसरे से पूरी तरह अलग हैं । इनकी कहानी के बीच एंट्री होती है Defne के भाई Cinar की, जो कहानी को काफी उलझा कर रख देता है । असल कहानी तो तब शुरू होती है जब Cinar को Yalin की बहन से प्यार हो जाता है । अब यह Love Hate Game क्या मोड़ लेगा ?

    7. Viola come il mare

    Viola come il mare Can Yaman series

    Viola Come il Mare एक बेहतरीन तुर्किश ड्रामा शो है और इसकी कहानी काफी दमदार है । कहानी है Violet Vitale की जो फैशन पत्रकारिता का काम करती थी । एक दिन वह अपने पिता को खोजने Palermo जाती है जिसे वह जानती तक नहीं थी । यहां वह एक ऑनलाइन पब्लिशर के लिए Crime Beat पर काम करना शुरू करती है ।

    यहां Violet को Inspector Damir मिलता है जो इंसानियत और दया में विश्वास नहीं रखता है । दूसरी तरफ Violet है जिसके दिल में लोगों के प्रति दया भाव है और वह लोगों की भावनाओं को समझती है । इस परिस्थिति में एक दूसरे के साथ काम करना और अपराधियों को गिरफ्त में लाना उन दोनों के लिए मुश्किल है । पर क्या वे एक दूसरे के साथ कभी सही से काम कर पाएंगे ? Can Yaman ने सीरीज में काफी अच्छी एक्टिंग की है ।

    Where to Watch Can Yaman Series

    Can Yaman Series List को अगर आप online stream करना चाहते हैं तो MX Player की मदद ले सकते हैं । यहां आपको अलग से Turkish Drama का एक सेक्शन मिल जाता है । इसके लिए आपको सबसे पहले Play Store से एमएक्स प्लेयर ऐप डाउनलोड करना होगा ।

    ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप Can Yaman Series को मुफ्त में देख सकते हैं । इसके अलावा आपको सूची की कई टीवी शो YouTube पर भी आसानी से मिल जायेंगे । आप यूट्यूब पर इनका नाम सर्च करके Hindi Dubbed देख सकते हैं ।

    Conclusion

    अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि Can Yaman Series List की ज्यादातर टीवी सीरीज में Opposite Characters को रखा गया है । यानि दो ऐसे किरदार मौजूद हैं जो एक दूसरे से कई मायनों में अलग हैं लेकिन फिर भी उनके बीच प्यार पनपता है ।

    Romantic Comedy और Drama पसंद करने वालों के लिए यह सीरीज बिल्कुल PERFECT है । अगर आप Best Turkish dramas in Hindi की तलाश में हैं तो आपको Can Yaman TV Shows बिल्कुल निराश नहीं करेंगे ।

    Can Yaman best tv show Can Yaman Hindi Can Yaman Series Early Bird Full Moon tv show
    John
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.