भारत में लगातार Biopic Movies बनाई जा रही हैं और वे सफल भी हो रही हैं । सरदार उधम सिंह से लेकर शेरशाह जैसी बायोपिक फिल्मों ने असल जीवन के नायकों को हमेशा हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों दिमाग में अमर कर दिया है । बायोपिक फिल्मों का उद्देश्य वास्तविक जीवन के किसी व्यक्ति के जीवन का यथार्थ चित्रण करना होता है ।
हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है कि ये Documentary Movies जैसी शत प्रतिशत सत्य होती हैं । बायोपिक फिल्मों को हिट कराने के लिए जानबूझकर मसाला कंटेंट को शामिल करना और कहानी को थोड़ा बहुत तोड़ मरोड़कर दिखाना आज आम बात है । अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं कि Biopic क्या होता है और यह फिल्मों से कैसे अलग है तो आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें ।
What is Biopic in Cinema
Biopic को हिंदी में जीवनी चलचित्र कहा जा सकता है जिसका मुख्य उद्देश्य एक वास्तविक, गैर-काल्पनिक व्यक्ति के जीवन का चित्रण करना है । एक बायोपिक किसी व्यक्ति के पूरे जीवन या उसके इतिहास के एक विशिष्ट क्षण को कवर कर सकती है ।
उदाहरण के तौर पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह एक बायोपिक फिल्म थी । फिल्म शेरशाह कारगिल युद्ध के दौरान शाहिद विक्रम बत्रा की कहानी को दर्शकों के सामने रखती है । उसी तरह विक्की कौशल की बायोपिक फिल्म सरदार उधम सिंह भी एक अच्छा उदाहरण है जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह का रोल निभाया है और उनके जीवन का यथार्थ चित्रण किया है ।
यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि Biopic Movies कभी भी 100% Accuracy के साथ नहीं बनाई जाती हैं । इसके अलावा फिल्म मेकर्स आमतौर पर उन्ही व्यक्तियों पर फिल्म बनाना पसंद करते हैं जिनका जीवन रोचक रहा हो, जिनसे जुड़े अफवाहें और कहानियां लोग एक दूसरे को सुनाते हों ।
Characteristics of Biopic Films
Biopic Films की कुछ बुनियादी विशेषताएं होती हैं । ये बुनियादी विशेषताएं ही इन्हें फिल्मों और टीवी शो से अलग करती हैं । कुछ basic Characteristics of Biopic Films हैं:
- एक वास्तविक व्यक्ति के जीवन का चित्रण करना
- एक नायक पर ध्यान देना
- चरित्र चित्रण से ज्यादा जीवन की वास्तविक घटनाओं पर ध्यान देना
आपने गौर किया होगा कि फिल्मों में एक से ज्यादा किरदार या नायक की कहानी को पेश करने की कोशिश की जाती है । इसके अलावा फिल्मों में चरित्र चित्रण पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है । लेकिन जब बात आती है बायोपिक फिल्मों की तो इनमे सिर्फ एक ही नायक के इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है और चरित्र चित्रण से ज्यादा घटनाओं पर ध्यान दिया जाता है ।
अगर Film Makers किसी ऐसे व्यक्ति पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं जो दशकों या सदियों पहले जिंदा था, तो उस व्यक्ति से जुड़ी अफवाहों और मिथकों पर विशेष ध्यान दिया जाता है । ऐसा करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि अफवाह सुनने सुनाने में ज्यादा रोचक होते हैं और फिल्म बनाने वालों को व्यक्ति के जीवन की जानकारी जुटाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती ।
Trend of Biopics in Bollywood
दुनियाभर की लगभग सभी फिल्म इंडस्ट्री में Biopic Movies बनाई जा चुकी हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा । खासतौर पर बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है । खासतौर पर हाल के कुछ सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री एक के बाद एक बायोपिक फिल्में रिलीज कर रही है ।
यह कहा जा सकता है कि इरफान खान की बायोपिक फिल्म भाग मिल्खा भाग के बाद से बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में बनाने का ट्रेंड शुरू हुआ । इसके बाद ज्यादातर sports biopics बनाया जाने लगा जैसे Azhar, Mary Kom, MS Dhoni: The Untold Story, Soorma, Budhia Singh: Born to Run, Poorna, Dangal आदि ।
कुछ Political Biopics भी हमें देखने को मिलती हैं जैसे The Accidental Prime Minister, Thackeray, Thalaivii, PM Narendra Modi आदि । हालांकि स्पोर्ट्स बायोपिक के मुकाबले पॉलिटिकल बायोपिक फिल्मों को कुछ खास सफलता नहीं मिली है ।
मशहूर फिल्म मेकर Vikram Bhatt कहते हैं – “कोई बायोपिक चलती है तो लोग बायोपिक बनाने लगते हैं। अगर कॉमेडी फिल्में चलती हैं तो लोग कॉमेडी फिल्में बनाने लगते हैं और फिर एक्शन फिल्में चलने लगती हैं तो एक्शन फिल्में बनाते हैं । तो यह एक चरण है और हमें देखना होगा कि यह चरण कितने समय तक चलता है ।”
Best Biopic Movies of Bollywood
बायोपिक फिल्मों की सफलता को देखते हुए इंडस्ट्री में लगातार बायोपिक फिल्में ही बनाई जा रही हैं । यह इंडस्ट्री के विकास के लिए काफी सहायक है और आखिरकार बॉलीवुड एक ढर्रे से हटकर कुछ अलग कर रहा है, इससे बेहतर और क्या होगा ।
अगर आप Biopic Movies देखना पसंद करते हैं तो नीचे आपके लिए कुल Top 5 Biopic Movies of Bollywood की लिस्ट दी गई है । आप इन्हें Netflix, Amazon Prime, YouTube जैसे प्लेटफार्म पर आसानी से देख सकते हैं ।
1. Shershaah
कारगिल युद्ध में शहीद वीर विक्रम बत्रा के शौर्य और साहस का परिचय देती Biopic Film Shershaah आपको एक बार अवश्य देखनी चाहिए । 2 घंटे 15 मिनट की यह फिल्म आपका परिचय कारगिल के हीरो विक्रम बत्रा से कराती है जिन्होंने कारगिल युद्ध में भारत के विजयी होने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था ।
IMDb पर फिल्म को 8.4/10 की स्टार रेटिंग मिली है और यह बायोपिक फिल्म Amazon Prime पर उपलब्ध है । इस बायोपिक फिल्म की कहानी का पूरा वर्णन विक्रम बत्रा के भाई विक्रम बत्रा एक TED Talk Show में करते हैं । फिल्म के अंतिम के पल वाकई काफी भावुक कर देने वाले हैं ।
2. Sarbjit
Sarbjit एक Indian Biographical Drama Film है जिसे वर्ष 2016 में रिलीज किया गया था । फिल्म Sarabjit Singh नाम के एक व्यक्ति पर आधारित है जो गलती से भारत पाकिस्तान बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान के क्षेत्र में चले गए थे । पाकिस्तानी सरकार ने उन्हें 22 वर्षों तक कथित आतंकवाद और जासूसी के आरोप में जेल में रखा ।
Interesting Reads:
- Can Yaman Series List in Hindi
- Best Documentary Movies in Hindi
- VFX Technology in Movies
- Hindi Sexy Movies
- What is Background Score in Movies
इसके बाद सन 1991 में उन्हें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी दे दी गई । इस बायोपिक फिल्म के लिए रणदीप हुडा ने जो कायाकल्प किया था, वह देखना ज्यादा रोमांचक और आश्चर्यजनक है । सरबजीत सिंह को निर्दोष साबित करने के लिए उनकी बहन दलबीर सिंह ने कितने अथक प्रयास किए, यह भी आपको फिल्म में देखने को मिलेगा ।
3. Manjhi – The Mountain Man
Manjhi – The Mountain Man दृढ़ निश्चय और अमर प्रेम पर आधारित एक बेहतरीन Biopic है । यह biographical movie दशरथ मांझी के जीवन का सफल चित्रण करती है । दशरथ मांझी ने अपना पूरा जीवन पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाने में गुजार दिया । फिल्म में कई जगहों पर ताजमहल और उसके पीछे की कहानी का जिक्र है ।
फिल्म बनाने वालों ने एक तरह से दोनों के बीच तुलना करने हुए यह दर्शकों से पूछा है कि प्यार में ताजमहल बनवाना ज्यादा कठिन है या विशालकाय पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाना ? खैर इस प्रश्न का उत्तर तो आप तब दे पायेंगे जब आप पूरी फिल्म देखेंगे । यह बायोपिक फिल्म अपने हर सीन में दर्शकों को प्रेरित करती है ।
4. Paan Singh Tomar
सूची की अगली Best Biopic Film का नाम पान सिंह तोमर है । 2 घंटे 15 मिनट की इस बायोपिक फिल्म को IMDb पर 8.2/10 की स्टार रेटिंग मिली है । बायोपिक फिल्म वास्तविक जीवन के पान सिंह तोमर के जीवन को पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती से उतारती है । पान सिंह तोमर एक भारतीय सैनिक, धावक और विषम परिस्थितियों की वजह से बागी बने ।
पान सिंह तोमर जब सेना से रिटायर होकर गांव पहुंचें तो वहां उनके और उनके भतीजों के बीच जमीन विवाद खड़ा हो गया । विवाद बढ़ता ही गया और एक दिन उनकी 95 वर्षीय मां को उनके ही भतीजे ने जान से मर दिया । पान सिंह तोमर ने न्याय की उम्मीद लगाई लेकिन उन्हें नाउम्मीदी ही मिली । इसलिए वे डकैत बन गए और अपनी बूढ़ी मां की हत्या का बदला लेने का निश्चय किया ।
5. Manikarnika: The Queen of Jhansi
आप बचपन से ही झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानियां सुनते आ रहे होंगे । झांसी की वीर योद्धा पर आपने कई टीवी शो भी देखा होगा । मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी बायोपिक फिल्म भी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित है जिसमें उनके शौर्य और साहस का परिचय मिलता है ।
“बुंदेले हर बोलो के मुख हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी” पंक्ति आपने अवश्य ही अपने शिक्षण के दौर में पढ़ी होंगी । अब आप उसी मर्दानी की कहानी को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं । फिल्म के गाने बेहतरीन हैं और रानी लक्ष्मीबाई के रोल में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी काफी बेहतरीन काम किया है ।
Conclusion
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लगातार बायोपिक फिल्में बनाई जा रही हैं और ये फिल्में दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही हैं । बात करें अगर upcoming biopic movies की तो Maidaan, Pippa, Sam Bahadur, Gorkha आदि आने वाले समय में रिलीज की जायेंगी ।
फिलहाल बॉलीवुड इंडस्ट्री में बायोपिक फिल्में हिट जा रही हैं, इसलिए उम्मीद है कि निकट भविष्य में बायोपिक फिल्में अधिक मात्रा में बनाई जाएंगी । अगर आप बायोपिक फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए यह काफी अच्छी खबर है ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।