Close Menu
OpCriticOpCritic
    Facebook X (Twitter) Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Movies»Inception Movie in Hindi – Review and Dream Levels Explained
    Inception review in Hindi

    Inception Movie in Hindi – Review and Dream Levels Explained

    0
    By John on April 4, 2023 Movies, Movie Review in Hindi

    Inception उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसे पूरा समझने के लिए आपको इसे दो बार देखना पड़ सकता है । वर्ष 2010 में रिलीज हुई इसे महान हॉलीवुड निर्देशक Christopher Nolan ने डायरेक्ट किया है । फिल्म का कॉन्सेप्ट एकदम अलग है और यह आपके दिमाग को भ्रम में डालने के लिए काफी है । क्रिस्टोफर नोलन की सबसे सर्वश्रेष्ठ और सफल फिल्मों में इनसेप्शन को गिना जाता है ।

    फिल्म Science Fiction शैली पर आधारित है इसलिए आपको पहली बार dream-sharing technology के बारे में सुनने को मिलेगा । इस टेक्नोलॉजी की मदद से किसी भी व्यक्ति के सपनों से छेड़खानी की जा सकती है और उन्हें भ्रम में डाला जा सकता है । साथ ही सपनों से महत्वपूर्ण जानकारियां भी चुराई जा सकती हैं ।

    इसी टेक्नोलॉजी को आधार बनाकर Inception Movie तैयार की गई है । फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन इतना बेहतरीन है कि आप इसे अवश्य ही अपनी सबसे पसंदीदा फिल्मों की सूची में शामिल करने को मजबूर हो जाएंगे । यह आर्टिकल इसी फिल्म पर आधारित होगा, जिसमें हम फिल्म के बारे में, इसकी समीक्षा और कहानी की जानकारी आपको देंगे ।

    Inception Movie (2010)

    images 90

    Inception एक Science Fiction Action Film है जिसे क्रिस्टोफर नोलन ने डायरेक्ट किया है और इसमें मुख्य भूमिका निभाते हैं Leonardo DiCaprio ने । 2 घंटे 28 मिनट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल रही । फिल्म का कुल बजट $160 million था लेकिन इसकी कमाई $836.8 million हुई । फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों और समीक्षकों से खूब प्यार मिला ।

    Inception की कहानी Cobb और Arthur की है जो प्रोफेशनल चोर हैं और अपने टारगेट के अवचेतन मन यानि subconscious mind में घुसकर चोरियां करते हैं । उनके पास ड्रीम शेयरिंग टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से वे किसी व्यक्ति के सपने में घुसकर महत्वपूर्ण जानकारियां चुराते हैं । उन्हें अपनी आपराधिक इतिहास को मिटाने के लिए एक अंतिम और सबसे खतरनाक चोरी को अंजाम देना होता है ।

    Cobb और Arthur को अपने आपराधिक इतिहास को मिटाने का मौका दिया जाता है । लेकिन इसके लिए उन्हें किसी अन्य व्यक्ति के अवचेतन मन में जाकर किसी अन्य व्यक्ति की यादों या विचारों को ट्रांसप्लांट करना होगा । ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं किया था, लेकिन कानून के डर से वे इस खतरनाक स्टंट को अंजाम देते हैं ।

    ParticularDescription
    फिल्म का नामइनसेप्शन
    रिलीज तिथि16 जुलाई 2010
    कुल अवधि2 घंटे 28 मिनट
    डायरेक्टरक्रिस्टोफर नोलन
    मुख्य कलाकारलियोनार्डो डिकैप्रियो

    Is Inception Dubbed in Hindi

    Inception फिल्म को आधिकारिक तौर पर हिंदी डब किया गया है । आप इनसेप्शन फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन नेटफ्लिक्स की मदद से देख सकते हैं । फिल्म को भारतीय बाजार के लिए हिंदी सहित दुनिया भर के विभिन्न देशों और क्षेत्रों में वितरण के लिए कई भाषाओं में डब किया गया है ।

    फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन को आप DVD, Blu-ray और streaming platforms पर आसानी से देख सकते हैं । साथ ही आपको सबटाइटल भी मिलता है जिसे आप ऑन कर सकते हैं । इनसेप्शम फिल्म को ओरिजनली अंग्रेजी भाषा में तैयार किया गया था ।

    • Is Hereditary Dubbed in Hindi
    • Is Interstellar Dubbed in Hindi

    Inception Cast

    Inception Cast की बात करें तो इसमें हमें ढेरों अलग अलग किरदार दिखाई देते हैं और सबके अपने अपने मकसद हैं । हम संक्षेप में सभी किरदारों और उनके मकसद के बारे में जानेंगे, ताकि आपको फिल्म समझ आ सके:

    1. Dom Cobb: फिल्म का मुख्य किरदार Cobb है जो लोगों के सपनों से जानकारी निकालने में माहिर एक पेशेवर चोर है । इस किरदार को लियोनार्डो डिकैप्रियो ने बखूबी निभाया है । कॉब्ब का किरदार अपनी पुरानी गलतियों के वजह से परिवार से दूर हो चुका है, जिसने वह दोबारा मिलना चाहता है ।

    2. Arthur: कॉब के बाद अगला मुख्य किरदार है Arthur । आर्थर कुशल योजनाकार है और अक्सर टीम के भीतर मध्यस्थ और समस्या-समाधानकर्ता की भूमिका निभाता है । आर्थर प्लान को सफल होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यह किरदार जोसेफ गॉर्डन लेविट ने निभाया है ।

    3. Ariadne: एराडने सपनों की दुनिया के साथ अपने आकर्षण, जटिल और अर्थपूर्ण सपनों को बनाने के लिए अपने वास्तु कौशल का उपयोग करने की इच्छा से प्रेरित है । वह सपनों को डिजाइन करने का कार्य करती है । यह किरदार इलियट पेज ने निभाया है ।

    4. Eames: इसके पास किसी भी व्यक्ति का रूप धारण करने और लोगों को चकमा देने की शक्ति है । यह अपने कौशल से किसी को भी धोखे में डाल सकता है । यह पूरी टीम के लिए एक अच्छा एसेट साबित होता है । यह किरदार टॉम हार्डी ने निभाया है ।

    5. Yusuf: Inception मूवी का अगला महत्वपूर्ण किरदार है यूसुफ । यूसुफ एक केमिस्ट है जो टीम के उपयोग के लिए शक्तिशाली शामक (sedatives) बनाता है । यह किरदार दिलीप राव ने निभाया है ।

    Inception Review in Hindi

    Inception फिल्म को हम मॉडर्न सिनेमा का मास्टरपीस कह सकते हैं, जिसमें हर तत्व बिलकुल परफेक्ट है । एक्टिंग से लेकर वीएफएक्स तक सबकुछ उम्दा है । फिल्म की कॉम्प्लेक्स कहानी, जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स और बेहतरीन कास्ट सबकुछ बिल्कुल परफेक्ट है । हालांकि फिल्म कई जगहों पर धीमी है और सपनों के कई लेवल दर्शकों को कन्फ्यूज करते हैं, लेकिन ओवरऑल फिल्म काफी अच्छी है ।

    सबसे पहले हम बात करते हैं फिल्म की Acting की, जिसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो ने वाकई काफी प्रभावित किया है । उन्होंने हर बार अपने लिए कुछ नया चुना है और वे हर बार इसमें सफल भी होते हैं । उनके अलावा, जोसेफ गॉर्डन लेविट और अन्य सहायक किरदार भी फिल्म के वजन को कम नहीं होने देते हैं । हर किरदार फिल्म को आगे बढ़ाने और नई दिशा देने में सहायक साबित होता है ।

    Inception फिल्म के Visual Details की तारीफ जितनी की जाए, उतनी कम है । सपनों की दुनिया, लेयर्स और समय समय पर आने वाले एक्शन सीन सबकुछ इतनी बारीकी से तैयार किया गया है कि फिल्म देखने का मजा चौगुना हो जाता है । एक्शन सीन के साथ साथ इस्तेमाल होने वाला Music और Sound Effects भी बिल्कुल सटीकता से इस्तेमाल किया गया है जो फिल्म के इमोशन को अच्छी तरह प्रदर्शित करता है ।

    • Shutter Island Review in Hindi
    • The Pursuit of Happyness Review in Hindi
    • Parasite Movie Review in Hindi

    कुल मिलाकर, इंसेप्शन किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए अवश्य देखी जाने वाली फिल्म है जिसे फिल्म में अच्छी कहानी, एक्टिंग और विजुअल इफेक्ट्स पसंद है । फिल्म कुछ स्थानों पर कन्फ्यूज जरूर करती है और एक साथ ढेरों एक्शन सीन कई बार जरूरत से ज्यादा लगने लगते हैं, लेकिन इनके बावजूद भी फिल्म कहीं से कमजोर नहीं लगती । Inception आपको जीवन में एक बार जरूर देखनी चाहिए, यह आपके दिलो दिमाग में हमेशा के लिए छप जायेगी ।

    Inception Dream Levels in Hindi

    Inception फिल्म में कुल 3 लेवल हैं, जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए । हम एक एक करके तीनों सपनों के लेवल की जानकारी आपको नीचे दे रहे हैं:

    Level 1: Reality

    फिल्म की शुरुआत पहले लेवल यानि वास्तविक दुनिया से शुरू होती है । यह सपनों की नहीं बल्कि वास्तविक दुनिया है जिसमें सबकुछ नॉर्मल है । वास्तविक दुनिया में हम देख पाते हैं कि फिल्म का मुख्य किरदार Cobb पुलिस अथॉरिटी से बचने के लिए भाग रहा है । यह लेवल आने वाले dream levels की नींव की तरह है ।

    Level 2: The Hotel

    फिल्म में दूसरा लेवल है The Hotel । यह सपनों के हिसाब से देखें तो पहला लेवल है जिसे Ariadne ने तैयार किया है और यह एक होटल के रूप में है । सपने के इस लेवल में टीम का प्लान है कि टारगेट रॉबर्ट फिशर के दिमाग में एक विचार डालना है । हालांकि यह बिल्कुल आसान काम नहीं होता है, क्योंकि बार बार कोई न कोई दिक्कत आ जाती है ।

    Level 3: The Snow Fortress

    सपने का दूसरा लेवल Eames द्वारा डिजाइन किया जाता है । यह डिजाइन बर्फीले पहाड़ का किला के रूप में बनाया जाता है । इस लेवल में पूरी टीम को मिलकर रॉबर्ट फिशर के अवचेतन मन की गहराइयों में जाना है जहां उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है । दरअसल, फिशर के दिमाग में पहले से ही विचार बोने और चोरी होने से बचाने के किए बंदोबस्त मौजूद होते हैं ।

    Level 4: Limbo

    सपने का आखिरी लेवल है Limbo, जिसे किसी ने बनाया नहीं बल्कि यह अपने आप बन जाता है । सपने का यह लेवल सबसे खतरनाक है और यहां से निकल पाना आसान काम नहीं है । यह लेवल इतना खतरनाक है कि इसमें मृत्यु तक हो सकती है । इस लेवल में जाकर Cobb और Ariadne फंस जाते हैं और उनकी यादें भी धुंधली हो जाती हैं । अब उन दोनों को मिलकर यहां से निकलने का कोई रास्ता ढूंढना पड़ता है ताकि वे सच्चाई में वापस जा सकें ।

    • IMDb क्या है ?
    • Movie Ticket कैसे बुक करें ?

    FAQs on Inception Movie

    1. Inception का हिंदी अर्थ क्या है ?

    Inception का हिंदी अर्थ आरंभ या सूत्रपात होता है ।

    2. इनसेप्शन फिल्म में सपने के कितने लेवल हैं ?

    इनसेप्शन फिल्म में सपने के कुल 3 लेवल हैं । सपनों के लेवल इस प्रकार हैं: The Hotel, The Snow Fortress और अंत में Limbo ।

    3. इनसेप्शन फिल्म का डायरेक्टर कौन है ?

    इनसेप्शन फिल्म का डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन हैं ।

    4. Inception Movie Download कैसे करें ?

    Inception Movie Download करने के लिए आप Netflix की मदद ले सकते हैं । नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिन्दी डब्ड मौजूद है ।

    Inception Hindi Download Inception movie in Hindi इनसेप्शन फिल्म डाउनलोड
    John
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.