Close Menu
OpCriticOpCritic
    Facebook X (Twitter) Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Movies»Best 15+ Hindi Movies With Moral Lesson to Supercharge You
    Hindi movies with moral lesson

    Best 15+ Hindi Movies With Moral Lesson to Supercharge You

    0
    By John on October 24, 2022 Movies, Knowledge bank

    हमारा मानना है कि आज तक बनाई गई सभी फिल्में किसी न किसी रूप में दर्शकों को प्रेरित ही करती हैं । अब यह प्रेरणा गाली गलौज से भरे डायलॉग्स बोलने की हो या जीवन में कुछ बड़ा करने की, यह पूरी तरह से फिल्म पर निर्भर होता है । इस आर्टिकल में हम Hindi Movies With Moral Lesson की बात करेंगे जो आपको सकारात्मक प्रेरणा से भरेंगी ।

    अच्छी फिल्मों की Storytelling इतनी अच्छी होती है कि हमारी भावनाएं कैसी होंगी, यह फिल्म के किरदार और दृश्य तय करने लगते हैं । फिल्में हमें हंसाती हैं, रुलाती है और कई बार भरपूर जोश से भी भर देती है । जब आप 3 Idiots फिल्म के जोशीले डायलॉग सुनते हैं तो बस श्रीमद् भगवद्-गीता में लिखे भगवान कृष्ण के वचन कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन का पूरा कांसेप्ट ही समझ आ जाता है ।

    तो वहीं Wake Up Sid फिल्म देखते वक्त अपने Passion और उसे Profession में बदलने का पूरा कांसेप्ट समझ आ जाता है । तो कहने का अर्थ यह है कि अच्छी फिल्में आपको सुपरचार्ज करती हैं, आपकी उलझनों को दूर करती हैं और आपके कांसेप्ट भी क्लियर करती हैं । नीचे हम उन्हीं Hindi Movies With Moral Lesson की बात कर रहे होंगे ।

    1. Wake Up Sid

    तुम्हें कभी लगता है कि अपना घर हो, अपना खाना खुद बनाओ, अपने पैसे खुद कमाओ और उड़ाओ, सब कुछ अपना बनाया हुआ हो ? इंडिपेंडेंस, यू नो व्हाट आई मीन ? यह डायलॉग आपको कैसा लगा ? आप भी हर दर्शक की तरह खुद को इस डायलॉग से जोड़ पा रहे होंगे । ऐसे ही Hard Hitting Dialogues से भरपूर है Wake Up Sid ।

    फिल्म कहानी है सीड मेहरा की जो अपने बाप के बिजनेस पर ऐश करता है । उसे इंडिपेंडेंस से कोई खास मतलब नहीं है, हालांकि मन मारकर वह अपने पिता के बिजनेस में नौकरी करने लगता है लेकिन 1 सप्ताह भी नहीं टिकता । इसके बाद उसकी मुलाकात होती है कोलकाता के आयशा से जो एक लेखक बनना चाहती है ।

    Sid उसकी मदद तो करता है और उसके साथ भविष्य देखने लगता है लेकिन आयशा उसके लापरवाह व्यवहार की वजह से उससे दूरी बनाना चाहती है । ऐसे में क्या होगा जब आएशा उसे रिजेक्ट कर देगी ? क्या यह रिजेक्शन टिपिकल फिल्मों की तरह Sid को भी फर्श से अर्श तक पहुंचा पाएगा ?

    Wake Up Sid Movie Moral Lessson

    • किसी भी परिस्थिति में अपने सपनों को मत छोड़ो
    • खुद के दिल की सुनो और वही करो जिसमें तुम खुशी महसूस करते हो
    • सपने किसी भी उम्र में देखे और पूरे किए जा सकते हैं
    • प्यार जरूरी नहीं की परफेक्ट हो

    2. Yeh Jawaani Hai Deewani

    रणबीर कपूर की ही दूसरी फिल्म Yeh Jawaani Hai Deewani हर जवां व्यक्ति को एक बार अवश्य देखनी चाहिए । फिल्म दोस्ती, प्यार, परिवार और खुद के सपनों पर बारीकी से बात करती है और जीवन जीने के सही सलीके को समझा जाती है । फिल्म में जितनी बढ़िया रणवीर कपूर की एक्टिंग है उससे कहीं ज्यादा बढ़िया फिल्म के डायलॉग हैं ।

    हममें से कई ऐसे लोग हैं जो अपने सपनों को इसलिए छोड़ देते हैं क्योंकि हम डरते हैं, कहीं फेल हो गए तो ? फिल्म इसी डर को हिम्मत में बदलने का इरादा देती है । कबीर, जोकि फिल्म का मुख्य किरदार है और बिल्कुल स्वादानुसार सकारात्मक है । अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ भी करना, अपने दिल की सुनना, चार दिन की जिंदगी के हर पल को भरपूर जीना यह कबीर की खासियत है ।

    Yeh Jawaani Hai Deewani Moral Lesson

    • जीवन में कुछ सपनों का होना बहुत जरूरी है
    • अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी जी जान लगा देनी चाहिए
    • जीवन का हर एक क्षण कीमती है इसलिए इसे मुस्कुरा के जियो
    • कई बार कुछ चीजें पीछे ही छूट जाती हैं, उन्हें भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है

    3. Taare Zameen Par

    अगर आपके पैरेंट्स Bhaghban Movie आपके साथ बैठकर देखने को कहते हैं तो हमारा मानना है कि आपको उनके साथ बैठकर Taare Zameen Par Movie भी देखने की जिद करनी चाहिए । क्योंकि यह फिल्म सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों के लिए भी है । मछली को पेड़ पर चढ़ना सिखाना और हाथी को जहाज की तरह उड़ाने की ख्वाहिशें लिए अभिभावकों को भी यह फिल्म एक बार जरूर देख लेनी चाहिए ।

    फिल्म ईशान नाम के एक बच्चे पर आधारित है जिसे dyslexia है । इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को पढ़ने और लिखने में काफी दिक्कतें आती हैं । ईशान को न उसके अभिभावक समझ पाते हैं और न ही उसके शिक्षक । फिर अचानक से एक दिन एंट्री होती है एक आर्ट टीचर राम की, जो ईशान का पूरा जीवन बदल कर रख देता है ।

    Taare Zameen Par Movie Moral Lessson

    • हम सभी हुनरमंद हैं, बस उस हुनर को तलाशने की जरूरत है
    • हर बच्चा अलग होता है और सबको एक ही तराजू में तौलना गलत है
    • अभिभावकों को अपने बच्चे को समझना चाहिए और उनके साथ समय बिताना चाहिए
    • एक सही शिक्षक छात्र का पूरा जीवन बदल सकता है

    4. Soorarai Pottru

    सपनों को पूरा करने में आने वाली रुकावटों से हार जाने वाले वालों के लिए यह फिल्म एक बहुत बड़ी सीख है । सबसे बढ़िया बात तो यह है कि फिल्म किसी Fictional Character पर नहीं बल्कि वास्तविक जीवन के जी. आर. गोपीनाथ पर बनाई गई है जो Simplify Deccan Airlines के फाउंडर हैं । वास्तविक जीवन के व्यक्ति पर आधारित यह फिल्म आपको यह सीख देती है कि मुश्किलें चाहे कितनी भी हों, हार नहीं मानना चाहिए ।

    Soorarai Pottru का मुख्य किरदार अपनी खुद की एयरलाइन सर्विस शुरू करना चाहता है । लेकिन उसके इस सपने को सच होने से रोकने के लिए हर तंत्र काम करता है और उसके राह में हजारों बाधाएं आती हैं । लेकिन वह हार नहीं मानता है और लगातार कोशिशें करता है, उसे अपनी गलतियों की वजह सभी असफलताएं मिलती हैं । लेकिन वह उन गलतियों से सीखता है । फिल्म का अंत वाकई प्रेरक है ।

    Soorarai Pottru Movie Moral Lesson

    • परिस्तिथियाँ कैसी भी हों, व्यक्ति को उम्मीद नहीं खोनी चाहिए
    • थक कर विश्राम करना सही है पर मंजिल को पूरी तरह छोड़ना गलत
    • जीवन में एक सही पार्टनर का होना खुशनसीबी है

    5. Chhichhore

    फिल्म Chhichhore हमारे हिसाब से अबतक की बनी सबसे बेहतरीन Hindi Movies with Moral Lesson में से एक है । कमाल की एक्टिंग, डायलॉग और गानों के अलावा फिल्म का संदेश एक बड़े वर्ग के युवा और किशोरों पर गहरा प्रभाव डालता है । फिल्म का मुख्य किरदार अनिरुद्ध अपने बेटे की आत्महत्या से आहत होकर उसे अपनी जवानी के दिनों की कहानियां सुनाता है ।

    यह कहानियां उसके बच्चे को फिर से जीने और हिम्मत न हारने का हौंसला देती हैं । अगर आपको 3 Idiots पसंद आई तो यह फिल्म आपको पक्का काफी पसंद आयेगी । फिल्म काफी इमोशनल है और आपकी आंखें कई बार नम भी कर जायेगी तो वहीं जितने और हारने का पूरा कांसेप्ट भी क्लियर कर देगी । फिल्म Hotstar पर मुफ्त में मौजूद है ।

    Chhichhore Movie Moral Lesson

    • आत्महत्या किसी भी परिस्थिति में एक बुरा निर्णय है
    • असफलता के लिए भी हमारे पास प्लांस होने चाहिए
    • परीक्षाएं आपका भविष्य निर्धारित नहीं करती हैं
    • रिश्ते इस कदर भी नहीं टूटे होते कि उन्हें दोबारा से जोड़ा न जा सके

    6. The Social Network

    95% संभावना है कि आपके स्मार्टफोन में Facebook App अवश्य ही होगा । हमारे दिन का अच्छा खासा समय कई बार फेसबुक स्क्रॉल करते, अपने परिचितों से जुड़ते और लोगों के जीवन में ताक झांक करते ही खर्च हो जाता है । लेकिन क्या आपको पता है कि इस ऐप को बनाने और दुनिया में सोशल नेटवर्किंग की क्रांति लाने का श्रेय किसे जाता है ? मार्क जुकरबर्ग को ।

    मार्क जुकरबर्ग ने न सिर्फ दो लोगों की दूरियों को कम किया बल्कि उनके बीच कम्युनिकेशन को भी बेहतर बनाया । लेकिन यह सब मार्क के लिए इतना भी आसान नहीं था । उन्हें इस ऐप के लिए ढेरों समस्याओं से जूझना पड़ा था, उनका अपनों तक ने साथ छोड़ दिया लेकिन आज मार्क जकरबर्ग का नाम दुनियाभर में मशहूर है । फिल्म Netflix पर आपको हिंदी में मिल जायेगी ।

    The Social Network Movie Moral Lesson

    • स्कूली शिक्षा और किताबों से भी बढ़कर दुनिया है
    • आपको अपनी सफलता पर कभी संदेह नहीं होना चाहिए
    • आप सबको खुश नहीं कर सकते
    • रुपयों के लिए अपने दोस्तों और परिवार से दूरी न बनाएं

    7. Rocket Singh

    रणवीर सिंह ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं जिनमें प्यार, दोस्ती, परिवार, पैशन सब कुछ है । इनकी फिल्में कई मायनों में दर्शकों को काफी प्रेरित करती हैं जैसे Rocket Singh । फिल्म के मुख्य किरदार का नाम हरप्रीत सिंह है जो कॉमर्स की डिग्री हासिल करने के पश्चात एक सेल्समैन बनता है । वह प्रोडक्ट्स को लोगों को बेचता फिरता है और जीवन बस यूंही चल रही होती है ।

    लेकिन उसका जीवन तब पूरी तरह बदल जाता है जब उसके साथ काम करने वाले लोग और उसके बॉस उसे परेशान करने और चिढ़ाने लगते हैं । वे रॉकेट सिंह को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते जिससे वह परेशान होकर खुद की एक कंपनी शुरू करता है । लेकिन इस कम्पनी के बारे में वह किसी को भी नहीं बताता है ।

    Rocket Singh Moral Lesson

    • अपने लक्ष्य के प्रति पूरा समर्पण बहुत जरूरी है
    • जीवन में कभी भी जोखिम उठाने से नहीं घबराना चाहिए
    • हमेशा सभी को रुपए ही काम करने के लिए प्रेरित नहीं करते
    • सफलता के लिए हार्ड वर्क ही एकमात्र जरिया है

    8. 3 Idiots

    आपने हो सकता है कि फिल्म 3 Idiots अवश्य देखी होगी बल्कि अगर हम Movies With Moral Lesson इंटरनेट पर सर्च करें तो सबसे पहले यही फिल्म डिस्प्ले होती है । अगर आपने पहले फिल्म सिर्फ मजे के लिए देखी है तो आपको इसे दूसरी बार अलग दृष्टिकोण से देखना चाहिए, जिसमें सफल जीवन के लिए कुछ मूल मंत्र बताए गए हैं ।

    यह फिल्म है 3 दोस्तों की जो एक कॉलेज में मिलते हैं और ढेरों सम विषम परिस्थितियों से गुजरते हैं । फिल्म का मुख्य किरदार रेंचो अपने अन्य दो दोस्तों फरहान और राजू को जीवन जीने का सही तरीका समझाता है । उसके दोस्त सफलता के पीछे भागते हैं तो वह कहता है कि अरे सफलता के पीछे मत भागो, बल्कि काबिलियत के पीछे भागो, सफलता झक मार के तुम्हारे पीछे आयेगी ।

    3 Idiots Movie Moral Lesson

    • सफलता के पीछे नहीं काबिलियत के पीछे भागो
    • कभी भी जीवन से हार नहीं मानना चाहिए
    • खुद पर विश्वास करो और डरने के बजाय वह करो जो जरूरी है
    • अपने पैशन को प्रोफेशन बनाओ

    9. Swadesh

    जब बात हो रही है Hindi Movies With Moral Lesson की तो हम Swadesh को कैसे भुल सकते हैं जो शाहरुख खान की अबतक की सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है । कहानी का मुख्य किरदार है मोहन जो नासा प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करता है । एक दिन अचानक से वह अपने गांव अपनी नानी से मिलने आता है और उसकी यह यात्रा उसके गांव की किस्मत बदल कर रख देती है ।

    हम अपने देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं, हमारे पास हजारों आइडियाज हैं जिन्हें हम एक लगातार बोल सकते हैं कि हमारे देश को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए । लेकिन हम खुद इनमें से खुद न कुछ करते हैं और न करने की इच्छा रखते हैं । सच्ची देशभक्ति क्या होती है, यह जानना हो तो शाहरुख खान की यह फिल्म स्वदेश एक बार जरूर देखें ।

    • सच्ची राष्ट्रभक्ति राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा है
    • कोई देश महान नहीं होता, उसे महान बनाया जाता है
    • टीमवर्क बड़े से बड़े कार्य को आसान बना देता है

    10. ENGLISH VINGLISH

    ENGLISH VINGLISH सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी भाषा को लेकर के नहीं है, बल्कि यह प्यार और परिवार पर भी अपनी बात रखती है । JioCinema पर मुफ्त में मौजूद यह फिल्म शशि नाम की एक गृहणी पर आधारित है जिसका मजाक उसके खुद के बच्चे और घरवाले इसलिए उड़ाते हैं क्योंकि उसे इंग्लिश नहीं आती है ।

    • Best Korean Drama in Hindi
    • Where to Watch Korean Drama in Hindi
    • Best Turkish Series in Hindi
    • Best Biopic Films in Hindi
    • Best Short Films in Hindi

    इससे परेशान होकर वह अंग्रेजी भाषा को सीखने की शुरुआत करती है लेकिन इस सीखने की यात्रा में उसे खुद के अस्तित्व का भी पता चलता है । उसे पता चलता है कि एक मां और पत्नी के रूप में उसका क्या स्थान होना चाहिए । यह फिल्म ही सिखाती है बिना Respect के Love का कोई अर्थ नहीं रह जाता । आपको यह फिल्म एक बार अवश्य देखनी चाहिए ।

    English Vinglish Moral Lesson

    • आप जो भी कर रहे हैं, उसे गर्व के साथ करें
    • कोई भी काम छोटा नहीं होता है
    • इज्जत बिना प्यार का कोई अर्थ नहीं रह जाता है
    • खुशी का सबसे बड़ा राज यह है कि आप खुद से प्यार करें

    11. Panga

    Hotstar पर मुफ्त में मौजूद फिल्म Panga को उन्हें एक बार अवश्य देखनी चाहिए जो जोखिम उठाने और समाज की अपेक्षाओं से डरते हैं । कंगना रनौत की यह फिल्म दर्शकों को सिखाती है कि आप किसी भी उम्र में जो चाहें हासिल कर सकते हैं, खुद के अस्तित्व की तलाश कर सकते हैं और वो सबकुछ कर सकते हैं जो आप चाहते हैं । फिल्म कहानी है जया की जो एक भूतपूर्व कबड्डी विश्व विजेता है ।

    उसका परिवार चाहता है कि वह अब दोबारा से कबड्डी से रिश्ता जोड़ें और इस क्षेत्र में कदम रखें । पर काफी समय बीत चुका है और अब जया का आत्मविश्वास और अंतःप्रेरणा कहीं खो सी चुकी है । ऐसे में वह किस प्रकार खुद को तैयार करती है और खुद के आत्मिश्वास व अंदर की प्रेरणा की जागृत करती है, यह देखना काफी प्रेरणादायक है ।

    Panga Movie Moral Lesson

    • जीवन के तेज बहाव में बहना नहीं तैरना सीखना चाहिए
    • जीवन में आत्मविश्वास बहुत जरूरी है, इसके बिना आप सफल नहीं हो सकते
    • किसी भी परिस्थिति में अपने सपनों की हत्या नहीं करनी चाहिए

    12. Udaan

    आप में से कितने लोगों ने Udaan Motivational Movie का नाम तक सुना है ? वर्ष 2010 में आई उड़ान हमारे हिसाब से अबतक की सबसे Underrated Motivational Movie है । यह फिल्म उन सभी को देखनी चाहिए जो अपनी परिस्थितियों का रोना रोते हैं और कहते हैं कि मैं यह न कर सका क्योंकि मेरी परिस्थितियां कुछ ऐसी थी । फिल्म कहानी है रोहन की जिसे स्कूल से निकाल दिया जाता है ।

    वह वापस घर लौटता है जहां उसके बेहद ही सख्त पिता हैं और एक सौतेला भाई है । उसे जबरन अपने पिता की फैक्ट्री में काम करने के लिए जाना होता है । लेकिन उसके सपने कुछ और ही हैं । वह एक लेखन बनना चाहता है और दुनिया को अपनी कहानियां सुनाना चाहता है । लेकिन उसके इस सपने को पूरा होने में कई बाधाएं हैं, जिनमें अनजाने में वह खुद भी शामिल है ।

    Udaan Movie Moral Lesson

    • असफलता आपको अनुभव देती है जिसका सही उपयोग जरूरी है
    • खुद के सपनों पर भरोसा रखिए और दोबारा शुरू कीजिए
    • इंडिपेंडेंट होने का एहसास इस दुनिया में सबसे बेहतरीन एहसास है

    13. Good Will Hunting

    IMDb पर 8.3/10 की रेटिंग के साथ यह फिल्म हमारी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है । फिल्म की कहानी एक गणितज्ञ Will Hunting के इर्द गिर्द घूमती है जो दुनिया की किसी भी कठिन से कठिन गणित के प्रश्नों का हल ढूंढ निकालता है । लेकिन एक समय ऐसा आता है जब वह Emotional Crisis से गुजरने लगता है ।

    Emotional Crisis का अर्थ है कि खुद के अस्तित्व, खुद के सपनों, जीवन जीने के उद्देश्य आदि से संबंधित ढेरों प्रश्न दिमाग में आने लगते हैं और इंसान रोने या आंतरिक दर्द से चिल्लाने लगता है । इस परिस्थिति में वह एक मनोचिकित्सक डॉक्टर सीन की मदद लेता है । वह किस प्रकार Will Huntin के जीवन को प्रभावित करते हैं, यह देखना काफी रोचक और प्रेरणादायक है ।

    Good Will Hunting Moral Lesson

    • खुद को स्वीकार करना जीवन में आगे बढ़ने के किए जरूरी है
    • समय पर गलतफ़हमी को दूर न करना नासूर बन जाता है
    • ज्ञान नहीं बल्कि अनुभव आपको जीवन में सही फैसले लेने योग्य बनाता है

    14. 127 Hours

    फिल्म 127 Hours एक सर्वाइवल फिल्म है लेकिन साथ ही यह काफी प्रेरित भी करती है । फिल्म Self Control और Self Discovery के महत्वपूर्ण संदेश हमें सीखा जाती है । कहानी है एरन रालस्टन की जो एक पर्वतारोही है । यानि वह दुनियाभर के अलग अलग पहाड़ों पर चढ़ाई करता है । ऐसी ही एक चढ़ाई वह उटा में एक पर्वत पर चढ़ाई कर रहा होता है लेकिन एक दर्रे में फंस जाता है ।

    एरन के दूर दूर तक कोई भी अन्य व्यक्ति नहीं है और उसे अब खुद को कैसे भी करके 127 घंटे तक बचा कर रखना होगा जबतक कि उसे कोई रेस्क्यू नहीं कर लेता है । एरन खुद को 6 दिनों तक जिंदा रखता है और अपने जीवन के प्रति उम्मीदों से भरा होता है । जीने की इच्छा उसकी इतनी प्रबल होती है कि वह इसके लिए चौंकाने वाले निर्णय भी लेता है जिन्हें देखना प्रेरित करता है ।

    127 Hours Movie Lesson

    • किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानना चाहिए
    • जीवित होना सबसे महत्वपूर्ण है
    • आप कितने शक्तिशाली हैं यह आपकी भुजाएं नहीं बल्कि आपका दिमाग तय करता है

    15. The Pursuit of Happyness

    Movies with Moral Lesson की सूची में अगला नाम The Pursuit of Happyness का है जिसमें Will Smith ने वास्तविक जीवन के Chris Gardner का किरदार बखूबी निभाया है । फिल्म सच्चे किरदारों और सच्ची घटनाओं पर आधारित है । फिल्म की धुरी है Chris Gardner जो आर्थिक तंगी से गुजर रहा होता है, उसके पास पैसे की इतनी कमी हो जाती है कि उसे टॉयलेट तक में रात गुजारनी पड़ती है ।

    • Best Hindi Dialogues

    उसकी खुद की पत्नी विषम परिस्थितियों में उसे छोड़कर चली जाती है और उसके साथ बचता है उसका नन्हा से बच्चा । अब वह बच्चे के साथ अर्थित तंगी से गुजरते हुए विभिन्न परेशानियों का सामना किस प्रकार करता है और एक दिन कैसे अमेरिका का सबसे चर्चित व्यक्ति बन जाता है, यही फिल्म की कहानी है ।

    The Pursuit of Happyness Moral Lesson

    • दूसरे आपके और आपके सपनों के बारे में क्या राय रखते हैं, इससे आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए
    • कभी खुद को नीचा न महसूस कराएं न किसी को करने दें
    • जीवन के उतार चढ़ाव को स्वीकार करें
    • अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वो सब करें जो जरूरी है

    16. Bhag Milkha Bhag

    हमें वो कहानियां ज्यादा प्रभावित करती हैं जिनमें वास्तविक किरदारों को दिखाया गया हो, जिनमें वास्तविक घटनाओं का समावेश हो । ऐसी ही एक फिल्म है Bhag Milkha Bhag जिसमें लीड रोल में हैं इरफान खान । Hotstar पर मुफ्त में मौजूद यह फिल्म भारतीय धावक मिल्खा सिंह की कहानी है ।

    भाग मिल्खा भाग फिल्म मिल्खा सिंह के जीवन को परदे पर उतारती है और दिखाती है कि वे किस प्रकार भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले एथलीट बनें । फ्लाइंग सिख से प्रसिद्ध भाग मिल्खा भाग फिल्म युवाओं को एक बार अवश्य देखनी चाहिए ।

    Bhag Milkha Bhag Moral Lesson

    • जीवन में लक्ष्यों को निर्धारित करना जरूरी
    • उन्हीं चीजों की ख्वाहिश करें जो सच में आपके लिए जरूरी हैं
    • दूसरों के साथ ही खुद से भी ईमानदार रहें
    • सफलता किस्मत से नहीं मिलती, इसे हार्ड वर्क से हासिल की जाती है

    Conclusion

    फिलहाल Hindi Movies With Moral Lesson में मात्र 15 ही फिल्मों को जोड़ा गया है । हम आगे अन्य फिल्मों को जल्द ही जोड़ने का प्रयास करेंगे । ऊपर दी गई सभी फिल्में आपको हिन्दी डब्ड मिल जायेंगी । कई फिल्में आपको बिल्कुल मुफ्त में मिल जायेंगी हालंकि कुछ फिल्में देखने के लिए आपको Netflix और Hotstar जैसे प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता पड़ सकती है ।

    क्या आपने भी इस Motivational Movies से हटकर ऐसी फिल्में देखी हैं जिन्होंने आपको प्रेरित किया है ? अगर आपका उत्तर है हां तो उन फिल्मों की जानकारी कॉमेंट सेक्शन में जरूर दें । इससे हमारे अन्य पाठकों की भी मदद ही जायेगी और उन्हें हम आर्टिकल में रिव्यू करके भी जोड़ सकेंगे ।


    हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।

    इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।

    motivational movies in Hindi Movie inspirational dialogues Movies with moral lesson
    John
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.