विक्रम बत्रा के शौर्य और साहस का परिचय देती फिल्म Shershah Movie आपको अवश्य देखनी चाहिए । बायोपिक फिल्म होने की वजह से इसमें वास्तविक जीवन के किरदारों की कहानियां दिखाई गई हैं इसलिए फिल्म देखने का मजा भी दोगुना हो जाता है । Story, Cinematography और Acting के साथ ही Shershaah Movie Dialogue भी काफी दमदार हैं ।
शेरशाह कोई War Film नहीं है जिसमें सिर्फ युद्ध, हिंसा या मारकाट हो बल्कि यह बिक्रम बत्रा के पारिवारिक जीवन, प्रेम और सैनिक बनने के जुनून की कहानी है । फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अबतक की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है जिसे देखकर आप खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाएंगे ।
लेकिन अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है और उहापोह की स्तिथि में हैं तो ये Shershaah Movie Dialogue आपको अवश्य पढ़ने चाहिए । आप चाहें तो तस्वीरों को अपनी गैलरी में सुरक्षित भी कर सकते हैं ।
Shershaah Movie Dialogue in Hindi
फिल्म के कुल 15 Shershaah Dialogue दिए गए हैं जिन्हें पढ़कर आप अवश्य ही फिल्म देखने के लिए प्रेरित होंगे । इसके साथ ही, डायलॉग के साथ कुछ तस्वीरें भी जोड़ी गई हैं जिन्हें आप डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड कर सकते हैं या DP लगा सकते हैं ।
1. हर फौजी का यह सपना होता है कि कम से कम एक बार वॉर में जानें का मौका मिले । (Translate: It is the dream of every soldier to get a chance to go into the war at least once.)
2. तिरंगा लहरा कर आऊंगा नहीं तो उसमें लिपट कर आऊंगा, लेकिन आऊंगा जरूर! (Translate: I will come by waving the tricolor or else I will come wrapped in it, but I will definitely come.)
3. अपनी मौत को दुश्मन की मौत बना दे, इंडियन आर्मी को आता है साले । (Translate: How to make your death the death of the enemy, the Indian army know about it.)
4. कुछ भी हो जाए, तिरंगा हम ही लहराएंगे । (Whatever happens, we will hoist the tricolor.)
5. जब कोई दूसरा आके सपना तोड़ता है तो बंदा संभल जाता है, कोई समस्या नहीं होती है । पर जब तू खुद सारे सपने तोड़ेगा न अपने, आदमी मर जाता है अंदर से । (Translate: When someone else comes and breaks the dream, the person somehow manages, there is no problem. But when you yourself will break all the dreams of your own, the man dies from inside.)
6. एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई और रुतबा नहीं होता, वर्दी की शान से बड़ी कोई और शान नहीं होती, और अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता । (Translate: There is no other status greater than the status of a soldier, there is no greater glory than the honor of a uniform, and there is no religion greater than that of one’s own country.)
7. कश्मीरी: किस बात की चेकिंग हो रही है…तुम लोगों को हर कश्मीरी दहशतगर्द नज़र आता है । विक्रम बत्रा: अरे ऐसा नहीं है चाचा! हम तो आपकी हिफ़ाज़त के लिए हैं ।
Translate ( Kashmiri: What is being checked…You guys see every Kashmiri terrorist. Vikram Batra: Oh it’s not like that uncle! We are there for your protection.)
8. ये दिल मांगे मोर! (Translate: This heart asks for more.)
9. जो उमर भर ना मिल सके, उसे उमर भर चाहना इश्क है.! (Translate: Love is loving someone whole life even when they won’t be a part of your life.)
10. If you’re a fauji then you live by chance, love by choice, and fight by profession. (Translate: अगर आप फौजी हैं तो संयोग से जीते हैं, पसंद से प्यार करते हैं और पेशे से लड़ते हैं ।)
11. तो हो तैयार ? करोगे वार ? एक अपना, दुश्मन के चार… जितनी अपनी, दुश्मन की हार । (Translate: So are you ready ? Will you shoot ? One of yours, four of the enemy… our victory, the enemy’s defeat.)
Conclusion
Shershaah Movie Dialogues शौर्य और साहस से भरे हुए हैं जिन्हें सुन पढ़कर वीरता की भावना जागृत होती है । आशा है कि आप शेरशाह फिल्म डायलॉग को पढ़कर फिल्म को अवश्य देखेंगे जिसमें विक्रम बत्रा के वास्तविक जीवन का चित्रण बड़ी ही खूबसूरती से किया गया है ।
- Best Hindi Dialogues
- How to Write Dialogues in Hindi
- What is Script in Hindi
- What is Acting in Hindi
- Best Biopic Movies in Hindi
फिल्म में दिखाई गई लगभग सभी घटनाएं सत्य हैं इसलिए फिल्म देखने का उत्साह अधिक हो जाता है । आप ऊपर दिए Shershaah Dialogue Images को अपनी गैलरी में सुरक्षित भी कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पब्लिश भी ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।