कुछ वर्ष पहले जिस प्रकार लोगों की टीवी सीरियल्स को लेकर दीवानगी थी, अब वही दीवानगी वेब सीरीज के प्रति भी देखी जा रही है । Netflix, Amazon Prime, ZEE5 जैसे OTT Platforms लगातार एक से बढ़कर एक बढ़िया वेब सीरीज तैयार कर रहे हैं । लेकिन आने वाले समय में हमें नया क्या देखने को मिलेगा, कौन सी नई वेब सीरीज तैयार की जा रही हैं, इसकी जानकारी Upcoming Web Series of 2023 में मिलेगी ।
वर्ष 2023 में ढेरों वेब सीरीज रिलीज किए जायेंगे । इसके साथ ही वर्ष 2020 या वर्ष 2021 में बने वेब सीरीज के नए एपिसोड और सीजन भी अगले वर्ष रिलीज किए जायेंगे । हम इस लेख में उन्हीं Top Upcoming Hindi Web Series की बात कर रहे होंगे ।
1. Ye Kali Kali Aankhen Season 2
वेब सीरीज: Yeh Kaali Kaali Aankhen
रिलीज डेट: 14 January 2022
ये काली काली आंखें वर्ष 2023 में रिलीज होने वाली एक Upcoming Web Series है । सीरीज 14 January 2022 को रिलीज की गई थी जिसे हजारों दर्शक मिले और काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स सीरीज को प्राप्त हुआ । इसलिए सीरीज का दूसरा पार्ट Yeh Kaali Kaali Aankhen Season 2 वर्ष 2023 में रिलीज किए जाने की उम्मीद है ।
सीरीज के पहले पार्ट की कहानी एक शख्स पर आधारित है जिसकी दुनिया तब उलट पलट हो जाती है जब एक राजनेता की बेटी अपूर्व उसके प्यार में पड़ जाती है । वो शख्स है विक्रांत जिसके छोटे छोटे सपने हैं और वह उन सपनों को पूरा करके अपनी गर्लफ्रेंड शिखा से शादी करना चाहता है । लेकिन इन सपनों और शिखा से शादी करने के बीच में है अपूर्वा जो अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है ।
2. Breathe: Into The Shadows Season 2
वेब सीरीज: Breathe: Into The Shadows
रिलीज डेट: 10 July 2020
अभिषेक बच्चन की सबसे पहली वेब सीरीज Breathe: Into The Shadows वर्ष 2020 के मध्य में रिलीज की गई थी । इसके पहले सीजन की कहानी और Actor Performance को देखते हुए दर्शक तुरंत ही Season 2 की मांग करने लगे । अगर आपने भी सीरीज देखा है और आपको यह पसंद आया तो बधाई हो, सीरीज का दूसरा सीजन 9 नवंबर, 2022 को रिलीज हो रहा है ।
पहले सीजन की कहानी पर नजर डालें तो इसकी कहानी शुरू होती है 6 वर्ष की बच्ची सिया के किडनैप होने से । इसके पिता डॉक्टर अविनाश सबरवाल एक मनोवैज्ञानिक है । सिया को किडनैप करने वाला व्यक्ति डॉक्टर अविनाश के सामने मांग रखता है कि वह उसके बताए हुए व्यक्ति की हत्या कर दें तभी जाकर उनकी बेटी उन्हें वापस मिलेगी । इस Upcoming Web Series की कहानी काफी रोचक है और Amazon Prime पर उपलब्ध है ।
3. Mirzapur Season 3
वेब सीरीज: Mirzapur Season 3
रिलीज डेट: 16 November 2018
Mirzapur को Upcoming Web Series की सूची में इसलिए रखा गया है क्योंकि सूत्रों की मानें तो इसी वर्ष 2022 के अंत में इसे रिलीज कर दिया जायेगा । सीजन 2 का अंत जिस प्रकार हुआ है, इसे देखकर यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि इसका सीजन 3 भी अवश्य ही रिलीज होगा । एक मुठभेड़ में मुन्ना भैया की मौत हो चुकी है लेकिन कालीन भैया को बचाया जा चुका है और वे वापस कमबैक अवश्य करेंगे ।
ट्विटर पर भी लगातार सीरीज के एक्टर्स और फिल्म मेकर्स द्वारा Season 3 से सम्बन्धित पोस्ट डाले जा रहे हैं । इधर मिर्जापुर वेब सीरीज के प्रशंसक भी बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं । तीसरे सीजन में मुन्ना भैया को छोड़कर कालीन भैया, गुडु पंडित, गोलू और अन्य कमबैक करेंगे, ऐसी संभावना है ।
4. CAT
वेब सीरीज: CAT
रिलीज डेट: October 2022
CAT रणदीप हुड्डा की एक Upcoming Web Series है जिसे 12 अक्टूबर, 2022 को रिलीज किए जाने की संभावना है । सीरीज को OTT Platform Netflix पर रिलीज किया जा रहा है यानि बस कुछ दिनों का इंतजार और । सीरीज की कहानी पंजाब के ग्रामीण इलाकों पर आधारित है ।
सीरीज का मुख्य किरदार एक मासूम और निर्दोष व्यक्ति है जो गिरोह के सरगनाओं, पुलिस और अन्य राजनीतिक शक्तियों के बीच गहरी मादक पदार्थों की तस्करी की साजिश करने वालों के बीच फंस जाता है । सीरीज की कहानी हालांकि पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है लेकिन रणदीप हुड्डा की इस Upcoming Hindi Series को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं ।
5. Paatal Lok Season 2
वेब सीरीज: Paatal Lok
रिलीज डेट: 15 May 2020
अगर बात करें भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले हिंदी वेब सीरीज की तो Paatal Lok का नाम प्रमुखता से सामने आता है । पाताल लोक एक Crime Thriller सीरीज है जिसकी कहानी और किरदार काफी रोचक और कई बार डरावने हैं । इस Upcoming Web Series के रिलीज को लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों द्वारा काफी कयास लगाए जा रहे हैं ।
मेकर्स की तरफ से सीरीज के रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि इसी वर्ष 2022 के अंत तक या वर्ष 2023 की शुरुआत में इसका दूसरा सीजन रिलीज किया जा सकता है । सीजन 2 की कहानी की बात करें तो इसमें हाथीराम को अन्य कई खतरनाक केस दिए जाने की उम्मीद है ।
6. The Family Man Season 3
वेब सीरीज: The Family Man
रिलीज डेट: 20 September 2019
सूची की अगली Upcoming Web Series का नाम सुनकर आप अवश्य ही खुश हो गए होंगे, जोकि है The Family Man । सीरीज की कहानी, इसके डायलॉग और मजेदार किरदार इसे दर्शकों की अबतक की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज की सूची में जगह देते हैं । द फैमिली मैन के अंतिम कुछ दृश्य यह हिंट दे गए थे कि इसका तीसरा सीजन अवश्य आएगा और इस बार सीरीज का मुख्य किरदार श्री चीन द्वारा की जा रही साजिशों को नेस्तनाबूत करेगा ।
इसके अलावा सीजन 3 में ही श्री को रुचि और अरविंद के बीच लोनावाला में जो कुछ भी हुआ था, उसकी सच्चाई भी पता चलेगी । इस परिस्थिति में यह देखना दिलचस्प होगा कि श्री क्या फैसला लेता है और क्या वह अपनी फैमिली को टूटने से बचा पायेगा । क्योंकि अंततः सीरीज का नाम The Family Man ही तो है । माना जा रहा है कि वर्ष 2022 के अंत तक सीरीज का तीसरा पार्ट रिलीज कर दिया जायेगा ।
7. Choona
वेब सीरीज: Choona
रिलीज डेट: वर्ष 2022
अगर आपने काफी समय से जिमी शेरगिल को परदे पर नहीं देखा है तो उनकी Upcoming Web Series चूना में आप उन्हें मुख्य भूमिका में देख पाएंगे । नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के रिलीज को लेकर वर्ष 2021 में ही अनाउंसमेंट कर दी थी ऐसे में उम्मीद है कि वर्ष 2022 के अंत में या वर्ष 2023 की शुरुआत में यह दर्शकों के सामने होगी ।
सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर लिखी गई है । फिल्म मेकर Pushpendra Nath Misra ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि सीरीज धोखाधड़ी पर आधारित होगी और इसमें कॉमेडी का तड़का भी लगेगा । सीरीज एक ऐसे व्यक्तियों पर आधारित होगी जिन्हें एक ही राजनेता ने ठगा है ।
8. Guns & Gulabs
वेब सीरीज: Guns & Gulabs
रिलीज डेट: Unconfirmed
Raj & DK की Upcoming Web Series गंस एंड गुलाब्स को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है । और भला उत्साह हो भी क्यों न, Raj & DK के अबतक की फिल्मों और वेब सीरीज पर गौर करें तो वे सभी एक से बढ़कर एक हैं । Guns & Gulaabs में राजकुमार राव को कास्ट किया गया है और ऐसे में सीरीज ज्यादा रोचक होने वाली है ।
सीरीज की कहानी 90 के दशक पर आधारित होगी जिसमें Crime, Comedy और Romance तीनों का मिक्सचर आपको देखने को मिलेगा । सीरीज की पूरी कहानी हालांकि साफ नहीं हो पाई है और इसके रिलीज डेट को लेकर भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि वर्ष 222 के अंत तक यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जायेगी ।
9. Farzi
वेब सीरीज: Farzi
रिलीज डेट: वर्ष 2022/2023
शाहिद कपूर को उनके Upcoming Web Series के लुक में देखकर चौंकिए नहीं, क्योंकि कबीर सिंह जैसा हिट देने के बाद वे वापस से अमेजन प्राइम पर कुछ बड़ा धमाका करने वाले हैं । सीरीज की कहानी और रिलीज डेट को लेकर तो कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन Amazon Prime Video की तरफ से सीरीज का पहला लुक जारी किया गया है जिसे आप ऊपर देख पा रहे होंगे ।
Farzi में न सिर्फ आपको कबीर सिंह में धाकड़ परफॉर्मेंस देने वाले शाहिद कपूर देखने को मिलेंगे बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से Vijay Sethupathi और Kay Kay Menon को भी जगह दी गई है । दोबारा से Raj & DK ही इसे तैयार कर रहे हैं और माना जा रहा है कि वर्ष 2022 के अंत तक या वर्ष 2023 की शुरुआत/मध्य तक इसे रिलीज किया जा सकता है ।
10. Mumbai Diaries 26/11
वेब सीरीज: Mumbai Diaries 26/11
रिलीज डेट: 16 दिसंबर, 2022
अगर आपको Konkana Sen की वेब सीरीज Mumbai Diaries 26/11 पसंद आई तो इसका दूसरा सीजन भी दिसंबर में रिलीज होने जा रहा है । दर्शकों को इस Upcoming Web Series का बेसब्री से इंतजार था और अब बस कुछ ही दिन गिनती के और बचे हुए हैं । कोंकणा सेन के अलावा सीरीज में मोहित रैना, नताशा भारद्वाज, सत्यजीत आदि भी दिखाई देंगे ।
सीजन 2 की कहानी दोबारा से डॉक्टरों के जीवन बचाने के अथक प्रयास और व्यक्तिगत जीवन की उलझनों से लड़ने पर ही आधारित होंगी । अगले सीजन की कहानी ज्यादा साफ नहीं हो पाई है लेकिन आप सीरीज में शहर को एक प्राकृतिक आपदा की वजह से तहस नहस होते हुए आप देखेंगे । इस आपदा से प्रभावित जिंदगियों को किस प्रकार डॉक्टर्स बचाते हैं, यही सीरीज की कहानी होने वाली है ।
11. Indori Ishq Season 2
वेब सीरीज: Indori Ishq
रिलीज डेट: 10 June 2021
इंदौरी इश्क के पहले सीजन का अंत काफी मजेदार था और अब कुणाल तारा से बदला लेने का पूरा मन बना चुका है । वह बार बार अपने साथ हुए धोखे का बदला किस प्रकार लेता है, यह देखना वाकई काफी रोचक होगा । अगर आप भी इस Upcoming Web Series का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बताते चलें कि वर्ष 2022 के अंत तक इसके रिलीज होने की संभावना है ।
- Best Netflix Web Series in Hindi
- Best Biopic Movies in Hindi
- Best Korean Drama in Hindi
- Best Turkish Series in Hindi
- Can Yaman Series List in Hindi
Indori Ishq में हम दोबारा से रित्विक सहोरे, तिथि राज को देख रहे होंगे । इनके अलावा अन्य किरदारों का कमबैक भी हो सकता है । सीरीज की कहानी वाकई काफी Engaging है और इसमें भरपूर love, crime और drama है । पहला सीजन कुणाल की बरबादी पर आधारित था, शायद अगले सीजन में कुणाल का कमबैक हमें देखने को मिल सकता है ।