Hereditary दुनिया की अबतक की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है । कम से कम बच्चों और कमजोर दिल वाले लोगों को देखने लायक तो यह फिल्म बिल्कुल नहीं है । पूरी फिल्म में भूत प्रेत, जले हुए शरीर, खून, डरावनी चीखें और आवाजें ही मौजूद हैं और इनकी टाइमिंग कुछ ऐसी है कि आपकी रुंह कांप जायेगी ।
फिल्म के ट्विस्ट्स और टर्न्स, एक्टिंग, क्लाइमैक्स सबकुछ इतना बेहतरीन और डरावना है कि आपको वास्तविक डर का अनुभव अवश्य होगा । इसमें कुछ Intense और Scary Graphic Scenes को जोड़ा गया है जो काफी डिस्टर्बिंग है । हालांकि अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्म जरूर एक बार देख डालिए ।
इस आर्टिकल में हम न सिर्फ आपको यह बताएंगे कि Is hereditary Dubbed in Hindi बल्कि आपको फिल्म की पूरी कहानी भी समझाएंगे । फिल्म की एंडिंग को सबसे खतरनाक माना जाता है इसलिए आपको फिल्म के अंत की भी जानकारी दी जाएगी ।
Hereditary (2018)
Hereditary एक American Psychological Horror Film है जिसे Ari Aster ने डायरेक्ट किया है । 8 June 2018 को रिलीज इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता मिली और इसने $82.5 million की कमाई की । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 7 मिनट है और इसे आप Netflix पर देख सकते हैं ।
हेरेडिटरी फिल्म की कहानी शुरू होती है ग्राहम परिवार के एक बुजुर्ग औरत की मौत से, जोकि परिवार की कुलमाता थी । उसके मरने के बाद परिवार के साथ अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं और परिवार के सभी सदस्यों की भयावह मृत्यु होने लगती है । परिवार की सदस्य Annie जब परिवार के इतिहास को इन्वेस्टिगेट करती है तो उसे कुछ बेहद ही डरावनी बातें पता चलती हैं ।
फिल्म के डायरेक्टर Ari Aster ने इससे पहले भी कई डरावनी फिल्में बनाई हैं जैसे Midsommer जोकि हमारे हिसाब से एक मास्टरपीस है । इसके बाद The Strange Thing About the Johnsons भी काफी अच्छी हॉरर फिल्म है जिसे आप देख सकते हैं । इनकी फिल्मों में Horror के साथ ही Psychology भी मौजूद होता है जिससे ये फिल्मों को ज्यादा डरावना रूप दे पाते हैं ।
Title | Description |
---|---|
फिल्म | हेरेडिटरी |
शैली | हॉरर |
अवधि | 2 घंटे 7 मिनट |
रिलीज तारीख | 8 जून 2018 |
डायरेक्टर | एरी एस्टर |
कहां से देखें | एमेजॉन प्राइम |
Is Hereditary Dubbed in Hindi
Hereditary फिल्म को आधिकारिक रूप से हिंदी डब किया गया है जिसे आप Amazon Prime Video की मदद से देख सकते हैं । प्लेटफॉर्म पर आपको हेरेडिटरी हिंदी डब्ड फिल्म आसानी से मिल जायेगी । हालांकि फिल्म रिलीज के शुरुआती वर्षों में हिंदी डब नहीं की गई थी, लेकिन भारी मांग को देखते हुए इसकी डबिंग की गई ।
फिल्म को सबसे पहले Netflix ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था । लेकिन किन्हीं कारणों से अब आप फिल्म को नेटफ्लिक्स पर नहीं देख सकते । बल्कि फिल्म देखने के लिए आपको अमेजन प्राइम वीडियो की मदद लेनी होगी । प्राइम वीडियो पर फिल्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मौजूद है और साथ ही आपको अंग्रेजी भाषा में इसका सबटाइटल मिल जायेगा ।
इसके अलावा आप चाहें तो Hereditary Movie Hindi Dubbed को डेली मोशन प्लेटफॉर्म की मदद से बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं । इसके लिए आपको सबसे पहले Daily Motion साइट पर जाना होगा और फिर सर्च बॉक्स से इस फिल्म को खोजना है । पहले ही रिजल्ट में आपको हेरेडिटरी फिल्म हिंदी डबिंग मिल जायेगी जिसे आप मुफ्त में देख सकते हैं ।
Hereditary Movie Explained in Hindi
Hereditary Movie Explained in Hindi को हम 3 भागों में बाटेंगे ताकि आपको पूरी फिल्म समझने में आसानी हो । ये तीन हिस्से फिल्म की शुरूर, मध्य और अंत की जानकारी देंगे । हम सबसे अंत में आपको फिल्म के क्लाइमैक्स की भी जानकारी देंगे ।
Hereditary Beginning
Hereditary Movie की शुरुआत होती है ग्राहम परिवार से जिसमें कुल 4 सदस्य हैं । सबसे पहले है Annie, फिर उसका पति Steve और उसके दो बच्चे Peter और Charlie । फिल्म के शुरुआती दृश्यों में हम देख पाते हैं कि पूरा परिवार Annie की दूर की मां Ellen के अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं । अंतिम संस्कार में होने वाले भाषण में एनी बताती है कि कैसे Ellen उसके लिए कितनी महत्वपूर्ण थी ।
इधर Steve को एक कॉल आता है जिससे उसे पता चलता है कि अज्ञात अपराधियों ने एलेन की कब्र को उजाड़ दिया । हालांकि स्टीव इसके बारे में एनी को कुछ नहीं बताता है । इसके कुछ समय बाद, अगले दृश्य में हम दर्शक देख पाते हैं कि Peter को एक पार्टी में इनवाइट किया गया है और वह चाहता है कि Charlie भी इसके साथ आए । दोनों पार्टी के लिए निकलते हैं जहां उन्हें रास्ते में एक टेलीफोन पोल दिखाई देता है जिसपर कुछ रहस्यमय लिखा बना हुआ था ।
पार्टी में चार्ली उस चॉकलेट केक को खा लेती है जिसका उपयोग अखरोट काटने के लिए किया जाता था । यहां पर हमें पता चलता है कि चार्ली को अखरोट एलर्जी है क्योंकि वह चॉकलेट केक खाने के बाद सदमे में चली जाती है जिसे anaphylactic shock कहते हैं । पीटर उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाता है जहां रास्ते में वही पोल मिलता है जिसपर कुछ रहस्यमय बना हुआ था । एक मरे हुए हिरण को बचाने के चक्कर में चार्ली पोल से टकराती है और उसका सिर धड़ से अलग हो जाता है और वह मर जाती है ।
Hereditary Middle
पीटर इसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताता । लेकिन अगली सुबह उसकी मां Annie को चार्ली का कटा हुआ सिर और धड़ मिलता है जिसे देखकर वह एकदम डर जाती है । जल्द ही एनी समर्थन समूह के सदस्य जोआन से मित्रता करती है जोकि उसे आत्माओं से बातें करने का एक तरीका सिखाती है । उसी रात एनी अपने परिवार को यह तरीका आजमाने के लिए मना लेती है ताकि वह चार्ली की आत्मा से बात कर सके ।
जैसे ही यह प्रक्रिया शुरू होती है, कमरे की वस्तुएं हिलने डुलने लगती हैं और अजीबोगरीन माहौल बन जाता है । हद तो तब हो जाती है जब एनी चार्ली की आवाज में बोलने लगती है जिससे पीटर और स्टीव डर जाते हैं और स्टीव उसे शांत कराने के लिए ऊपर पानी फेंकता है । इसके बाद पीटर के साथ अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं जिससे एनी के लगता है कि चार्ली की आत्मा अब दुष्ट हो चुकी है ।
वह चार्ली के स्केचबुक में ऐसी तस्वीरें देखती है जिससे पता चलता है कि चार्ली पीटर को मार देगी । इन तस्वीरों को देखकर वह डर जाती है और स्केचबूक को आगे में फेंक देती है । लेकिन किताब के साथ साथ उसके पहने हुए कपड़े भी आग पकड़ लेते हैं और तब तक नहीं बुझते जबतक कि वह स्केच बुक को भी बाहर नहीं खिंच लेती । एनी अब उत्सुकतावश इन्वेस्टिगेट करना प्रारंभ करती है तो उसे उसकी मां Ellen की फोटो एल्बम मिलती है ।
एल्बम की मदद से पता चलता है कि उसकी मां एलेन चुड़ैलों की सरदार थी और जोआन उनका अनुयायी था । एक अन्य पुस्तक से एनी को पता चलता है कि दानव राजा पैमोन किसी पुरुष के शरीर में निवास करना चाहता है और जो उसकी इस कार्य में मदद करता है उसे काफी धन और पुरस्कार प्राप्त होगा । इसके बाद एनी को एक स्थान पर एलेन का शरीर और तांत्रिक प्रतीक भी मिलते हैं जिससे उसके डर की कोई सीमा नहीं रहती है ।
Hereditary Ending
इसके पश्चात हम दर्शक देख पाते हैं कि जब पीटर स्कूल गया होता है तो जोआन वहां आकर पैमोन के लिए उसके शरीर से आत्मा निकालकर बाहर करने की कोशिश करता है । पीटर के साथ अचानक से कुछ अजीबोगारिन होने लगता है और वह अपना सिर डेस्क पर जोर जोर से मारने लगता है । अगले सीन में हम देख पाते हैं कि एनी स्टीव से उस किताब को जलाने की भीख मांगती है, जिसमें उसमें दानव राजा और अपने पिछले वंश के बारे में जाना था ।
हालांकि स्टीव इसके लिए मना कर देता है । इससे क्रोधित होकर एनी खुद किताब को उठाकर आग में फेंक देती है जिससे स्टीव के शरीर में आग लग जाती है । स्टीव का शरीर धूं धूं करके जलने लगता है जिससे डरी सहमी एनी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ती है लेकिन तभी उसका चेहरा सुन्न पड़ जाता है । यहां हमें पता चलता है कि एनी को Paimon ने पोजेज कर लिया है ।
इसके पश्चात चुड़ैलो और भूतों के सदस्य घर के अगल बगल नंगे भेष में जमा होना शुरू कर देते हैं । इधर पीटर अचानक से जागता है और देखता है कि उसका पिता पूरी तरह से जल चुका है । अचानक से वह देखता है कि समूह का एक सदस्य बगल के दरवाजे पर खड़ा है । अचानक से उसे एनी दौड़ाने लगती है क्योंकि उसके शरीर पर किसी और का कब्जा हो चुका है ।
पीटर अपने आप को एक कोने में छुपा लेता हुआ जहां से वह देखता है कि उसकी मां एनी पियानो तार के एक टुकड़े से खुद के सिर को धड़ से अलग कर देती है और खिड़की से कूदकर अपनी जान दे देती है ।
अचानक से उसके शरीर में एक चमकता हुआ गोला प्रवेश करता है और उसके भाव बदल जाते हैं । इसके बाद वह एनी के तैरते हुए सिर का पीछा करता हुआ चार्ली के ट्रीहाउस जाता है । इस ट्रीहाउस में पहले से जोआन और बाकी सभी चुड़ैल और दानव सदस्य मौजूद होते हैं । यहां एलेन और एनी की बिन सिर वाला शरीर भी मौजूद है । इसके बाद जोवान पीटर के सिर पर एक मुकुट रख देती है और की घोषणा करती है कि चार्ली को एक सही पुरुष शरीर के साथ बदल दिया गया है । अंत में सभी राजा पैमोन के नाम का जय जयकार करते हैं ।