Christopher Nolan दुनिया के सबसे महान फिल्म डायरेक्टर में से एक हैं । इनकी फिल्में अन्य डायरेक्टरों की तरह हर साल नहीं आती हैं, लेकिन जब आती हैं तो होता है बड़ा धमाका । इनकी फिल्मों की कहानी, किरदार और डायरेक्शन सबकुछ इतना लाजवाब होता है कि दर्शक पलकें झपकाना भी गुनाह ही समझता है । इस आर्टिकल में हैं इन्हीं की एक मास्टरपीस फिल्म Interstellar पर बात करेंगे ।
दुनियाभर में कई लाजवाब फिल्में और वेब सीरीज हर साल रिलीज की जाती हैं लेकिन भारतीय दर्शक भाषाई बाध्यता की वजह से उनसे वंचित रह जाते हैं । जिन्हें इंग्लिश आती है उनके लिए भी हॉलीवुड या बॉलीवुड से बाहरी भाषाओं की फिल्मों को समझना थोड़ा कठिन हो जाता है । इसलिए इंटरनेट पर सर्च होना शुरू होता है Is Interstellar Dubbed in Hindi ?
फिल्म तो अंग्रेजी में भी देखी जा सकती है, लेकिन अपनी हिंदी भाषा में फिल्म देखने का मजा ही कुछ और है । इसलिए आप भी इंटरस्टेलर हिंदी में डब्ड है या नहीं, इसी प्रश्न का उत्तर ढूंढ रहे हैं । आपके इस प्रश्न का उत्तर हम इस आर्टिकल में देंगे और साथ ही फिल्म की कहानी, कास्ट और डायलॉग्स की जानकारी भी देंगे ।
Interstellar (2014)
Interstellar एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसे क्रिस्टोफर ने ही लिखने के साथ डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है । फिल्म को भारत में 7 नवंबर 2014 को रिलीज किया गया था, जिसे खूब सराहा गया । 2 घंटे 49 मिनट की इस फिल्म को आप Netflix की मदद से देख सकते हैं ।
फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की । 165 मिलियन डॉलर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 701.7 मिलियन डॉलर की कमाई की । यह क्रिस्टोफर नोलन की सबसे सफल फिल्मों में से एक है । समीक्षकों ने भी फिल्म को खूब सराहा और इसे Academy Award for Best Visual Effects और Empire Award for Best Film के साथ ही अन्य कई अवॉर्ड प्राप्त हुए ।
Interstellar Film की कहानी मनहूस भविष्य पर आधारित है जहां मानवता जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रही है । धरती पर जीवन काफी मुश्किल हो चुका है इसलिए कुछ अंतरिक्ष यात्रियों को मानव जाति के लिए एक नए घर की तलाश में अंतरिक्ष भेजा जाता है जहां वे वर्महोल से यात्रा करते हैं ।
Particular | Description |
---|---|
फिल्म | इंटरस्टेलर |
रिलीज तिथि | 7 नवंबर 2014 |
डायरेक्टर | क्रिस्टोफर नोलन |
अवधि | 2 घंटे 49 मिनट |
कहां से देखें | नेटफ्लिक्स |
कलाकार | मैथ्यू मकोनाहे, जेसिका चेस्टन, ऐनी हैथवे, माइकल केन |
फिल्म रेटिंग | 4/5 |
Is Interstellar Dubbed in Hindi ?
Film Interstellar को आधिकारिक रूप से हिंदी भाषा में डब नहीं किया गया है । फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी सबटाइटल के साथ इंग्लिश ऑडियो लैंग्वेज में उपलब्ध है । हालांकि फिल्म को Fan Dubbed किया गया है जोकि काफी खराब है । भविष्य में इंटरस्टेलर के हिंदी डब होने की संभावना काफी कम है ।
यह क्रिस्टोफर नोलन के हिंदी भाषी फैंस के लिए एक निराशा की ही बात है लेकिन सच है कि फिल्म आधिकारिक रूप से हिंदी में डब्ड नहीं है और न ही इसे भविष्य में हिंदी डब किया जायेगा । पॉपुलर शो Breaking Bad और Peaky Blinders की ही तरह इसे भी हिंदी डब नहीं किया जाएगा, इसकी पूरी संभावना है ।
अगर आप इंटरनेट पर खोजेंगे भी तो Interstellar Hindi Dubbed Movie आपको नहीं मिलेगी । ज्यादातर संभावना है कि आप इसका फैन डब्ड वर्जन डाउनलोड कर लेंगे जोकि वाकई काफी खराब है और आपका बस डेटा बर्बाद जायेगा ।
Interstellar Story Explained in Hindi
Interstellar विज्ञान का शब्द है, जिसका अर्थ होता है अंतरतारकीय या तारे के बीच का । इंटरस्टेलर फिल्म की कहानी भी अंतरिक्ष और तारों के बीच एक नए ग्रह की खोज पर आधारित है जहां जीवन संभव हो । दरअसल कहानी की शुरुआत होती है वर्ष 2067 से, जब पृथ्वी पर वैश्विक अकाल पड़ा है और दुनिया के बड़े बड़े पदों पर कार्यरत लोगों को भी भोजन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है ।
इसी बीच हमें फिल्म का नायक मिलता है, Joseph Cooper जोकि पहले नासा में काम कर चुका है और अपनी बेटी से बेहद प्यार करता है । भुखमरी के हालात को देखते हुए आधिकारिक रूप से नासा बंद कर दिया जाता है और जोसेफ कूपर जीवनयापन करने के लिए खेती करने लगता है । एक दिन उसे अचानक से एक खुफिया जगह मिलती है जहां उसकी मुलाकात Professor Brand से होती है ।
दरअसल यह खुफिया जगह एक NASA Facility है जिसे चोरी छिपे चलाया जा रहा है । इस फैसिलिटी को चलाने का उद्देश्य सांसारिक जीवन के विलुप्त होने के संभावित परिणाम में, मानव जीवन का समर्थन करने में सक्षम एक अतिरिक्त-स्थलीय ग्रह की खोज करना है । जल्द ही पृथ्वी पर रहना नामुमकिन हो जायेगा इसलिए नासा एक ऐसे ग्रह की तलाश में है जहां जीवन संभव हो ।
ब्रांड कूपर को भी इस खोजी मिशन के लिए मना लेता है । कूपर अपनी प्यारी बेटी को छोड़कर इस मिशन पर निकल पड़ता है । उसके साथ अन्य वैज्ञानिक भी जाते हैं और सभी मिलकर सफलतापूर्वक शनि ग्रह के पास मौजूद wormhole की मदद से वे दूसरी गैलेक्सी में चले जाते हैं । इस गैलेक्सी में उन्हें कुल तीन ग्रहों को इन्वेस्टिगेट करना होता है ।
पहले दो ग्रहों में उन्हें कुछ नहीं मिलता है और बाकी सभी साथियों की मृत्यु भी हो जाती है । बस Cooper और Amelia बचते हैं । कूपर अमेलिया को बचाने के चक्कर में खुद को कुर्बान कर देता है हालांकि वह दोबारा से वार्महोल में गिर जाता है और बच जाता है । वर्महोल में गिरने से वह खुद को पांच आयामी टेसरैक्ट (4D Cube) में पाता है । सबसे अजीब बात तो यह होती है कि वह इस स्थान से अपनी बेटी Murph से कॉन्टैक्ट कर सकता था ।
वह Professor Brand के gravity-equation को हल करने में जुटी है, जिसे ब्रांड हल नहीं कर पाता और मर जाता है । Cooper और Murph के यहां समय अलग अलग चल रहा है, Cooper अभी जवान ही है तो वहीं उसके बाकी साथी मर चुके हैं और बेटी मर्फ बड़ी होकर नासा में काम करती है । Murph से कॉन्टैक्ट करने की वजह से उन्हें time travel की असलियत पता चलती है ।
Interstellar Ending Explained in Hindi
इधर Murph वह इक्वेशन हल कर लेती है और Cooper को भी इक्वेशन हल करने की वजह से बनी टेक्नोलॉजी की वजह से बचा लिया जाता है । कूपर वापस Murph से मिलने में कामयाब होता है, जिसकी उसने कल्पना तक नहीं की थी । लेकिन जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि स्पेस में समय अलग गति से चल रहा था इसलिए Cooper मात्र कुछ वर्ष ही वृद्ध हुआ है तो वहीं उसकी बेटी Murph अब मरने की कगार पर है । वह कूपर को Amelia के पास जाने के लिए कहती है ।
Cooper दोबारा से एक नई यात्रा पर निकलता है और इस बार वह आखिरी प्लेनेट पर जाता है । यहां Amelia भविष्य की मानव जाति के लिए नई कॉलोनी विकसित कर रही है । अंत के दृश्यों में हम देख पाते हैं कि अमेलिया अपना स्पेस हेलमेट निकालती है लेकिन वह आराम से सांस ले पा रही थी । यानि यह ग्रह मानव जाति के रहने के लिए उपयुक्त था ।
Interstellar Dialogues in Hindi
Film Interstellar की कहानी जितनी दमदार है, उतने ही दमदार है इसके डायलॉग्स भी । चलिए एक नजर फिल्म के डायलॉग पर डालते हैं:
हम सभी अंतरिक्ष यात्री हैं, वास्तव में, क्या हम नहीं हैं; अंतरातारकीय अंतरिक्ष यात्री, इतनी दूर यात्रा कर रहे हैं कि हम कभी भी वापस नहीं लौट सकते ।
आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ पीछे छोड़ना होगा ।
समय आपके हाथ में तब तक कुछ नहीं दे सकता जब तक आप समय को जाने नहीं देते ।
समय आपको बूमरैंग की तरह अपने आयामहीन तल से बाहर फेंक देता है । यह मृत्यु में फिर से आपके साथ जुड़ जाता है ।
एक बार जब आप माता-पिता बन जाते हैं, तो आप अपने बच्चों के भविष्य के भूत बन जाते हैं ।