Background Score का सबसे बढ़िया उदाहरण आपको इंडियन टीवी सीरियल्स में देखने को मिलेगा । सास बहू के बीच होने वाला तकरार हो या कोई गंभीर सीन, बैकग्राउंड में अलग ही साउंड बजाया जाता है । कई बार यह धीन ताना ताना धेरे ना धेरे ना होता है तो कई बार कोई डरावना से म्यूजिक ।
अगर आपने साथ निभाना साथिया, दिया और बाती हम, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टीवी सीरियल देखे हैं तो आप आसानी से रिलेट कर पाएंगे । इनकी खासियत यह होती है कि ये कहानी और संवादों को ज्यादा रोचक बनाते हैं और इनके माध्यम से भावनाओं का सही चित्रण आसान हो पाता है । इन्हें ही हम Background Score कहते हैं ।
Background Score क्या है ?
सिनेमा में Background Score साउंड डिज़ाइन का भावनात्मक हिस्सा है जो कहानी का अनुभव प्राप्त करने में मदद करता है । यह परिस्थितियों और भावनाओं के चित्रण में इस्तेमाल किया जाता है । इसके अंदर बिना डायलॉग के कहानी को आगे बढ़ाने की क्षमता भी होती है ।
उदाहरण के तौर पर साथ निभाना साथिया टीवी सीरियल में जब भी गोपी बहू से संबंधित भावुक या गंभीर सीन आता है तो धीन ताना ताना धेरे ना धेरे ना म्यूजिक बैकग्राउंड में बजाया जाता है । इसके अलावा आपने Avengers Movie देखी होगी जिसमें एक्शन सीन्स में बेहतरीन म्यूजिक बैकग्राउंड में बजता हुआ सुनाई देता है । वर्तमान में बन रही सभी फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स में बैकग्राउंड स्कोर का इस्तेमाल होता है ।
Background Music और Background Score में अंतर
जब हम बात करते हैं Background Music की तो जरूरी नहीं कि ये फिल्म की भावना के अनुरूप हों ही । दोनों में मुख्य अंतर यही होता है कि Background Score म्यूजिक का एक छोटा सा भावुक हिस्सा होता है और यह फिल्म के हर मुख्य सीन के समय चलाया जाता है । जबकि म्यूजिक में सभी गाने और soundtrack आ जाते हैं जो पूरी फिल्म में समाहित होते हैं ।
एक फ़िल्म में कई भावनाएं समाहित होती हैं जैसे क्रोध, प्यार, डर, घृणा आदि । इन भावनाओं को चित्रित करते समय जो म्यूजिक बजाया जाता है वह बैकग्राउंड स्कोर कहलाता है । जबकि एक Soundtrack फिल्म के सभी गानों का समूह होता है जिन्हें एक अंतराल के बाद बजाया जाता है । जरूरी नहीं कि ये गाने फिल्म की भावना या Main Theme को रिप्रेजेंट करें ।
Background Score का महत्व
समय के साथ धीरे धीरे फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज में Background Score का महत्व बढ़ता ही जा रहा है । Tumbbad फिल्म से लेकर Pi और Godfather से लेकर Swades जैसी फिल्मों में बेहतरीन बैकग्राउंड स्कोर देखने को मिलता है । यह सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है बल्कि वेब सीरीज जैसे Mirzapur और Raktanchal में भी प्रचुर मात्रा में दिखलाई पड़ता है ।
इन फिल्मों में जब बैकग्राउंड में खास म्यूजिक बजना शुरू हो जाता है तो दर्शक फिल्म की आगे की कहानी का अंदाजा आसानी से लगा पाते हैं । देखा जाए तो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में जिस प्रकार से बैकग्राउंड स्कोर का भरपूर इस्तेमाल किया गया और किया जा रहा है वैसा किसी अन्य फिल्म इंडस्ट्री में देखने को नहीं मिलता है ।
अब film makers अपने फिल्म बजट का एक बड़ा हिस्सा बैकग्राउंड स्कोर पर खर्च कर रहे हैं जोकि काफी अच्छी बात है । यह फिल्म देखने का पूरा अनुभव रोचक और मजेदार बनाता है ।
Best Background Score Movies
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में म्यूजिक की भूमिका बहुत पहले से ही महत्वपूर्ण रही है । भारतीय फिल्मों में म्यूजिक का इस्तेमाल इस हद तक हो चुका है कि अब बिना म्यूजिक के फिल्में नीरस लगती हैं । हालांकि हम म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर को एक साथ नहीं जोड़ कर देख सकते हैं । चलिए जानते हैं कि भारत में बनी Best Background Score Movies कौन कौन सी हैं:
- शोले
- दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
- कल हो ना हो
- रॉकस्टार
- बर्फी
- पीकू
- गुरू
ऐसी ही अन्य कई फिल्में हैं जिनमें गजब का बैकग्राउंड स्कोर देखने को मिलता है । वर्तमान समय में बनाई जा रही सभी फिल्मों में अब background score पर ध्यान दिया जा रहा है जोकि अच्छी बात है ।
Artists for Background Music
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक दिग्गज हैं जिन्होंने फिल्मों में बैकग्राउंड स्कोर दिया है । इन्हें Filmfare Award for Best Background Score भी दिया गया है । चलिए नजर डालते हैं इन नामों पर:
- प्रीतम
- ए आर रहमान
- अनुपम राय
- अमित त्रिवेदी
- अंजन विश्वास
- मोंटी शर्मा
Conclusion
Background Score या Film Score किसी फिल्म में बोले गए संवादों और दृश्यों को ज्यादा रोचक और मजेदार बनाने का कार्य करते हैं । इसके अलावा बिना संवाद या डायलॉग के भी अगर कहानी आगे बढ़ानी हो तो बैकग्राउंड स्कोर की मदद ली जाती है । उम्मीद है कि आप Background Score Meaning in Hindi समझ गए होंगे।
Interesting Reads:
- What is Cinematography in Hindi
- How to Write Movie Review in Hindi
- Casting Couch in Bollywood in Hindi
- National School of Drama in Hindi
- What is Mono Acting in Hindi
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।