आपने अक्सर फिल्मों, वेब सीरीज या टीवी सीरियल में सुना होगा, “बहुत हुआ अब बंद करो अपना मेलोड्रामा ।” पर यह Melodrama होता क्या है ? इस शब्द का उपयोग कब और क्यों किया जाता है ? इन प्रश्नों का जवाब आपको इस लेख में उदाहरण सहित मिलेगा ।
मेलोड्रामा शब्द न सिर्फ फिल्मों बल्कि साहित्य में भी अक्सर मिलता है । साहित्य और टेलीविजन के क्षेत्र में भी इस शब्द का अधिकाधिक प्रयोग किया जाता है । हो सकता है कि आपने भी कभी न कभी किसी को ऊपर दी गई पंक्तियां बोली हों । लेकिन इस लेख में हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे ।
What is Melodrama in Hindi
Melodrama को हिंदी में भावनापूर्ण नाटक या अतिनाटकीय कहा जाता है । यह एक नाटकीय काम है जिसमें दर्शकों से भावनात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए घटनाओं, कथानक और पात्रों को सनसनीखेज बनाया जाता है । यह सीधे तौर पर दर्शकों की भावनाओं को उत्तेजित करता है ।
क्या आपने कभी खुशी कभी गम फिल्म देखी है ? इस फिल्म में शुरुआत से लेकर अंत तक सिर्फ और सिर्फ आपको भावनाओं का समुंद्र ही देखने को मिलेगा । फिल्म के ज्यादातर हिस्सों में भावुक दृश्य हैं जो दर्शकों को भी उत्तेजित करते हैं । पूरी फिल्म में सिर्फ परिवार, प्यार और रूढ़िवादी कैरेक्टर्स ही देखने को मिलते हैं ।
याद रखें कि Melodrama मतलब परिवार और दोस्ती के इर्द गिर्द घूमती कहानी और भावनाएं । 3 Idiots, Sholay, Anand, Hum Dil De Chuke Sanam, Devdas, Baghban, Barfi आदि melodramatic movies हैं । भावनाओं के सामान्य स्तर को पेश करने के बजाय, मेलोड्रामा इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश करता है ।
Drama और Melodrama में अंतर
ज्यादातर लोग Drama और Melodrama में अंतर नहीं कर पाते हैं और इन दोनों का एक ही अर्थ निकालते हैं । लेकिन दोनों के बीच कुछ बुनियादी अंतर हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए टेबल में पढ़ सकते हैं ।
1. ड्रामा अक्सर वास्तविक भावनाओं को जैसा का तैसा पेश करता है, लेकिन मेलोड्रामा भावनाओं का चित्रण बढ़ा चढ़ाकर करता है ।
2. Drama एक साहित्यिक विधा है जो वास्तविक जीवन के पात्रों को प्रस्तुत करती है जो वास्तविक जीवन के संघर्षों से जूझते हैं तो वहीं दूसरी तरफ Melodrama नाटक की एक उप-शैली है, जो रूढ़िवादी पात्रों का चित्रण करती है जो सामान्य स्तर की भावनाओं को बढ़ा चढ़ाकर पेश करते हैं ।
3. ड्रामा वास्तविक जीवन के किरदारों को उठाती है और character development पर ज्यादा ध्यान देती है तो वहीं दूसरी तरफ मेलोड्रामा में किरदारों के चरित्र चित्रण से ज्यादा कहानी और भावनाओं पर ध्यान दिया जाता है ।
4. जहां ड्रामा गंभीर सामाजिक समस्याएं जैसे अन्याय, असमानता, भ्रष्टाचार, गरीबी, आदि उठाती है तो वहीं मेलोड्रामा आमतौर पर दोस्ती और परिवार के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है ।
5. ड्रामा की कहानियां वास्तविक जीवन से जुड़ी होती हैं तो वहीं मेलोड्रामा की कहानियां काल्पनिक और सनसनीखेज होती हैं ।
6. Drama की विशेषता यह है कि इसमें आमतौर पर सभी पात्रों को नायक बनने का मौका दिया जाता है तो वहीं Melodrama ज्यादातर स्त्री केंद्रित होती है और इसके किरदारों के बीच रंग, लिंग, जाति, आमदनी आदि को लेकर विवाद होता रहता है ।
Characteristics of Melodrama in Hindi
Melodrama के मुख्य रूप से चार विशेषताएँ हैं । चलिए जानते हैं कि ये विशेषताएं कौन कौन सी हैं:
- रूढ़िवादी पात्र
- भावनाओं का बढ़ा चढ़ाकर चित्रण
- सनसनीखेज कहानी
- जरूरत से ज्यादा भावनापूर्ण
ये सभी बिंदु मेलोड्रामा की खासियत या विशेषताएं हैं । भारतीय टीवी सीरियल में आपने देखा होगा कि घर के बहु पूजा कर रही है और गलती से उसकी साड़ी में आग लग जाती है । बहु को नहीं पता कि उसकी साड़ी में आग लगी है और वह पूजा में मग्न है । बैकग्राउंड में धन तीना ना ना रे ना रे जैसा ही कोई sensational music बज रहा है ।
दर्शकों को भी नहीं समझ आ रहा है कि अब आगे क्या होगा । क्या घर की बहू की बचाया जा सकेगा ? क्या उसकी मृत्यु हो जायेगी ? क्या आग की लपटें पूरे घर को अपने आगोश में ले लेंगी ? ये प्रश्न दर्शकों के मन में उथल पुथल मचाने लगते हैं । दर्शकों के अंदर उत्तेजना का भाव जागृत हो जाता है और अपनी प्रतिक्रिया देने ही वाले होते हैं कि “Mentos, दिमाग की बत्ती जला दे!” का एड आ जाता है ।
Best Melodramatic Movies in Bollywood
हॉलीवुड में शुरुआती दौर में कई Melodramatic Movies बनाई गई लेकिन समय बीतने के साथ ही पश्चिमी देशों में मेलोड्रामा फिल्मों के प्रति लोगों के रुझान में कमी आई । लेकिन बॉलीवुड में अभी भी Melodrama Films बनाई जा रही हैं और आने वाले समय में बनाई जाती रहेंगी ।
अगर आपको भी मेलोड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो आपके लिए नीचे उन फिल्मों की सूची तैयार की गई है । आप इन फिल्मों को Amazon Prime, Netflix, YouTube आदि पर देख सकते हैं ।
1. Devdas
“औरत मां होती है, बहन होती है, पत्नी होती है, दोस्त होती है…और जब वो कुछ नहीं होती तो तवायफ होती है ।” देवदास फिल्म का यह डायलॉग जब भी सुनो, हमेशा सदाबहार ही लगता है । मेलोड्रामा फिल्म देखने वालों के लिए देवदास सबसे उपयुक्त फिल्म है ।
फिल्म कहानी है देवदास की जो पार्वती यानि पारो से बहुत प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है । लेकिन उसके घर वाले यह रिश्ता नामंजूर कर देते हैं । इससे आहत होकर वह रात दिन शराब पीने लगता है और वैश्यालय जाने लगता है जहां उसे चंद्रमुखी मिलती है । चंद्रमुखी को देवदास से प्यार हो जाता है लेकिन देवदास अभी भी पारो के बिछड़ने के गम में डूबा हुआ है ।
2. Pather Panchali
Satyajit Ray की Pather Panchali एक melodrama film है जिसे IMDb पर 8.3/10 की स्टार रेटिंग मिली है । इसे Film Critics ने भी खूब सराहा है और हर जगह आप इस फिल्म की तारीफ ही सुनेंगे । कहानी है Harihar Ray की जोकि एक पुजारी है और अपने परिवार को बढ़िया जीवन देने के लिए शहर जाता है ।
Interesting Reads:
- VFX Technology in Hindi
- Evergreen Bollywood Hindi Dialogues
- Cinematography क्या है ?
- Background Score क्या है ?
- Casting Couch in Bollywood in Hindi
- What is Biopic in Movies
यहां गांव में उसकी पत्नी सरबोजय, बेटा अपू और बूढ़ी चाची इंदिर एक साथ रहते हैं । इनका जीवन काफी कठिन है और ये मुश्किल से जी रहे हैं लेकिन फिर भी घर के बच्चे छोटी छोटी चीजों में भी खुशियां ढूंढ लेते हैं । जबकि उनके माता-पिता रोज रोज अपमान सहते हैं । सत्यजीत राय की यह फिल्म कुछ ऐसी है कि कई बार बिना संवादों के भी आप कहानी का मर्म समझ जाते हैं ।
3. Masaan
Best Melodrama Movies की सूची में अगली फिल्म का नाम Masaan है । विक्की कौशल की यह 0पहली फिल्म थी जिसे दर्शकों और मूवी क्रिटिक्स ने काफी सराहा था । फिल्म रिलीज होने के बाद 2015 Cannes Film Festival में स्क्रीन की गई और इसे दो अवार्ड्स भी मिले । फिल्म की कहानी काफी अलग और इमोशनल है, अंत शायद आपको रुला दे ।
कहानी बनारस की है जहां देवी विवाह पूर्व यौन संबंधों के सामाजिक कलंक को दूर करने के लिए संघर्ष करती है तो वहीं दूसरी तरफ प्रेमी दीपक और शालू अपने जातिवादी समाज के बंधनों को पार करने का प्रयास करते हैं । फिल्म का अंत कुछ यूं होता है कि आप काफी देर तक बस शांत ही बैठे रह जाते हैं ।
Masaan के अलावा अन्य कई मेलोड्रामा फिल्में हैं जिन्हें आप देख सकते हैं । कल हो न हो, बागबान, हम दिल दे चुके सनम, तुमको ना भुला पाएंगे आदि । इसके अलावा साथ निभाना साथिया से लेकर अनुपमा जैसे टीवी सीरियल भी मेलोड्रामा कंटेंट के लिए ही जाने जाते हैं ।
Conclusion
Melodrama अतिरंजित पात्रों और तीव्र घटनाओं की विशेषता वाली कल्पना का एक काम है । इन कहानियों में, दर्शकों को और अधिक जोड़ने के लिए भावनाओं का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है । मेलोड्रामा फिल्मों में किरदारों के चरित्र चित्रण से ज्यादा कहानी पर ध्यान दिया जाता है ।
मेलोड्रामा साहित्य, रंगमंच और फिल्म में एक प्रमुख उप-शैली है । परिवार, सेक्स, प्यार के इर्द गिर्द घूमती कहानियों को आप मेलोड्रामा कह सकते हैं । उम्मीद है कि आप Melodrama Meaning in Hindi समझ गए होंगे ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।