“हम तो कब से अपनी जान हथेली पर लिए घूम रहे हैं, कमबख्त कोई लेता ही नहीं..” ऐसे दमदार डायलॉग से भरपूर दिलजले फिल्म आपने जरूर देखी होगी । फिल्म के डायलॉग, कहानी, क्लाइमैक्स सबकुछ बढ़िया है और खासकर कि फिल्म में अजय देवगन का लुक काफी डैशिंग है । जितनी डैशिंग उनकी लुक्स हैं उतनी ही डैशिंग Diljale Movie Dialogue हैं जिन्हें आप इस आर्टिकल में पढ़ेंगे ।
20 September 1996 को रिलीज हुई फिल्म दिलजले के मशहूर डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर हैं । आशिकों को आज भी फिल्म के डायलॉग सुनते सुनाते देखा जा सकता है । अगर आप भी फिल्म के डायलॉग पढ़ना चाहते हैं और इन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लगाना चाहते हैं तो नीचे आपको कुल 10+ Best Diljale Movie Dialogue in Hindi दिए हुए हैं ।
Diljale Movie Dialogues with Images
इन्हें आप चाहें तो स्टेटस के तौर पर इस्तेमाल करें या व्हाट्सएप संदेश के तौर पर, ये डायलॉग हर परिस्थिति में बिल्कुल फिट बैठेंगे । हम आपको न सिर्फ फिल्म के डायलॉग देंगे, बल्कि आपको डायलॉग लिखित तस्वीरें भी दी जायेंगी जिन्हें आप अपने गैलरी में सुरक्षित रख सकते हैं और फिर जहां चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं । तो चलिए Diljale Movie Dialogues की शुरुआत करते हैं ।
1. प्यार में सौदा करने की आदत इन अमीरों की …जान ले लेती है हम जैसे गरीबों की (We the poor lose their lives because of the habit of bargaining in the love of the rich.)
2. जान प्यारी है तो उसका ख्याल तक अपने दिल से निकाल दो नही तो जल जाओगे… क्योंकि हम दिलजले है । (If your life is dear, then remove the thought of her from your mind, otherwise you will get burnt because I'm heartless.)
3. क्यों बनाती हो तुम ये रेत के महल, जिनको एक रोज खुद ही मिटाओगी तुम । आज कहती हो इस दिलजले से प्यार है तुम्हें कल मेरा नाम तक भूल जाओगी तुम । (Why do you build these sand castles, which you will destroy yourself one day. Today you say I love this heart broken lover, you will even forget my name till tomorrow.)
4. आग जो दिल में लगी है, उसे दुनिया में लगा दूंगा मैं जो तेरी डोली उठी जमाने को जला दूंगा मैं । (I will put the fire which is in the heart in the world. If your doli rises, I will burn the whole world.)
5. मुझे कोई मार नहीं सकता, और ना ही ज़िंदा पकड़ सकता है… मै बस मार सकता हूँ, सिर्फ और सिर्फ मार सकता हूँ । (No one can kill or catch me alive. But I can kill, I can only kill.)
6. दारा, तू इस धरती से गद्दारी मत कर, नहीं तो यह धरती फटेगी शोले उगलेगी...और तुम्हें राख कर देगी । (Dara, do not betray this earth, Otherwise this earth will explode, cinder will erupt... and will burn you to ashes.)
7. जो जान मेरे प्यार का दावा न साबित कर सके, वह जान किस काम की है । (The life which cannot prove the claim of my love, what is the use of that life.)
8. जो कोई भी जब भी हिंदुस्तान को मिटाना चाहेगा, तो मिट्टी में मिल जायेगा । (Whoever wants to destroy India, will be found in the soil.)
9. प्यार कहती है सारी दुनिया जिसे, एक रंगी धोखा है, और कुछ नही एक पल में आ के गुज़र जाता है ये हवा का झोका हैं, और कुछ नही । (What the world calls love is just a hoax. It comes and passes in a moment, it is that gust of wind, nothing else.)
10. राख के ढेर में शोलों को हाथ लगाने की कोशिश मत कर..जल जायेगी । (Do not try to touch the shells in the pile of ashes, you will get burnt.)
11. अगर वो चले गए तो इंसान नहीं, बारूद बनकर लौटेंगे । (If they leave, they will return as gunpowder, not humans)
Conclusion
Diljale Movie Dialogue हमेशा हमेशा के लिए लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे । बेतहासा प्यार और क्रोध से भरे दिलजले फिल्म डायलॉग आप भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पब्लिश कर सकते हैं । हमने आपको Diljale Movie Dialogues Images भी दिया है जिन्हें आप आसानी से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- Shershah Movie Dialogues in Hindi
- Gadar 2 कब रिलीज होगी ?
- Best Christopher Nolan Movies in Hindi
- Satyajit Ray Movies & Direction
- Best Korean Drama in Hindi
- Best Turkish Series in Hindi
- Best Hindi Dialogues
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।