अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपने Avatar फिल्म अवश्य देखी होगी । फिल्म को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था । फिल्म ने अबतक कुल $2.84 billion की कमाई की है और आने वाले समय में इसके अन्य पार्ट्स भी रिलीज किए जायेंगे । फिल्म को पसंद करने के पीछे सबसे बढ़ी दो वजहें थीं, पहली कहानी और दूसरी VFX Technology ।
फिल्म में आप देखेंगे कि दूसरी दुनिया की कहानियां दिखाई गई हैं, जहां मनुष्य पक्षियों की तरह उड़ते हैं, यहां के जीव जंतु काफी बड़े और जादुई हैं आदि । हम सभी को पता है कि ये सारी चीजें फिलहाल धरती पर मुमकिन तो नहीं हैं । यानि दिखाए गए दृश्यों को तैयार करने में टेक्नोलॉजी की मदद ली गई होगी । इस लेख में उसी टेक्नोलॉजी यानि Visual Effects (VFX) की जानकारी आपको दी जायेगी ।
VFX Technology क्या है ?
VFX को Visual Effects भी कहा जाता है जो कंप्यूटर ग्राफिक्स का ही एक क्षेत्र है । इसकी मदद से फिल्मों, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, वीडियो गेम में ऐसे दृश्य तैयार किए जाते हैं जो असली दुनिया मौजूद नहीं हैं या फिल्माए नहीं जा सकते हैं । Avengers, Life of Pi, Avatar जैसी फिल्मों में इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ।
इस टेक्नोलॉजी की मदद से आभासी दुनिया आसानी से बनाई जा सकती है । इनकी मदद से वे चीजें या जीवित जंतु बनाए जा सकते हैं जो दुनिया में मौजूद ही नहीं हैं । सबसे बड़ी बात कि आपको टेक्नोलॉजी द्वारा बनाई गई चीजों और असल चीजों में कोई खास अंतर नहीं पता चल पाएगा । नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनकी मदद से आप ज्यादा बेहतर ढंग से विजुअल इफेक्ट्स के बारे में समझ सकते हैं ।
VFX Technology Examples
सबसे पहले आपको नीचे दी गई तस्वीरें देखनी चाहिए । आप इन तस्वीरों में Before और After इफेक्ट्स को आसानी से देख सकते हैं ।
आप साफ साफ देख पा रहे होंगे कि VFX Visual Effects से पहले और बाद में क्या अंतर आया है । उदाहरण के तौर पर आप सबसे अंतिम तस्वीर को ले सकते हैं जो Game of Thrones वेब सीरीज की है । सीरीज में आप देखेंगे कि Daenerys Targaryen के पास पालतू ड्रैगन हैं जिनका इस्तेमाल वह लड़ाई में करती है ।
लेकिन खुद से पूछिए, क्या ड्रैगन सच में मौजूद हैं ? और एक बार को मान भी लेते हैं कि वे मौजूद हैं तो क्या वे production team से कुछ रुपयों के समझौते में फिल्मों में एक्टिंग करते । जाहिर सी बात है कि कभी नहीं! इसलिए VFX Animation Technology की मदद ली जाती है । इसके लिए अक्सर Green Screen की मदद ली जाती है जिसे बाद में बड़ी ही सावधानी से मनचाहे वस्तु या व्यक्ति में बदल दिया जाता है ।
Types of VFX in Hindi
VFX Animation Technology के कुल 3 प्रकार हैं और इन तीनों का इस्तेमाल अलग अलग परिस्थितियों में अलग अलग कार्यों के लिए किया जाता है । चलिए देखते हैं कि ये तीन प्रकार कौन कौन से हैं और इनका इस्तेमाल कब होता है ।
1. CGI
अगर आप फिल्मों के शौकीन रहे हैं और फिल्में देखने से पहले Movie Reviews पढ़ते हैं तो आपने अवश्य ही CGI का नाम सुना होगा । CGI यानि Computer Generated Imagery जिसका आमतौर पर 3D VFX में इस्तेमाल किया जाता है । इसका इस्तेमाल Illusion Create करने के लिए किया जाता है जिसे आप मोह माया भी कहते हैं । यानि ऐसी चीज जो वास्तव में है ही नहीं, उसे भी सीजीआई की मदद से बनाया जा सकता है ।
अगर आपने The Matrix फिल्म देखा है तो आपको bullet time सीन अवश्य याद होगा । सीन में आप पाएंगे कि बंदूक की गोली Slow Motion में चलती है और इसके साथ ही अन्य सभी चीजें भी स्लो मोशन में तब्दील हो जाती हैं । इस सीन को फिल्माने के लिए कई कैमरे एक साथ काम करते हैं और अंत में CGI की मदद से इसे अंतिम रूप दिया जाता है ।
2. Motion Capture
Motion Capture को Mocap के नाम से भी जाना जाता है । इसमें किसी एक्टर के मूवमेंट को डिजिटल माध्यमों से रिकार्ड किया जाता है और इसके बाद रिकॉर्डेड सीन को computer-generated 3D model में ट्रांसफर कर दिया जाता है । मान लीजिए कि किसी एक्टर को दौड़ते हुए फिल्माया गया, अब इस सीन को एक 3डी मॉडल में ट्रांसफर कर दिया जायेगा जो कुछ भी हो सकता है, जैसे एक Zombie ।
उदाहरण के तौर पर आप King Kong Movie को ले सकते हैं । किंग कॉन्ग फिल्म में एक बड़ा सा बंदर है जिसे VFX Technology की ही मदद से बनाया गया है । वह जंगली बंदर लड़की के साथ खेलता है, दहाड़ता है, दौड़ता है, खुश होता है और दिलचस्प facial expression भी बनाता है । लेकिन असल में यह कोई और ही है जिसे यह सारी चीजें करते हुए शूट किया गया और अंत में बंदर के 3डी मॉडल में ट्रांसफर कर दिया गया । है न मजेदार!
3. Compositing
VFX Visual Effects का अंतिम प्रकार Compositing है जिसे Chroma Keying भी कहते हैं । क्या आपने कभी वीडियो एडिटिंग की है, Kinemaster या Filmora जैसे ऐप्स का इस्तेमाल किया है ? अगर हां तो आपने अवश्य ही Chroma Key का फीचर देखा होगा । यह टेक्नोलॉजी अलग अलग जगहों के दृश्यों को एक साथ इस प्रकार जोड़ती है, जैसा लगता है कि वे दोनों एक ही स्थान पर हों ।
अगर आपने Life of Pi फिल्म देखी है तो आप इसे ज्यादा आसान ढंग से समझ पाएंगे । फिल्म में आपने देखा होगा कि फिल्म के ज्यादातर सीन समुंद्र के हैं, चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी । पर असल में फिल्म के सभी सीन समुद्र में नहीं फिल्माए गए थे बल्कि इसके लिए VFX Technology की मदद ली गई थी । फिल्म में ज्यादातर Blue & White Screen की मदद ली गई थी ।
Best VFX Softwares
फिल्मों में special visual effects तैयार करने के लिए VFX Softwares की मदद ली जाती है । खासतौर पर हॉलीवुड फिल्मों में अधिकाधिक वीएफएक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है । Film Makers फिल्म का एक बड़ा बजट विजुअल इफेक्ट्स पर खर्च करते हैं ।
क्या आपको पता है कि Avengers की हर एक फिल्म पर लगभग $350 million का खर्च सिर्फ CGI और Special Effects पर होता है । ऐसा माना जाता है कि अवतार फिल्म में VFX Visual Effects के लिए लगभग 840 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे । फिल्मों और वेब सीरीज में इन विजुअल इफेक्ट्स को तैयार करने के लिए प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर की मदद ली जाती है ।
1. Adobe – After Effects
Visual Effects के लिए सबसे प्रोफेशनल और बेहतरीन सोफ्टवेयर AE यानि Adobe – After Effects है । इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से dynamic graphics, transitions, visual effects, intros & outros, cinematic movie titles को बनाने में किया जाता है । इस सॉफ्टवेयर में सब कुछ मौजूद है, आप अपनी creativity से सॉफ्टवेयर का किसी भी प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इस सॉफ्टवेयर के लिए आपको ₹2,394.22/month का सब्सक्रिप्शन देना होगा, जीएसटी के साथ । इतने रुपए में आपको Creative Cloud All Apps आसानी से मिल जायेंगी ।
2. Nuke
अगला VFX Software का नाम Nuke है जिसका इस्तेमाल फिल्मों में किया जाता है । इसकी मदद से आप आसानी से Special Effects, Animation, 3D Design आदि तैयार कर सकते हैं । इसकी मदद से कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में आभासी दृश्य बनाए गए हैं जो लाजवाब हैं । Blizzard Entertainment, DreamWorks Animation और Walt Disney Animation Studios जैसी कंपनियां इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती हैं ।
हालांकि इसकी Pricing काफी ज्यादा है । आपको इस सॉफ्टवेयर के लिए कम से कम $4,528 (3 लाख 61 हजार रूपए) और ज्यादा से ज्यादा $9,768 (7,80,000 रुपए) देने होंगे । इसमें आपको Nodal toolset, Deep image compositing, Rotoscoping या Warp Effects जैसे अन्य कई फीचर्स मिल जाते हैं ।
3. Maya
The Matrix, Ice Age और Avatar जैसी फिल्मों में Maya VFX Software का इस्तेमाल किया गया था । इसमें आपको Interactive Grooming Workflow, Polygon या Symmetry Modeling और Sculpting Toolkit मिलता है जो 3D Artists के लिए सबसे बेस्ट है । देखा जाए तो लगभग सभी VFX Studios ने इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है ।
Interesting Reads:
- What is Cinematography in Hindi
- Best Hindi Sexy Movies
- Background Score क्या होता है ?
- Best Hindi Dialogues
- How to Watch Anime for Free in Hindi
इसकी मदद से बड़ी ही आसानी से कई अलग अलग किरदार बनाए जा सकते हैं, 3डी एनीमशन बनाए जा सकते हैं । आप $5,085 (4,00,000 रुपए) में इस सॉफ्टवेयर का 3 वर्ष का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं ।
Best VFX Movies of All Time
सबसे ज्यादा हॉलीवुड में VFX Technology का इस्तेमाल किया जाता है । हॉलीवुड की सभी Science Fiction और Horror Movies में विजुअल इफेक्ट्स की मदद ली जाती है । बॉलीवुड में भी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनमें CGI का इस्तेमाल किया गया है । चलिए जानते हैं कि Best VFX Movies कौन कौन सी हैं जिन्हें आप देखना चाहेंगे:
- Man of Steel
- Life of Pi
- Pirates of the Caribbean
- Padmaavat
- Dhoom 3
- Krrish
- Interstellar
- Inception
- Ex Machina
ऐसी ही कई फिल्में हैं जिनमें वीएफएक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है । बॉलीवुड में भी Visual Effects की मदद ली जाती है लेकिन अभी भी बॉलीवुड हॉलीवुड से कई गुना पीछे है । शायद ऐसा उन लोगों की वजह से है जो हॉलीवुड फिल्मों में गोलियों की बौछार को रोकते हीरो की सीन पर तालियां पीटते हैं और वही सीन बॉलीवुड फिल्मों में हो तो गालियां देते हैं ।
Best VFX Online Course
Ambition Box के मुताबिक VFX Artist Salary in India लगभग 3 लाख रुपए/वर्ष है । हालांकि यह एंट्री लेवल सैलरी है । जैसे जैसे आप इस फील्ड में माहिर होते जायेंगे, आपकी सैलरी भी बढ़ती जायेगी । बढ़िया अनुभव और विशेषज्ञता के साथ आप साल का 36 लाख रुपए भी कमा सकते हैं । आने वाले समय में इस फील्ड में नौकरियों की संभावनाएं भी बढ़ेंगी ।
अगर आप भी इस फील्ड में जाने के इच्छुक हैं तो आपको इसका कोर्स करना होगा । अगर आप ऑफलाइन वीएफएक्स कोर्स करना चाहते हैं तो Loyola College, Amity University, UPES Delhi आदि में एडमिशन लेकर कोर्स कर सकते हैं । इसके अलावा आप नीचे दिए प्लेटफॉर्म पर घर बैठे काफी कम खर्च में भी यह कोर्स कर सकते हैं ।
- Udemy VFX Visual Effects Courses
- CG Spectrum Visual Effects Courses
- MAAC India
- Skillshare Online VFX Course
यह जरूरी है कि आप इन कोर्सेज को सीखते समय जरूरी Softwares और Tools साथ रखें । इन कोर्सेज को करने के लिए आपके अंदर creativity होनी चाहिए, बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन के साथ लैपटॉप होना चाहिए और सीखने का जज्बा होना चाहिए ।
Conclusion
उड़ते लोग, अजीबोगरीब पशु पक्षी, जादुई शक्तियां, दूसरी दुनिया, भूत पिसाच आदि वास्तविक दुनिया की चीजें नहीं हैं लेकिन इन्हें वास्तविक बनाने का कार्य VFX Technology करती है । इसकी मदद से हर उस चीज को बड़े पर्दे पर दर्शकों के समाने पेश किया जा सकता है, जिसे आप सोच सकते हैं । वीएफएक्स टेक्नोलॉजी की मदद से सब कुछ मुमकिन है ।
अगर आप भी इस फील्ड में interested हैं तो ऊपर दिए कोर्स कर सकते हैं । आप ऑफलाइन कोर्स भी करके अच्छी खासी नौकरी या खुद का स्टूडियो खोल सकते हैं । Radiance FX Media Services, Rhodium Studio, Future age Studio जैसी बड़ी कंपनियों में विजुअल इफेक्ट्स सीखने के बाद आप नौकरी कर सकते हैं । उम्मीद है कि आप VFX Technology in Hindi का पूरा कांसेप्ट समझ गए होंगे ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।