कोरियन फिल्मों और वेब सीरीज की ही तरह अब लोगों के बीच Turkish Series भी खूब लोकप्रिय हो रहा है । इनके लोकप्रिय होने का मुख्य कारण इनकी दमदार कहानी और किरदार हैं । Daydreamer से लेकर Another Self तक, दर्शकों ने तुर्की सीरीज को काफी प्यार दिया है ।
अगर आप भी Turkish Drama Lover हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी फायदेमंद साबित होगा । आर्टिकल में हमने जोड़ा है 31+ Best Turkish Series की लिस्ट जिन्हें आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए । सूची में Romance से लेकर Horror तक, सभी Genre के तुर्की सीरीज को स्थान दिया गया है । अगर आपकी पसंदीदा सीरीज लिस्ट में नहीं है तो कॉमेंट करके जरूर बताएं ।
1. Leyla and Mecnun
Leyla and Mecnun तुर्की सीरीज लिस्ट की सूची में पहले स्थान पर इसलिए है क्योंकि इसे IMDb पर 9.1/10 की रेटिंग मिली है । सीरीज की कहानी लेयला और मैक्नम के बीच के प्यार पर आधारित है जो अलग अलग पारिवारिक पृष्ठभूमि से आते हैं । जहां Macnum एक मिडल क्लास परिवार से आता है तो वहीं Leyla अमीर घराने की बेटी है ।
मैक्नम को लेयला से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है । लेयला भी मैक्नम से प्यार करती है और वह उसके साथ बिताए पल को अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में गिनती है । इन दोनों के अलावा सीरीज में अन्य कई किरदार भी हैं जिनकी अपनी अलग लेकिन रोचक कहानियां हैं । अगर आपको Love के साथ साथ Comedy देखना पसंद है तो यह सीरीज आपके लिए PERFECT है ।
2. Masum (Innocent)
Turkish Crime Series पसंद करने वालों को Masum जरूर देखना चाहिए । न सिर्फ इस तुर्किश सीरीज की कहानी दमदार है बल्कि इसमें कुछ बेहतरीन संवाद भी हैं:
“किसी से प्यार करने के लिए आपको दिमाग या तर्क की जरूरत नहीं है । प्यार करने के लिए आपको प्यार चाहिए, बस इतना ही ।” सीरीज की कहानी Cavdet, उसकी पत्नी और बच्चे के इर्द गिर्द घूमती है । Cavdet और उसकी पत्नी पेंशन पर रिटायर हैं और एक गांव में सुकून का जीवन जी रहे हैं । इन्होंने पूरा जीवन अपराधियों को पकड़ते, दौड़ाते ही बिताया है ।
लेकिन क्या हो अगर एक दिन इन्हें पता चले कि इनका खुद का बेटा एक अपराधी है । अगर आप इस Turkish Series का वाकई मजा लेना चाहते हैं तो शुरुआत से ही आपको हर एक छोटी छोटी जनकारियोक पर ध्यान देकर चलना होगा । यह किसी Psychological Crime Drama Series से कम नहीं है ।
3. Halka (The Circle)
Halka (The Circle) Turkish Series को देखकर आपको नेटफ्लिक्स का Ozark जरूर याद आ जायेगा । कहानी है तुर्की के अंधेरे दुनिया की जहां एक अवैध संगठन कार्य करता है । जैसे ही संगठन का कोई कार्यकर्ता ज्यादा पावरफुल बनने लगता है, संगठन का सरदार उसकी हत्या करवा देता है ।
कुछ ऐसी ही परिस्थिति से निकल कर Kaan और Cihangir निकल कर आते हैं और शुरुआत में एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं । लेकिन एक समय बाद उन्हें समझ आता है कि संगठन ने उन्हें ठगा है और उन्हें षडयंत्र का हिस्सा बनाया जा रहा है । इस परिस्थिति में दोनो किस प्रकार संगठन Halka से बदला लेते हैं या देखना काफी रोमांचक है ।
4. Kuzey Güney (North-South)
Kuzey Güney एक Turkish Television Drama Series है जिसकी कहानी दो भाइयों के इर्द गिर्द घूमती रहती है । दोनों भाई Kuzey और Güney एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत हैं यानी अगर एक North है तो दूसरा South । जहां Guney स्वभाव का काफी अच्छा है तो वहीं उसका भाई Kuzey काफी गुस्सैल और बेरहम किस्म का है ।
पूरी सीरीज में कई Past Flashbacks दिखाई देते हैं जिससे दर्शकों को इनकी कहानी और इनके चरित्र के बारे में पता चलता है । चार वर्षों बाद Kuzey जेल से वापस लौट कर आता है । लेकिन वह जेल खुद के द्वारा किए अपराध की वजह से नहीं बल्कि अपने भाई के अपराध को कबूलने की वजह से गया था ।
अब कहानी क्या मोड़ लेगी ? क्यों उसने खुद अपराध स्वीकार कर जेल जाना उचित समझा ? इन प्रश्नों का जवाब आपको इस रोचक तुर्किश ड्रामा सीरीज को देखकर मिल जायेगा ।
5. Şahsiyet (Persona)
अगर दुनिया के कुछ Best Film Critics की मानें तो Şahsiyet (Persona) अबतक की सबसे बेहतरीन TV Shows में से एक है । न सिर्फ इस Turkish Series की कहानी दमदार है बल्कि एक्टिंग, डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी के मामले में भी सीरीज लाजवाब है । सीरीज की कहानी Agâh Beyoğlu के इर्द गिर्द घूमती है जो एक कोर्ट क्लर्क है ।
Agah को Alzheimer’s disease है यानि उसे भूलने की बीमारी है जिसका पता उसे तब चलता है जब उसकी बिल्ली उसकी लापरवाही की वजह से मर जाती है । पहले तो Agah अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दुखी होता है लेकिन जल्द ही उसके मन में अपनी बीमारी का फायदा उठाने का एक विचार आता है । वह उन अपराधियों को मारना शुरू करता है जो आसानी से कानून की गिरफ्त से छूट जाते हैं ।
6. Çukur (The Pit)
क्या आपने पहले कभी Turkish Psychological Thriller देखी है ? यकीन मानिए इनकी कहानी और क्लाइमैक्स बेहद ही दमदार और चौंकाने वाला होता है । ऐसा ही एक तुर्किश सीरीज है Çukur (The Pit) जिसे IMDb पर 7.4/10 की रेटिंग मिली है । सीरीज के अबतक कुल 4 सीजन में 131 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं ।
सीरीज The Pit इस्तांबुल में स्थित Cukur नमक जगह के इर्द गिर्द घूमती है जिसपर एक खतरनाक माफिया परिवार Koçovali का राज चलता है । यह संगठन मुख्य रूप से अपराध से जुड़ा हुआ है लेकिन इसके कुछ नियम है जो काफी सख्त हैं । इनका एक नियम यह है कि Çukur में कोई ड्रग्स बना या बेच नहीं सकता है ।
Interesting Reads:
- Best Documentary Movies in Hindi
- Best Short Film List
- Best Korean Drama in Hindi
- What is Biopic Movie in Hindi
- फिल्मों में Tragedy क्या है ?
- Acting क्या है ?
लेकिन एक बाहरी व्यक्ति इस नियम को तोड़ने की कोशिश करता है और संगठन पर कब्जा करने लगता है । वह ड्रग बनाने और बेचना शुरू करता है और धीरे धीरे परिवार के हाथ से जगह की मलकियत छूटने कहती है । ऐसे में परिवार का सबसे छोटा सदस्य किस प्रकार लड़ाई लड़ता है और परिवार को उसका हक दिलाने की कोशिश करता है ।
7. Erkenci Kuş (Early Bird)
अगर आप कुछ समय से Turkish Series देख रहे हैं तो Can Yaman को अवश्य जानते होंगे । इन्हें तुर्किश फिल्म और ड्रामा इंडस्ट्री का सुपरस्टार माना जाता है जिन्होंने काफी कम समय में ही एक नया मकान हासिल किया है । इनकी सीरीज Erkenci Kuş (Early Bird) को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वेब शो में से गिना जाता है । इसकी कहानी Sanem Aydın और Can Divit के इर्द गिर्द घूमती है ।
Sanem एक लेखक बनना चाहती है लेकिन उसका परिवार चाहता है कि या तो वह अच्छी से नौकरी कर ले या Arranged Marriage । शादी से बचने के लिए Sanem एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम करने जाती है जहां वह दो भाइयों के बीच फंस जाती है । उसे एक ऐसे व्यक्ति से प्यार हो जाता है जिसे उसने देखा तक नहीं है । ऐसे में यह Complicated Story सुलझेगी कैसे ? जानने के लिए सीरीज देखें ।
8. Ask Laftan Anlamaz
हमें पूरी उम्मीद है कि आपने ऊपर दिए दो चेहरों को Instagram Reels या YouTube Videos में अवश्य देखा होगा । हो सकता है कि आपने Hayat और Murat के किरदार का नाम भी सुना हो लेकिन क्या आपको पता है कि इनकी धमाकेदार जोड़ी Ask Laftan Anlamaz Turkish Series की देन है । दोनों ने इस तुर्किश सीरीज में साथ मिलकर काम किया है जिसे दुनियाभर में पसंद किया गया ।
कहानी मुख्य रूप से हयात के इर्द गिर्द घुमती है जो गांव की लड़की है और इस्तांबुल में अपने दोस्तों के साथ रहती है । हयात के पिता चाहते हैं कि वह नौकरी करके पैसे कमाए या घर लौट जाए । घर जाने से बचने के लिए वह नौकरी की तलाश करती है और उसे एक कम्पनी में नौकरी मिल भी जाती है । कम्पनी में हयात को अपने बॉस मूरत से प्यार हो जाता है और इन दोनों की Romantic Comedy आपको खूब पसंद आयेगी ।
9. Ezel
Crime और Conspiracy से भरपूर Ezel देखने के बाद आप अवश्य ही तुर्किश ड्रामा सीरीज देखने के दीवाने हो जाएंगे । इस Psychological Thriller Series को IMDb पर 8.7/10 की स्टार रेटिंग मिली है । सीरीज की कहानी Omer की है जो एक मिलिट्री मैन है और घर वापस Eysan से शादी करने के लिए आता है जिससे वह प्यार करता है । उमर के दो दोस्त भी हैं जिन्हें वह जान से भी ज्यादा चाहता है ।
Eysan को शादी के लिए प्रपोज करने के अगले ही दिन उसे जेल जाना पड़ता है । उमर को पता चलता है कि उसे एक बहुत बड़े षडयंत्र का हिस्सा बनाया गया है । जेल जाने के तुरंत बाद Eysan और उसके दोनों दोस्त गायब हो जाते हैं । उमर को 10 वर्षों तक जेल की सजा काटनी पड़ती है और इन वर्षों में वह सिर्फ बदला लेने की सोचता रहता है ।
10. Ethos
Ethos एक खूबसूरत सी Turkish Series है जो तुर्किश समाज के अलग अलग पहलुओं और लोगों से दुनिया का परिचय कराती है । अलग अलग Social Cultural Background के लोग किस प्रकार एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे को बेहतर करते हैं, यह देखना काफी रोमांचक है ।
इस तुर्किश सीरीज की कहानी Meryem और उसके Psychiatrist Peri के इर्द गिर्द घूमती है । जहां Meryem एक सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्य करती है और कट्टरवादी परिवार से आती है तो वहीं उसकी मनोचिकित्सक Peri काफी शिक्षित है और धर्मनिरपेक्ष सोच रखती है । इसके अलावा अन्य कई छोटे बड़े किरदार हैं जिनसे मिलकर यह खूबसूरत सी कहानी बनी है ।
Conclusion
एक बार जब आप Turkish Series या फिल्मे देखना शुरू कर देंगे, वापस लौटने का कोई रास्ता आपको दिखाई नहीं देगा । तुर्किश सीरीज को दुनियाभर में इसलिए ही पसंद किया गया क्योंकि इसकी कहानी काफी Unique और Compelling होती है । आप ऊपर दिए सभी तुर्किश सीरीज को MX Player, YouTube, Netflix आदि की मदद से देख सकते हैं ।
अगर आपके पास भी कुछ Best Turkish Series List है तो इसे कॉमेंट करके जरूर बताएं । आप ऊपर दी गई किसी भी तुर्किश सीरीज की समीक्षा भी कॉमेंट में लिख सकते हैं ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।