Movie Ticket Book करके थिएटर में फिल्म देखने का जो मजा है, वो कहीं और नहीं आता । आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में कितनी भी फिल्में देख लीजिए, असल मजा तो आपको थिएटर में ही फिल्म देखने में आएगा । साउंड, स्क्रीन, माहौल सबकुछ फिल्म देखने के अनुभव को मजेदार बना देते हैं और इससे फिल्मों की कमाई भी सुचारू रूप से चलती रहती है ।
लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें फिल्म टिकट बुक करने नहीं आता है । कई लोग आज के डिजिटलीकरण युग में भी सिनेमा हॉल के टिकट काउंटर से टिकट खरीदते हैं । अगर आपके स्मार्टफोन है तो आप बिना कहीं जाए घर बैठे ही आसानी से मूवी टिकट बुक कर सकते हैं ।
फिल्म की टिकट बुक करने के लिए कई सारे प्लेटफार्म्स मौजूद हैं, जिनमें से प्रमुख हैं BookMyShow और PhonePe । इन तीनों की मदद से Movie Ticket कैसे बुक करें की जानकारी आपको इस आर्टिकल में स्क्रीनशॉट के साथ दो जायेगी ।
1. BookMyShow की मदद से
BookMyShow Online Movie Ticket Book करने का सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है । यह खासतौर पर फिल्मों और फिल्मी इवेंट्स के टिकट बुक करने के लिए ही डिजाइन किया गया है । आप मात्र कुछ ही स्टेप्स में कितने भी लोगों के लिए थिएटर की मनपसंद सीट की टिकट बुक कर सकते हैं । समय समय पर बुक माय शो ऑफर भी देता है ताकि आपकी जेब पर कम दबाव पड़े ।
बुक माय शो की मदद से टिकट बुक करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप दी है । साथ ही आपकी मदद के लिए हमने स्क्रीनशॉट भी साथ में जोड़ा है:
Step 1: सबसे पहले Book My Show के ऑफिशियल साइट पर जाएं ।
Step 2: इसके बाद Search for your city बॉक्स से अपने शहर को खोजें, जहां के सिनेमाघर के लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं । आप चाहें तो लोकेशन ऑन करके Detect My Location पर क्लिक भी कर सकते हैं । आगे बढ़ने पर स्क्रीनशॉट जैसा इंटरफेस दिखाई देगा ।
Step 3: अब आपको सबसे नीचे दाईं तरफ दिख रहे विकल्प Profile पर क्लिक करना है । इसपर क्लिक करके आपको अकाउंट रजिस्ट्रेशन करना होगा । आप गूगल अकाउंट, ईमेल अकाउंट, एप्पल अकाउंट और अपने फोन नंबर से भी लॉगिन/साइन अप कर सकते हैं ।
Step 4: अकाउंट लॉगिन करने के पश्चात आपको होमपेज पर सबसे दाईं तरफ कोने में एक Search Icon दिखाई देगा । इसपर क्लिक करें और मनपसंद फिल्म सर्च करें, जिसकी टिकट आप बुक करना चाहते हैं । इसके अलावा आप चाहें तो Movies सेक्शन पर क्लिक करके अपने शहर में चल रही सभी फिल्मों की लिस्ट देख सकते हैं ।
Step 5: अब लिस्ट को स्क्रॉल करके कोई भी एक फिल्म चुन लें । स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि हमने John Wick: Chapter 4 को चुना है । जैसे ही फिल्म पर क्लिक करेंगे, फिल्म की सभी जरूरी जानकारी के साथ ही Book Movie Tickets लाल बटन का ऑप्शन आपको दिखाई देगा ।
Step 6: अब आपको Book Tickets के ऑप्शन पर क्लिक करना है । जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने आपके शहर के सभी सिनेमाघरों की लिस्ट दिखेगी जहां आपके द्वारा चुनी गई फिल्म दिखाई जा रही है । साथ ही आपको फिल्म देखने का समय और तारीख भी दिखाया जायेगा ।
Step 7: अब आप अपनी सहूलियत से कोई भी दिन, समय और सिनेमाघर चुन लीजिए । जिन समयों को हरा रंग में डिस्प्ले किया गया है, बस उसी समय में आप फिल्म देख सकते हैं । कोई समय चुनकर आगे बढ़ें, इसके बाद आपके सामने स्क्रीनशॉट जैसा इंटरफेस दिखाई देगा ।
Step 8: आपको इस नए इंटरफेस में दो बातों का ख्याल रखना है । पहला Movie Ticket Book Price और दूसरा व्यक्तियों की संख्या । अगर आप अकेले फिल्म देखने जा रहे हैं तो 1 को चुनें अन्यथा आप 10 लोगों तक को ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं । इसके बाद Select Seats पर क्लिक करें, नीचे दिया इंटरफेस दिखाई देगा ।
Step 9: अब आपने जितनी सीटों पर क्लिक किया था, उतनी थिएटर के किसी भी कोने में चुन सकते हैं । आप उन्हीं सीटों को चुन सकते हैं, जिन्हें पहले से बुक न किया गया हो । आप बस सीट पर क्लिक करें और वह हरे रंग का हो जाएगा । सीट चुनें के पश्चात नीचे दिए Pay Rs. ZZZ बटन पर क्लिक करें । क्लिक करने पर आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा ।
Step 10. इस पेज में अगर आप चाहें तो अपने कोई Popcorn, Water Bottle, Snacks खरीद सकते हैं जोकि आपको सिनेमा हॉल में ही दिया जायेगा । अंत में कोने में दिया Proceed (Amount) पर क्लिक करें और भुगतान पेज पर जाएं । यहां आप किसी भी Payment Mode को सेलेक्ट करके Online Movie Ticket Booking का भुगतान कर सकते हैं ।
तो इस तरह आप मात्र 1 से 2 मिनट के अंदर ही Movie Ticket Book कर सकते हैं । BookMyShow की मदद से फिल्म टिकट बुक करना काफी आसान है, खासकर कि अगर आप इसका ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपको टिकट बुकिंग का अच्छा अनुभव मिल जाएगा ।
2. PhonePe की मदद से
क्या आपको पता है कि आप PhonePe की मदद से भी Online Movie Ticket Book कर सकते हैं । फोन पे की मदद से घर बैठे ऑनलाइन मूवी टिकट बुक करना काफी आसान है । आपको कमोबेश ऊपर दी गई प्रक्रिया का ही पालन करना होगा । कैसे ? चलिए जानते हैं ।
Step 1: सबसे पहले PhonePe App को डाउनलोड, इंस्टॉल और ओपन कर लें । ऐप खुलने पर कुछ ऐसा दिखाई देगा ।
Step 2: नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Switch का एक सेक्शन दिखाई देगा, जिसमे Swiggy, FastTag आदि के विकल्प मौजूद होंगे । आपको उसी सेक्शन में दिए See All बटन पर क्लिक करना है ।
Step 3: See All पर क्लिक करने के पश्चात आपको नीचे स्क्रॉल करना है और Other सेक्शन में जाना है । Others सेक्शन में ही आपको BookMyShow का आइकॉन दिखाई देगा । इसपर क्लिक कर दें ।
Step 4: BookMyShow पर क्लिक करते ही आप सीधे बुक माय शो की साइट पर पहुंच जायेंगे । इसके बाद आपको Movie Tickets उसी प्रकार से बुक करना है, जैसा हमने आपको ऊपर बताया है । पूरी प्रक्रिया एक जैसी ही होगी, बस यहां आपको App Experience मिलेगा ।
Step 5: अंत में आप PhonePe Movie Ticket Booking करके टिकट डाउनलोड कर सकते हैं । फोन पे की मदद से भी ऑनलाइन मूवी टिकट बुक करना काफी आसान है ।
उम्मीद है कि आप PhonePe se movie ticket Kaise Book Karen का उत्तर जान गए होंगे । PhonePe आपको खुद मूवी टिकट बुक करने की सुविधा नहीं देता, बल्कि सीधे BookMyShow पर रेडिरेक्ट कर देता है और इसके बाद आप बुक माय शो से टिकट बुक कर सकते हैं ।
BookMyShow Ticket रद्द कैसे करें ?
अगर आप BookMyShow द्वारा बुक की गई मूवी टिकट को कैंसल यानी रद्द करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया भी काफी सरल है । इसके लिए आपको सबसे पहले ऐप या साइट के profile section पर जाना चाहिए । प्रोफाइल सेक्शन में आपको Your Bookings ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद वे सभी टिकट डिस्प्ले होंगे जिनको आपने बुक किया है ।
Your Booking सेक्शन पर क्लिक करके आप BookMyShow के टिकट को कैंसल या रद्द कर सकते हैं । जिस टिकट को रद्द करना है, उसपर क्लिक करें और फिर cancel ticket पर क्लिक कर दें । आपको 5 दिन से लेकर 7 दिन के भीतर रिफंड आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा ।